लंबी मांग भरने से मिलते हैं यह 6 फायदे जानें
lambi mang bharne se kya hota hai लंबी मांग भरने से क्या होता है इसके बारे मे हम बात करेंगे।दोस्तों मांग सुहागिन महिला की पहचान मानी जाती है। भारत के अंदर अधिकतर महिलाएं अपने सिर के अंदर मांग का प्रयोग करती हैं। हालांकि बहुत सी महिलाएं ऐसा नहीं भी करती हैं। क्योंकि कुछ महिलाओं को लगता है कि मांग भरकर यह दिखाना जरूरी नहीं होता है कि वे शादी सुदा हैं। वरन यह सब व्यर्थ हैं। हालांकि सबकी अपनी अपनी सोच होती है। मांग को सुगह की निशानी माना जाता है। अब यदि हम बात करें लंबी मांग भरने से क्या होता है ? तो इसके बारे मे विस्तार से जानते हैं।जब किसी महिला की शादी होती है , तो शादी के अंदर उसकी मांग के अंदर पहली बार उसका पति सिंदूर लगाने का काम करता है। और उसके बाद वह महिला खुद ही अपने मांग के अंदर सिंदूर लगाती है।
लंबी मांग भरने से पति की आयु लंबी होती है
दोस्तों यदि आप एक लंबी मांग भरती हैं , तो उसके बारे मे यह कहा गया है कि ऐसा करने से आपके पति की आयु लंबी होती है। इस तरह की मान्यताएं हैं। जिनको कुछ महिलाएं मानती हैं। और कुछ नहीं भी मानती हैं। तो यदि आप इन मान्यताओं के अंदर भरोशा करती हैं , तो आपको लंबी मांग भरनी चाहिए ।
पत्नी की लंबी मांग से पति को मान सम्मान प्राप्त होता है
इसके अलावा यह भी कहा गया है कि यदि पत्नी लंबी मांग भरती है , तो ऐसा करने से पति को मान सम्मान प्राप्त होता है। और एक पत्नी यही चाहती है कि समाज के अंदर उसके पति को अच्छा मान सम्मान हो । तो लंबी मांग भरने को काफी अधिक शुभ माना जाता है।
लंबी मांग को भरना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है
दोस्तों यदि कोई महिला लंबी मांग भरती है , तो यह एक तरह से अच्छे भाग्य का प्रतीक माना जाता है। और आजकल अच्छे भाग्य को तो हम हर कोई चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हमारा भाग्य हमेशा अच्छा बना रहे । इसके लिए हम काफी कुछ करते हैं। तो इसके अंदर यह भी एक तरीका है।
दोस्तों लंबी मांग के बारे मे यह कहा गया है कि यदि कोई स्त्री लंबी मांग भरती है , तो यह उसके पति के प्रति समर्पण दिखाने का काम करता है। और यह सच भी है। जो महिलाएं अपने पति से अधिक प्यार करती हैं , वे हमेशा अपनी मांग को लंबा करती हैं। ताकि हर किसी को पता चल जाए कि वह शादी सुदा है।
लंबी मांग भरने से दोनों के बीच प्यार बढ़ता है
दोस्तों कुछ जगहों पर यह माना जाता है , कि यदि कोई स्त्री लंबी मांग को भरती है , तो इसकी वजह से पति और पत्नी के बीच प्यार के अंदर बढ़ोतरी होती है। तो यह भी लंबी मांग भरने का एक फायदा होता है।
लंबी मांग भरने को खुशहाली का संकेत माना जाता है
यदि कोई महिला लंबी मांग को भरती है , तो उसको खुशहाली का संकेत माना जाता है। इस तरह की महिला के जीवन के अंदर बहुत अधिक खुशहाली आती है। और जीवन के अंदर सभी तरह की खुशियों का वास होता है।
क्या शादी सुदा महिलाओं के लिए मांग भरने की पाबंदी है ?
देखिए इसके अंदर कई सारे फेक्टर होते हैं। यदि कोई शादी सुदा महिला है , और वह मांग नहीं भर रही है , तो समाज के अंदर उसके लिए समस्या होती है। समाज की दूसरी महिलाएं उसको ताना देती हैं। इसकी वजह से उसको मांग भरना पड़ता है। खासकर गांव के अंदर यदि कोई महिला रहती है , तो उसको मांग न भरना जरा भी अच्छा नहीं माना जाता है।
लेकिन यदि कोई महिला शहर के अंदर रहती है , तो उसके लिए कोई समस्या नहीं है। वह यदि मांग भरना चाहे तो भर सकती है। और यदि ना भरना चाहे तो ना भी भरे कोई समस्या नहीं है। क्योंकि वहां पर कोई कहने वाला नहीं है। लेकिन अधिकतर महिलाएं अपने पतियों को खोना नहीं चाहती हैं। और कई यह भी सोचती हैं कि ऐसा ना करना अशुभ होता है। जिसकी वजह से वे मांग भरती हैं।
प्राचीन काल से चली आ रही है मांग भरने की परम्परा
दोस्तों आपको बतादें कि मांग भरने की जो परम्परा है , वह प्राचीन काल से चली आ रही है। प्राचीन काल के अंदर हडप्पा सभ्यता मे मांग भरने की परम्परा मौजूद थी। अवशेषों के अंदर महिला के सर मे मांग के अवशेष मिले हैं। तो यह कहा जा सकता है , कि उस समय भी शादीसुदा महिलाएं अपने सिर के अंदर मांग का प्रयोग करती थी। और आज भी हिंदु परम्परा के अंदर महिलाएं मांग का प्रयोग करती हैं।
प्राचीन ग्रंथों मे वर्णन है मांग का
दोस्तों आपको बतादें कि प्राचीन ग्रंथों के अंदर भी मांग का वर्णन मिलता है। प्राचीन काल के अंदर यह कहा गया है कि माता सीता भी अपने मांग के अंदर सिंदूर लगाती थी।जब हनुमानजी ने माता सीता को सिंदूर लगाते हुए देखा तो हनुमानजी ने पूछा की वह सिंदूर क्यों लगाती है , तो माता ने कहा कि उनके पति की उम्र लंबी करने के लिए । उसके बाद हनुमानजी ने अपने पूरे शरीर पर ही सिंदूर लगा डाला ।
क्या सिंदूर महिलाओं पर एक बोझ की तरह है ?नहीं सिंदूर महिलाओं पर बोझ की तरह नहीं है। यह समय कलयुग है। अब ना तो सच बोलने वाले पुरूष बचे हैं। और ना ही सही महिला बची है। आजकल तो आधे कपड़े पहनकर नाच करना अधुनिकता हो गया है। दिन मे सौ बार झूठ बोलना आधुनिकता है। और यही तो मोर्डन है। याद रखें कोई भी महिला हो या पुरूष आजकल व्यभीचारी हो चुके हैं। और अधिक ऐसे ही हैं। बस कुछ अपवाद के रूप मे बचे हुए हैं। तो इस तरह के लोगों को प्राचीन चीजों और परम्पराओं का महत्व समझ नहीं आ सकता है। जो पतिव्रता स्त्री होती हैं। उनको यह सब चीजें अच्छी तरह से समझ आती हैं।
क्या सिंदूर को बालों मे नहीं छुपाना चाहिए ?
नहीं यदि आप सिंदूर को बालों मे छुपाती हैं। तो ऐसा माना जाता है कि आपके पति का मान सम्मान घटता है। इसलिए आपको सिंदूर को बालों के अंदर नहीं छुपाना चाहिए ।वरन सिंदूर को खुलकर लगाना चाहिए । तभी आपके लिए चीजें फायदेमंद होगी ।
मांग मे सिंदूर भरने के फायदे
दोस्तों मांग के अंदर के अंदर सिंदूर भरने के कई सारे फायदे होते हैं। और इसके अंदर कुछ वैज्ञानिक फायदे होते हैं। तो कुछ मान्यताएं भी मौजूद हैं। तो यहां पर हम बात करने वाले हैं। मांग के अंदर सिंदूर भरने के फायदे के बारे मे तो आइए जानते हैं।
माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है
दोस्तो सिंदूर को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। और मांग के अंदर सिंदूर भरने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है। तो जब माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है। तो इसकी वजह से आपके घर के अंदर धन आदि के अंदर बढ़ोतरी होती है। इसलिए मांग मे सिंदूर लगाने को बहुत अधिक शुभ माना जाता है। यदि आप भी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं , तो मांग मे सिंदूर जरूर ही लगाएं ।
पति की अकाल मौत का खतरा टलता है
दोस्तों यदि कोई पत्नी मांग के अंदर सिंदूर भरती है। तो यह माना जाता है , कि उसके पति के अकाल मौत का खतरा काफी अधिक टल जाता है। वैसे भी कोई भी महिला यह नहीं चाहती है , कि उसके पति की अकाल मौत हो जाए । लेकिन यह मान्यता कितनी काम करती है ? या फिर काम नहीं करती है। इसके बारे मे हमें कोई जानकारी नहीं है।
मांग मे सिंदूर भरने से पति के मान सम्मान के अंदर बढ़ोतरी होती है
दोस्तों ऐसा माना जाता है , कि महिला को अपने मांग के अंदर सिंदूर भरने के बाद उस सिंदूर को छिपाना नहीं चाहिए । यदि महिला मांग के अंदर उस सिंदूर को छिपा लेती है , तो ऐसा करने से समाज के अंदर उसके पति की इज्जत कम हो जाती है। तो मांग के अंदर सिंदूर भरने से पति की इज्जत के अंदर बढ़ोतरी होती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
मांग भरने से अनिंद्रा की समस्या दूर होती है
दोस्तों आपको बतादें कि मांग भरने से अनिंद्रा की समस्या दूर होती है। माना जाता है कि यदि कोई महिला मांग भारती है तो उसको कम नींद आने की समस्या नहीं होती है। तो यह एक तरह से देखा जाए तो मांग भरने का एक अतिरिक्त फायदा हम कह सकते हैं।
मांग भरने से मन शांत होता है
दोस्तों मांग भरने का एक फायदा यह भी है , कि मांग भरने से मन शांत होता है। महिलाओं के मन के अंदर काफी अधिक समस्याएं होती हैं। उनका मन विचलित जल्दी ही हो जाता है , तो मांग भरने की वजह से मन काफी शांत ही रहता है ,तो जीवन के सारे कार्य काफी आसान हो जाते हैं।
मांग भरने का फायदा यादाश्त को बढ़ाता है
आपको बतादें कि सिर पर यदि आप सिंदूर लगाते हैं। तो वैज्ञानिकों के अनुसार यह आपकी यादाश्त को बढ़ाने का काम करता है। यदि आप एक महिला हैं , और मांग भरती हैं , तो मांग भरने का यह एक अतिरिक्त फायदा आपको मिलता है।
मांग भरने से सिरदर्द कम होता है
मांग भरने का एक फायदा यह भी होता है , कि इसकी वजह से सिरदर्द काफी कम हो सकता है। यदि आपके सिरमे दर्द रहता है , तो आपकी मांग उसको कम करने मे मदद कर सकती है। मांग भरने का यह भी एक वैज्ञानिक फायदा है।
ब्लडप्रेसर को कम करती है मांग
दोस्तों ब्रह्मरंध्र नामक एक ग्रंथि होती है ,जिसके उपर यदि मांग लगाई जाती है। तो इसकी वजह से महिलाओं को तनाव की समस्या कम होती है। इसकी वजह से ब्लडप्रेसर कम होता है। और वे काफी अधिक शांत रहती हैं। आजकल वैसे भी तनाव के अधिक होने की समस्या काफी आम होती है। और बहुत सारे लोगों के अंदर देखने को मिलती है।
मांग भरने से शरीर मे बनी रहती है एनर्जी
माथे के बीच से एक नस जाती है जो कपाल के अंत तक रहती है, यह नस रक्त सप्लाई करने और मांसपेशियां सक्रिय करने का काम करती है। यदि आप इसके उपर सिंदूर लगाती हैं। तो ऐसा करने से आपके अंदर नई एनर्जी बनी रहती है।
आपके भाग्य खुलते हैं
दोस्तों ऐसा माना जाता है , कि यदि कोई महिला मांग भरती है , तो उसको सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। यदि कोई महिला विधवा है तो वह मांग नहीं भरेगी । और किसी भी शुभ कार्य को विधवा महिला से नहीं करवाया जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
लंबी मांग भरने से क्या होता है ? इस सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा । यदि आपके मन के अंदर किसी तरह का कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
- पति को नाम से क्यों नहीं बुलाना चाहिए 8 कारण
- टूटी चप्पल पहनने के 8 भयंकर नुकसान जानकर दंग रह जाएंगे
- गजेंद्र मोक्ष पाठ के 10 फायदे जाने और जीवन की समस्यों को कहें अलविदा
- काली माता को नींबू की माला क्यों पहनाई जाती है जाने रहस्य
- मीन राशि की 25 गुप्त बातें नहीं जाना तो क्या जाना
- काले कपड़े पहनने के 10 फायदे और नुकसान
- मान सम्मान पाने के 22 चमत्किारी उपाय अभी जाने देर ना करें
- विदेश में नौकरी पाने के 20 उपाय आज ही जान ले
- घोड़े की नाल मिलना कैसा होता है जाने खास बातें
- विदेश में नौकरी पाने के 20 उपाय आज ही जान ले
- घोड़े की नाल मिलना कैसा होता है जाने खास बातें
- जानकी मंगल पाठ के हैरान करने वाले 9 फायदे
- कौड़ी मिलना शुभ या अशुभ कैसा होता है जान लें आज और अभी
- घर के मंदिर मे आग लगाना कैसा होता है जानें