लेखक का पर्यायवाची शब्द या लेखक का समानार्थी शब्द (lekhak ka paryayvachi shabd ya lekhak ka samanarthi shabd) के बारे में आज सभी जानना चाहते है । आपको पता होना चाहिए की लेखक कोन है और उसके पर्यायवाची क्या है । अगर नही पता है तो हम इस लेख में आपको अच्छी तरह से बताने वाले है । तो साथियो लेख आपके लिए काफी उपयोगी होगा ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या सामनार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
लेखक | ग्रंथकार, अक्षरजीवी, साहित्यकार, क़लमकार, ग्रंथकर्ता, रचनाकर, मुसन्निफ़, रचयिता, क़लमजीवी, अक्षरजीवक, वोरक मसिपण्य, कातिब । |
लेखक in Hindi | granthakaar, aksharajeevee, saahityakaar, qalamakaar, granthakarta, rachanaakar, musannif, rachayita, qalamajeevee, aksharajeevak, vorak masipany, kaatib . |
लेखक in English | writer, amanuensis, litterateur, author, specialist in literature. |
दोस्तो लेखक का अर्थ होता है लिखने वाला । यानि जो व्यक्ति लिखने का कार्य करता है वह लेखक होता है । मतलब किसी तरह का लेखन कार्य अगर कोई व्यक्ति कर रहा है जैसे की किताब लिखने का काम कर रहा है ।
आधुनिक ई बुक लिखने का काम कर रहा है , फिल्मो की स्टोरी लिखने का काम कर रहा है तो वह एक तरह से लेखक होता है । जैसे की हम क्योकी हम भी लिखने का काम कर रहे है । तो जो भी कोई लिखने का काम करता है वह लेखक होता है ।
तो इस तरह से दोस्तो जो कातिब, रचियता, ग्रंथाकार, अक्षरजीवी, सहात्यकार, कमलाकार, ग्रंथाकर्ता आदी सभी लेख के ही नाम होते है । मगर आपको पता होना चाहिए की लेखन कार्य भी अलग अलग तरह का होता है और यही कारण है की इन्हे अलग अलग नाम से जाना जाता है । मगर होते सभी लेखक ही है ।
दोस्तो लेखक नाम तो सभी को सुना है मगर असल में यह नही समझ पाते है की लेखक कोन होता है । क्योकी आज के समय में लिखने का काम बहुत से लोगो के द्वारा किया जा रहा है तो क्या सभी को लेखक कहा जाता है ।
जी हां दोस्तो , ऐसा ही होता है क्योक लेखक का अर्थ होता है जो लिखने वाला हो । तो इसका मतलब यह होता है की जो लिखने काम करता है वह लेखक होता है । वैसे आज के समय में बहुत से लोग लिखने का काम करते है ।
और उन सभी लोगो में से एक मैं भी आता हूं । क्योकी आपको पता है की मैं भी लिखने का काम कर रहा हूं और मेरे साथ जो भी सदस्य हे सभी लिखने का काम करते है तो हम भी लेखक होते है ।
तो इस तरह से लेखक कोन कोन हो सकता है आइए जानते है –
आपको पता होना चाहिए की हिंदू धर्म में कई ग्रंथ है और वे अपने आप तो उत्पन्न हुए नही है उनको किसी ने कलम का उपयोग कर कर लिखा होगा । और यह बात आपको पता होनी चाहिए ।
कहने का अर्थ है की उन ग्रंथो को लिखा गया था और जो भी व्यक्ति ग्रंथ को लिखता है वह ग्रंथाकार होता है ।
अब आपको यह तो मालूम होगा की लिखने वाला ही लेखक होता है और इसी तरह से ग्रंथाकार भी लिखने का काम करता है तो इस बात का मतलब यह हुआ की जो भी ग्रंथाकार है या ग्रंथाकार थे वे सभी लेखक थे ।
आपको बता दे की हिंदू धर्म में अनेक ग्रंथ है मगर उनमे से प्रमुख 10 माने जाते है । तो सभी ग्रंथो को जिसने भी लिखने का काम किया है तो वह एक लेखक के रूप में जाने जाते है । मगर उसे एक अलग नाम दिया गया है और वह ग्रंथाकार है । और यह नाम उसे ग्रंथ लिखने के कारण से मिलता है ।
लेखक का मतलब होता है लिखने वाला और साहित्यकार का मतलब होता है साहित्य की रचना करने वाला । तो आपको पता होना चाहिए की किसी साहित्य की रचना करने के लिए लिखने का काम किया जाता है । कहने का अर्थ की इसमें भी लिखने का काम हो रहा है ।
आपको पता है की यहां पर अनेक साहित्यकार है । जोकी लिखने काम कर रहे है और लिख चुके है । तो जो भी इस काम को करता है यानि लिखने का काम कर रहा है वह एक लेखक के रूप में जाने जाते है । अगर आप किसी व्यक्ति को सात्यिकार के रूप में नही जानते हो । मगर आपको पता है की वह लिखने का काम कर रहा है तो आप उसे लेखक कह सकते हो और ऐसा ही होता है ।
सबसे पहले आपको बता देते है की कातिब किसे कहते है । दोस्तो कातिब वह होता है जो की किसी तरह की किताब को लिखता है । और किताब को लिखने के लिए ज्ञान तो ज्यादा ही जरूरी होता है मगर इसके लिए लिखने का काम किया जाता है । और ठिक ऐसे ही लेखक के बारे में कहा जाता है की जो लिखने का काम करता है वह लेखक होता है । तो इस बात से आप समझ सकते है की कातिब भीएक लेखक होता है ।
वैसे आज के समय में काबित की बात करे तो बहुत से ऐसे है जो की काबित के रूप में जाने जाते है । आपको पता होगा की आज के समय में कोचिंग कितनी ज्यादा जरूरी हो रही है । और इसी तरह की कोचिंग में जो शिक्षक पढाता है वह अपने ज्ञान के आधार पर अपनी एक किताब की रचना करता है ।
ठिक ऐसे ही महान ज्ञानी शिक्षक भी अपनी किताब की रचना करता है । तो इस तरह से जो भी किताब को लिखने का काम करता है उसे कातिब कहा जा सकता है ।और वही एक लेखक होता है । और यह बात आपको पता होनी चाहिए ।
दोस्तो आज के समय में आपको यह तो मालूम है की कलम का उपयोग किस तरह से किया जाता है । क्योकी आप भी जीवन में कलम का पयोग कर रहे है । मगर इसका मतलब यह नही है की आप लेखक है । बल्की आप अध्ययन कर रहे है तो आप एक छात्र या छात्रा है ।
मगर जो अन्य व्यक्ति है जो की न केवल कलम का उपयोग करता है जैसे की किताब लिखने वाला, कहानी लिखने वाला, कविता लिखने वाला आदी सभी के द्वारा कलम का उपयोग किया जाता है और यह आपको पता है । तो इन्हे हम लेखक कह सकते है । क्योकी कलमकार को ही लेखक कहा जाता है । जिसका मतलब है की जो कलम का उपयोग कर रहा है वह लेखक है ।
आपको पता होना चाहिए की आज के समय में लोग अपने मनोरंजन के लिए तरह तरह की फिल्मे देखते रहते है । मगर क्या आपको पता है की किसी भी फिल्म को बनाने के लिए उसके पिछे एक कहानी लिखी जाती है । और जो इस कहानी को लिखता है उसे राइटर कहा जाता है । ओर उसे ही हिंदी में लेखक कहा जाता है । तो इस बात का मतलब यह होता है की एक कहानी लिखने वाला लेखक होता है ।
हालाकी आपको यहां पर एक बात और बता देते है की हम केवल फिल्मी कहानी की बात नही करेगे । बहुत से लोग ऐसे है जो की फिल्मी दुनिया से अलग रह कर कुछ लिखते है । वे अपनी एक अलग ही कहानी लिखते है तो वे भी एक लेखक होते है और यह बात आपको पता होनी चाहिए ।
अब हम सुबह सुबह अपने आस पास की खबरो को ध्यान में रखने के लिए अखबार पढते है । और हमे पता चल जाता है की हमारे आस पास क्या होता है । मगर क्या आपको पता है की इन खबरो को अखबार के उपर छापने से पहले लिखा जाता है और यह जो लिखने का काम करता है वह व्यक्ति एक लेखक हो सकता है । क्योकी लेखक का मतलब है लिखने वाला ।
सबसे पहले आपको पता होनी चाहिए की ई बुक किसे कहते है । तो दोस्तो आप अभी जिस तरह से अध्ययन कर रहे है । यानि आप जिस तरह से पढ रहे है वह ई बुक की श्रेणी में ही आती है । ई बुक इसी तरह से लिखी जाती है । मगर आप इसे भी बुक कह सकते हो । तो जो भी आपको इस तरह से लिखा हुआ मिलता है और जिसने भी इस तरह से लिखा है तो वह भी एक लेखक होता है ।
तो इस तरह से दोस्तो लेखक का पर्यायवाची शब्द या समानार्थी होते है तो कमेंट में बताना की लेख कैसा लगा ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…