letrozole tablets ip in hindi use and side effect
letrozole tablets ip in hindi , letrozole tablets ip 2.5 mg uses in hindi ,इस दवा का प्रयोग रजोनिवृत्ति के बाद महिलाओं मे होने वाले स्तन कैंसर को रोकने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इस दवा का प्रयोग सर्जरी के बाद भी किया जा सकता है। एडवांस स्तर कैंसर के उपचार मे भी इसका प्रयोग किया जा सकता है ताकि कैंसर शरीर के अन्य भागों मे ना फैले ।
कुछ स्तन कैंसर एस्ट्रोजन नामक एक प्राकृतिक हार्मोन द्वारा तेजी से बढ़ने के लिए बने होते हैं। यह शरीर मे बनने वाले एस्ट्रोजन की मात्रा को कम करता है।यह स्तन कैंसर के विकास को धीमा कर सकता है।
- Brand Name: Femara
- Generic Name: Letrozole
- Manufacturer: Novartis
- Dosage Form: Tablet
- Strength: 2.5mg
- Composition: Letrozole
- Packaging: 30 tablets (30 / strip)
- Indication: Breast cancer
- Storage: Store at room temperature
लेट्रोज़ोल का इस्तेमाल कैसे करें letrozole tablets ip in hindi
लेट्रोज़ोल को इस्तेमाल करने का सही तरीका आपको पता होना चाहिए । जिस भी डॉक्टर से आप यह दवा ले रहे हैं उस डॉक्टर से आप इस्तेमाल करने का तरीका पूछ सकते हैं। या फिर लेबल के उपर भी देख सकते हैं कि आपको इसे किस तरह से लेना होगा । letrozole tablets को आप भोजन करने के बाद या बिना भोजन के ले सकते हैं आपका डॉक्टर इस बारे मे सही तरीके से बताएगा । इसके अलावा आप इस दवा का अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से इसका सेवन करें ।
यह दवा टेबलेट फोर्म मे आती है तो आप इसको पानी के साथ ले सकते हैं। आपका शरीर इसको आसानी से अवशोषित कर लेगा । यदि दवा लेने के बाद आपको कुछ साइड इफेक्ट नजर आ रहा है तो जल्दी से जल्दी अपने डॉक्टर से संपर्क करें ।
दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि हर दवा के दुष्प्रभाव होते हैं। यदि आपको भी इस दवा को लेने के बाद गर्म चमक , बालों का झड़ना , जोड़ / हड्डी / मांसपेशियों में दर्द , थकान, असामान्य पसीना , मितली , दस्त , चक्कर आना और सोने में परेशानी हो रही है तो आप जल्दी से जल्दी अपने डॉक्टर से संपर्क करें आपका डॉक्टर आपको सही सलाह देगा ।
यदि डॉक्टर ने दवा को निर्धारित किया है तो इसका मतलब यह है कि आपके उपर इस दवा के गम्भीर नुकसान नहीं होंगे वरन इससे आपको काफी फायदा मिलेगा । इसलिए अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
हड्डी का फ्रैक्चर , मानसिक / मनोदशा में बदलाव हाथ / पैर की सूजन, धुंधली दृष्टि , लगातार मतली / उल्टी , असामान्य थकान, गहरा पेशाब , पीली आँखें / त्वचा आदि हो रही है तो दवा लेना बंद कर दें और अपने एक डॉक्टर को फोन करके आप बता सकते हैं।
सांस की अचानक कमी, छाती / जबड़े / बाएं हाथ में दर्द, भ्रम, खून खांसी , अचानक चक्कर आना / बेहोशी , दर्द / सूजन / कमर / बछड़े में दर्द, झुनझुनी / कमजोरी / सुन्नता हाथ आदि गम्भीर समस्याएं होने पर जल्दी से जल्दी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
दाने , खुजली / सूजन चक्कर आना और सांस लेने मे परेशानी हो रही है तो डॉक्टर को बताएं हालांकि इस दवा के प्रयोग से एलर्जी के होनें की संभावना काफी कम ही होती है।
यदि आप पहले से अन्य दवाओं का सेवन कर रहे हैं ?
यदि आप पहले से ही किसी दवा का सेवन कर रहे हैं जो किसी दूसरे डॉक्टर की है तो आपको चाहिए कि आप उस दवा की पर्ची को वर्तमान डॉक्टर को दिखाएं और बिना उस डॉक्टर की मर्जी के किसी भी तरह की दवा मे फेर बदल नहीं करना चाहिए । यदि आप डॉक्टर को आप दूसरी दवाई दिखा देते हैं तो आपको डॉक्टर कुछ निर्देश दे सकता है जैसे कि आप दूसरी दवाई को एक घंटा पहले ले सकते हैं तो बाकि को बाद मे ले सकते हैं। इस तरह से आप एड जस्ट कर सकते हैं। दो अलग अलग तरह की दवाएं एक ही समय पर नहीं लेनी चाहिए ।
letrozole tablets को उपयोग करते समय कुछ सावधानियां
दोस्तों इस दवा का प्रयोग करने से पहले आपको कुछ सावधानी रखना जरूरी होता है।
- यदि आपको इस तरह की किसी भी दवा से एलर्जी होती है तो अपने डॉक्टर को बताएं और वे आपको कुछ सोल्युसन दे सकते हैं।
- अपने इतिहास के बारे मे डॉक्टर को बताएं जैसे कि स्ट्रोक या रक्त के थक्के , हृदय रोग जैसे सीने में दर्द , दिल का दौरा ) दिल की विफलता , उच्च रक्तचाप , गुर्दे की समस्याएं, यकृत की समस्याएं । यदि इनमे से कोई है तो डॉक्टर को जरूर बताएं
- यह दवा लेने के बाद आपको थकान महसूस हो सकती है या फिर यह दवा आपकी द्रष्टि को धुंधला कर सकती है।और आपको चक्कर आ सकते हैं। यदि आपके साथ यह समस्या हो रही है तो वाहन नहीं चलाना चाहिए । और आपको चाहिए कि आप मादक पदार्थों का सेवन ना करें । किसी मशीनरी को भी ना चलाएं
- यदि आपको पहले किसी तरह की सर्जरी हुई है तो उसके बारे मे भी आपको डॉक्टर को बतना चाहिए । ताकि आपके डॉक्टर उचित निर्णय ले सकें ।
- यदि आप एक गर्भवति महिला हैं तो इस दवा का प्रयोग आपको नहीं करना चाहिए । यह आपके बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है।
- यदि आप हाल ही में रजोनिवृत्ति से गुज़रे हैं तो इस दवा का प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर ही परामर्श करना ना भूलें ।
- इसके अलावा इस बात पर अभी रिसर्च करना बाकी है कि क्या यह दवा दूध मे असर करती है। लेकिन यह कहा जाता है कि इस दवा को लेने के बाद 3 सप्ताह तक बच्चे को स्तन पान नहीं करवाया जाना चाहिए । यह सही नहीं होता है।
इस दवा के गंभीर दुष्प्रभाव क्या हो सकते हैं ? इसके बारे मे बताएं
- छाती में दर्द
- जल्दबाज
- हीव्स
- खुजली
- सांस लेने में दिक्क्त
- असामान्य रक्तस्राव या चोट लगना
- पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द
- त्वचा या आंखों का पीला पड़ना
- फ्लू जैसे लक्षण
- निचले पैर के पिछले हिस्से में दर्द, गर्मी या भारीपन
- भयानक सरदर्द
- अचानक बोलने की समस्या
- अचानक कमजोरी या हाथ या पैर का सुन्न होना
यदि इस दवा को लेने के बाद उपर दिये गए किसी भी तरह के लक्षण नजर आते हैं तो आपको चाहिए कि आप जल्दी से जल्दी डॉक्टर से संपर्क करें ।
आपात स्थिति मे क्या करना चाहिए ?
letrozole tablets लेने के बाद यदि आपको काफी समस्याएं हो रही हैं तो आपको चाहिए कि जल्दी से जल्दी एंबुलेंस पर कॉल करें। सरकार की तरफ से भारत मे सभी लोगों के लिए एंबुलेंस दी गई है। लेकिन यदि ऐंबुलेंस आने मे टाइम लगेगा तो आप खुद अपने स्तर पर साधन लेकर डॉक्टर के पास जा सकते हैं। लेकिन यदि डॉक्टर आपके पास मे ही है तो डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
letrozole tablets का ओवर डोज लेने के बाद क्या करें ?
दोस्तों यदि आप गलती से इस दवा का ओवर डोज ले लेते हैं तो यह आपको काफी भयंकर नुकसान पहुंचा सकता है। यदि दवा का अधिक डोज लेने के बाद नुकसान दिख रहे हैं तो जल्दी सें जल्दी किसी डॉक्टर से संपर्क करें । या फिर अमरजेंसी नंबर पर कॉल करें ।
letrozole tablets किस स्थान पर रखनी चाहिए
इस दवा को विशेष रूप से बच्चों से दूर रखें बच्चों के लिए यह दवा काफी नुकसानदायी हो सकती है। इसके अलावा इसे कमरे के तापमान पर और अधिक गर्मी और नमी से दूर रखें (बाथरूम में नहीं)। छोटे बच्चों को ज़हर से बचाने के लिए, हमेशा सेफ्टी कैप्स को लॉक करें और दवा को तुरंत सुरक्षित स्थान पर रखें – एक जो ऊपर और दूर हो और उनकी दृष्टि और पहुंच से बाहर हो।
आपको इस दवा को शौचालय के नीचे नहीं बहाना चाहिए। इसके बजाय, आपकी दवा का निपटान करने का सबसे अच्छा तरीका एक दवा वापस लेने का कार्यक्रम है।
लेट्रोज़ोल साइड इफेक्ट क्या हो सकते हैं ?
नीचे दिये गए कुछ साइड इफेक्ट इस दवा के हो सकते हैं। हालांकि कुछ साइड इफेक्ट दुर्लभ मामलों मे इसके साइड इफेक्ट होते हैं।
- उच्च रक्त चाप
- दिल का दौरा
- ऑस्टियोपोरोसिस, कमजोर हड्डियों की स्थिति
- हड्डी के कैल्सीफिकेशन
- साँस लेने में कठिनाई
- कब्ज
- ब्रेस्ट दर्द
- खुजली
- बाल झड़ना
- वात रोग
- पीठ दर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- हाथ या पैर में दर्द
- हड्डी में दर्द
- तंद्रा
- सोने में कठिनाई
- कम ऊर्जा
- एक त्वचा लाल चकत्ते
- वजन घटना
- खांसी
- उल्टी
- दस्त
- पेट में ऐंठन
- मांसपेशियों या हड्डियों में दर्द
- चिंतित भावनाएं
- शुष्क मुंह
- योनि स्राव
- रूखी त्वचा
- स्मरण शक्ति की क्षति
- स्वाद हानि
- कम हुई भूख
- बढ़ी हुई भूख
- दिल धड़कता या तेज़
- घबराहट
- त्वचा की असामान्य संवेदनाएं
- ट्रिगर दबाएं
लेट्रोज़ोल किसे नहीं लेना चाहिए?
- लेट्रोज़ोल दवा का उपयोग कुछ खास प्रकार की समस्या वाले रोगियों को नहीं लेनी चाहिए ।
- यदि किसी को उच्च कोलेस्ट्रॉल की समस्या है तो उनकेा यह लेट्रोज़ोल टेबलेट नहीं लेनी चाहिए जिससे कि नुकसान हो सकता है।
- इसके अलावा यदि किसी के दिमाग की रक्तवाहिनियों मे विकार हो तो उसको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए ।
- जिगर का सख्त होना
- जिगर की गंभीर बीमारी
- ऑस्टियोपोरोसिस
- रक्त में बिलीरुबिन की उच्च मात्रा यदि मौजूद है तो इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए । यह नुकसान पहुंचा सकती है।
- गर्भावस्था मे भी इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए ।
- इसके अलावा जो महिलाएं बच्चे को दूध पिलाती हैं उनकेा इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए । यह उनके बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है।
LETROZOLE दवा दूसरी दवाओं के साथ क्रिया कर सकती है ?
एनास्ट्रोज़ोल; लेट्रोज़ोल / टैमोक्सीफेन
एंटी-एरोमैटस एजेंट/एस्ट्रोजेन्स
यह दवाएं एक साथ नहीं लेनी चाहिए ।और परस्पर क्रिया कर सकती है । जिससे कि गम्भीर प्रभाव पैदा हो सकता है। इसलिए सबसे पहले अपने डॉक्टर से बात करें । इसलिए एक साथ लेने से पहले डॉक्टर से बात करें डॉक्टर आपको काफी बेहतर राय देंगे ।
ट्रोज़ोल लेते समय कुछ खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए
इस बारे मे हमारे पास कोई जानकारी नहीं है।आपको इस दवा के अंदर कौनसे पदार्थों को खाना है और कौनसे को नहीं खाना है ? इस बारे मे आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें वहीं आपको बताएंगे । बेहतर यही होगा कि आप अपनी मन मर्जी से कुछ भी ना खाएं वरना आपको नुकसान हो सकता है।
बच्चों या बुजुर्गों को लेट्रोज़ोल देने के बारे में बताए
दोस्तों यदि आप इस दवा को 12 साल से कम उम्र के बच्चों को दे रहे हैं तो सबसे पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें उसके बाद ही उनको यह दवा दें । इसके अलावा यदि आप इस दवा को 60 साल से अधिक आयु के व्यक्ति को दे रहे हैं तो सावधानी बरते यह कॉलेस्ट्रॉल को बढ़ा सकती है। और नुकसान कर सकती है।
लेट्रोज़ोल किन समस्याओं का इलाज करता है?
- अंडाशय का कैंसर होने की स्थिति मे मरीज को यह दवा दी जाती है ताकि उसे कुछ फायदा मिले ।
- हार्मोन रिसेप्टर पॉजिटिव पोस्टमेनोपॉज़ल प्रारंभिक स्तन कैंसर
- हार्मोन रिसेप्टर सकारात्मक पोस्टमेनोपॉज़ल उन्नत स्तन कैंसर
- ओव्यूलेशन की कमी से जुड़ी बांझपन
letrozole tablets price और इसको कहां से खरीदें
letrozole दवा की कीमत तो हर जगह पर अलग अलग हो सकती है। लेकिन यदि आप इसको खरीदना चाहते हैं तो आप इसको अपने आस पास के किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से पा सकते हैं और इसको खरीद सकते हैं।
इसके अलावा यदि आपको मेडिकल स्टोर के अंदर यह दवा नहीं मिल रही है तो आप इसको ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
यह दवा किस तरह से काम करती है ?
फार्माकोडायनामिक्स लेट्रोज़ोल एक एरोमाटेज़ इनहिबिटर है जिसका इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में किया जाता है. एरोमाटेज इनहिबिटर एरोमाटेज एंजाइम की क्रिया को रोककर काम करते हैं, जो एरोमेटाइजेशन नामक प्रक्रिया द्वारा एण्ड्रोजन को एस्ट्रोजेन में परिवर्तित करता है। चूंकि स्तन ऊतक एस्ट्रोजेन द्वारा उत्तेजित होते हैं, इसलिए उनका उत्पादन कम करना स्तन ट्यूमर ऊतक की पुनरावृत्ति को दबाने का एक तरीका है।
हालांकि इस दवा के बंद करने के 5 से 6 सप्ताह के बाद तक इसके प्रभाव को देखा जा सकता है।
letrozole tablets के बारे मे अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. letrozole tablets मुझे डॉक्टर दे रहा है तो इसका क्या मतलब है ?
Ans- यदि डॉक्टर ने आपको यह टेबलेट दी है तो इसका मतलब यह है कि आपको स्तन कैंसर की समस्या तो नहीं है। यदि ऐसी समस्या है तो यह टेबलेट दी जाती है। इसके अलावा बांझपन की समस्या को सही करने के लिए भी यह टेबलेट दी जाती है।आप यह खुद देखें कि आपने डॉक्टर को क्या बताया था और डॉक्टर ने उसके हिसाब से ही आपको दवा दी है।
Q2. letrozole tablets से क्या एलर्जी हो सकती है और यदि ऐसा होता है तो क्या करें ?
Ans- इस दवा से वैसे तो बहुत ही कम लोगों को एलर्जी होती है। लेकिन यदि दवा के सेवन करने से आपको एलर्जी हो जाती है तो इस बारे मे अपने डॉक्टर को बताएं ताकि वे इसके लिए आपको उचित सलाह दे सकें। एलर्जी होने पर आप डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें और तब तक दवा लेना बंद कर दें। आपका डॉक्टर आपको कोई दूसरा निर्देश दे सकता है।
Q3. कैंसर पर प्रभाव दिखने मे कितना समय लग जाता है ?
Ans- यदि आप letrozole tablets ले रहे हैं तो तुरंत ही इसका प्रभाव नहीं दिखता है। आपको काफी लंबे समय तक यह दवा लेनी होती है। हालांकि इस दवा का प्रभाव दिखने मे लगभग 5 महिने तक आसानी से लग जाते हैं।
Q4. गर्भावस्था मे इस दवा का प्रयोग करना चाहिए या नहीं ?
ANS.देखिए यदि आप इस दवा का प्रयोग गर्भावस्था के अंदर करते हैं तो यह अच्छा नहीं है। यह समस्या पैदा कर सकता है। हमारा सजेशन तो यही है कि आपको इस मामले मे डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और डॉक्टर ही आपको सही राय देंगे ।
Q5. क्या इस दवा की आदत लग सकती है ?
ANS.नहीं इस दवा की आदत नहीं लगती है।हालांकि कुछ दवाएं ऐेसी होती है जिनकी आदत लग सकती है। बाकी आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें । वे आपको बेहतर राय प्रदान करेंगे ।
Q5. स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए यह क्यों असुरक्षित है
ANS.यदि कोई महिला स्तनपान कराती है तो उसके लिए यह दवा सही नहीं है।क्योंकि इस दवा से भ्रूण पर बुरा असर पड़ता है और उसके विकृत होने का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है। तो आपको इस बारे मे अपने डॉक्टर से भी बात करके देख लेनी चाहिए ।
Q6. इस दवा के साथ शराब का सेवन करने से क्या होता है ?
Ans.दोस्तों इस दवा का आप सेवन कर रहे हैं तो बेहतर यही होगा कि आप शराब ना पीयें । आप अपने डॉक्टर को भी अपनी समस्या के बारे मे बताया क्योंकि आपका डॉक्टर आपको इस बारे मे काफी बेहतर राय दे सकते हैं।
Q7. इस दवा के खाने से लिवर खराब हो सकता है ?
Ans.हालांकि दवा के सेवन करने से लिवर खराब नहीं होता है लेकिन हार्मोन के अंदर बदलाव होने की वजह से यह लिवर के काम काज को प्रभावित कर सकती है। कुछ लोग किडनी खराब होने का प्रश्न पूछ रहे हैं। हालांकि आपको बतादें कि इस दवा के सेवन करने से किसी की किडनी खराब नहीं होती है।
Q8. letrozole tablets के विकल्प क्या हैं।
- ANS. ओंकोलेट 2.5 एमजी टैबलेट (Oncolet 2.5 MG Tablet)
- कैरिल फार्मा प्राइवेट लिमिटेड (Cureill Pharma Pvt. Ltd.)
- स्टिमुलेट 2.5 एमजी टैबलेट (Stimulet 2.5 MG Tablet)
- इंडज़ 2.5एमजी कैप्सूल (Induz 2.5Mg Capsule)
- एंकुर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Emcure Pharmaceuticals Ltd)
- नेवोवा 2.5 एमजी टैबलेट (Newova 2.5 MG Tablet)
- अकौमटिस हेल्थकेयर लिमिटेड (Akumentis Healthcare Ltd)
- फॉलिरिप 5 एमजी टैबलेट (Foliripe 5 MG Tablet)
- एलेम्बिक लिमिटेड (Alembic Ltd)
- ज़्यडस कैडिला (Zydus Cadila)
- डा। रेड्डीज़ लेबोरेटरीज लिमिटेड (Dr. Reddys Laboratories Ltd)
- मानेष फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Maneesh Pharmaceuticals Ltd)
- कुलेट 2.5एमजी टैबलेट (Culet 2.5Mg Tablet)
- स्टिमुफोल 5 एमजी टैबलेट (Stimufol 5 MG Tablet)
- इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd)
- फेरटोलेट 2.5 एमजी टैबलेट (Fertolet 2.5 MG Tablet)
- सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd)
Q9. letrozole tablets दवा को कितने समय लेना चाहिए
Ans.दोस्तों जितने दिन आपको इस दवा को डॉक्टर बताता है उतने ही दिन आपको यह दवा लेनी होगी हालांकि डॉक्टर की मर्जी से ही यह दवा बंद करनी चाहिए । अपनी मर्जी से दवा को बंद ना करें ।
Q10. letrozole tablets दवा से क्या दिखने की समस्या हो सकती है
Ans-हालांकि यह बहुत ही कम चांस हैं लेकिन यदि आपको इस दवा को लेने के बाद देखने मे समस्या हो रही है तो आप अपने डॉक्टर से जल्दी से जल्दी संपर्क करें । हालांकि कुछ लोगों मे यह दवा इस तरह के बुरे प्रभाव को पैदा कर सकती है।
Q11. यह दवा क्या हड्डियों को नुकसान पहुंचाती है ?
Ans.हां यह दवा आपकी हड्डियों को नुकसान पहुंचा सकती है। यदि आपको इस तरह की कोई समस्या नजर आती है तो जल्दी से जल्दी इस बारे मे अपने डॉक्टर से बात करें आपके डॉक्टर इस बारे मे आपकी काफी मदद करेंगे ।
Q12. लेट्रोज़ोल (Letrozole) के गंभीर साइड इफेक्ट्स के अंदर किन चीजों को शामिल किया जाता है ?
Ans,इसके बारे मे हम उपर बता चुके हैं।
- उच्च रक्त चाप
- दिल का दौरा
- ऑस्टियोपोरोसिस, कमजोर हड्डियों की स्थिति
- हड्डी के कैल्सीफिकेशन
- साँस लेने में कठिनाई
- कब्ज
- ब्रेस्ट दर्द
- खुजली
- बाल झड़ना
- वात रोग
- पीठ दर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- हाथ या पैर में दर्द
- हड्डी में दर्द
- तंद्रा
- सोने में कठिनाई
- कम ऊर्जा
- एक त्वचा लाल चकत्ते
- वजन घटना
- खांसी
- उल्टी
- दस्त
- पेट में ऐंठन
- मांसपेशियों या हड्डियों में दर्द
- चिंतित भावनाएं
- शुष्क मुंह
- योनि स्राव
- रूखी त्वचा
- स्मरण शक्ति की क्षति
- स्वाद हानि
- कम हुई भूख
- बढ़ी हुई भूख
- दिल धड़कता या तेज़
- घबराहट
- त्वचा की असामान्य संवेदनाएं
- ट्रिगर दबाएं
Q13. इस दवा को खराब होने पर कैसे नष्ट करें
Ans.यदि आपके पास अधिक दवा बच गई है और खास कर यदि दवा का एक्सपायरी समय अभी बचा हुआ है तो आप इसको वापस मेडिकल पर दे सकते हैं। या यदि एक्सपायरी समय अभी नहीं है तो इसको किसी जगह पर जमीन मे गाड देना चाहिए ।
letrozole tablets ip का यदि आप प्रयोग कर रहे हैं , तो हम आपको यही सुझाव अंत मे देना चाहेंगे कि आपको एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए । और आपका डॉक्टर आपको जो निर्देश देता है। आपको उसी का पालन करना चाहिए । यदि आप बिना डॉक्टर के परामर्श के दवा का सेवन करते हैं , तो इससे आपको नुकसान हो सकता है। कोई भी दवा हो एक बार अपने डॉक्टर से बात करें ।