मधुर का पर्यायवाची शब्द या मधुर का समानार्थी शब्द (Madhur ka paryayvachi shabd ya MADHUR ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही मधुर को पूरी तरह से समझाएगे
1. रसीला (rasila) – Flavorful
2. संगीतपूर्ण (sangeetpoorn) – Musical
3. सुरीला (surila) – Melodious
4. प्यारा (pyaara) – Lovely
5. सुगंधित (sugandhit) – Fragrant
6. आकर्षक (aakarshak) – Attractive
7. मीठा (mitha) – Sweet
8. सुहावना (suhaavana) – Pleasant
9. रसवान (rasvaan) – Tasty
10. रसयुक्त (rasayukt) – Flavored
11. मृदुल (mridul) – Gentle
12. मृदु (mridu) – Soft
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
मधुर | रसीला, संगीतपूर्ण, सुरीला, प्यारा, सुगंधित, आकर्षक, मीठा, सुहावना, रसवान, रसयुक्त, मृदुल, मृदु । |
मधुर in Hindi | raseela, sangeetapoorn, sureela, pyaara, sugandhit, aakarshak, meetha, suhaavana, rasavaan, rasayukt, mrdul, mrdu . |
मधुर in English | sweet, melodious, sonorous, pleasant, pleasing, delicious |
महत्वपूर्ण | रसीला, संगीतपूर्ण, सुरीला, प्यारा आदी । |
दोस्तो मधुर का अर्थ होता है मीठा ।
यानि वह जो कुछ बोलने मे मीठा बोलता हो या फिर खाने वाली वस्तु खाने में मीठी होती है तो उसे मधुर कहा जाता है ।
इसे इस तरह से समझे, की एक सेब है और एक अनार है दोनो ही अपने अपने स्थान पर श्रेष्ठ फल है ओर दोनो में से अलग अलग लोगो को अलग अलग तरह के फल पसंद है। मगर मान लो की आपको सेब पसंद है और आप उसे खाते हो तो वह आपको मीठा लगता है तो इस स्थिति में उस फल के लिए मधुर का प्रयोग किया जाएगा ।
उसी तरह से अगर कोई व्यक्ति अच्छी और सुरिली वाणी बोलता है मतलब अच्छे से बात करता है तो उसे भी मधुर कहा जाता है ।
तो इस तरह से कुल मिलकार बात है की मधुर का अर्थ मीठा है मगर अन्य अर्थ कुछ इस तरह से है —
वह जो मीठा होता है मधुर है ।
वह जो रसीला होता है मधुर है ।
वह जो रसवान होती है मधुर है ।
यानि इसके पर्यायवाची शब्द ही असल में मधुर के अर्थ है ।
यह फल तो कितना मधुर है ।
वहां इस फल को खाने पर तो मजा ही आ गया कितना मधुर है ।
अगर इसी तरह से मधुर फलो को खाता रहा तो एक दिन मैं स्वयं मधुर बन जाउगा ।
वह कितना मधुर बोलता है ।
दोस्तो मधुर को मीठा के रूप में जाना जाता है । तो जो कुछ मीठा होगा उसे मधुर के रूप में कहा जा सकता है । मगर आपको बता दे की मधुर हमेशा एक ऐसा शब्द रहा है जो की अलग अलग रूप में उपयोग होता है ।
जैसे की मीठास की बात होती है तो उसे मधुर कहा जाता है जैसे की हमने उपर उदहारण क रूप में आपको समझाया था । तो जिस किसी तरह का फल मीठा है वह मधुर है ।
मगर इसके अलावा इस धरती पर कुछ लोगो के लिए भी मधुर शब्द का प्रयोग होता है । जैसे की कोई जो की इस तरह से बोलता है की सुनने वाले को काफी पसंद आ जाए । तो उसके लिए कहा जाएगा की वह तो मधुर बोलता है ।
और इसका मतलब हुआ की वह व्यक्ति मीठा बोलता है । और इस तरह से दोस्तो मधुर शब्द का अर्थ अलग रूप में भी निकाल लिया जाता है ।
दोस्तो अगर मधुर व्यक्ति की बात की जाए तो उसके बोले जाने वाले शब्दो के आधार पर उसे मधुर कहा जाएगा ।
जैसे की कोई है जो की इसतरह से बोलता है की सुनने वाले को गुस्सा आ जाता है तो उसके लिए मधुर शब्द का प्रयोग कभी नही किया जा सकता है । क्योकी उसके लिए तो कहा जाएगा की वह तो वह कड़वा बोलता है ।
केवल मधुर शब्द का प्रयोग उसी के लिए किया जा सकता है जो की अच्छी वाणी बोलता है ।
मधुर क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।
सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …