माधुरी दीक्षित का मोबाइल नंबर बताइए

माधुरी दीक्षित का मोबाइल नंबर बताइए , madhuri dixit mobile number chahiye, माधुरी का जन्म 15 मई 1967 को हुआ था।यह एक भारतिय अभिनेत्री है।हिंदी सेनिमा की यह सबसे अधिक लोकप्रिय अभिनेत्री के अंदर गिनी जाती है। ‌‌‌वे 70 से अधिक फिल्मों के अंदर दिखाई दी थी।वह 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में देश की सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से थीं।फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी के अंदर यह 7 बार प्रदर्शित हुई थी। 2008 में, भारत सरकार ने उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया ।।

मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी दीक्षित ने 1984 में अबोध नाटक में एक प्रमुख भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत की । कुछ लगातार व्यावसायिक रूप से असफल फिल्मों के बाद, उन्हें एक्शन रोमांस तेजाब (1988) के साथ सफलता मिली और उन्होंने खुद को सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रोमांटिक ड्रामा दिल (1990), बेटा (1992), हम आपके हैं कौन ‌‌‌जैसे फिल्मों के अंदर उनको काफी सफलता मिली ।

माधुरी दीक्षित का मोबाइल नंबर बताइए

दीक्षित ने फिल्मों के अलावा भी समाज के कल्याण के लिए भी काम किया था। 2014 से यूनिसेफ के साथ बच्चों के अधिकारों की वकालत करने और बाल श्रम को रोकने के लिए काम किया है। ऑनलाइन डांस अकादमी भी उन्होंने शूरू की थी।

प्रारंभिक जीवन और माधुरी दिक्षित

‌‌‌माधुरी दिक्षित का जन्म 15 May 1967 को हुआ था।एक मराठी  कोकनस्थ ब्राह्मण बॉम्बे (वर्तमान मुंबई ) में शंकर और स्नेहलता दीक्षित के परिवार में हुआ था । उसकी दो बड़ी बहनें और एक बड़ा भाई है। ‌‌‌और माधुरी 3 साल की उम्र मे ही नाचने लगी थी और उसके बाद 8 साल की उम्र मे पैशेवर नृत्य करने वाली बन चुकी थी। दीक्षित ने अपनी शिक्षा अंधेरी के डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल में प्राप्त की थी। माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनने की इच्छा रखते हुए, दीक्षित ने विले पार्ले (मुंबई) के साथे कॉलेज में दाखिला लिया, ‌‌‌और अपने पाठयक्रम मे प्रवेश लेने के 6 महिने के बाद उन्होंने पढ़ाई को छोड़ दिया और फिल्मों मे प्रवेश लिया ।

‌‌‌माधुरी दीक्षित का मोबाइल नंबर madhuri dixit mobile number chahiye

‌‌‌माधुरी दीक्षित का मोबाइल नंबर आपको नहीं मिल सकता है।कारण यह है कि वह एक फेमस सेलिब्रेटी है और प्राइवेसी के चलते माधुरी का नंबर किसी को नहीं दिया जा सकता है। यदि माधुरी दीक्षित का नंबर सबके सामने आ जाएगा तो लोग कॉल करके उनको परेशान कर सकते हैं सो आपको यदि उनसे संपर्क करना है तो दूसरे ‌‌‌ तरीकों का प्रयोग करना होगा ।

madhuri dixit on facebook

‌‌‌यदि आप माधुरी दीक्षित के फैन हैं तो उनको फेसबुक पर फोलो कर सकते हैं।इनके फेसबुक पर 37M फोलोवर हैं। यदि आप इनसे जुड़ना चाहते हैं तो फेसबुक पर जुड़ सकते हैं। यहां पर यह अपने इवेंट के बारे मे जानकारियां शैयर करती रहती हैं।‌‌‌ फेसबकु पर जुड़कर आप नई नई जानकारी हाशिल कर सकती हैं।माधुरी समय समय पर अपनी फैमस फोटो को शैयर करती रहती हैं जो उनके फैन को काफी पसंद आती हैं। उनकी फोटो पर काफी लाइक और कमेंट आते हैं।

https://www.facebook.com/MadhuriDixitNene

madhuri dixit on twitter

‌‌‌दोस्तों आप माधुरी दिक्षीत को टविटर पर फोलों कर सकते हैं। यह समय समय पर यहां पर फोटो शैयर करती रहती हैं। और इनके साथ इनके कई सारे फैन भी जुड़े हुए हैं तो यहां पर आप उनको फोलो कर सकती हैं। और यदि आप उनसे जवाब पाना चाहते हैं तो भी आप इनके यहां पर संपर्क कर सकते हैं। ‌‌‌आपको बतादें कि माधुरी समय समय पर नई नई फोटो सूट करवाती रहती है।जिसकी वजह से फैन इनको काफी पसंद करते हैं और इनकी फोटो पर काफी लाइक और कमेंट भी आते रहते हैं।

https://twitter.com/madhuridixit?lang=bn

instagram माधुरी दीक्षित

दोस्तों यदि आप माधुरी से instagram पर जुड़ना चाहते हैं तो भी जुड़ सकते हैं। यहां पर यह समय समय पर कई तरह के फोटो को शैयर करती रहती हैं। फैन की तरफ से इनको कई लाइक और शैयर भी मिलते रहते हैं। ‌‌‌इंस्टाग्राम पर 26 मिलियन से अधिक इनके फोलोवर हो चुके हैं।

https://www.instagram.com/madhuridixitnene/


15 May 1967 (age 54) बॉम्बे (अब मुंबई), महाराष्ट्र , भारत
पेशाअभिनेत्रीनिर्माताटेलीविजन व्यक्तित्वनर्तकी
सक्रिय वर्ष1984–वर्तमान
काम करता हैपूरी सूची
जीवनसाथीश्रीराम माधव नेने   मैं ( मीटर।  1999 )
संतान2
पुरस्कारपूरी सूची
सम्मानपद्म श्री (2008)

Madhuri Dixit की फिल्मों की लिस्ट

वर्षशीर्षक भूमिका
1984Abodhगौरी
1985Awara BaapBarkha
1986स्वातिआनंदी
1987Hifazatजानकी
Uttar Dakshinचंदा
1988Mohreमाया
Khatron Ke KhiladiKavita
Dayavanनीला वेल्हु
TezaabMohini
1989थाजय
Ram LakhanRadha Shastri
प्रेम प्रतिज्ञालक्ष्मी राव
इलाकाविद्या
एक अपराधीसोनिया
Tridevदिव्या माथुरी
Kanoon Apna Apnaभारती
Parindaबेरोजगारी
Paap Ka Antनिशा
1990Maha-SangramJhumri
Kishen Kanhaiyaअंजू
इज्जतदारीMohini
दिलमधु मेहरा
Deewana Mujh Sa Nahinअनीता
जीवन एक संघर्षमधु सेन
SailaabDr. Sushma Malhotra
Jamai Rajaरेखा
Thanedaarचंदा
1991Pyar Ka Devtaराधा
१०० दिनदेवी
Pratikarमधु
प्राप्तकर्तापूजा
प्रहारशर्ली
1992बीटासरस्वती
Zindagi Ek Juaजूही
प्रेम दीवानेShivangi Mehra
Khelसीमा, झरी भूटिया
SangeetSangeeta, Nirmala
धारावीसपनो की रानी
1993SahibaanSahibaan
KhalnayakGanga Gangotri Devi
Phoolगुड्डी
Dil Tera AashiqSavitri Devi, Sonia Khanna
आसू बने अंगारेउषा, मधु
1994Anjaamशिवानी दीक्षित चोपड़ा
Hum Aapke Hain Koun..!निशा चौधरी
1995राजामधु गढ़वाली
संतानLalita/Shikha
Paappi Devataaरेशमा
1996प्रेम ग्रंथKajri
राजकुमारराजकुमारी विशाखा
1997Koylaगौरी
Mahaantaजेनी पिंटो
MrityudandKetki
मोहब्बतश्वेता शर्मा
Dil To Pagal Haiपूजा नायरी
1998Bade Miyan Chote Miyanस्वयं
Wajoodअपूर्व चौधरी
1999Aarzooपूजा
2000Pukarअंजलि
गाजा गामिनीGaja Gamini, Sangita,
Shakuntala, Monika, Mona Lisa
2001Yeh Raaste Hain Pyaar Keनेहा
लज्जाजानकी
2002Hum Tumhare Hain Sanamराधा
देवदासChandramukhi
2012आजा नचलेदिन
2013बॉम्बे टॉकीजस्वयं
Yeh Jawaani Hai DeewaniMohini
2014Dedh Ishqiyaबेगम तो
गुलाब गंगारज्जो
2018बकेट लिस्टमधुरा साने
मोगली: लीजेंड ऑफ द जंगलनिशा (आवाज)
2019टोटल धमालीBindu Patel
15 अगस्त 
कलंकीबहार बेगम

‌‌‌माधुरी का व्यक्तिगत जीवन

17 मार्च 2003 को दीक्षित ने एक बेटे अरिन को जन्म दिया। दो साल बाद, 8 मार्च 2005 को, उसने एक और बेटे, रयान को जन्म दिया। और अक्टूबर 2011 में दीक्षित वापस अपने बच्चों को लेकर बुम्बई आ गई थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि उसे वहां पर रहना काफी अधिक पसंद है।

‌‌‌माधुरी दिक्षित के सामाजिक और मानवीय कार्य

माधुरी दिक्षित ने कई तरह के सामाजिक कार्य कियें हैं।2000 ई मे राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के लिए एड्स की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य किया ।‌‌‌दिक्षित ने सन 2001 मे कौन बनेगा करोड़पति मे 5,000,000 जीते थे ।उसके बाद इसी साल उन्होंनें पुणे के अनाथआलय के लिए पैसा दान किया था।

  • 2009 में, दीक्षित ने NDTV टोयोटा ग्रीनथॉन के लिए प्रदर्शन किया- पर्यावरण को बचाने और पर्यावरण के मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भारत का पहला राष्ट्रव्यापी अभियान था।
  • 3 फरवरी 2011 को, दीक्षित ने त्र्यंबकेश्वर के एक आश्रम में किसानों के 75 अनाथालय के बच्चों के साथ एक शाम बिताई । इसके बाद उन्होंने कहा कि हमें कलाकारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और उनको प्रोत्साहित करना चाहिए।
  • एशियाई हाथियों और अन्य लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण के लिए एक चैरिटी परियोजना बनाई और धन जुटाने के क्षेत्र मे काम किया ।
  • 2014 से, दीक्षित ने बच्चों के अधिकारों की वकालत करने और बाल श्रम और बाल तस्करी को रोकने के लिए यूनिसेफ के साथ काम करना शुरू किया था।
  • लीलावती अस्पताल द्वारा आयोजित एक फैशन शो में भाग लिया, जो संगठन द्वारा ‘सेव एंड एम्पावर द गर्ल चाइल्ड’ पहल का समर्थन करने के लिए आयोजित किया गया था
  • ‌‌‌सन 2014 ई के अंदर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंदर ब्रांड ऐंबेस्टर नियुक्त किया गया था।
  • लड़कियों की शिक्षा और सशक्तिकरण पर बनी फिल्म गर्ल राइजिंग: वो पढेगी, वो उगेगी में दिखाई देने वाली आठ लड़कियों में से एक की कहानी सुनाने के लिए अपनी आवाज दी थी।
  • इसके अलावा माधुरी दिक्षित ने विश्व कैंसर दिवस पर  4 फरवरी 2012 को कैंसर से पीड़ित बच्चों से बात की थी।
  • ‌‌‌इसके अलावा उन्होंने मधुमेह दिवस (डब्ल्यूडीडी) पर सनोफी इंडिया का अभियान शुरू किया किया था। जो मधुमेह के प्रति लोगों मे जागरूकता फैलाने का कार्य था।
  • सपोर्ट माई स्कूल अभियान के तहत उन्होंने मुंबई की अंधेरी का दौरा किया और तस्करी प्रभावित लड़कियों से मिली ।
  • 2018 में, उन्होंने ‘नन्ही कली’ एनजीओ के एक चैरिटी कार्यक्रम में भाग लिया

‌‌‌माधुरी का नृत्य और मंच प्रदर्शन

  • 1990 के दशक के मध्य से 2000 के दशक की शुरुआत तक उन्होंने माधुरी दिक्षित लाइव संगीत कार्यक्रम का प्रदर्शन किया है।
  • जुलाई से अगस्त 2008 के बीच, दीक्षित और अभिनेता अभिषेक बच्चन , प्रीति जिंटा , रितेश देशमुख और ऐश्वर्या राय ने अमिताभ बच्चन के “अविस्मरणीय वर्ल्ड टूर” स्टेज प्रोडक्शन में 40 दिनों के शो में अभिनय किया।
  • 2015 में, दीक्षित ने अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और प्रभु देवा के साथ ह्यूस्टन में फ्यूजन शो में भाग लिया ।
  • ‌‌‌सन 2013 ई के अंदर उन्होंने डांस विद माधुरी को शूरू किया था।

‌‌‌ मधुरी के रोचक तथ्य

  • पिता शंकर दीक्षित और माता स्नेहलता दीक्षित की पुत्री माधुरी की तमन्ना डॉक्टर बनने की थी लेकिन बाद मे एक्टर बन गई क्योंकि उनकी डांस करने मे रूचि थी।
  • ‌‌‌माधुर के माता पिता चाहते थे कि माधुरी शादी करले और अपनी ग्रहस्थी चलाएं । इसके लिए उन्होंने सुरेश वाडेकर नामक एक लड़का मिला लेकिन इसने माधुरी को दुबली पतली कहकर शादी करने से इंकार कर दिया था।
  • ‌‌‌तेजाब फिल्म के रीलिज होने के बाद जब वह विदेश से आई तो लोगों को उनको देखने के लिए भीड़ उमड़ गई। और उसके बाद माधुरी को भी पता चल गया कि वह स्टार बन गई।
  • हम आपके हैं कौन हैं फिल्म के अंदर माधुरी को सलमान खान से भी अधिक फीस दी गई थी। इस फिल्म के लिए 2.75 करोड़ रूपये तक दिये गए थे ।
  •  मुकेश सहनी का मोबाइल नंबर और परिचय
  • सोनिया गांधी का मोबाइल नंबर
  • सुनील शेट्टी का मोबाइल नंबर और परिचय
  • प्रियंका गांधी का मोबाइल नंबर और परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *