मंदिर के यह पर्यायवाची शब्द काफी महत्वपूर्ण है

मंदिर का पर्यायवाची शब्द या मंदिर का समानार्थी शब्द (Mandir ka paryayvachi shabd ya Mandir ka samanarthi shabd) के लिए यह लेख आपके लिए पूरी तरह से उपयोगी होगा । क्योकी यहां पर मंदिर के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इतनी सरल रूप में समझाया गया है की आपको तुरन्त याद हो जाएगे ।

मंदिर के 18  पर्यायवाची शब्द या मंदिर का समानार्थी शब्द (Mandir  ka paryayvachi shabd ya Mandir  ka samanarthi shabd)

1.            देवालय

2.            देवगृह

3.            पूजन-स्थान

4.            देवस्थान

5.            तीर्थस्थान

6.            उपासना गृह

7.            पवित्र स्थान

8.            ठाकुरद्वारा

9.            स्तंभ मंडल

10.          शिवाला

11.          मठ

12.          पुण्यस्थान

13.          प्रागंण

14.          मटक

15.          गिरजाघर

16.          पुणे स्थान

17.          ईशगृह

18.          शिवालय

मंदिर के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of temple in Hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
मंदिरदेवालयदेवगृहपूजन-स्थानदेवस्थानतीर्थस्थानउपासना गृहपवित्र स्थानठाकुरद्वरास्तंभ मंडलशिवालामठपुण्यस्थानप्रागंणमटकगिरजाघरपुणे स्थानईशगृहशिवालय ।
मंदिर in Hindidevaalay, devagrh, poojan-sthaan, devasthaan, teerthasthaan, upaasana grh, pavitr sthaan, thaakuradvara, stambh mandal, shivaala, math, punyasthaan, praagann, matak, girajaaghar, pune sthaan, eeshagrh, shivaalay .
मंदिर in Englishtemple, shrine, sanctuary, pagoda, fane, tabernacle
महत्वपूर्णदेवगृहठाकुरद्वाराशिवालयदेवस्थान,  देवालय और ईशगृह आदी ।

‌‌‌

मंदिर के यह पर्यायवाची शब्द काफी महत्वपूर्ण है

मंदिर का अर्थ हिंदी में || meaning of  temple in hindi

दोस्तो मंदिर का अर्थ होता है देवालय । यानि वह स्थान जहां पर लोग देवताओ की पूजा करने के लिए जाते है या देवताओ की आराधना करने के लिए जाते है मंदिर होता है ।

इसका मतलब यह हुआ की मंदिर एक ऐसा स्थान होता है जहां पर देवी देवताओ का वास होता है और वहां पर एक सच्ची और नेक उर्जा रहती है और यह भी कह सकते है की मंदिर वह स्थान है जहां पर सभी का अच्छा होता है किसी का बुरा नही होता है तो इस तरह के स्थान को मंदिर कहा जाता है ।

अगर मंदिर के अर्थ की बात की जाए तो इसका अर्थ कुछ इस तरह से हो सकता है —

मंदिर वह स्थान होता है जहां पर देवी देवताओं का वास होता है ।

वह स्थान जिसे हम देवालय के नाम से जानते है मंदिर होता है ।

वह जो देवो का गृह होता है यानि देवगृह तो उसे मंदिर कहा जाता है ।

वह जो देवो का स्थान होता है यानि देवस्थान तो उसे मंदिर कहते है ।

तो इस तरह से दोस्तो मंदिर वह स्थान होता है जहां पर देवी देवताओ का वास होता है और इसके पर्यायवाची शब्द ही असल में अर्थ भी है ।

‌‌‌मंदिर शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word temple in a sentence in Hindi

  1. सुनिता सुबह सुबह मंदिर में भगवान शिव की पूजा करने के लिए जाती है।
  2. भगवान शिव की पूजा करने के लिए आज हम सभी मंदिर जा रहे है ।
  3. चलो भगवान शिव के मंदिर जाते है काफी समय हो गया ।
  4. मंदिर में जाकर पूजा करने का एक अलग ही अनुभव है ।

‌‌‌मंदिर क्या होता है बताइए || tell me what is temple in Hindi

दोस्तो मंदिर जो होता है वह असल में उस स्थान को कहा जाता है जो की देवो का गृह है । यानि मंदिर में देवी देवता रहते है और इसी कारण से इस मंदिर को देवी देवताओ का घर कहते है और यहां पर लोग क्या करते है की पूजा करने के लिए आते है।

मंदिर में एक अलग ही तरह की उर्जा होती है जो की सभी तरह के बुरे कार्यों से दूर होती है और मानव को भी इन बुरी सोच और कार्यों से दूर रखने का काम करती है।

अगर कोई मंदिर में जाता है तो उसके लिएयह अच्छा होता है क्योकी यह जो उर्जा होती है वह मानव को सही रास्ते पर ले आने का काम करती है । मंदिर में जाने पर एक अलग ही सकुन मिलता है और आपने भी बहुत बार देखा होगा ।

दोस्तो आपको बात दे की हम जब भी मंदिर जाते है तो वहां पर देवी देवताओ की पूजा करते है और उस समय यह नही होता है की मंदिर से घर चले जाए । बल्की मंदिर में इस तरह से मन लगता है की हम सोचते है की कुछ समय के लिए और यही पर रहा जाए और इसी तरह से मंदिर काफी अच्छा लगता रहता है ।

अगर बात करे की मंदिर में इतना सकुन क्यो मिलता है तोइसके पीछे का कारण यही है की वहां पर देवी देवताओ का वास होता है वहां पर एक सही उर्जा होती हैजो की हमे शांत रखने का काम करती है उस उर्जा के प्रभाव से मन विचलित नही होता है बल्की शांत रहता है ।

तो इस तरह से मंदिर है और इस मंदिर में सभी को जाना चाहिए । आपके आस पास मंदिर है तो उसमें भी आपको जाना चाहिए ।

इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने मंदिर के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की मंदिर की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *