मंगलसूत्र का टूटना शुभ या अशुभ कैसा होता जाने

mangalsutra ka tutna shubh ya ashubh मंगलसूत्र का टूटना कैसा होता है ?जानेंगे विस्तार से ।दोस्तों यदि हम मंगलसूत्र के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि यह हिंदु महिलाओं के लिए काफी अधिक महत्वपूर्ण होता है। जब किसी महिला की शादी होती है , तो वह मंगलसूत्र को पहनती है। और मंगलसूत्र आपसी विश्वास और प्रेम का प्रतीक होता है।यह विवाहित महिला के समर्पण का भी प्रतीक होता है। आजकल कई डिजाइन के अंदर मंगलसूत्र उपलब्ध हैं। असल मे मंगलसूत्र का मतलब सब कुछ मंगल होना होता है। और रही बात मंगलसूत्र के टूटने की तो आपको बतादें कि मंगलसूत्र के टूटने को अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। यदि किसी महिला का मंगल सूत्र टूट जाता है , तो इसके कई सारे संकेत हो सकते हैं। जैसे किसी महिला का मंगलसूत्र अपने आप ही टूटगर गिर जाना एक बुरा संकेत होता है। और यदि कोई और भी महिला के मंगलसूत्र को तोड़ देता है ,तो इसको भी बुरा संकेत माना जाता है।

मंगलसूत्र का टूटना शुभ या अशुभ mangalsutra ka tutna shubh ya ashubh

हिंदु धर्म के अंदर मंगलसूत्र को टूटना हमेशा अशुभ ही माना जाता है। इसलिए यदि किसी महिला का मंगलसूत्र टूट जाता है , तो यह आने वाले किसी ना किसी तरह के खतरे के बारे मे संकेत दे सकता है। यहां पर हम मंगलसूत्र टूटने के अलग अलग अर्थ के बारे मे बताने वाले हैं।

मंगलसूत्र का टूटना पति के जीवन पर संकट

दोस्तों यदि मंगलसूत्र टूट जाता है , तो यह जरा भी अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। इसका पहला मतलब यही है कि आपके पति के जीवन पर संकट आ सकता है। यहां तक की पति की मौत भी हो सकती है। कई महिलाएं यह कहती हैं कि उनके पति की मौत के पहले उनका मंगल सूत्र टूट गया था ।हालांकि यह जरूरी नहीं होता है। कि पति की मौत के पहले ही मंगल सूत्र टूट जाए ।मगर ऐसा कई बार होता है।

class="wp-block-heading">पति का स्वास्थ्य खराब होना

दोस्तों यदि आपका मंगल सूत्र टूट जाता है , तो यह इस बात का भी संकेत देता है , कि आपके पति का स्वास्थ्य काफी जल्दी ही खराब होने वाला है। इसके लिए आपको चाहिए कि आप अपने पति का ध्यान रखें । मतलब आपके पति को बीमारी हो सकती है। जिसकी वजह से आपको भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ।

पति का धंधा चौपट हो सकता है

दोस्तों आपको बतादें कि मंगल सूत्र का टूटना हमेशा यही संकेत नहीं होता है कि पति की मौत ही होगी लेकिन यह भी माना जाता है कि यह पति को परेशानी आने का संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि आपके पति जो कोई भी धंधा कर रहे हैं या काम कर रहे हैं। उसके उपर संकट आने का संकेत दे सकता है। और जब पति को किसी तरह का आर्थिक संकट आएगा , तो फिर आपको भी इससे प्रभावित होना ही होगा । क्योंकि आप भी उनसे जुड़ी हुई हैं।

प्रेम संबंधों का नष्ट होना

दोस्तों मंगलसूत्र पति और पत्नी के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। और यदि मंगलसूत्र टूट जाता है , तो कई बार यह भी माना जाता है कि जल्दी ही पति और पत्नी के प्रेम संबंधों पर किसी ना किसी तरह का संकट आने वाला है। मतलब दोनों के रस्ते अलग हो सकते हैं। या फिर आप दोनों के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हो सकता है।कुल मिलाकर दोनों के बीच तकरार होने का संकेत होता है। इसलिए आपको सावधानी बरतने की जरूरत हो सकती है। ताकि रिश्तों के अंदर मधुरता बनी रहे ।

सुख और समृद्धि का नष्ट होना

दोस्तों यदि आपका मंगल सूत्र टूट जाता है , तो यह इस बात का संकेत भी देता है , कि आपके घर के अंदर जल्दी ही सुख और समृद्धि नष्ट होने वाली है। मतलब आपके पति के जीवन के अंदर कुछ इस तरह की समस्याएं आ सकती हैं। जिसकी वजह से घर की खुशियां नष्ट हो सकती हैं। आप दोनों को इसके बारे मे सावधानी बरतने की जरूरत हो सकती है।

दुर्भाग्यपूर्ण घटना जैसे पति का एक्सीडेंट होना

दोस्तों मंगल सूत्र का टूटना यह भी संकेत देता है कि आपके पति के साथ कुछ बड़ा हो सकता है। जैसे कि उनका एक्सीडेंट वैगरह हो सकता है। इसलिए उनको गाड़ी को सावधानी पूर्वक चलाना काफी अधिक जरूरी हो जाता है।

मंगलसूत्र गुम हो जाना शुभ अशुभ

यदि आपका मंगलसूत्र गुम हो जाता है , तो इसको भी अच्छा नहीं माना जाता है। और यह संभव हो सकता है कि आपके मंगलसूत्र को किसी ने चुरा लिया हो ।इसलिए जितना जल्दी हो सके मंगलसूत्र को आपको तलास करना चाहिए ।

मंगलसूत्र टूट जाए तो उसके बाद क्या करें ?

यदि आपका मंगलसूत्र टूट जाता है , तो फिर आपको जरा भी नहीं घबराना चाहिए । वरन आप इसके लिए कुछ उपाय कर सकती हैं , और उसकी मदद से आप टूटे हुए मंगलसूत्र के दोष को दूर कर सकती है। तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे मे ।

सबसे पहले आपको टूटा हुआ मंगल सूत्र नहीं पहनना चाहिए । आपको चाहिए कि आप उसको निकाल दें । और उसके स्थान पर यदि आपके पास कोई दूसरा मंगलसूत्र पड़ा हुआ है , तो उसको धारण कर सकती हैं। मंगलसूत्र को आप भगवान के चरणों के अंदर रख सकती हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से आपके पति पर आने वाले संकट को दूर किया जा सकता है।

इसके अलावा आप उसी मंगलसूत्र को ठीक करवा सकती हैं। इसके लिए आप किसी सुनार के पास जा सकती हैं। और उसके बाद उसको ठीक करवा कर पहन सकती हैं।

इसके अलावा दोष या संकट से बचने के लिए आप तुलसी की पूजा कर सकती हैं। माना जाता है कि तुलसी की पूजा करने से आपके पति के उपर आने वाला संकट दूर हो जाता है।

इसके अलावा आप भगवान से रक्षा करने के लिए प्रार्थना कर सकती हैं। और कह सकती हैं कि भगवान आपके पति पर आने वाले संकट को हर लें ।

इस तरह के कुछ उपाय हैं , जिनको आप कर सकती हैं और संकट को टाल सकती हैं। हालांकि कुछ महिलाएं यह भी मानती हैं , कि मंगलसूत्र का टूटना कोई अपशकुन नहीं है। लेकिन यह उनकी अलग सोच हो सकती है। अधिकतर लोगों का तो यही कहना है कि मंगलसूत्र का टूटना अपशकुन है।

मंगलसूत्र धारण  ना करने से क्या होता है ?

देखिए आप क्या करें या फिर क्या ना करें । यह पूरी तरह से आपके उपर निर्भर करता है। आज भी बहुत सारी महिलाएं हैं , जिनको यह दिखाने मे शर्म आती है , कि वे शादीसुदा हैं। तो उनको शादी नहीं करनी चाहिए । असल मे एक महिला का शादी सुदा दिखाना दूसरे लड़कों को उस महिला से दूर करता है। बहुत समय पहले हमारी क्लाश के अंदर लड़की आती थी। उसकी शादी हो चुकी थी । और वह मांग वैगरह कुछ भी नहीं भरती थी ।और ना ही मंगलसूत्र पहनती थी , और उसका अफेयर भी चल रहा था । जब आप दूसरों को कहीं ना कहीं यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि आप शादी सुदा नहीं हैं , तो आप यह चाहती हैं कि कोई आपके साथ इश्क लड़ाए । असल मे आज की समाज की सोच बहुत ही घटिया हो चुकी है। और कुछ लोगों को इसके अंदर आधुनिकता नजर आती है। नंगे घूमना आधुनिकता हो चुकी है। रोड़ पर लड़कियों से चुमाचाटी करना अच्छा बन चुका है। मतलब हम जानवर बनते जा रहे हैं। यह कोई मोर्डन पन नहीं है। वरन पतन है।

असल मे जो लोग कहते हैं कि यह सब पुराने हैं , याद रखें कोई भी चीज पुरानी नहीं होती है। यदि उसका महत्व आज भी है , तो वह पुरानी नहीं है। खैर कलयुग चल रहा है , तो यह सब नंगा नाच होने से कोई नहीं रोक सकता है।

क्या कई सारे मंगलसूत्र रख सकते हैं ?

हां आप कई सारे मंगलसूत्र रख सकती हैं। भारत के अंदर कई महिलाएं अपने घर मे कई सारे मंगलसूत्र रखती हैं। कई बार क्या होता है कि एक मंगलसूत्र के अंदर समस्या आ जाती है। जिसकी वजह से वे दूसरे मंगलसूत्र को धारण कर लेती हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार कई सारे मंगलसूत्र रख सकती हैं।

मंगलसूत्र बुरी उर्जा से भी बचाते हैं

दोस्तों यदि हम बात करें मंगलसूत्र की तो आपको बतादें कि मंगलसूत्र बुरी उर्जा से भी आपको बचाने का काम करते हैं। इसके अंदर काले मोती जैसा कुछ होता है , जोकि महिलाओं को बुरी उर्जा से रक्षा करने का काम करता है। या फिर कहें कि यह नकारात्मक चीजों से बचाने का काम करता है।

हाथ से सिंदूर का गिर जाना

दोस्तों यदि किसी शादीसुदा महिला के हाथ से सिंदूर गिर जाता है , तो उसको जरा भी अच्छा नहीं माना जाता है। यह माना जाता है कि उसके पति के उपर किसी ना किसी तरह का संकट आने वाला है। इसलिए उस महिला को सावधान होने की जरूरत होती है।

पूजा की थाली का गिरना

दोस्तों यदि आप पूजा कर रहे हैं। और आपके हाथ से पूजा की थाली गिर जाती है। तो इसको भी अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। और यह माना जाता है कि देवता आपसे नाराज हैं। और आपने शायद कोई इस तरह की गलती की होगी , जिससे कि देवता नाराज हो गए हैं। इसलिए आपको देवता की तस्वीर के पास जाना होगा । और उनसे माफी मांगनी होगी ।

मंगलसूत्र का टूटना शुभ या अशुभ यह व्यक्तिगत विषय होता है। इसलिए यदि आप इन चीजों को मानते हैं , तो आपको यह लेख जरूर पसंद आएगा । लेकिन यदि आप इन चीजों को नहीं मानते हैं , तो कोई बात नहीं है। यह लेख आपके लिए नहीं है।

मंगलसूत्र टूटने पर घबराएं नहीं

दोस्तों यदि गलती से मंगलसूत्र टूट जाता है , तो महिलाएं घबराने लग जाती हैं। कि अब उनके पति पर कोई ना कोई संकट आने वाला हैं। लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है। बस आपको अपने भगवान के पास जाना है , और उनकी पूजा करके आपको प्रार्थना करनी है , कि आपके पति पर आने वाले संकट को किसी तरह से दूर किया जाए ।

यदि आपके मन मे इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे ।

Recent Posts

  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

2 seconds ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

3 seconds ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

5 seconds ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

6 seconds ago
  • Uncategorized

Rogi ka vilom shabd रोगी का विलोम शब्द ?

रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…

7 seconds ago
  • Uncategorized

Vardan ka vilom shabd वरदान का विलोम शब्द?

वरदान का विलोम शब्द, वरदान शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, वरदान का उल्टा Vardan ka…

8 seconds ago