मरे हुए लोगों के कपड़ों का का क्या करना चाहिए जाने सच

मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , ​वह अपना सामान जैसे कि कपड़े गहने आदि को साथ लेकर नहीं जाता है। अक्सर लोगों का सवाल होता है , कि मरे हुए इंसान के कपड़ों का क्या करना चाहिए ? तो यहां पर हम इसके बारे मे बतलाने वाले हैं । कुछ लोग मरे हुए लोगों के कपड़ों को धारण करते हैं , तो कुछ नहीं भी करते हैं। और धारण नहीं करते हैं , उसके पीछे क्या क्या मान्यताएं हैं। इसके बारे मे भी हम बात करलेते हैं। यदि हम अपनी बात करें , तो अपने यहां पर यदि कोई मर जाता है , तो उसके कपड़ों को श्मशान के अंदर फेंक दिया जाता है। और जलाया भी नहीं जाता है। वे वहीं पर गल सड़ जाते हैं।

मरे हुए इंसान के कपड़ों को नहीं पहनना चाहिए

बहुत से लोगों को यह लगता है , कि मरे हुए इंसान के कपड़ों को पहनने से कुछ भी नहीं होता है। मगर यह सच नहीं है। गरूड़ पुराण के अनुसार मरे हुए इंसान के कपड़े पहनने से कई सारे नुकसान हो सकते हैं। हालांकि हम सभी लोगों की बात नहीं कह रहे हैं। कुछ लोगों को अपने जीवन काल मे अपने कपड़ों से अधिक मोह होता है। इसकी चलते उनकी आत्मा उन कपड़ों के पास रहती है। और यदि कोई इंसान मरे हुए इंसान के कपड़ों को पहन लेता है , तो मरे हुए इंसान की आत्मा उनको परेशान करना शूरू कर सकती है। और इसकी वजह से शारीरिक  और मानसिक कष्ट होता है। इस संबंध मे एक रियल घटना हम आपको बताते हैं।

हमारी एक जानकार महिला थी । उसने एक बहुत ही अच्छी चुनरी खरीदी । जोकि किसी ने उसको बेच दिया था । वह किसी मरी हुई महिला की थी । उस महिला को यह पता नहीं था , कि चुनरी मरी हुई महिला कि है। वह बस सस्ती मिल रही थी , इसलिए उसको खरीद लिया गया । कुछ समय जब उसको पहना तो , महिला बीमार रहने लगी । काफी कुछ दवा वैगरह ली । लेकिन उससे कोई भी फायदा नहीं हुआ । उसके बाद किसी तां​त्रिक के पास गई , तो पता चला कि यह सब मरी हुई महिला के कपड़े की वजह से हो रहा है ,तो उसके बाद उसने उस चुनड़ी को फेंक दिया ।

class="wp-block-heading">मरे हुए इंसान के कपड़े किसी को नहीं देना चाहिए
मौत तो हर घर मे होती है। औ

कुछ लोगों को यह लगता है , कि मरे हुए इंसान के जो नए नए कपड़े होते हैं। उनको किसी जरूरत मंद को देदिया जाना चाहिए । लेकिन यह पूरी तरह से गलत है। यदि आप उसको पुराने कपड़े देते हैं , तो हो सकता है , कि मरे हुए इंसान की आत्मा उनको परेशान करना शूरू कर सकती है। और कई बार उन कपड़ों पर किसी तरह की लाग लपेट भी होती है। और इसकी वजह से भी परेशानी का सबब बन सकता है।

मरे हुए इंसान के कपड़े याद के तौर पर रख सकते हैं

यदि आप मरे हुए इंसान के सभी कपड़ों को रखना नहीं चाहते हैं , तो आप उनकी याद के तौर पर कुछ कपड़े रख सकते हैं। वैसे तो जो इंसान मर चुका है। उसका अब यहां पर कुछ नहीं होता है। मगर कुछ लोग रखते हैं। आप भी रख सकते हैं। मगर पहनने की गलती नहीं करनी चाहिए ।

मरे हुए लोगों के कपड़े जला सकते हैं

यदि आप मरे हुए इंसान के कपड़ों को घर मे भी नहीं रखना चाहते हैं ,तो आपके लिए सबसे अच्छा तरीका यह है , कि उनक कपड़ों को एकत्रित करें । और उसके बाद जला दें । हालांकि किसी भी जिंदा इंसान के कपडों को भूलकर भी नहीं जलाना चाहिए । यह अशुभ होता है। मरे हुए इंसान के कपड़ों को इसलिए भी जलाना शुभ होता है , कि उसकी सारी यादें अच्छी तरह से समाप्त हो जाएं ।

अलग अलग लोगों को बांटने का प्रचलन भी रहा है

दोस्तों प्राचीन काल के अंदर यह भी प्रचलन था ,कि मरे हुए इंसान के सभी कपड़ों को एक ही स्थान पर नहीं रखा जाता था । उसको अलग अलग लोगों के अंदर बांट दिया जाता था । इसका कारण यह होता था , कि उस मरे हुए इंसान की उर्जा एक ही जगह पर संगठित ना रह सके ।हालांकि अब यह तरीका प्रचलन मे नहीं रह गया है। मरे हुए इंसान के कपड़े कोई भी नहीं लेता है।

मरे हुए इंसान के कपड़े नदी मे बहा देना चाहिए

य​दि आप चाहें तो मरे हुए इंसान के कपड़ों को लेजाकर नदी मे भी बहा सकते हैं। बहुत सारे लोग ऐसा करते हैं। कपड़ों को नष्ट करने के साथ ही उससे जुड़ी सभी तरह की यादें समाप्त हो जाती हैं।

भीतरी अंगवस्त्रों को दफन कर सकते हैं

भीतरी अंगवस्त्रों को आप श्मशान के अंदर दफन कर सकते हैं। आप उनको किसी को दे नहीं सकते हैं। श्मशान के अंदर ले जाने के बाद आप उनको जला सकते हैं। या फिर आप उनको वहीं पर रख सकते हैं।

मरे हुए इंसान की उर्जा कपड़ों मे हो सकती है

असल मे जब कोई इंसान मर जाता है , तो फिर उसके शरीर से जुड़ी उर्जा कुछ समय तक कपड़ों मे रह सकती है। इसलिए कपड़ों को नहीं पहना जाता है। और खास कर यदि किसी इंसान को मरे हुए लोगों से डरलगता है , तो उसको भूलकर भी उन कपड़ों को नहीं छूना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *