मित्र का पर्यायवाची शब्द या मित्र का समानार्थी शब्द (Mitra ka paryayvachi shabd ya MITRA ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही मित्र को पूरी तरह से समझाएगे
1. दोस्त (dost)
2. लंगोटिया (langotiya)
3. यार (yaar)
4. सखी (sakhi)
5. सहचर (sahachar)
6. सखा (sakha)
7. संगी (sangi)
8. साझीदार (saajhidaar)
9. संगवारी (sangvaari)
10. रूममेट (roommate)
11. सहपाठी (sahpathi)
12. हमदर्द (hamdard)
13. साथी (saathi)
14. साझेदार (saajhedar)
15. सहवासी (sahvaasi)
16. सहेली (sahelee)
17. फ्रेंड (friend)
18. कॉम्रेड (comrade)
19. घनिष्ठ (ghanisht)
20. सुह्रद (suhrid)
21. स्वजन (swajan)
22. सुहृदय (suhriday)
23. स्नेही (snehi)
24. बंधु (bandhu)
25. मीत (meet)
26. हितैषी (hitaishi)
27. मनमीत (manmeet)
28. शुभचिंतक (shubhchintak)
29. हबीब (habib)
30. आप्त (aapt)
31. संबंधी (sambandhi)
32. हमराज़ (hamraaz)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
मित्र | दोस्त, लंगोटिया, यार, सखी, सहचर, सखा, संगी, साझीदार, संगवारी, रूममेट, सहपाठी, हमदर्द, साथी, सखा, साझेदार, सहवासी, सहेली, फ्रेंड, कॉम्रेड, घनिष्ठ, सुह्रद, स्वजन, सुहृदय, स्नेही, बंधु, मीत, हितैषी, मनमीत, शुभचिंतक, हबीब, आप्त, संबंधी, हमराज़ । |
मित्र in Hindi | dost, langotiya, yaar, sakhee, sahachar, sakha, sangee, saajheedaar, sangavaaree, roomamet, sahapaathee, hamadard, saathee, sakha, saajhedaar, sahavaasee, sahelee, phrend, komred, ghanishth, suhrad, svajan, suhrday, snehee, bandhu, meet, hitaishee, manameet, shubhachintak, habeeb, aapt, sambandhee, hamaraaz . |
मित्र in English | Friend |
महत्वपूर्ण | दोस्त, लंगोटिया, यार, सखी, सहच आदी । |
दोस्तो मित्र का अर्थ होता है दोस्त ।
यानि दोस्तो अगर हम मित्र की बात करते है तो उस स्थिति की बात होती है जब दो साथी के बिच में एक संबंध होता है जो की खुन का संबंध नही होता है। मतलब वह जो आपसे दूर होने के बाद भी आपके साथ रहता है सुख दुख में साथ देता है ऐसा इंसान दोस्त होता है ।
और यह जो दोस्त होते है वे कई तरह के होते है और आपको इस बारे में पता है। तो आपको बता दे की इन दोस्तो को ही असल में मित्र कहा जाता है।
यानि दोस्तो अगर आप मित्र के अर्थ की बात करते है तो इसका पहला अर्थ दोस्त होता है । हालाकी इसके अर्थों को कुछ इस तरह से समझा जा सकता है —
वह जिसे दोस्त कहा जाता है मित्र होता है ।
वह जिसे सहेली कहा जाता है मित्र होता है ।
वह जो सखा के नाम से जाना जाता है मित्र होता है ।
वह जो यार होता है मित्र होता है ।
कुल मिलकार यह समझे की मित्र का अर्थ वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है ।
आज कल मित्र जरा तुम नजर ही नही आ रहे हो ।
मेरा तो एक सच्चा मित्र है जो मेरे हमेशा साथ रहता है जो स्वयं भगवान श्री कृष्ण है ।
श्री कृष्ण जी के जैसा मित्र मैंने आज तक नही देखा ।
जब मुसीबत मे था तो मित्र ने ही मदद की थी ।
दोस्तो आज चाहे आप हो या फिर हम सभी के जीवन मे कुछ ऐसा होता है जो की उसे बताता है की जीवन किस तरह से जीना है। और यहां तक की सुखा ओर दूखो में साथ देने वाला भी होता है । ओर यह आपका न तो काई रिश्तेदार है और न ही घर का सदस्य है । बल्की यह वह व्यक्ति है जो की आपके सहपाठी के रूप में अध्ययन कर चुका है।
या फिर आप उसके साथ अधिक समय बिताते हो । दरसल हम दोस्त की बात कर रहे है और इस शब्द से आप बड़ी आसानी से समझ सकते है की मित्र कोन है ।
वैसे जब आप अध्ययन करने के लिए स्कुल में जाते हो तो आपने देखा होगा की वहां पर आपको अनेक तरह के साथी मिले होगे । मगर आपने उनमे से किसी एक का ही चुनाव किया था और उसे ही अपना दोस्त बनाया था । और जैसे जैसे समय की गाढी आगे की और बढती जा रही है वैसे वैसे आज भी वह आपके साथ है । तो उसे ही हम मित्र के रूप में जानते है ।
मतलब मित्र का अर्थ दोस्त होता है ।
मित्र क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…