मुकेश खन्ना का मोबाइल नंबर और परिचय

मुकेश खन्ना का मोबाइल नंबर , mukesh khanna ka mobile number

मुकेश खन्ना के बारे मे आप बखूबी जानते ही हैं।यह एक धारावाहिक और फिल्म अभिनेता हैं।इनका जन्म जन्म 19 जुलाई 1958 को मुम्बई, महाराष्ट्र में हुआ था। ‌‌‌इन्होंने कई फिल्मों और धारावाहिकों मे काम किया था।उन्होंने अपने कैरियर की शूरूआत रूही फिल्म से की थी।इसके अलावा 1988 ई मे महाभारत मे उन्होंने भिष्म का रोल भी किया था।इसके अलावा शक्तिमान धारावाहिक तो आपको याद ही होगा । इसके अंदर उन्होंने गंगाधर का रोल किया था। ‌‌‌यही वह धारावाहिक था जिसके बाद मुकेश खन्ना को काफी प्रसिद्धी मिली थी। इन्होंने अपनी स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद सन् 1981 में फ़िल्मी कैरियर में कदम रखा।

मुकेश खन्ना का मोबाइल नंबर
facebook image

‌‌‌हमे पूरी तरह से याद है 90 के दशक मे जब शक्तिमान आता था तो यह संडे का दिन होता था। शक्तिमान बच्चों के लिए खास तौर पर शूरू हुआ था। इस दिन बहुत से बच्चे शक्तिमान को देखने के लिए दूसरों के घरों मे जाया करते थे । क्योंकि हम लोगों के घरों मे टीवी नहीं होता था।

‌‌‌आपको यह भी बताते चले कि मुकेश खन्ना की पहली सोच एक्टर बनने की नहीं थी। अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने कानपूर के एक इंजिनियरिंग कॉलेज मे दाखिला लेने पर काम किया लेकिन उनका दाखिला नहीं हो पाया था। इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन से उनके बड़े भाई जुड़े हुए थे । उन्होंने मुकेश खन्ना को सुझाव दिया कि वह एक्टर ग्रुप से जुड़े और एक्टींग के क्षेत्र मे काम करें । पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट भी मुकेश खन्ना ने एक्टींग को सीखने के लिए ही ज्योइन किया था।

‌‌‌मुकेश खन्ना ने चीजों को सीखने के लिए काफी अधिक मेहनत की ।यदि वे चाहते तो उनको आसानी से ही बॉलिहुड के अंदर काम मिल सकता था क्योंकि उनके भाई भी प्रोडूसर थे। इसके अलावा उन्होंने अपनी आवाज को सुधारने के लिए भी काफी काम किया ।

‌‌‌आपको बतादें कि मुकेश खन्ना को बॉलिवुड की तरफ से पहली फिल्म खुनी मिली थी।इसके बाद मुकेश खन्ना को 15 और फिल्में भी मिली थी।लेकिन इस फिल्म के डायरेक्टर की मौत हो जाने की वजह से फिल्म रिलिज नहीं हो पाई थी।

‌‌‌मुकेश खन्ना की पहली फिल्म रूही थी लेकिन रूही फिल्म और अन्य 4 फिल्में और थी वे बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई।

‌‌‌इतनी अधिक फिल्मों के नहीं चलने के बाद मुकेश खन्ना की तरफ से सबने मुंह मोड़ लिया और उसके बाद मुकेश खन्ना की तरफ से दो साल तक सबने मुंह मोड़ लिया दो साल तक मुकेश खन्ना को कोई भी काम नहीं मिला ।

‌‌‌उसके बाद मुकेश खन्ना को महाभारत मे रोल करने के लिए आमंत्रित किया गया । इस दौरान मुकेश खन्ना को दुर्योधन का रोल करना था लेकिन मुकेश खन्ना ने दुर्योधन का रोल करने से मना कर दिया । उसके बाद उनको भिष्म पितामाह का रोल करने के लिए कहा गया लेकिन अंत मे मुकेश खन्ना को ‌‌‌भिष्म पितामाह का रोल ही मिला था।

मुकेश खन्ना का मोबाइल नंबर mukesh khanna ka mobile number

‌‌‌दोस्तों मुकेश खन्ना के पर्सनल मोबाइल नंबर तो किसी को नहीं मिल सकता है।लेकिन यदि आप उनके प्रोडेक्सन हाउस के मोबाइल नंबर के बारे मे जानना चाहते हैं तो हम आपको बता देते हैं। हालांकि इन मोबाइल नंबर पर आपसे मुकेश खन्ना की बात नहीं हो सकती है। लेकिन आप जानकारी के लिए खुद कॉल करके देख सकते है। +91-9152319548

‌‌‌मुकेश खन्ना की ईमेल एड्रस

दोस्तों मुकेश खन्ना से यदि आप संपर्क करना चाहते हैं तो उनके ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं। हालांकि उनको रिप्लाई देना मुश्किल है। यदि आप उनको कोई सूचना देना चाहते हैं तो ईमेल एक अच्छा जरिया साबित हो सकता है। ‌‌‌बहुत से ईमेल उनके पास आते रहते हैं तो वे अक्सर ऐसे मेल का रिप्लाई देते हैं जो जरूरी होते हैं। बाकि अधिकतर फालतू मेल का वे रिप्लाई नहीं करते हैं। ‌‌‌यदि आपको कुछ जरूरी सूचना देनी है तो आप उनको ईमेल कर सकते हैं।

info@mk-films.in

mukeshkhannafilms@gmail.com

bheeshmint@gmail.com

‌‌‌मुकेश खन्ना के ऑफिस का एड्रस

दोस्तों यदि आप मुकेश खन्ना के ऑफिस मे संपर्क करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। नीचे उनके ऑफिस का एड्रस दिया हुआ है। आप वहां पर जाकर मुकेश खन्ना से मिल भी सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको परमिशन लेनी होगी । हालांकि मुकेश खन्ना काफी अच्छे स्वाभाव के व्यक्ति ‌‌‌ हैं।

MK Films (Film Production Company), Office No. 21, Juhu Ekta Building, Juhu Vresova Link Road, Andheri West, Mumbai 400053, Maharashtra, India

‌‌‌मुकेश खन्ना youtube चैनल

https://www.youtube.com/c/BheeshmInternational/featured

‌‌‌अपने youtube चैनल पर मुकेश खन्ना कई चीजों को शैयर करते रहते हैं तो आपको चाहिए कि आप इनके चैनल से जुड़े यदि आप शक्तिमान के फैन हैं तो फिर उपर लिंक दिया गया है। उसके उपर जाकर इनके चैनल को सस्क्राइब करना ना भूलें ।

‌‌‌मुकेश खन्ना और फेसबुक

दोस्तों आप मुकेश खन्ना से फेसबुक पर भी संपर्क कर सकते हैं। और फेसबुक पर आप उनको फोलो भी कर सकते हैं। मुकेश खन्ना अपने नए नए विचार फेसबुक पर पोस्ट करते ही रहते हैं। इनसे जुड़कर आप इनके बारे मे अच्छी तरह से जान सकते हैं।

‌‌‌मुकेश खन्ना फेसबुक पर काफी एक्टीव रहते हैं। वे समय समय पर यहां पर नई नई चीजों को शैयर करते रहते हैं।

https://www.facebook.com/IAmMukeshKhanna

‌‌‌मुकेश खन्ना ऑन twitter

facebook image

दोस्तों मुकेश खन्ना एक फिल्म अभिनेता ही नहीं वरन बहुत सुलझे हुए इंसान हैं। असल मे यह उन फिल्म अभिनेताओं की तरह नहीं हैं जो दोगले चरित्र वाले होते हैं। यदि आप इनके टविटर अकाउंट से जुड़ना चाहते हैं तो जुड़ सकते हैं। यहां पर यह समय समय पर कई तरह के विचारों को ‌‌‌ पोस्ट करते रहते हैं। आप इनके विचारों को जानना चाहते हैं तो टविटर से जुड़ सकते हैं।

माधुरी दीक्षित का मोबाइल नंबर बताइए

मुकेश सहनी का मोबाइल नंबर और परिचय

सोनिया गांधी का मोबाइल नंबर

सुनील शेट्टी का मोबाइल नंबर और परिचय

प्रियंका गांधी का मोबाइल नंबर और परिचय

‌‌‌मुकेश खन्ना की फिल्में

वर्षफ़िल्मभूमिका
1981रूही 
1982Waqt Ke Shahzade 
1983Dard-E-Dilगोविंदा
1984कप्तान बैरी 
1985Mujhe Kasam Hai 
1991SaugandhChaudhary Sarang
1991सौदागरगगन
1992Tahalkaमेजर कृष्णा राव
1992यलगारीMahendra Ashwini Kumar
1993Meri AanCommissioner Ashfaque Khan
1993कुंदनशन्नो का भाई
1993Rani Aur Maharani 
1993शक्तिमानडिलर
1994Rakhwale 
1994Mohabbat Ki AarzooRai Bahadur Mahendra Pratap Singh
1994Insaaniyat 
1994Betaj BadshahBalwan
1994Main Khiladi Tu Anariमैं अर्जुन जोगलेकर
1994अमानतीअग्रवाल सेठ
1994Aao Pyar Karenशंकर
1995पुलिस लॉकअपइंस्पेक्टर प्रथा
1995लॉननाम 
1995Pathreela Rastaइंस्पेक्टर अर्जुन
1995रेशमा 
1995उत्तरRajeshwar
1995पांडवअश्विन कुमार
1995मैदान-ए-जंगएसपी अरुण
1995Policewala Gundaइंस्पेक्टर चौहान
1995Nazar Ke SamneBaadshah Khan
1995राजाRana Mahendra Pratap Garhwal
1995TaaqatPolice Inspector Khushwant Singh Bedi
1995GudduVikram Bahadur
1995वीरबाघ
1995Barsaatबाबा
1996जगन्नाथ: 
1996Himmatइंस्पेक्टर डिसूजा
1996Himmatwarइंस्पेक्टर राजेश्वरी
1996Bal BrahmachariThakur Raghuveer Singh
1997Aakhri SanghurshShakti Singh
1997Nazarrआयुक्त
1997सलमा पे दिल आ गयासरदार गुल खान
1997जज मुजरिमMangal Singh
1997अग्नि मोर्चा 
1998Mahayuddh 
1998कीमत: वे वापस गए हैंSuraj Pratap Singh
1998ज़ुल्मसीतामIns. Liyaqat Khan
1999Jaalsaazएडवोकेट डीके खन्ना
1999International Khiladiडब्ल्यूएल
2000गिरोहलाला
2000Khauffएसपी जयदेव सिंह
2000Hera Pheriपुलिस आयुक्त प्रकाश
2001सेंसर 
2001Ek Aur Jung 
2001Hamari Bahu 
2003फिर 
2004योजनाअलीभाई
2004मिशन मुंबईइंस्पेक्टर इंद्रजीत
2005अवधारणा 51 
2005हनुमानहनुमान (आवाज)
2005फ़िल्म 
2009Chal Chaleinजस्टिस भरत कुमार
2010बरूद: (द फायर) – एक प्रेम कहानीAbhay Kumar
2012अक्कड़ बक्कड़ बम बे बोभारतीय नौसेना पोत। विक्रम
2012Krishna Aur Kansअक्रूर (आवाज)
2014अर्ध गंगू अर्ध गोंड्या 
2014राजाधि राजा Sikhander
2014पैसे वापस गारंटीभगवान
वर्षश्रृंखला
1988-1990Mahabharat
1990चुन्नी 
1994-1996Chandrakanta
महान मराठा
1995विश्वामित्र
1995-1996मार्शल
साराबी
1996-1998युग
1997-1998विश्वास
1997Mahayodha
1997-2005शक्तिमान
2002-2003आर्यमान – ब्रह्माण्ड का योद्धा
2003Deewar
एहसास
2007Sautela
2008Kal Hamara Hai
Waqt Batayega Kaun Apna Kaun Paraya
2009Ssshhhh…Phir Koi Hai – Nishaan
2012-2013Pyaar Ka Dard Hai Meetha Meetha Pyaara Pyaara
2013हमारा हीरो शक्तिमान 
2014वारिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *