Uncategorized

मुंह का पर्यायवाची शब्द क्या होगा हिंदी में

मुंह का पर्यायवाची शब्द या मुंह का समानार्थी शब्द (munh ka paryayvachi shabd / munh ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में बडे ही विस्तार से जानेगे  इसके साथ ही मुंह से जुडी विभिन्न तरह की जानकारी के बारे में चर्चा करेगे तो लेख को देखे 

मुंह का पर्यायवाची शब्द या मुंह का समानार्थी शब्द (munh ka paryayvachi shabd / munh ka samanarthi shabd)

शब्द मुंह का पर्यायवाची शब्द या मुंह का समानार्थी शब्द (munh ka paryayvachi shabd / munh ka samanarthi shabd)
‌‌‌मुंहआनन, मुख, आस्य, मुहाना, मुखमंडल, लपन, वदन, वक्र, मुखड़ा, तुण्ड, चेहरा
‌‌‌मुंहaanan, mukh, aasy, mukhamandal, lapan, vadan, vakr, mukhada, tund, chehara .
‌‌‌मुंहMouth, bung, face, kisser, countenance.

‌‌‌ ‌‌‌मुंह का अर्थ हिंदी में // Meaning of mouth in hindi

वह अंग जो की भोजन को ग्रहण करने के काम में आता है और उसकी मदद से किसी भी तरह के शब्दो को बोला जाता है ‌‌‌मुंह कहलाता है  । संक्षिप्त में इन्हे निम्न तरह से समझ सकते है

  • एक ऐसा अंग जो भोजन ग्रहण करने के काम में आता है यानि मुंख
  • वह अंग जिससे किसी तरह के शब्दो का उचारण किया जाता है यानि आनन
  • ‌‌‌होठ के अंदर का भाग ।
  • वह भाग जो की बाहर से होठ से ढका रहता है यानि मुखमंडल
  • वह भाग जिससे शरीर में जल पहुंचाया जाता है यानि लपन

‌‌‌मुंह शब्द के वाक्य में प्रयोग // use of Mouth in sentences in Hindi

  • ‌‌‌हनुमानजी का मुंह बडा प्यारा है ।
  • ‌‌‌कंचन जब भी कुछ बोलती है अपने मुंह से अच्छे अच्छे शब्द ही निकालती है ।
  • मुंह से निकले शब्द किसी को खुश भी कर सकते है तो किसी को दुखी भी कर सकते है ।
  • हमेशा सोच समझ कर ही मुंह से बोलना चाहिए ।
  • ‌‌‌एक आंतकी हमले में हमारे सेनिक का मुंह घायल हो गया ।
  • अक्सर मुंहो में छाले पडते रहते है ।

मुंह के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • ‌‌‌आजकल राहुल के मुंख में छाले पड गए है ।
  • अधिक गर्म भोजन ग्रहण करने के कारण से रिया का मुंखमण्डल जल गया ।
  • पार्वती का चेहरा बडा सुंदर है ।
  • ‌‌‌क्या बात है आज तो अपने आनन से बडे अच्छे शब्दो को निकाल रही हो ।

मुंह से जुडे रोचक तथ्य // interesting facts about mouth in Hindi

  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की मनुष्य के मुंह में लार पाई जाती है जो की अधिक मात्रा में होने पर भोजन का भरपूर स्वाद का ज्ञान कराती है ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की दुनिया के सबसे बडे मुंह की साइज 2.56 इंच है और यह सामंथा राम्सडेल नामक अमेरिका की महिला का है ।
  • क्या आपको मालूम है की मनुष्य के मुंह में कुल 32 ‌‌‌दांत पाए जाते है ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की हमें भोजन के स्वाद होने का अहसास स्वाद कली से होता है और हमारे मुंह में कुल दस हजार से भी अधिक स्वाद कली है ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की मनुष्य भोजन को मुंह से पेट तक भेजने मे कुल 7 seconds लगाता है।
  • क्या आपको मालूम है किसी बच्चे के मुंह में पाए जाने वाले दांत उसके जन्म से पहले ही बन जाते है ।
  • ‌‌‌एक रिसर्च के द्वारा पता किया गया की मानव अपने जीवन में लगभग 37854 लीटर लार उत्पन्न कर देता है ।
  • क्या आपको मालूम है की हमारे मुंह में पाई जाने वाली जीभ सबसे मजबूत मांसपेशी है ।
  • ‌‌‌क्या आपको मालूम है की पुरूष की तुलना में महिला किसी भी ‌‌‌भोजन का अधिक स्वांद ले सकती है ।
  • क्या आपको मालूम है की हमारे मुंह में पाई जाने वाली जीभ का उपयोग बोलने के लिए भी होता है क्योकी अगर जीभ नही होती है तो हम सही तरह से बोल नही पाते है ।
  • क्या आपको मालूम है की हमारे मुंह की जीभ अपनी चोट को जल्दी भरती है और इतना जल्दी हमारे शरीर का अन्य घाव नही भर पाता है ।

‌‌‌मुंह क्या है

‌‌‌विभिन्न तरह के जंतुओ के भोजन के लिए आहार नली पाई जाती है जिसका प्रथम भाग मुंह होता है । यानि मुंह आहार नली का प्रथम भाग होता है जिससे जीव जन्तु भोजन अपने ‌‌‌पेट तक पहुंचाते है। इसमें जीभ, दांत, लार, तालु आदी तरह कें अंग पाए जाते है । जिनका एक अलग ही महत्व होता है और एक विशेष तरह का ‌‌‌कार्य करते है । यह बाहर से होठ से ढका रहाता है ।

इसके साथ ही किसी भी तरह की ध्वनी का उपयोग करते हुए बोलने पर भी मुंह का प्रयोग होता है जिसमें गले का उपयोग होता है और जीभ का लचीलापन एक अच्छी ध्वनी बाहर की और निकाल देता है । जिसके कारण से हमें सही तरह से समझ में आता है की सामने वाला क्या कह ‌‌‌है ।

मुंह में अनेक तरह की लार ग्रंथी भी पाई जाती है जो की लार का स्रावण करती है और जितनी अधिक लार मुंह में बनती है उतना ही अधिक भोजन स्वाद लगता है ।

‌‌‌मुंह में पाए जाने वाले अंग

‌‌‌मनुष्य के मुंह में पाए जाने वाले अंगो का एक विशेष कार्य होता है और इस तरह से अनेक तरह कें अंग होते है जो है –

1. होठ या ओष्ठ

यह मनुष्य के मुंह का प्रथम भाग हाता है जो की बाहर से दिखाई देता है । इसका काम मुंह की बाहर से सुरक्षा करने का होता है । इसे ओष्ठ के नाम से भी जाना जाता है । ‌‌‌यह कोमल तथ लचीला होता है । यह मनुष्य के मुंह को बंद करने का ही काम नही करता बल्की मुंह से बाहर आने वाली ध्वनी को एक अच्छा स्वर भी प्रदान करता है ।

जिसके कारण से वार्तालाप बडी अच्छी बन जाती है । यह बाहर से दो भागो में बटे दिखाई देते है । जिन्हे उपर वाला होठ या निचे वाला होठ कहा जाता है ।

2. मसूड़े

यह मुंह का वह भाग हाता है जो की दांतो के ‌‌‌निचे की ‌‌‌ओर पाए जाते है । यह दांतो को अच्छी तरह की मजबुती से पकडने का काम करते है । अगर मसुडे न हो तो हमारे मुंह में पाए जाने वाले दांत बाहर आकर गिर जाते है । ‌‌‌मसुडो में भी रक्त पाया जाता है जो की कभी कभार बाहर आ जाता है जैसे चोट लगने पर ।

कभी कभार मसुडो से दांत को बाहर निकालना पडता है क्योकी दांत में छेद हो जाता है जिसे दांत की बिमारी कहा जाता है । ‌‌‌जैसे जैसे व्यक्ति की उम्र बढती जाती है वैसे वैसे मसुडे कमजोर होते जाते है और वह दांत को ‌‌‌छोडते रहते है । जिसके कारण से दांत बाहर गिरते रहते है ।

‌‌‌3. दांत

यह वह भाग होता है जो की मनुष्य के मुंह मे पाए जाने वाले मसुडो के बाहर व अंदर होता है । यह सफेंद हडियो के बने होते है जो की काफी अधिक कठोर होते है । इनका मुख्य कार्य भोजन को अच्छी तरह से पीसने का होता है । ‌‌‌ताकी भोजन का अच्छी तरह से पाच हो सके । मनुष्य के जीवन में दांत दो बार आते है एक बच्चे के दांत ‌‌‌जिन्हे दुध वाले दांत के नाम से जाना जाता है ।

इसके बाद में एक बार और दांत आते है इन्हे स्थाई दांत के नाम से भी जानते है । क्योकी ये दांत उम्र भर रहते है । अगर ये दांत गिर जाते है तो फिर किसी तरह ‌‌‌कें दांत नही आते है । इसके बाद में नकली दांतो से काम उपयोग लेना पडता है । ‌‌‌मुंह में अनेक तरह के बैक्टीरिया पाए जाते है जो की दांत को नष्ट करते रहते है । जिसके कारण से दांत की नियमित सफाई की जानी चाहिए ।

4. ‌‌‌जीभ

जीभ मनुष्य के मुंह में पाई जाती है । जो की लचीली होती है और बिना कंकाल के बनी होती है । इसमें अनेक तरह की लार ग्रंथी जुडी होती है जो की समय समय पर लार का स्रावण करती है । जिसके कारण से भोजन को ग्रहण करने पर स्वाद का अहसास होता है । इसके अलावा ‌‌‌जीभ का काम बोलने के लिए भी किया जाता है । ‌‌‌क्योकी यह ध्वनी को मधुर व सही बना देती है ।

‌‌‌5. तालु

तालु भी मुंह में पाया जाता है । दरसल मुंह अंदर से ‌‌‌घूफा की तरह होता है जो की उपर से छत की तरह ढंका रहता है । और इसी छत को तालु कहा जाता है। यह मसुडो से लेकर कंठो तक का भाग होता है । मगर तालु के दो तरह के भाग देखने को मिलते है जो की मसुडो के बाद का भाग यानि आगे का भाग और पिछे का भाग या कंठ ‌‌‌के पास का भाग ।

दोनो तरह के भाग क्रमश कठोर और नरम होते है । यानि तालु का आगे का भाग कठोर होता है और पिछे का भाग नरम होता है ।

‌‌‌इन सभी भाग को मुंह के भाग कहा जाता है और इन सभी से मिलकर एक मुंह बनता है ।

मुंह का उपयोग

‌‌‌जीन कार्यो को मुंह के द्वारा सपन्न किया जा कसता है उन कार्यो में मुंह का उपयोग होता है यह कहा जा सकता है । इस तरह से ऐसे बहुत से कार्य होते है जिन्हे मुंह से ही किया जाता है ‌‌‌और मुंह का उपयोग होता है जो है –

1. भोजन ग्रहण करना

दोस्तो मुंह का सबसे अधिक उपयोग भोजन ग्रहण करने में ही होता है । क्योकी हमारे शरीर को भोजन ‌‌‌की जरूरत होती है जिसे पूरा करने के लिए किसी न किसी तरह से भोजन को हमारे शरीर में पहुंचाना होता है । और इसका केवल एक ही मार्ग होता है जो मुंह का मार्ग होता है । यही कारण है की इसे आहर नाल का प्रथम भाग कहा जाता है । क्योकी भोजन की प्रक्रिया मुंह से शुरू होती है ।

अगर हम कभी भोजन को ग्रहण करते ‌‌‌है तो वह सबसे पहले हमारे होठो से होकर मुंह में चला जाता है । जिसके बादमे मुंह मे लगे दांत का उपयोग होता है और भोजन को बारीक से बारीक बना देता है ।

इसके साथ ही हमारी जीभ से लार की उत्पत्ति होती रहती है जो की भोजन को अच्छी तरह से मिला कर लसलसा बना देती है और जीभ इस भोजन को कंठ की और भेज देती ‌‌‌है । इस तरह ‌‌‌यह सभी कार्य भोजन के लिए जरूरी होती है और यह मुंह में सपन्न होते है तो कह सकते है की ‌‌‌मुंह का भोजन ग्रहण करने में उपयोग होता है ।

‌‌‌2. बोलने में मुंह का उपयोग

दोस्तो मनुष्य जब भी कुछ बोलता है तो इसमें वह अपने कंठो का उपयोग करता है । मगर यह ध्वनी ‌‌‌बाहर निकलने के लिए मुंह का रास्ता ही अपनाती है । इसके साथ ही जब कठ से निकले शब्द मुंह में प्रवेश करते है तो मुंह में जीभ पाई जाती है ‌‌‌जो की एक अच्छी ध्वनी में शब्दो को बदल देती ‌‌‌है ।

इसके बाद में जब यह ध्वनी मुंह से बाहर निकलती है तो होठ भी इस ध्वनी को अपने अनुसार बदल देते है । जिसके कारण से सामने खडे व्यक्ति को यह समझ में आ जाता है की हमें क्या कह रहे है । क्योकी मुंह के होठ, और जीभ के कारण से ध्वनी सही तरह से बन जाती है तो अच्छे शब्द बोले जाते है ।

क्योकी ‌‌‌इसमें मुंह का उपयोग हो रहा है भले ही मुंह के होठ का हो या जीभ का मगर यह मुंह में पाई जाती है तो मुंह का उपयोग होना कहा जाता है । इस कारण से बोलने के लिए भी मुंह का उपयोग होता है ऐसा कहना गलत नही होगा ।

‌‌‌3. ऑक्सीजन ग्रहण करने में मुंह का उपयोग

दोस्तो वैसे तो वातावरण में मोजूद वायु जो ऑक्सीजन के रूप में हम शरीर में पहुंचाते है उसके मार्ग के रूप में नाक का उपयोग होता है । मगर जब हमारा नाक बंद होता है यानि शर्दी जुकाम के चलते हम इसी ऑक्सीजन को ग्रहण करने के लिए मुंह का उपयोग करने लग जाते है ।

 ‌‌‌इसके साथ ही दौड़ लगाने के बाद में भी मुंह से तेजी से ऑक्सीजन ली जाती है । तब भी मुंह का उपयोग हो रहा है । जिसके कारण से कह सकते है की ऑक्सीजन के लिए भी मुंह का उपयोग होता है ।

4. कार्बन डाइऑक्साइड के लिए मुंह का उपयोग

दोस्तो जिस तरह से कभी कभार ऑक्सीजन के लिए मुंह का उपयोग किया जाता है उसी तरह से कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग भी होता है । क्योकी ऑक्सीजन लेने के बाद में शरीर में जो वायु या गैस होती है उसे कार्बन डाइऑक्साइड कहते है जिसे शरीर से बाहर निकाला जाता है । ‌‌‌जब मुंह से यह किया होती है तो मुंह का उपयोग किया जा रहा है कहा जाता है ।

‌‌‌5. हंसने में मुंह का उपयोग

दोस्तो मुस्कुराना आज हर किसी को पसंद है और सभी ऐसा करते भी है । मगर जब भी कोई मुस्कुराता है तो इसमें मुंह का काफी अधिक महत्व होता है । क्योकी मुस्कुराने के समय मुंह के दांत दिखते है और होठ का आकार बदल जाता है । इसके साथ ही कुछ ध्वनी भी बाहर निकलती है । और यह ‌‌‌क्रिया मुंह के कारण होती है । अगर मुंह न हो तो मुस्कुराया नही जाता है । इस कारण से कह सकते है की मुस्कुराने में या हंसने में भी मुह का उपयोग होता है ।

इस तरह से हमने मुंह का पर्यायवाची शब्द या मुंह का समानार्थी शब्द के बारे में बडी ही अच्छी तरह से जान लिया है ।

Recent Posts

  • Uncategorized

चारपाई का टूटना शुभ या अशुभ जाने खास बातें

दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…

2 days ago
  • Uncategorized

मरे हुए लोगों के कपड़ों का क्या करें जाने सच

मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , ​वह…

3 days ago
  • Uncategorized

motaka vilom shabd मोटा का विलोम क्या है?

Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…

3 days ago
  • Uncategorized

नफ़रत  का विलोम शब्द क्या है nafrat  ka vilom shabd kya hai ?

नफ़रत  का विलोम शब्द या नफ़रत  का विलोम , नफ़रत  का उल्टा क्या होता है…

3 days ago
  • Uncategorized

divas ka vilom shabd  दिवस का विलोम शब्द ?

दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…

3 days ago
  • Uncategorized

sadachari  ka vilom shabd  सदाचारी का विलोम शब्द ?

सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari  ka…

3 days ago