मुठ भेजने और रोकने का मंत्र विस्तार से जानकारी
मुठ रोकने का शाबर मंत्र ,muth rokne ka mantra ,मुठ का नाम तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। क्योंकि हमने कई बार मुठ का नाम सुना ही होगा ।आपको बतादें कि मुठ एक प्रकार की तंत्र क्रिया होती है। तंत्र के अंदर यह काम आती है। असल मे मुठ को छोड़ने का एक ही मकसद होता है किसी को मारना । यदि आपका दुश्मन काफी डेंजर हो चुका है। और आप चाहते हैं कि आप उस दुश्मन को खत्म करदें । और आपके उपर कोर्ट कैस वैस कुछ नहीं हो तो फिर आप मुठ चलाने वाले की मदद लेते हैं।
वैसे आपको बतादें कि मुठ हर कोई नहीं चला सकता है। मुठ को चलाने के लिए आपको काफी अधिक तंत्रऔर मंत्र का ज्ञान होना जरूरी होता है। और आपके पास सिद्ध होना भी काफी जरूरी होता है। यदि आपके पास सिद्धि नहीं है तो फिर आप मूठ को नहीं रोक सकते हैं।
दोस्तों कहा जाता है कि हमारे यहां पर प्रचीन काल के अंदर एक व्यक्ति था । उसके उपर मुठ किसी ने चलाई थी। हालांकि जब मुठ आई तो वह इंसान सोया हुआ नहीं था और जाग रहा था तो सब लोग समझ गए कि मुठ आ चुकी है तो तुरंत लोगों ने उस इंसान के चारों और दूध पानी की कार लगा दी और भगवान हनुमान जी की भभूत छिड़की जिससे कि वह मुठ पता नहीं फिर कैसे वापस चली गयी ।
एक बार मैंने रात को लगभग 10 बजे के आस पास देखा कि हमारी छत के उपर कोई मुठ जा रही है। मुठ एक जलते हुए दीपक की तरह होती है और उसमे से आवाज आती है। कहा जाता है कि मुठ जिस किसी इंसान पर गिरने वाली होती है। उसके शरीर के अंदर जलन होने लग जाती है।
और यदि मुठ को किसी भी तरह से आप वापस भेजने मे कामयाब हो जाते हैं तो उसके बाद सब कुछ सही हो जाता है और जिस किसी ने मुठ को चलाया है उसकी मौत का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है । वैसे कोई तांत्रिक मुठ चलाने का जोखिम नहीं लेता है। क्योंकि यदि किसी वजह से मुठ वापस आ गई तो उसकी जान जाना तय होता है।
लेकिन कई बार क्या होता है कि तांत्रिक भी लालच मे आ जाता है और पैसे की वजह से मुठ चला देता है। यदि आपके पास भी इसी तरह से कोई मुठ आती है तो आप कुछ ऐसा कर सकते हैं मतलब मुठ को आप वापस भेज सकते हैं और अपनी जान बचा सकते हैं। यह सब आपको कैसे करना है ? इसके बारे मे हम आपको बता रहे हैं।
मुठ रोकने का मंत्र हिंदी में
मुठ रोकने का जो यह मंत्र है यह ऐसे ही काम नहीं करता है। इसके लिए आपको पहले साधना करनी होगी । बिना साधना के यह मंत्र काम नहीं करेगा । इसके लिए आपको सबसे पहले अपने गुरू की आज्ञा लें और बिना गुरू के आपको यह साधना नहीं करनी चाहिए । उसके बाद आपको अपने भगवान की पूजा करनी चाहिए । और अपने गुरू से परामर्श करना चाहिए ।
इसके लिए आपको मंगलवार के दिन श्मसान भूमी के अंदर जाना होगा और काले हकीक की माला से नीचे दिये गए मंत्र का जाप 11 माला रोजाना 11 दिन तक करना होगा । उसके बाद आपको करना यह है कि मंत्र सिद्ध हो जाएगा ।
अब एक बार यदि आप मंत्र को सिद्ध कर लेते हैं तो उसके बाद आपको यदि मुठ दिखती है तो आप मुठ को रोक सकते हैं और मंत्र की मदद से आप उस मुठ को वापस उसी के उपर भेज सकते हैं जिसने की आपको मारने के लिए मुठ को भेजा है। यदि आपने मुठ को वापस भेज दिया तो जिस किसी ने उसको भेजा है । उसका बचना काफी कठिन हो जाएगा । और यह संभव नहीं होगा कि वह मुठ से बच सके । और मुठ जब आए तो उसको बकरी की कलेजी और शराब का भोग दें और फिर आप उसको वापस भेज दें और कहें कि जिसने भी तुझे भेजा है उसके उपर ही जाकर लग । उसके बाद वह मुठ अपना भोग लेकर चली जाएगी ।
और जिस किसी ने उस मुठ को भेजा था उसी के उपर जाकर लग जाएगी । इस तरह से आप मुठ को रोक सकते हैं। और यदि आप दरबार लगाते हैं तो फिर आपको इस तरह की साधना करना काफी अधिक जरूरी होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। इस तरह की साधना का प्रयोग आप किसी के अहित के के लिए नहीं वरन हित के लिए कर सकते हैं।
ॐ नमो आदेश गुरु को चण्डी चड़ी तो ऊपर आवत मूठ करे नवखण्डी चकर ऊपर चकर धरूं चार चकर ले कहा करूं श्री नृसिंह का मुंह आगे धरूं मदमांस की करूं अग्यारी माकों चाचि मेरे साथ काकों चाचि तौ मूंठ फिराऊं तीन सौ साठ मेरी भक्ति गुरु की शक्ति फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा।
यह असल मे मुठ रोकने का शाबर मंत्र है और आप इस बात को समझ सकते हैं और मुठ के इस मंत्र को प्रयोग करने से पहले आपको सिद्ध करना होगा तभी आप मुठ को रोक सकते हैं। नहीं तो आप मुठ को रोकने मे सक्षम नहीं हो पाएंगे ।
इस तरह से मुठ रोकने के मंत्र का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन यह मंत्र को प्रयोग करने से पहले आपको मंत्र को सही तरह से सिद्ध करना सबसे अधिक जरूरी होता है। वरना यह मंत्र काम नहीं करेगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
असली मुठ भी कई बार आपको आसमान मे नजर आ जाती है। मैंने दो बार असली मुठ को देखा था हालांकि वह कहां पर जा रही थी । इसके बारे मे नहीं पता लेकिन वह जा रही थी। और याद रखें मुठ का बहाव किसी भी दिशा मे हो सकता है। यह कोई जलता हुआ गुबारा नहीं कि हवा की दिशा मे ही बहे ।
मुठ क्यों भेजी जाती है ?
दोस्तों हमने बचपन मे कई बार मुठ का नाम सुना ही होगा । जिसके बारे मे हमने आपको बताया भी होगा ।असल मे मुठ चलाने को निशिदाग के नाम से भी जाना जाता है। असल मे इस प्रयोग हर कोई तांत्रिक नहीं कर सकता है। इसका प्रयोग करने से पहले आपको मुठ की सिद्धी करनी होती है। उसके बाद ही आप प्रयोग कर सकते हैं। कुछ तांत्रिक मुठ चलाने के लिए काफी अधिक पैसा लेते हैं। इसका कारण यह है कि इस तरह की चीजों के अंदर खतरा काफी अधिक होता है।
असल मे जो मुठ चलाना होता है वह मारण कर्म के अंदर आता है। कई बार क्या होता है कि आपका शत्रु आपसे काफी अधिक बलशाली हो जाता है और आप चाहते हैं कि आप उसे किसी भी तरह से मिटा दें और आपका कुछ बिगड़े भी नहीं तो उसके लिए मूठ को चलाया जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
मुठ को चलाने के लिए एक कांडी के अंदर दीपक को जलाया जाता है और उसके बाद मंत्रों की मदद से उस हांडी के उपर एक प्रेत आत्मा को सवार किया जाता है और फिर जिस किसी इंसान को मारना होता है उसका नाम लिया जाता है। उसके बाद वह कच्ची हांडी हवा के अंदर उड़ जाती है और उस इंसान के पास जाती है जिसको मारने के लिए उसको कहा गया है।
और यह शक्ति उस इंसान को दिखाई देती है। और तीन बार नाम को पुकारने के बाद यदि वह बोल जाता है तो यह शक्ति उस इंसान के उपर सवार हो जाती है और उसके बाद उस इंसान की मौत तक हो जाती है। असल मे इस तरह की मौत जब होती है तो कोई भी पुलिस केस नहीं बन सकता है। और उसके बाद इंसान यदि जिंदा भी बच जाता है तो वह अधिक समय तक जिंदा नहीं रह सकता है।
लेकिन आपको बतादें कि मुठ जैसी शक्ति का प्रयोग करना काफी अधिक डेंजर होता है। यदि किसी ने मुठ को वापस लौटा दिया तो फिर इसको हर किसी के बस की बात नहीं होता है संभालना और जिस किसी ने यह मुठ भेजी है यह उसकी ही जान ले सकती है। यही कारण है कि हर कोई तांत्रिक इस तरह की विधा का प्रयोग नहीं करता है।
और यदि प्रयोग करता ही है तो वह पूरी तरह से सोच समझ कर ही प्रयोग करता है। तभी कुछ हो सकता है। कई बार लोग जलन की वजह से भी मूठ चला देते हैं जोकि सही नहीं होता है।
मुठ को किस तरह से छोड़ा जाता है ?
दोस्तों आपको बतादें कि मुठ एक प्रकार के मंत्र की मदद से छोड़ा जाता है । और इसकी पूरी तरह से साधना करनी पड़ती है और इसके अंदर गुरू की आवश्यकता होती है। यदि आप इस तरह की साधना करना चाहते हैं तो फिर आपको गुरू की जरूरत पड़ेगी बिना गुरू के इस तरह की साधना करना सही नहीं होगा।
इस साधना को आप नरक चतुर्दशी या फिर कोई भी ग्रहण काल के अंदर कर सकते है। रात्री के 12:30 बजे साधना प्रारंभ करे। गूगल का धूप दे और फिर आपको चार मुखी दीपक को जलाना होगा ।इसके अंदर आपको सरसेां का तेल या फिर चमेली के तेल का इस्तेमाल करना होगा ।और श्मसान मे ही काले आसन को लगाएं और काले वस्त्र आपको पहन लेने होंगे ।
उसके बाद नीचे दिये गए मंत्र का लगातार 4 घंटे तक जाप करना होगा । उसके बाद यदि साधना पूरी हो जाती है तो फिर आपको घर आ जाना चाहिए । लेकिन घर आते समय पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए । नहीं तो नुकसान हो सकता है।
उसके बाद उड़द के दोने अभिमंत्रित करके जिस किसी के सर पर इन दोनों को फेंक दिया जाता है उसकी मौत हो जाती है। इसके अलावा भी मुठ की साधनाएं कई तरह की होती हैं। लेकिन आपको चाहिए कि बिना गुरू के इस तरह की साधनाएं नहीं करनी चाहिए । और साधना करने के बाद फालतू के अंदर किसी के उपर आजमा कर नहीं देखना चाहिए ।
ॐ नमो वीर सो हनुमत वीर | सूर्य का तेज, शत्रु की
छाया, जदीठ चक्र देवी कालिका चलाया | चल रे वादी,
न कर वाद | मैं करिलें तेरे जीव को घात | मैं न डरूं तेरे
गुरु पीड़ा सू | मारूं ताने एक तीर मारुं । फेरि बाण
चलौं, तो यति हनुमंत की आन | शब्द सांचा, पिण्ड
काचा फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा।।
असल मे आपको बतादें कि मुठ चलाना आजकल कुछ इस तरह के इंसान हैं जिनको आता है। परंतु मुठ का प्रयोग हर किसी पर नहीं करना चाहिए । यदि आप फालतू मे किसी इंसान को मारते हैं तो आपको पाप का भागी होना पड़ता है। इसलिए फालतू के अंदर किसी भी इंसान को मारने का प्रयास ना करें ।
रात मे आपको दिखाई दे सकती है मुठ
दोस्तों यदि मुठ जाती है तो वह काफी नीचे की तरफ जाती है और यह आपको अक्सर रात मे दिखाई दे सकती है। आप यदि छत आदि पर सोते हैं तो आपको दिखाई देगी । मैं कई बार जब छत पर सोता था तो मैंने कई बार इसको देखा है और आप भी देख सकते हैं।
असल मे मुठ ही नहीं रात को कई तरह की तांत्रिक चीजें आपको दिखाई दे सकती हैं जोकि आपने कभी भी नहीं देखी होगी ।
और यदि आपका कोई दुश्मन है जोकि आपके उपर तंत्र क्रिया करता रहता है तो आपको उससे बचकर रहना चाहिए । हालांकि यदि कोई इंसान खुद तांत्रिक है तो फिर वह कुछ भी कर सकता है। लेकिन यदि वह किसी दूसरे इंसान से कुछ करवाता है तो फिर यह इतना आसान नहीं होगा । क्योंकि कोई दूसरा इंसान मुठ किसी दूसरे के लिए आसानी से नहीं छोड़ेगा ।
भला इतनी रिस्क कौन लेना चाहेगा आप इस बात को समझ सकते हैं। इसलिए आपको इससे अधिक डरने की जरूरत नहीं है। पहली बात तो हर कोई मुठ चला नहीं सकता है। और जो चलाना जानते हैं वे बस अपने उदेश्य के लिए काम करते हैं। किसी दूसरे के लिए यह काम वे करना नहीं चाहेंगे । क्योंकि इसके अंदर काफी अधिक खतरा होता है।
इस तरह से हम उम्मीद करते हैं कि मुठ मंत्र के बारे मे विस्तार से जाना और यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें बता सकते हैं । हम आपके सवाल के जवाब को देने की कोशिश करेंगे । आप इस बात को समझ सकते हैं।
इस तरह से आपको यह लेख कैसा लगा हमें बताना ना भूलें ।
- कन्या राशि की क्या कमजोरियां होती हैं। इसके बारे मे जानकारी
- सपने मे पूजा सफल होने के 11 संकेत के बारे मे जानकारी
- कनकधारा पाठ करने की विधि अर्थ और मतलब के बारे मे जानकारी
- अपने खोये हुए प्यार को फिर से पाने का मंत्र और टोटके
- नौकरी के लिए हनुमानजी का मंत्र और 30 टोटके
- 10 प्रकार की होती है माला उपयोग और मंत्र के बारे मे जानकारी
- पाइन एप्पल को संस्कृत मे क्या कहा जाता है ?
- सिंह राशि की आयु कितनी होती है ? सिंह राशि की उम्र के बारे मे जानकारी
- सिंह राशि की 17 कमजोरी इसके बारे मे जानकरी
- मां दुर्गा के मंत्र सर्व कल्याण और शक्ति प्राप्त करने के लिए
- पाइन एप्पल को संस्कृत मे क्या कहा जाता है ?
- सिंह राशि की आयु कितनी होती है ? सिंह राशि की उम्र के बारे मे जानकारी
- सिंह राशि की 17 कमजोरी इसके बारे मे जानकरी
- मां दुर्गा के मंत्र सर्व कल्याण और शक्ति प्राप्त करने के लिए
- कन्या राशि वालों को गुस्सा क्यों आता है गुस्सा कम करने के उपाय
- सह चीजे रखनी चाहिए तिजोरी मे होगा धन लाभ tijori me kya rakhna chahiye
- तुलसी विवाह सामग्री लिस्ट और तुलसी विवाह के फायदे के बारे मे जानकारी
- घर मे चूल्हे का मुंह किस दिशा में होना चाहिए
- दुकान में कबूतर का आना कैसा होता है ghar me kabutar aana
- दुकान में किस दिशा में बैठना चाहिए सही दिशा के बारे मे जाने