नाक का पर्यायवाची शब्द या नाक का समानार्थी शब्द (naak ka paryayvachi shabd / naak ka samanarthi shabd) के बारे में इस लेख में बडे ही विस्तार से बताया गया है । इसके साथ ही नाक क्या होती है और इससे जुडी रोचक जानकारी क्या क्या हो सकती है और भी बहुत कुछ बताया गया है तो लेख देखे ।
शब्द (shabd) | नाक का पर्यायवाची शब्द या नाक का समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
नाक | नासा, घ्राण, घ्राणेन्द्रिय, नासिका, नास्य, घ्राण अंग, नासिका अंग । |
नाक | naasa, ghraan, ghraanendriy, naasika, naasy, ghraan ang, naasika ang . |
नाक | nose, snitch, conk, snorter, scent, smelling, neb, olfaction organ, nasal organ, Nasal, smell. |
जीवधारियो में पाया जाना वाला वह अंग जो की दो नलियो के रूप में बहार खुलता है और उसका मुख्य कार्य श्वास लेना और श्वास बहार निकालना होता है । इसके साथ ही किसी भी तरह की सुंगध को सूंघने का का कम होता है नाक कही जाती है ।
उपरोक्त शब्दो में घ्राणेन्द्रिय, नासिका, घ्राण अंग जैसे नामो का प्रयोग हुआ है यही नाक के अर्थ होते है और यही नाक के पर्यायवाची होते है ।
जीन प्राणियो में रिढ पाई जाती है उन्हे रीढ़धारी प्राणी कहा जाता है और ऐस प्राणियो में दो छिद्र देखने को मिलते है जो चेहरे पर देखने को मिलते है । इन छिद्रो से वह प्राणी सांस लेने का काम करता है और वायु को अंदर बाहर करता रहता है । इसके अलावा इन छिद्रो का उपयोग किसी भी तरह की महक को सूंघने के लिए भी करता है । इन्ही छिद्रो को नाक कहा जाता है जिसे नासिका के नाम से भी जाना जाता है ।
यह नाक उन सभी जीवो में पाया जाता है जो की रिढ धारी होते है । इसका मुख्य काम तो सांस का ही होती है मगर इसके अलावा भी नाक काम सूंघने का होता है ।
मनुष्य में यह नाक बहुत ही उपयोगी होती है क्योक यह किसी भी तरह की महक को सूंघ कर आसानी से पता लगा लेती है की किस तरह की महक है । दुसरा की सांस को लेन के लिए एक उपयुक्त मार्ग होता है । नाक में कुछ बाल भी देखने को मिलते है जो की सांस लेते समय वायु के साथ जाने वाले रेत के कणो को वही रोकने का काम होता है ।
इस तरह से फिर वायु पूरी तरह से शुद्ध होकर फेंफडो में जाती है । और इसी बिच नाक से वायु गुजरते समय नाक उसे गर्म भी कर देती है और जब वायु फिर से नाक से बाहर आती है तो उसमें नमी देखने को नही मिलती है । क्योकी नाक उस नमी को हटा देता है ।
इस तरह से इन छिद्रो को नाक या नासिका कहा जाता है ।
दोस्तो नाक के वैसे कोई प्रकार नही होते है मगर इसकी बनावट और आकार के आधार पर नाक को अनेक प्रकारो में बाटा जा सकता है जो है –
दोस्तो इस तरह के लोगो में नाक का आकार छोटा होता है मगर यह देखने में मोटी भी दिखती है जिसके कारण से इन लोगो को छोटी और मोटी नाक वाले कहा जाता है ।
दोस्तो कुछ लोग ऐसे होते है जिनकी नाक का आकार तोते की चोंच के समान नुकिला देखने को मिलता है । इस तरह की नुकिली नाक जीन लोगो में पाई जाती है उन लोगो को शार्प नाक वाले लोग कहा जाता है ।
इस तरह के लोगो की नाक का आकार पूरा सिधा होता है और न ज्यादा मोटी होती है और न ही ज्यादा पतली होती है बल्की इस तरह की नाक का आकार सामन्य होता है । जिसे सीधी नाक कहा जाता है । और ऐसे लोगो को सीधी नाक वाले लोग कहते है ।
कुछ लोगो के शरीर में बनी नाक का आकार देखने में चपटा लगता है और ऐसे लोगो की नाक को चपटी नाक कहा जाता है और ऐसे लोगो को चपटी नाक वाले लोग कहते है ।
इस तरह की नाक का आकार देखने में ऐसा लगता है की नाक शरीर से उठी हुई यानि यह नाक उपर की और उठी रहती है ।
कुछ लोगो में ऐसी नाक भी देखी जाती है जीसकी लंबाई सामन्य नाक से अधिक होती है और यह चोडी नही होती बल्की यह पूरी सिधी होती है । इस तरह की नाक को सीधी और लम्बी नाक कहा जाता है ।
इस तरह की नाक का आकार सामन्य नाक से न तो बडा होता है और न ही नाक चोडी होती है । बल्की इस तरह की नाक का आकर छोटा होता है। जो की देखने में बहुत ही पंसद आती है । मगर कुछ लोगो में इसका आकार बहुत ही अधिक छोटा होता है जिसके कारण से देखने में अजीब भी लगता है ।
दोस्तो मानव जीवन में नाक का उपयोग बहुत ही अधिक होता है क्योकी यह विभिन्न तरह के कार्यो को सरल बना देता है और मनुष्य शरीर को स्वच्थ बनाए रखने में भी अपना योगदान देती है । आइए जानते है नाक के उपयोग व कार्य –
दोस्तो नाक का सबसे बडा उपयोग व कार्य सांस में होता है क्योकी नाक ही एक ऐसा छिद्र है जिसके कारण से मनुष्य सांस ले सकता है और अपने शरीर को चलायमान बनाए रख सकता है । क्योकी अगर शरीर में समय पर ऑक्सीजन नही पहुंचती तो मनुष्य का अंत भी हो सकता है । मगर नाक के सांस लेने के ऐसा नही होता है ।
दोस्तो नाक वायु को अपने शरीर में पहुंचाती है । जिसमें गंध रहती है यह किस तरह की गंध होती है इसे पहचानने के लिए नाम में घ्राण नामक नाडी पाई जाती है । जिसे घ्राण नाडी कहते है। इसका कार्य गंध को पहचानने का होता है । जिसके कारण से गंध खुशबुदार है या बदबुदार यह पता चल जाता है ।
दोस्तो जिस तरह से नाक उपयोगी होती है उसी तरह से नाक में पाए जाने वाले बाल भी उपयोगी होते है क्योकी जब सांस के साथ वायु को शरीर में प्रवेश कराया जाता है तो यह वायु पूरी तरह से शुद्ध नही होती है बल्की इसके साथ धुल के कण भी मिले रहते है । जिसे नाक के बाल अलग कर देते है और शुद्ध वायु को फेंफडो में पहुंचाया जाता है ।
दोस्तो नाक में श्लैष्मिक कला पाई जाती है जिसका कार्य नाक में प्रवेश करने वाली वायु को गर्म करना होता है और इसके बाद मे ही यह वायु फेंफडो में जाती है । ऐसा करने का मुख्य कारण यही होता है की शरीर पुरी तरह से स्वच्थ बना रहे क्योकी ऐसा न होने पर शरीर जुखाम की बिमारी में फसा रहता है ।
दोस्तो बताया जाता है की हमारे मस्तिष्क में भी कभी कभार कुछ गंदगी हो जाती है जिसे शरीर से बहार निकालने के लिए नाक का ही उपयोग होता है क्योकी नाक सिधे मस्तिष्क से जुडी होती है और दूसरा कोई छिद्र भी नही है जिससे यह गंदगी निकाली जा सके ।
इस तरह से नाक में घ्राण नाडी, बाल, श्लैष्मिक कला आदी पाई जाती है जिसका अलग अलग तरह से कार्य होता है और क्योकी यह सब नाक में पाई जाती है जिसके कारण से यह नाक का ही कार्य होता है । और शरीर को पूरी तरह से स्वच्थ और चलायमान बानए रखने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाती है।
जिसमें से सबसे अधिक वायु का प्रवेश करना होता है । क्योकी वायु के रूप में ऑक्सीजन हमारे शरीर में जाती रहती है । जिसके कारण से हमारे शरीर के विभिन्न अंग काम करते रहते है । और जो शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड बनती है वह भी हमारी नाक के रास्ते से बाहर आती है । जिसके कारण से सांस में नाक का महत्वपूर्ण योगदान होता है । इसके अलावा नाक सूंघने में भी अपना योगदान निभाती है। इस कारण से कह सकते है की नाक का हर प्राणी में महत्व होता है और मनुष्य में तो है ही ।
इस तरह से हमने नाक का पर्यायवाची शब्द या नाक का समानार्थी शब्द लेख में अच्छी तरह से समझने का प्रयास किया है । अगर कुछ पूछना है तो कमेंट करे ।
सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …