नाग का पर्यायवाची शब्द या नाग का समानार्थी शब्द (nag ka paryayvachi shabd / nag ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में बड़े ही विस्तार से बात करेगे । ताकी आपको और हमको नाग के पर्यायवाची के साथ साथ अन्य जानकारी का भी पता चले और हमारा ज्ञान बढ सके ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
नाग | सर्प , चक्षुआ, साँप, पत्रग, फणी, जिह्मण चक्री, विलेशय, काल, दि्वरसन, दीर्घपृष्ठ, विषधर, दर्पी, काकोदर, पवनाशन, हरि, सारंग, करदर्प, , फणघर, भुजग, भुजंग, उरग, कुण्डली, भोगी, लेलिहान, दन्तशूक, अहि, आशीविष, दर्वीकर, गूढपद, तक्षक, गोकर्ण, कुम्मीनस, मणिघर, पृथाकु । |
नाग in Hindi | sarp , chakshua, saanp, patrag, phanee, jihman chakree, vileshay, kaal, divarasan, deerghaprshth, vishadhar, darpee, kaakodar, pavanaashan, hari, saarang, karadarp, phanaghar, bhujag, bhujang, urag, kundalee, bhogee, lelihaan, dantashook, ahi, aasheevish, darveekar, goodhapad, takshak, gokarn, kummeenas, manighar, prthaaku . |
नाग संस्कृत | सर्प:, भुजग:, बिलेशय:, भुजड़्ग:, उरग:, अहि:, पन्नग:, पृदाकु:, फणी, सरीसृप:, जिह्मग:, विषधर:, चक्री, व्याल: । |
नाग in English | snake, rattlesnake, serpent, reptile, reptilian, ophidian. |
दोस्तो नाग का अर्थ सांप से होता है । नाग एक तरह का जानवर होता है जो की Reptiles वर्ग में सामिल होते है । यह एक तरह का विषधर प्राणी होता है जो की अपनी रक्षा के लिए दुसरे जीवो को काट लेता है। और इसके मुंह में विषदंत पाए जाते है जिनमें अधिक मात्रा में जहर होता है और काटने पर व्यक्ति की मोत हो जाती है ।
नाग का अर्थ सांप से होता है । जिसके कारण से अनेक तरह के सांप इस पृथ्वी पर पाए जाते है उन सभी को साधारण भाषा में नाग कहा जाता है । मगर इसके अलावा भारत के उपमहाद्वीप में एक सांप पाया जाता है जिसको विशेष रूप से नाग के नाम से ही जानते है। इसके अलावा नाग के अनेक तरह के अर्थ हो सकते है जो है –
इस तरह से सांप का मतलब एक तरह के विषधर से होता है जो की जहरिला सांप होता है । और सपो को ही आसान भाषा में नाग कहा जाता है । जैसे काला नाग ।
जैसा की आपको बताया की नाग एक तरह का सांप ही होता है । और नाग एक मांसाहारी जानवर होता है जो की मांसाहारी भोजन करता है। यह अपने से छोटे जीवो को खाता है । मगर यहां पर हैरानी की बात यह रहती है की यह अपने शरीर के आकार से बड़े जीवो को भी खा जाता है। जैसे अंड़े जो की नाग के शरीर से काफी बड़े होते है । इसके अलावा नाग अपने भोजन को चबाता नही है क्योकी इनके मुंह में भोजन को चबाने के लिए दांत नही पाए जाते है । और यही कारण है की नाग अपने भोजन को सिधा ही निगल जाता है ।
इस धरती पर अनेक तरह के नाग होते है जो की अपने भोजन को तरह तरह से खाते है और एक नाग का भोजन कुछ अलग भी हो सकता है । इस तरह से सभी नोगो के भोजन निम्न हो सकते है –
नाग एक मांसाहारी जीव होता है जो की भोजन के लिए दूसरे जीवो को निगलकर खाता है । और इसी तरह से जल और थल पर रहने वाले अनेक तरह के मेढ़क जो की वर्षा के समय हमे दिखाई देते है उनको खाने के लिए कभी कभार नाग आ जाते है । क्योकी नाग का भोजन मेढ़क होते है । इस धरती पर अनेक तरह के मेढ़क आपको देखने को मिल सकते है । और इन मेढ़को को अलग अलग स्थानो पर अलग अलग तरह के नाग खाते है। क्योकी एक स्थान पर पाए जाने वाले नाग अलग तरह के हो सकते है ।
आप छिपकली के बारे में शायद जानते होगे । यह वही जानवर होता है जो की हमारे घरो में देखने को मिल जाता है । अधिकतर जब गर्मी का समय होता है तो रात को रोशनी में यह छिपकली जानवरो को खाने के लिए आती है । और इस तरह की छिपकली और भी होती है । कुछ छिपकली ऐसी होती है जो की जमीन में रहती है तो कुछ ऐसी भी होती है जो की घरो में पाई जाती है । घरो में पाई जाने वाली छिपकली को घरेलू छिपकली कहा जाता है । इस तरह की छिपकलियो को यह नाग खाता है ।
असल में छिपकली व नाग दोनों एक ही पूर्वज के वंशज हैं । मगर फिर भी नाग छिपकली को नही छोड़ते है और अपने भोजन के रूप में खाते है । अक्सर यह देखा गया है की कुछ नाग छिपकली को खाने के लिए घर के अंदर प्रवेश कर जाते है। मगर ऐसा कभी नही हुआ है की एक छिपकली नाग को खाती है । क्योकी छिपकली का भोजन नाग नही है बल्की नाग का भोजन छिपकली होती है ।
पक्षी का मतलब है की पंख वाले या उड़ने वाले जन्तु । और इस तरह के पक्षी को भी हमारा नाग खाता है । कुछ पक्षी ऐसे होते है जो की आकार में छोटे होते है और उन पक्षियो को पकड़ना भी आसान होता है । क्योकी वे आसानी से उड़ नही सकते है । और इसी बात का फायदा उठा कर नाग उन्हे अपना भोजन बना लेता है । मगर बडे पक्षियो को आसानी से नही खाया जाता है क्योकी वे उड़ जाते है । मगर कुछ बड़े नाग इन्हे भी खाने में सक्षम होते है ।
अब चूहे के बारे में आपको बताने की आवश्यक्ता नही है । क्योकी आप इसके बारे में आसानी से जानते है । यह हमारे देश में आसानी से पाया जाता है । मगर इसके अलावा भी अधिकतर देशो में पाया जाता है । इसे मुषक के नाम से भी जाना जाता है । हिंदू धर्म के भगवान गणेश के बारे में आपको पता है और उनका जो वाहन होता है वह चुहा ही होता है । और इस तरह के चुहे हमारे घरो में भी देखने को मिल जाते है ।
इस तरह के चुहो को अपने भोजन के रूप में नाग खाता है । आपने बिल्ली और चुहे के बारे में सुना होगा । अक्सर बचपन में हम इनकी कहानी पढते थे । और इस कहानी में जो चुहा होता है उसी तरह के जानवर को नाग खाता है । क्योकी नाग का पंसदिदा भोनज चुहा होता है । अक्सर हमारे घरो में रहने वाले चुहो को खाने के लिए बहार से नाग आ जाते है ।
मुर्गी पक्षी वर्ग में सामिल एक तरह का पक्षी है । जो की अंड़े देता है । अक्सर मानव इन्हे अपने भोजन के रूप में खाता है । मुर्गी अनेक तरह की होती है कुछ छोटी होती है तो कुछ बड़ी होती है । इस तरह की मुर्गी को भी कभी कभार नाग अपने भोजन के रूप में निगल जाता है ।
जब नाग के सामने मुर्गी होती है तो नाग उसे भी नही छोड़ता है और उसे भी अपने भोजन के रूप में खाता है । एक मुर्गी नाग के शरीर की तुलना में काफी मोटी होती है । मगर फिर भी नाग मुर्गी को निगलने में आसानी दिखाता है ।
इस पृथ्वी पर अनेक तरह के ऐसे जीव जन्तु है जो की अपने बच्चो को अंडे के रूप में जन्म देते है । जैसे मुर्गी, मोर, कबुतर, चिड़िया आदी । इन सभी जीव जन्तुओ के द्वारा दिए जाने वाले अंड़ो को कभी कभार नाग देख लेता है और फिर क्या । नाग उन अंड़ो को अपने भोजन के रूप में खा लेता है ।
अक्सर सोसल मिडिया पर इस तरह के विडियो सामने आते रहते है जिसमे एक नाग होता है और वह एक या दो अंड़ो को निगल चुका होता है । इस तरह से यह पता चलता है की नाग असल में अंड़ो को अपने भोजन के रूप में खाता है ।
हालाकी अंड़ो को खाना आसान नही होता है क्योकी इनका जो बाहरी कवच होता है वह काफी अधिक मजबूत होता है। और इसे तोड़ पाना आसान नही है । मगर नाग समय के साथ इसे पूरी तरह से पचा लेता है ।
अब नाग अपने भोजन के रूप में अपने ही जैसे छोटे नागो को खा जाता है । कभी कभार नाग के पास पेट भरने के लिए भोजन नही होता है और उस समय नाग ऐसा कर लेता है । इसके साथ ही नाग आपस में लड़ते आपने देखा होगा । क्योकी यह लड़ाई करते है उसी तरह से यह एक दुखरे को खा भी जाते है । मैंने पहले एक दिन विडियो में देखा की एक नाग है जो की अपने से बड़े नाग को निगल चुका है । और इस तरह से नाग, नाग को खा जाते है ।
इस तरह से इस पृथ्वी पर नाग होते है जो की अपने भोजन के रूप में मांसाहारी भोजन करते है । जीसमें अंड़े, छोटे सांप, पक्षी, मेढक, चूहा आदी सामिल होते है । अगर आप चाहते है की मैं किसी नाग को भोजन करते हुए अपनी आंखो से देखू । तो आपको कुछ नही करना है बल्की सोसलमिडिया पर सर्च करना है की नाग का भोजन आपके सपने विडियो आ जाएगा और आप भी घर बैठे नाग को भोजन करते हुए देख लोगे ।
मगर इससे पहले यह बतान न भूले की क्या कभी आपने नाग को भोजन करते हुए देखा है ।
सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …