नगर का पर्यायवाची शब्द या नगर का समानार्थी शब्द
नगर का पर्यायवाची शब्द या नगर का समानार्थी शब्द (nagar ka paryayvachi shabd / nagar ka samanarthi shabd) के बारे में इस लेख में हम जानेगे इसके साथ ही नगर से जुडी विभिन्न तरह की जानकारी हो हासिल करेगे ताकी नगर के पर्यावाची सही तरह से समझ में आ जाए ।
नगर का पर्यायवाची शब्द या नगर का समानार्थी शब्द (nagar ka paryayvachi shabd / nagar ka samanarthi shabd)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (nagar ka paryayvachi shabd / nagar ka samanarthi shabd) |
नगर | नगरी, पुर, नागर, पुरी, पत्तन, पुटभेदन, निगम, शहर, सिटी, पौर, नगरीय क्षेत्र । |
नगर in Hindi | nagaree, pur, naagar, puree, pattan, putabhedan, nigam, shahar, sitee, paur, nagareey kshetr . |
नगर in English | city, town, borough, burg. |
नगर का अर्थ हिंदी में // Meaning of city in hindi
नगर शब्द का हिंदी में अर्थ शहर से होता है यानि शहर को नगर कहा जाता है इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानो को एक अलग नाम दिया जाता है और उसे मोहल्ला कहा जाता है वह भी नगर होता है। जिसे ही अंग्रेजी में city कहा जाता है ।
अगर नगर शब्द के अर्थ संक्षिप्त में बात करे तो होते है –
- एक छोटा बडा शहर जिसे अंग्रेजी मे सीटी कहा जाता है।
- एक मोहल्ला ।
- नागर को भी नगर कहा जाता है ।
नगर शब्द का वाक्य में प्रयोग
- कल मैं आज़ाद निगम जाकर आ रहा हूं ।
- महेश जब से काम करने लगा है तब से पटेल पुटभेदन में ही रहता है घर की तरफ आने का नाम तक नही लेता है ।
- किसन का विवाह चंदन नगर में तय हुआ है ।
नगर के पर्यायवाची शब्दो के वाक्य में प्रयोग
- किसन नगर का नाम वहां के राजा के नाम पर रखा गया है ।
- अग्रसेन नगर का नाम वहां के अग्रसेन राजा पर रखा हुआ है।
- कंचन कुछ दिनो से शहर में रह रही है लगता है की वहा पर उसका मन लग गया है ।
नगर से जुडे रोचक तथ्य // Interesting facts about the city in Hindi
आज जिसे लोग सीटी कहते है वहा पर प्राचीन समय में राजा महाराजाओ का सासन हुआ करता था और उनके सासन के अनुसार ही कुछ स्थानो के नाम उनके नाम पर ही रखे गए थे और फिर उसे उस राजा के नाम के पिछे नगर लगा दिया जाता था जो की आज भी कुछ स्थानो पर होता है ।
1. प्राचीन शहरो के नाम –
दोस्तो आपने यह आस पास देखा होगा की कुछ ऐसे स्थान या शहर है जिसे एक विशेष नाम दिया जाता है । जैसे पटेल नगर, आजाद नगर, अंग्रसेन नगर आदी । इस तरह के शहरो के नाम के आगे नगर लगा हुआ है यानि यह बताया गया है की यह पटेल शहर है और यह आजाद शहर है ।
मगर आपको जानकारी नही होगी की आजाद नगर और पटेल नगर जैसे नामो में आजाद और पटेल का अर्थ भी बहुत महत्व का होता है । क्योकी चंद्रशेखर आजाद के नाम पर ही आजाद नगर नाम रखा गया है और इसी तरह से अन्य नाम होते है यानि कुछ महत्व छिपा जरूर होता है ।
2. क्या आपको मालूम है की एक जीले की एक नगर परिषद होती है जो की जीले से जुडे विभिन्न प्रकार के गावो से जुडी होती है।
3. क्या आपको मालूम है की अगर किसी नगर में गंदगी होती है तो उसे उठाने का काम भी चलता है जैसा की आपने शहरो में देखा होगा की लोग सडको को साफ करते रहते है और वहां पर गंदगी रहने नही देते है । इस तरह से शहर या नगर को साफ करने का काम नगर परिषीद का होता है ।
4. कुछ ऐसे व्यक्ति भी होते है जो की काफी अधिक धनवान होते है और उनका बिजनेश करोडो का चलता है इस तरह के लोग किसी शहर या नगर को गौद ले लेते है और फिर उस शहर की आवश्यकता को पूरा करने का काम करते है ऐसा प्राचीन समय में होता था मगर आज भी कुछ जगहो पर हो रहा है ।
5. नगर उस शहर को कहा जाता है जो की बडा होता है और एक सीटी के रूप में रहता है।
नगर क्या होता है
दोस्तो आज दुनिया के हर देश में हर राज्य में बहुत से शहर होते है और उन शहरो को एक विशेष नाम दिया गया है जो की नगर है । हालाकी वर्तमान में बहुत से स्थानो से ऐसा नाम हटा दिया है । मगर फिर भी बहुत से ऐसे स्थान अभी भी मौजुद है जिनके नाम मे आज भी नगर लगता है ।
मगर नगर का अर्थ केवल उन ही शहरो से नही है जिनके नाम पर नगर लगा होता है बल्की सभी छोटे बडे शहरो को नगर कहा जाता है । यानि नगर का अर्थ शहर से होता है । जिसे अनेक नामो से जाना जाता है ।
किसी नगर का कार्यकाल कैसे होता है
दोस्तो जैसा की बताया की किसी शहर को नगर कहा जाता है और शहर का कार्यकाल करने के लिए वहां की नगरपालिका की जिमेदारी होती है । जैसे शहर में मडराती गंदगी को साफ करने का और कुडा कचरा उठाने का ताकी शहर या नगर पूरी तरह से स्वच्छ बना रहे और यहां पर जमा होने वाली भिड को किसी प्रकार की समस्या का समाना न करना पडे ।
इसके लिए नगरपालिका में काम कर रहे कर्मचारी को एक अलग अलग ग्रुप में बाटा जाता है और नगर के कुछ विशेष भागो में बाट दिया जाता है ताकी हर ग्रुप को अपना काम करने में आसानी हो । मगर फिर भी कभी कभार अधिक कार्य होने के कारण से कर्मचारियो को एक साथ काम करना पडता है ।
नगर के प्रकार
दोस्तो नगर को छोटे व बडे के आधार पर बाटा जा सकता है क्योकी देश में बहुत से ऐसे स्थान है जो काफी अधिक बडे होते है और कुछ ऐसे स्थान है जो काफी अधिक छोटे होते है ।
जिसके कारण से पूरे देश का कार्यकाल देखना आसान नही होता मगर जब इन्हे अलग अलग तरीके से बाट दिया जाता है और एक अलग टिम बना कर कार्य सोप दिया जाता है की इस टीम को एक छोटे छेत्र का कार्यकाल निभाना है । इस तरह से नगर को तीन प्रकारो में बाटा जा सकता है –
1. बहुत बडे नगर
ये वे नगर होते है जो की बहुत बडे शहर हो जो की देश या राज्य में बडे हो । इस तरह के बडे शहरो को बडे नगरो की श्रेणि में रखा जा सकता है । और ऐसा ही है क्योकी इस तरह के बडे शहरो या नगरो की जीमेदारी नगर निगम को दी जाती है । यह नगर परिषद नही है ।
2. बडे नगर
इस श्रेणी में उन नगर को रखा जा कसता है जो की बहुत बडे से छोटे हो यानि जिनके लिए नगर निगम काम न करता हो बल्की नगर परिषद काम करता हो । इस तरह के नगर को इस श्रेणी में सामिल कर सकते है ।
3. छोटे नगर
इस श्रेणी में उन नगर को सामिल किया जा कसता है जो बहुत छोटे हो जैसे गाव, छोटे शहर, जिन्हे भी गाव कहा जाता है । संक्षिप्त में कहे तो ग्रामिण श्रेत्र को इसमे सामिल किया जा सकता है । क्योकी इस श्रेत्र का कार्यकाल ग्राम पंचायत को देखना पडता है।
नगर में काम करने वाली नगरपालिका
देश में काम करने के लिए अनेक तरह के संगठन होते है जिनमें से ही एक नगरपालिका होती है जो की एक शहर पर काम करती है और वहां की देख रेख का कार्यकाल निभाती है । मगर शहर मे विभिन्न तरह के शहर होने के कारण से इसे भी तीन भागो मे विभाजित किया गया है जो है –
1. नगर निगम
इस श्रेणी मे वे सभी नगर सामिल किए जाते है जो की बडे होते है । जैसे भारत के दिल्ली शहर जैसे बहुत से नगर ।
2. नगर परिषद
इस श्रेणी में छोटे शहर को सामिल किया गया है जो की न तो बडे हो और न ही ग्रामिण शहर हो ।
3. नगर पचांयत
इस श्रेणी में ग्रामिण इलाको को सामिल किया जाता है और एक निश्चित संख्या को मिला कर एक पंचायत दी जाती है । जैसे दो तीन गावो को आपस में एक नगर पंचायत मिलती है ।
क्या किसी छोटे गाव को नगर कहा जा सकता है
जी हां दोस्तो एक छोटे गाव को भी नगर कहा जा सकता है क्योकी नगर का अर्थ केवल शहर से नही होता बल्की गावो से भी होता है । क्योकी जैसा गाव को नगर पंचायत मिलती है उसी तरह से गावों को नगर भी कहा जा कसता है ।
हालाकी एक नगर पंचायत जितने गावो की होती है उन सभी को मिलकार एक नगर कहा जा सकता है । क्योकी एक ही गाव को नगर कहना सही नही लगता है । क्योकी नगर का सही अर्थ शहर से होता है । क्योकी मोहल्ला भी नगर को कहा जाता है तो अगर हम गाव को नगर कहेगे तो गलत भी नही होगा ।
दोस्तो इस तरह से हमने इस लेख में नगर का पर्यायवाची शब्द या नगर का समानार्थी शब्द के बारे में जान लिया है । अगर आपको कुछ पूछना है तो कमेंट कर सकते है ।
क्या आपने पहले कभी नगर के पर्यायवाची शब्दो का उपयोग किया है? बताना न भूले ।