नाखून जलाने भयंकर नुकसान कोई नहीं बताएगा ।

nakhun jalane se kya hota hai नाखून जलाने के बारे मे हम आपको बताएंगे। यदि हम नाखून के बारे मे बात करें , तो नाखून हमारे हाथ और पैरों के अंदर पाये जाते हैं । नाखून उम्र भर बढ़ते ही रहते हैं। यह  प्रोटीन कॅराटिन से बने होने की वजह से काफी अधिक कठोर होते हैं। आपको बतादें कि नाखून को समय समय पर साफ करते रहना चाहिए । क्योंकि उनके अंदर गदंगी फंस सकती है। और यह आपको बीमार कर सकते हैं। लेकिन नैचुरली रूप से नाखून हमारी उंगली को चोट से बचाने के लिए होते हैं। इसके अलावा प्राचीन काल के अंदर हम लोग नाखून की मदद से मांस को चीरने का काम भी करते थे । जिस तरह से जानवर अपने नाखुनों का इस्तेमाल करते हैं।

जिस प्रकार से हर धर्म के अंदर दूसरी चीजों के बारे मे शुभ अशुभ के बारे मे बताया गया है। उसी तरह से नाखून के बारे मे भी बताया गया है। अक्सर जब हम नाखून को काटते हैं , तो हमें यह कहा जाता है कि नाखून को जलाना नहीं चाहिए । यह अशुभ होता है। तो आज हम आपको बताते हैं कि नाखून को जलाना अशुभ क्यों माना जाता है।

नाखून जलाना शुभ या अशुभ

दोस्तों नाखून को जलाना अशुभ माना गया है। वास्तुशास्त्र के अंदर इसको अशुभ कहा गया है।नाखून को जलाने के कई सारे नुकसान होते हैं , तो हम यहां पर इसके बारे मे बताने का प्रयास करते हैं कि यदि आप नाखून को जलाते हैं , तो फिर क्या क्या नुकसान हो सकता है।

नाखून जलाने से लक्ष्मी नाराज हो जाती है

nakhun jalane se kya hota hainakhun jalane se kya hota hai

यदि आप नाखून को जलाते हैं , तो उसकी वजह से लक्ष्मी नाराज हो जाती है। हालांकि इसके पीछे क्या गणित है ? इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं है। मगर ऐसा माना जाता है। इसलिए भूलकर भी अपने नाखूनों को जलाना चाहिए । जब लक्ष्मी नाराज हो जाएगी तो आपके घर मे धन की कमी हो सकती है। और आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

नाखून जलाने से धन हानि होती है

दोस्तों यह माना जाता है कि यदि आप नाखून को जलाते हैं , तो उसकी वजह से आपके घर मे धन हानि होती है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आपको रात के अंदर नाखून को नहीं जलाना चाहिए । और दिन मे भी नाखून को नहीं जलाना चाहिए । ऐसा करना जरा भी अच्छा नहीं माना जाता है। यदि आपके घर मे पहले से ही धन का दुरपयोग हो रहा है , तो इन सब चीजों को करने से आपको बचना होगा ।

रात मे नाखून को जलाने से घर मे बुरी उर्जा का प्रवेश

दोस्तों ऐसा भी माना जाता है कि यदि आप रात के अंदर नाखून को काटते हैं। या फिर उसको जलाते हैं , तो इसकी वजह से आपके घर मे बुरी उर्जा का प्रवेश हो सकता है। इसलिए आपको रात के अंदर नाखून को काटना और जलाने से बचना चाहिए । आपने इसलिए ही तो अक्सर सभी को दिन मे नाखून को काटते हुए देखा होगा ।

तो यदि आप नहीं चाहते हैं कि आपके घर के अंदर बुरी आत्माएं प्रवेश करें , तो फिर आपको इस तरह के गलत कार्य करने से बचना होगा ।

नाखून को जलाने से होता है भाग्य को नुकसान

दोस्तों चीन जैसी कुछ जगहों पर यह माना जाता है कि नाखून को नहीं जलाना चाहिए । यदि आप नाखून को जलाते हैं , तो इसकी वजह से आपके भाग्य को नुकसान हो सकता है। माना जाता है कि जो इंसान नाखून को जलाता है , वह अपने भाग्य को जलाता है। इसलिए नाखून को काटकर ही फेंक देना चाहिए । वरन उनको जलाना नहीं चाहिए ।

यदि आपका भाग्य अच्छा नहीं चल रहा है , तो फिर आपको भूलकर भी नाखून नहीं जलाना चाहिए । यह आपके लिए और अधिक समस्याओं को खड़ी कर सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

नाखून जलाना लाता है बीमारियां

दोस्तों वहीं यदि हम बात करें अमेरिका जैसे देश की तो वहां पर भी नाखून को जलाना अशुभ माना जाता है। यह माना जाता है कि यदि आप नाखून को जलाते हैं , तो यह बीमारी लेकर आता है। इसलिए आपको भूलकर भी नाखून को नहीं जलाना चाहिए ।

नाखून जलाने को मौत से जोड़ कर देखा जाता है

दोस्तों कुछ जगहों पर यह भी माना जाता है कि नाखून को जलाने से इंसान जल्दी ही मर जाता है। इसके पीछे का तर्क यह होता है , कि जब इंसान मरता है तभी उसके नाखुनों को जलाया जाता है। एक जिंदा इंसान के नाखूनों को जलाना अच्छी बात नहीं होती है। इसलिए नाखुनों को नहीं जलाना चाहिए । नाखून को जलाना आत्मा को परेशान करता है

अमेरिकी मान्यताओं के अनुसार यदि आप नाखून को जलाते हैं , तो यह आपकी मान्यताओं को परेशान कर सकता है। इसलिए किसी भी इंसान को अपने नाखून को नहीं जलाना चाहिए । वरन यूंही कचरे के अंदर फेंक देना चाहिए ।

नाखून जलाना आपकी सुख और समृद्धि को नष्ट करता है

दोस्तों यदि आप नाखून जलाते हैं , तो माना जाता है कि इसकी वजह से आपके घर की सुख और समृद्धि नष्ट हो जाती है। इसलिए आपको भूलकर भी नाखून नहीं जलाना चाहिए । जो लोग ऐसा करते हैं , वे जाने अनजाने मे खुद को ही नुकसान पहुंचा रहे होते हैं।

अफ्रिका मे नाखून जलाने को माना जाता है शुभ

दोस्तों आपको बतादें कि नाखून जलाने से जुड़ी जो मान्यताएं हैं , उनके विपरित अफ्रिका के अंदर नाखून जलाने को अशुभ नहीं माना जाता है। वहां पर नाखून जलाने को शुभ संकेत के तौर पर देखा जाता है।

अफ्रिका के अंदर जब नए साल की शुरूआत होती है , तो लोग आग के अंदर अपने नाखून को जला देते हैं। यह माना जाता है कि पुरानी चीजों को नष्ट करने से नई चीजों के आने का रस्ता खुलता है। इसके अलावा अफ्रिका के अंदर लोग नाखून को इसलिए भी जलाने का काम करते हैं। ताकि इसकी मदद से बीमारी और बुरी उर्जा को दूर किया जा सके । यहां पर नाखुनों को जलाने  से दुर्भाग्य दूर होता है। ऐसा माना जाता है।

इसके अलावा वहां पर यह भी माना जाता है कि नकारात्मक उर्जा को दूर करने के लिए नाखुनों को जलाया जाना जरूरी होता है।

कुछ अफ्रीकी संस्कृतियों में, विवाह के बाद दुल्हन के नाखून जलाए जाते हैं। यह एक शुभ प्रतीक माना जाता है जो दुल्हन को अपने नए जीवन में खुशी और समृद्धि लाता है।

जापान मे भी माना जाता है नाखून जलाने को बुरा

दोस्तों आपको बतादें कि नाखून जलाना जापान के अंदर भी बुरा माना जाता है। जापानी लोगों के अनुसार किसी भी जिंदा इंसानों के नाखून को नहीं जलाना चाहिए ।नाखुनों को जलाने से दुर्भाग्य आता है।इसके अलावा जापान के लोग भी यह मानते हैं। कि नाखुनों को जलाने से मौत हो सकती है। या कहें कि नाखुनों को जलाना मौत का प्रतीक माना जाता है।

इसके अलावा जापान के अंदर यह भी माना जाता है कि नाखून को जलाने से बुरा भाग्य आ सकता है। और दुर्घटना होने का डर बना रहता है। इस संबंध के अंदर कई सारी कहानियां जापानी लेागों के पास मिलती हैं। पहली कहानी कि अनुसार एक लड़की ने अपने नाखुनों को जलाया तो वह बीमार पड़ गई । इसके अलावा एक अन्य कहानी के अनुसार जब एक बच्चे ने अपने नाखून को जलाया तो बुरी आत्माएं उसको परेशान करने लगी ।

कोरिया मे नाखून जलाने से जुड़ी मान्यताएं

दोस्तों कोरिया के अंदर भी नाखून जलाने को अशुभ माना जाता है। कोरियाई लोगों के अनुसार किसी भी जिंदा इंसान को नाखून नहीं जलाना चाहिए ।माना जाता है कि नाखून को जलाने से घर मे अशांति आती है। और धन हानि होती है। मान्यताओं के अनुसार यदि कोई नाखून को जलाता है , तो इसकी वजह से उर्जा का क्षय होता है। और इंसान बीमार पड़ सकता है। इसलिए नाखून नहीं जलाना चाहिए ।

इसके अलावा लोग यह भी मानते हैं कि यदि कोई नाखून को जलाता है , तो इसकी वजह से घर के अंदर कलह होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं। इसलिए नाखूनों को नहीं जलाया जाना चाहिए ।

कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि पूरी दुनिया के अंदर नाखुनों को जलाना अशुभ माना जाता है। इसलिए आपको कभी भी नाखूनों को भूलकर भी नहीं जलाना चाहिए । यदि आप अपने नाखूनों को काटते हैं तो उनको आपको एकत्रित करना चाहिए । और बाहर फेंक देना चाहिए ।

हालांकि कुछ लोग अपने नाखूनों को काटने के बाद एक शीशी के अंदर स्टोर भी कर लेते हैं।इसके अलावा दुनिया मे कुछ जगह पर नाखूनों को काटने के बाद यूं ही फेंका नहीं जाता है , वरन उनको दफना दिया जाता है। इसके लिए किसी पेड़ आदि के नीचे की जगह को चुना जाता है।

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago