Uncategorized

नौकरानी का पर्यायवाची शब्द या maid synonyms in hindi

नौकरानी का पर्यायवाची शब्द या नौकरानी का समानार्थी शब्द (naukrani ka paryayvachi shabd ya naukrani ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में जानने वाले है । तो अगर आप भी यह जानना चाहते है की नौकरानी क्या है और इसका पर्यायवाची क्या होते है । तो आपको बता दे की आपको यहां पर एक सही जानकारी मिलेगी । जो की आपके लिए उपयोगी होगी ।

नौकरानी का पर्यायवाची शब्द या नौकरानी का समानार्थी (naukrani ka paryayvachi shabd ya maid synonyms in hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
नौकरानीदासी, सेविका, चाकरानी, बाई, कनीज़, टहलनी, सेविका, भृत्या, परिचारिका, ख़ादिमा, दाई, मज़दूरनी, चकरानी, महरी, अनुचरी, चेटी, दासिका, आया, धाय, अभिसारिणी ।
नौकरानी in Hindidaasee, sevika, chaakaraanee, baee, kaneez, tahalanee, sevika, bhrtya, parichaarika, khaadima, daee, mazadooranee, chakaraanee, maharee, anucharee, chetee, daasika, aaya, dhaay, abhisaarinee .
नौकरानी in Englishmaid, housemaid, servant, maidservant, servant maid, parlourmaid.

नौकरानी का अर्थ हिंदी में

‌‌‌दोस्तो नोकरानी का अर्थ होता है दासी या सेविका । यानि एक ऐसी स्त्री जो की घर–गृहस्थी का काम करती रहती है जैसे की आपके घर पर आकर काम कर देती है, आपके पड़ोसी के घर पर आकार काम करती है तो इस तरह की स्त्री को नोकरानी कहा जाता है ।

नोकरानी हम उसे भी कह सकते है जो की मजदुरी पर काम करती है जैसे की ‌‌‌कोई महिला धन लेकर आपके घर का या फिर किसी अन्य तरह का काम कर देती है नोकरानी होती है। ‌‌‌वैसे हम नौकरानी के अर्थ को संक्षिप्त में भी समझ सकते है जो है –

  • घर–गृहस्थी का काम करने वाली स्त्री, दासी।
  • एक ऐसी महिला जो की घर में काम करती और बदले में रुपय लेती है ।
  • मजदुरी पर काम करने वाली एक महिला ‌‌‌यानि ‌‌‌मजदुरनी ।
  • राजा महाराजाओ के महलो में मजदुरी पर काम करने वाली जो महिला होती थी वह भी नोकरानी थी और ‌‌‌उन्हे दासी कहा जाता था यानि दासी ।
  • ‌‌‌वह महिला जो की काम करने के लिए अलग अलग घरो में जाती है यानि कामवाली बाई ।
  • पैसा लेकर किसी तरह का काम करने वाली स्त्री ।

इस तरह से दोस्तो आपको बता दे की नौकरानी वह होती है जो की किसी तरह का काम करती है और उसके बदले में धन लेती है  या यह कह सकते है की बदले में रूपय लेती है । दोस्तो यह ‌‌‌भी कहा जा सकता है की नोकरानी जो होती है वह नोकर का स्त्रीलिंग है ।

नोकरानी शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • कितना समय बित गया मगर अभी तक नोकरानी नही आई ।
  • आज तो नोकरानी ने घर का कुछ काम नही किया सब मुझे ही करना होगा ।
  • अगर नोकरानी जल्द ही नही मिली तो मैं तो घर का काम करते हुए थक जाउगी ।
  • जब ‌‌‌जब सुसिला बीमार हो गई तो घर पर काम करने वाली एक नोकरानी को लाना पड़ा ।

नोकरानी के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • आज के समय में अच्छी दासी कहा मिलती है ।
  • महेश जी मेरा तो मानना है की घर का काम स्वयं को ही कर लेना चाहिए क्यो थोड़े से काम के लिए कमवाली बाई को लाना होता है । ‌‌‌
  • सुंदर महिने का 15 हजार रूपय कमाता है और दस हजार महिने के नोकरानी को दे देता है तभी वह नुकसान में चल रहा है ।
  • ‌‌‌सुरेज जब छोटा था तो उसकी माता दासी का काम कर कर सुरेज को पढातीथी ।

नोकरानी कौन होती है बताए

सबसे पहली बात की नोकरानी एक स्त्री होती है यानि अगर हम यहां पर किसी पुरुष की बात करते है तो वह कभी नोकरानी नही होगी । क्योकी पुरुष को नोकर कहा जाता है और जो स्त्री होती है उसे नोकरानी कहा जाता है । ‌‌‌

अब बात यह आती है की नोकरानी किस महिला को कहा जाता है? तो इसका उत्तर होता है की एक ऐसी महिना जो की रूपय पैसे लेकर बदले में काम करती है यानि घर का काम, या फिर अन्य तरह की मजदूरी का काम तो इस तरह की महिला को नोकरानी कहा जाता है ।

आपने काम वाली बाई का नाम सुना होगा आपको बता दे की यह एक नौकरानी को ही कहा जाता है । मतलब जो नौकरानी होती है वे काम वाली बाई के रूप में जानी जाती है । आपको बता दे की एक गरीब परीवार में जन्मी जो महिला होती है वह अपने परिवार को चलाने के लिए ऐसा काम करने लग जाती है ।

अगर कोई महिला है जो की गरीब है और उसके घर में काम करने वाला कोई पुरुष नही है तो आपको बता दे की ऐसे में उस महिला को काम करने के लिए घर से बहार जाने की जरुरत होती है । मगर जब नोकरानी के पास कुछ अनुभव होता है तो उसे एक अच्छा काम मिल जाता है मगर अनुभव न होने के कारण से उसे केवल ऐसा काम मिलता है जो की नौकरानी का होता है ।

एक नौकरानी हो जो होती है वह घर कसारा काम करती है घर में साफ-सफाई, कपड़े धोना, खाना बनाना आदी ऐसे काम होते है जो की करने के लिए नौकरानी को बुलाया जाता है । आकपो पता होगा की कुछ लोग ऐसे होते है जो की अमीर होते है और वे लोग घर का काम करवाने के लिए नौकरानी को घर में बुलाते है और इसे काम वाली बाई कहा जाता है और यह आपको पता होना चाहिए ।

नौकरानी जो होती है वह एक तरह की नोकर होती है । हालाकी आपको बता दे की सरकारी दफतर में काम करने वाले भी एक तरह के नौकर होते है मगर उन्हे हम नौकर नही कह सकते है । बल्की नौकरानी जो होती है उसे केवल नौकरानी या कामवाली बाई ही कहा जाता है और उसे इज्जत भी कम मिलती है और यह बात आपको पता होना जरूरी है ।

एक नोकरानी का जो जीवन होता है वह कठिनाईयो से भरा होता है । तो ऐसे में हमे उन्हे थोड़ा सम्मान जरूर देना चाहिए । क्योकी वह भी इंसान है और आज के समय में जब लोग हमे इज्जत या सम्मान देते है तो हमे अच्छा लगता है ठिक वैसे ही नौकरानी को अच्छा लगता है और आप इस बात को समझ सकते है ।

नौकरानी को हमेशा एक नौकरानी नही मानना चाहिए क्योकी वह भी एक तरह से घर का सदस्य होता है और ऐसे बहुत से लोग है जो की नौकरानी को घर का सदस्य मानते है और उसके साथ भी उसी तरह का व्यवाहर किया जाता है जैसे की घर के लोगो के साथ होता है । सच कहे तो ऐसे स्थान पर नौकरानी अपने आपको न केवल सुरक्षित महसुस करती है बल्की अपने आपको अपनो के बिच में पाती है ।

‌‌‌नोकरानी का क्या क्या काम होता है

अगर हम किसी नोकरानी के काम के बारे में बात करे तो उसका काम अलग अलग हो सकता है । क्योकी घर की नोकरानी का घर से जुड़ा काम होता है तो वही ऑफिस की नोकरानी का ऑफिस से जुड़ा काम होगा । तो इस तरह से काम अगल अलग हो जाता है ।

अगर कोई नौकरानी है जो की घर में काम करती है तो उसका काम घर की सफाई, चाय और कॉफी बनाने और खाना पकाने या साफ-सफाई आदी तरह का होता है और वह अपने इस काम को काफी अच्छी तरह से पूरा करती है ओर इसी तरह से पूरा करती रहती है ।

नौकरानी जो होती है वह अपने जीवन में इसी तरह से काम करती हुई आगे बढती रहती है और आप इससे समझ सकते है की नौकरानी जो होती है वह किस तरह से अपना काम घर में करती है ।

जब भी घर के अंदर किसी तरह के महमान आते है तो उनके लिए भौजन बनाने की बात हो या फिर घर को सजाने की बात हो सभी नौकरानी अच्छी तरह से पूरा कर लेती है और घर में काम करने वाली नौकरानी का इसी तरह का काम होता है ।

दिवाली के दिन सभी अपने घर को अच्छी तरह से सजाते है और अच्छी तरह से साफ सफाई भी करते है । और आपको बता दे की एक नौकरानी जो होती है वह अपने मालिक के घर में इसी तरह से सफाई करती है

ओर उसी तरह से खाना बनाती है जैसे मानो की स्वयं का घर हो और यही कारण है की नौकरानी अपने मालिक के घर को सबसे अधिक महत्व देते है । यह देखने को मिला है की जो नौकरानी होती है वे अपने घर से ज्यादा तो अपने मालिक के घर को महत्व देती है और यह सच भी है ।

घरों में रसोइया या डिशवॉशर के रूप में शुरू होकर नौकरानी घर के सभी तरीह का काम करती है और इसके लिए वह किसी तरह की टेंसन या फिर परेशानी महसुस नही करती है । जब नौकरानी घर का इस तरह का काम करती है तो उसे ऐसा लगता है जैसे की मानो वह स्वयं के घर का काम कर रही है।

घर में लोगो के द्वारा पहने जाने वाले कपड़ो को धोने का काम भी कई बार नौकरानी करती है ओर यह बात आपको पता होना चाहिए । अगर घर में किसी खास अवसर पर बनाया जाने वाला खाना होता है तो उसे भी नौकरानी बनाती है और इस तरह से नौकरानी के काम होते है ।

नौकरानियां अक्सर लंबे समय तक काम करती हैं मगर उन्होने कभी भी अपने काम के खिलाफ किसी तरह की सिकायत नही की है बल्की वे अपने इसी काम को इसी तरह से करती रहती है और यह काफी बड़ी बात होती है । आपको बता दे की नौकरानी को इसके बदले में वेतन भी दिया जाता है ।हालाकी यह जो वेतन होता है वह उसके कार्य के आधार पर अलग अलग हो जाता है ।

‌‌‌नोकरानी का वेतन कितना होता है

‌‌‌नोकरानी के वेतन की बात की जाए तो यह अलग अलग हो सकता है । और इसका कारण यही है की अलग अलग क्षेत्र में नोकरानी का वेतन अलग होता है । आप कमेंट में बताना की आपके यहां नोकरानी का वेतन कितना होता है ।

नौकरानियां दुनिया भर के कई घरों में काम करती हैं। और आपको बता दे की हय जो काम होता है वह कई तरह का होता है जैसे की घर में खाना बनाने का काम हो या फिर सफाई करने का काम हो या फिर कपड़े धोने का काम हो सारे काम को नौकरानी करती है ।

इतना ही नही बल्की घर में रहने वाले बुजुर्ग को जो भी काम होते है उन्हे भी नोकरानी पूरा करती है और इसी तरह से घर का काम करती हुई अपनी जिम्मेदारी को पूरा करती है और खुश रहती है । हालाकी आपको बता दे की ज्यादातर नौकरानी पैसो को देख कर काम करती है मगर ज्यादातर ऐसी भी होती है जो की वेतन के आधार पर काम न कर कर जीतनना हो सके उतना काम करती है ।

वैसे तो अगर नोकरानी के वेतन की बात करे तो यह अलग अलग होता है क्योकी नौकरानी का जो वेतन होता है वह उनके काम के आधार पर निर्भर होता है । मगर आपको बता दे की नौकरानी का जो वेतन होता है वह लगभग प्रति माह 12,000 और 18,000 होता है । हालाकी इसका मतलब यह नही है की नोकरानी का वेतन केवल इतना ही होता है ।

कुछ ऐसे काम में भी नौकरानी होती है जो की इससे भीज्यादा वेतन कमा लेती है और आपको इसके लिए यह पता होना चाहिए की आप किस नौकरानी के वेतन की बात कर रहे है । आपको बता दे की घर में काम करने वाली एक नौकरानी का वेतन लगभग प्रति माह 12,000 और 18,000 रूपय ही होता हे । हालाकी अगर किसी ओफिस मे काम करने वाली नोकरानी की बात करे तो इसका वेतन अलग अलग हो जाता है । और यह बात आपको पता होनी जरूरी है ।

आपपको बता देकी शरह में काम करने वाली जो नौकरानी होती है उनका वेतन अलग अलग होता है और कहा जाता है की शहर में नौकरानी का वेतन 10000 प्रति माह होता है । हालाकी आज के समय में यह जो राशि होती है वह किसी के परिवार के लिए काफी नहीहोते है मगर फिर भी नौकरानी जो होती है वह इतने रूपयो से अपने घर को किसी नकिसी तरह से चला लेती है और यह काफी बड़ी बात होती है ।

‌‌‌इस कारण से एक नोकरानी की वेतन कम से कम 15,000 होना चाहिए । क्योकी वह काफी परेशानियो का सामना करती और दूसरा की वह हमारे घर को अपना घर समझ कर काम करती है । ‌‌‌वैसे आपको बता दे की नोकरानी केवल आपके घर में काम कर रही है तभी इतना वेतन दिया जा सकता है । अगर आपके घर में दिन में 1 घंटे काम करती है तो नोकरानी का वेतन लगभग 5 हजार के बरीब ही रहता है ।

‌‌‌हमारे शहर में जो नोकरानी दिन में केवल एक घंटे काम करती है उसे महिने का 4 हजार ही रूपय दिए जाते है । और वह दिन में लगभग 10घरो में काम कर लेती है । तो आप देख सकते हो की यह किमत कितनी ज्यादा हो जाती है ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो नोकरानी के पर्यायवाची शब्द या नोकरानी के सामनार्थी शब्द होते है ।

कमेंट में यह जरूर बताना की आपके यहां नोकरानी का वेतन कितना है ।

Recent Posts

  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

4 hours ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

4 hours ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

4 hours ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

4 hours ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

4 hours ago
  • Uncategorized

Rogi ka vilom shabd रोगी का विलोम शब्द ?

रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…

4 hours ago