नीर के यह पर्यायवाची शब्द काफी महत्वपूर्ण है
नीर का पर्यायवाची शब्द या नीर का समानार्थी शब्द (Neer ka paryayvachi shabd ya Neer ka samanarthi shabd) के लिए यह लेख आपके लिए पूरी तरह से उपयोगी होगा । क्योकी यहां पर नीर के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इतनी सरल रूप में समझाया गया है की आपको तुरन्त याद हो जाएगे ।
नीर के 16 पर्यायवाची शब्द या नीर का समानार्थी शब्द (Neer ka paryayvachi shabd ya Neer ka samanarthi shabd)
1. पानी
2. जल
3. पेय
4. अम्बु
5. वारि
6. अमृत
7. मेघपुष्प
8. पय
9. तोय
10. जीवन
11. सलिल
12. उदक
13. आब
14. अंभ
15. आपु
16. अंबु
नीर के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of Neer in Hindi)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
नीर | पानी, जल, पेय, अम्बु, वारि, अमृत, मेघपुष्प, पय, तोय, जीवन, सलिल, उदक, आब, अंभ, आपु, अंबु । |
नीर in Hindi | pani, jal, pey, ambu, vaari, amrt, meghapushp, pay, toy, jeevan, salil, udak, aab, ambh, aapu, ambu . |
नीर in English | water, aqua, riverain, riverine, table water |
महत्वपूर्ण | पानी, वारि, जल, अम्बु, तोय, मेघपुष्प, और पय आदी । |
नीर का अर्थ हिंदी में || meaning of Neer in hindi
दोस्तो नीर का अर्थ होता है पानी या जल । यानि दोस्तो जो पानी होता है जिसे हम जल के रूप मे भी जानते है तो इन्हे नीर कहा जाता है ।
इसका मतलब यह है की नीर वह होता है जिसे दुनिया के पांच तत्वों में से एक के रूप में जाना जाता है जिसे हम जल कहते है असल मे यही नीर है ।
दोस्तो आपको पता होगा की इस जल को अनेक नामो से जाना जाता है तो इसका मतलब होगा की नीर के भी एक नही बल्की अनेक नाम होगे और इसके अर्थ भी कुछ उन्ही से जुड़े होते है।
अगर नीर के अर्थ की बात करे तो वह कुछ इस तरह से होगे —
वह जिसे हम जल कहते है नीर होता है।
वह जिसे हम पानी कहते है नीर होता है ।
अंबु के नाम से जिसे जाना जाता है नीर होता है ।
तो इस तरह से दोस्तो नीर जो होता है वह असल में पानी या जल को कहते है और इसे और अच्छी तरह से समझने के लिए आप पर्यायवाची शब्दो से मदद ले सकते है ।
नीर शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word Neer in a sentence in Hindi
- काफी तेज प्यास लगी है अगर आस पास Neer होता तो प्यास बुझ जाती ।
- आज तो नीर न मिलने के कारण से काफी थकावट हो चुकी है।
- भाई साहब यहां पर क्या ठंडा नीर है ।
- इस तेज गर्मी में अगर ठंडा ठंडा नीर मिल जाए तो मजा ही आ जाए ।
नीर क्या होता है बताइए || tell me what is Neer in Hindi
दोस्तो बहुत से ऐसे लोग है जो की नीर के बारे में नही जानते है ।मगर आप टेंसन न ले आप जानते है की नीर क्या है।
दरसल आप सुबह से लेकर शाम तक अपनी प्यास को बुझाने केलिए क्या पीते है जाहिर होगा की वह पानी या जल है । तो यह जो पानी होता है जिसे पीने के कारण से हमारी प्यास पूरी तरह से बुझ जाती है यानि खत्म हो जाती है तो इस पानी को ही असल मे नीर कहा जाता है ।
इसका मतलब हुआ की नीर एक तरह का पानी होता है मगर आपको यहां पर बता दे की पानी और नीर अलग अलग नही है जिसे आप पानी कहते है उसे ही नीर कह सकते है । असल में नीर का पर्यायवाची पानी होता है।
उसी तरह से आपको पता होगा की पानी को हम अनेक नाम से जानते है और जो की नीर के पर्यायवाची शब्दभी होते है तो आपको बता दे की इन पर्यायवाची शब्दो की मदद से नीर को और अच्छी तरह से समझा जा सकता है।
उदहारण केरूप में आप सभी को पता है की अंबू जो होता है वह पानी को कहा जाता है और यह जो अंबु होता है वह असल में जल का ही एक पर्यायवाची है। और यह भी आप अच्छी तरह से जानते है । तो अभी तक आपने इस लेख को सही तरह से समझा होगा तो आपने यह देखा होगा की नीर के पर्यायवाची में से एक अंबु भी होता है और इसका मतलब यह हुआ की अंबु ही असल में नीर है ।
तो ठिक ऐसे ही आप नीर के अन्य पर्यायवाची शब्दो से यह समझ सकते हो की नीर क्या है और आपको बता दे की यह पर्यायवाची बहुत ही महत्वपूर्ण है तो इन्हे याद जरूर कर ले ।
इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने नीर के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की नीर की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।