नीरज का पर्यायवाची शब्द या नीरज का समानार्थी शब्द (neeraj ka paryayvachi shabd ya NEERAJ ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।
1. पंकज (pankaj)
2. अरविंद (aravind)
3. राजीव (raajiv)
4. सरोज (saroj)
5. उत्पल (utpal)
6. पद्म (padm)
7. कमल (kamal)
8. अब्ज (abj)
9. किंजल्क (kinjalk)
10. तामरस (taamras)
11. इंदीवर (indeevar)
12. जलज (jalaj)
13. गपुंडरीक (gapaundareek)
14. पाथोज (paathoj)
15. कँवल (kanval)
16. कोकनद (kokanad)
17. वारिज (vaarij)
18. कंज (kanj)
19. अंबुज (ambuj)
20. शतदल (shatadal)
21. सरसिज (sarasij)
22. कुशेशय (kushey)
23. जलजात (jaljaat)
24. शतपत्र (shatpatr)
25. सरोरुह (saroruh)
26. पुष्कर (pushkar)
27. नलिन (nalin)
28. वनज (vanaj)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
नीरज | पंकज, अरविंद, राजीव, सरोज, उत्पल, पद्म, कमल, अब्ज, किंजल्क, तामरस, इंदीवर, जलज, गपुंडरीक, पाथोज, कँवल, कोकनद, वारिज, कंज, अंबुज, शतदल, सरसिज, कुशेशय, जलजात, शतपत्र, सरोरुह, पुष्कर, नलिन, वनज । |
नीरज in Hindi | Pankaj, Arvind, Rajeev, Saroj, Utpal, Padma, Kamal, Abz, Kinjalk, Tamaras, Indivar, Jalaj, Gapundrik, Pathoj, Kanwal, Kokanad, Warij, Kanj, Ambuj, Shatdal, Sarsij, Kusheshay, Jaljat, Shatpatra, Saroruh, Pushkar, Nalin, Vanaj. |
नीरज in English | neeraj, nenuphar, lotos |
महत्वपूर्ण | पंकज, अरविन्द, कमल, वनज, तामरस, और नलिन । |
दोस्तो नीरज का अर्थ होता है कमल का फूल ।
यानि दोस्तो नीरज जो नाम होता है वह एक हिंदू लड़के का नाम है और इसका उपयोग बहुत सारे लड़के करते है । मतलब है की आज इस धरती पर बहुत से लड़के है जिनका नाम नीरज है और उनमे से आप स्वयं एक हो सकते हो ।
आपको बता दे की यह जो नीरज नाम होता है उसका अर्थ कमल से होता है । और इसी कारण से इसका अर्थ कमल का फूल से माना जाता है । अब आपको यह तो पता ही होगा की कमल जो होता है वह एक पवित्र और शुद्ध फुल होता है, तो इसका मतलब है की नीरज का एक अर्थ शुद्ध से भी है ।
हालाकी इसके अन्य अर्थ भी होते है जो की कुछ इस तरह से है —
वह जिसे कमल कहा जाता है नीरज होता है ।
वह जिसे हम अरविंद कहते है वह भी नीरज है।
वह जिसे पंकज कहा जाता है वह भी नीरज है ।
नलिन नाम तो आपने सुना होगा यह नीरज का ही अर्थ है ।
तो इस तरह से दोस्तो कुल मिलाकर बात यह है की नीजर का अर्थ वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है ।
अरे यह नीजर पता नही कहा चला गया कब से इसे तलास रहा हूं मिल तक नही रहा ।
बेटा आज नीजर को कही देखा है क्या ।
नीरज ने जैसे ही स्कूल में 10 वी कक्षा पास की तो काम करने के लिए शहर चला गया ।
नीरज पढने में काफी हाशियार है ।
दोस्तो नीरज एक तरह का नाम है । जैसे की कोई लड़का होता है जो की हिंदू धर्म से है तो उसे नीरज नाम दिया जाता है। कहने का मतलब है की यह एक लड़के का नाम है ।
मगर हर सिकी के नाम का एक अर्थ होता है और आपको बता दे की नीरज नाम का जो अर्थ होता है वह काफी मजेदार होता है । दरसल आपने कमल का नाम सुना होगा जी हां हम उसी कमल की बात कर रहे है जिसका फुल हमारे हिंदू धर्म में काफी पवित्र माना जाता है ।
इस कमल का जो फुल होता है या फिर कहे की कमल को ही असल में नीरज कहते हैं । इसके अलावा अरविंद , पंकज भी कुूछ ऐसे नाम है जो की नीरज नाम के ही भाई मान सकते है क्योकी इन सभी का अर्थ एक ही होता है। जो की कमल है।
हिंदू धर्म में भगवान विष्णु से लेकर लक्ष्मी माता के हाथो में कमल देखा जाता है ओर इस बात से समझ सकते है की कमल एक पवित्र फूल है और इसी कारण से आप नीरज को भी अच्छा मान सकते है क्योकी उसका अर्थ भी कमल से होता है ।
हमने नीरज के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे नीरज के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …