निराला का पर्यायवाची शब्द या निराका का समानार्थी शब्द (nirala ka paryayvachi shabd / nirala ka samanarthi shabd) के बारे में इस लेख में आपको जानने को मिलने वाला है । अगर आप निराला के बारे में ज्ञान हासिल करना चाहते है तो आपको स्वाग्त है हमारे पर्यायवाची शब्दो के ब्लोग में ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
निराला | अद्वितीय, अनोखा, अद्भुत, अनुपम, अपूर्व, अभूतपूर्व, अनूठा, बेजोड़, लाजवाब, विलक्षण । |
निराला in Hindi | adviteey, anokha, adbhut, anupam, apoorv, abhootapoorv, anootha, bejod, laajavaab, vilakshan . |
निराला in English | wacky, infrequent, unique, strange, oddish, picturesque. |
दोस्तो निराला का अर्थ होता है जो सभी से अलग हो यानि अनोखा या अनूठा । दोस्तो जैसे की आज मानव के बिच में अनेक तरह के जीव जन्तु रहते है । मगर वर्तमान में रोबोट बनाने का काम किया जा रहा है । और कुछ स्थानो पर छोटे मोटे रोबोट देखने को भी मिल जाता है । तो अनेक लोगो के बिच में मानव की तरह दिखाई देने वाली मसीने यानि रोबोट को देखा जाता है तो वह निराला होता है ।
क्योकी वह मानव से अलग होता है । यानि सभी अलग होता है । जिसको न तो खाने की जरूरत होती है और न ही धन की जरूरत होती है । इसके अलावा रोबोट मानव की तरह बना भी नही है तो वह पूरी तरह से निराला होता है ।
निराला का अर्थ जानने के लिए आप इसे इस तरह से भी समझ सकते है –
दोस्तो निराला एक तरह का शब्द होता है। जिसका अर्थ जो सबसे अलग हो उसके लिए किया जाता है । जैसे हम बात करे की एक कमरे में 20 लोग है जिनमे से 19 में कुछ न कुछ समानता है जिसके आधार पर कहा जा सकता है की 19 लोग एक दूसरे के कुछ समान है । मगर 20 व्यक्ति किसी से भी समान नही है ।
यानि उसमें एक भी ऐसा लक्षण या किसी तरह की सोच तक नही है जो की 19 के उसे समाना बना दे । यानि वह पूरी तरह से 19 लोगो से असमान है । इसे ऐसा भी कहा जा सकता है की वह व्यक्ति 19 से अलग है । तो इसका मतलब यह है की वह 20 वा व्यक्ति 19 से निराला है ।
इस तरह से निराला का मतलब यह हुआ की अलग होना । आज इस संसार में अनेक तरह के लोग होते है और उन लोगो में किसी व्यक्ति के निराला होने की बात की जाए तो ऐसा मुमकिन नही हो सकता है । क्योकी संसार भर के लोगो में से किसी न किसी से उसका लक्षण मिल ही जाता है ।
मगर जब एक छोटे स्तर पर बात की जाए । जैसे की हमने कमरे में 20 लोगो की बात की थी तो उन लोगो में निराला हो सकता है । क्योकी यहां पर समान होने की संभावना इतनी अधिक ज्यादा नही होती है । और किसी न किसी तरह से जो दूसरो से अलग हो जाता है वह दूसरो से निराला है ।
जैसे हम कहते है की यह तो पूरे गाव से निराला है । इसका मतलब यह है की किसी कारण से यह गाव के लोगो से अलग है । मगर यह नही कह सकते है की किस कारण से गाव से अलग है । क्योकी यहां पर कारण की बात नही की गई है ।
एक व्यक्ति को अनेक तरह से दूसरो से निराला माना जा सकता है । जीसमें व्यक्ति के हाव भाव, उसकी सोच, उसके द्वारा किए गए कार्य आदी तरह से सामिल होते है ।
जैसे –
दोस्तो वर्तमान में मानव की सोच का काफी अधिक महत्व रखता है । क्योकी जीस व्यक्ति की जीतनी बड़ी सोच होती है वह उतना ही बड़ा कार्य करता है । जैसे आपने न्यूटन का नाम सुना होगा । जीसने गुरुत्वाकर्षण बल के बारे में बताया था । और यह केवल उनकी सोच के कारण से ही सीद्ध हुआ था ।
इसका मतलब यह है की मनुष्य अपनी सोच के आधार पर दूसरो से निराला हो सकता है । जैसे आप चार भाई हो और चारो में से आप एक अलग सोच रखते हो तो आप चारो भाईयो में से निराला होते हो ।
मगर यह सोच के आधार पर निराल होते है । अगर आप एक जैसा काम करते हो तो आप उसे निराला नही कह सकते है । बल्की आप किसी कार्य पर तीनो से अलग सोच रखते हो तो आप निराला हो ।
दोस्तो इस संसार में बहुत से ऐसे लोग है जो की कुछ ऐसा काम कर देते है जो किसी ने नही किया है । जैसे विमान का बनाना । जब पहली बार विमान बना था तो उससे पहले ऐसा किसी ने नही किया था । और उस समय विमान बनाने वाले को अन्य लोगो से निराला कहा गया था ।
उसी तरह से अगर आप दूसरो से कुछ अलग कार्य करते हो जैसा कीअन्य लोगो ने नही किया है तो आप कार्य के आधार पर निराले होते हो ।
जैसे आपने पहाड़ फोड़कर बिच में से रास्ता निकालने वाली कहानी पढी होगी । इसमें क्या होता है की एक व्यक्ति पहाड़ को फोड़ कर उसके बिच में से रास्ता निकालता है । और लोग उस पर हसते क्योकी लोगो को लगता था की ऐसा होना मुमकिन ही नही है । और यही कारण है की किसी ने ऐसा करने की कोशिश नही की थी । मगर जब रास्ता बन गया तो वह व्यक्ति उस गाव के लोगो से निराला बन गया था ।
यानि वह गाव के लोगो से कुछ अगल बन गया था । इसका मतलब यह हुआ की अगर आप अपने गाव के लोगो के द्वारा किए गय कार्यों को न कर कर कुछ ऐसा कार्य कर देते हो जो की गाव में पहले कभी नही हुआ है तो आप गाव में निराला कहलाओगे । मगर यह कार्य के आधार पर निराला कहा जाएगा ।
दोस्तो जब आप कुछ ऐसा कर देते हो जो की अन्य लोगो में आपकी पहचान छोड़ दे तो आपको लोग जानने लग जाते है । और जीतना अधिक आपको लोग जानते है आपकी पहचान उतनी ही बढ जाती है । जैसे आप जीस नगर में रहते है उस नगर में आपकी पहचान अन्य लोगो से अधिक है ।
तो आप अपने नगर के लोगो से निराला होगे । क्योकी जब भी आप कही पर जाओगे तो आपको बहुत से लोग जान जाएगे । मगर अपने नगर के लोगो को इतना अधिक कोई नही जानता है । तो यह भी एक तरह का निराला है कह सकते है।
अगर आपके पास धन है तो आप धनवान है । ओर जब आपके पास धन आ जाता है तो आप अच्छे अच्छे से रहना पसंद करते है। आपके पास पहलो जैसे घर होते है आपके पास बहुत सी गाड़िया होती है । आपके पास काफी अधिक नोकर चाकर होते है। और जहां पर आप रहते हो वहां पर ऐसा किसी के पास नही होता है तो आप निराला होगे ।
क्योकी आपका घर अन्य लोगो से बड़ा और अच्छा दिखेगा । जीससे पता चल जाएगा की आप धनवान हो । और लोग आपको अधिक पसंद करन चाहेगे । तो इस तरह से कुछ लोग धन के आधार पर भी निराला हो सकते है ।
दोस्तो निराला का मतलब होता है दूसरो से अलग होना है । और जब कोई व्यक्ति अपने नगर में रहने वाले लोगो से भिन्न तरह से चलते हो तो उस व्यक्ति को चाल के आधार पर निराला कहेगे । जैसे मान लो की कोई व्यक्ति है जीसके हाथ पैर सही तरह से नही है और इस कारण से जब वह चलता है तो लगड़ाकर चलता है ।
यानि वह हिल डुल कर चलता है । और ऐसा आपके आस पास रहने वाले लोगो से मे से कोई नही चलता है । तो आप अपने आस पास के लोगो से निराला होगे । क्योकी यह चाल के कारण से होता है तो इसे चाल के आधार पर निराल कहेगे ।
दोस्तो मान लो की आप ऐसे व्यक्ति हो जो की मांसाहारी भोजन करना पसंद करते हो । मगर आपके घर में कोई भी मांसाहारी नही है सभी शांकाहारी है । जिसके कारण से घर के लोग जब हरी सब्जी खाते है तो आप मांसाहारी भोजन खाते है ।
तो इस तरह से आप अपने घर के लोगो से निराला होगे । क्योकी आप उनसे अलग तरह का भोजन खाते है । इस कारण से आप खान पान के आधार पर निराल कहे जाओगे ।
इस तरह से निराला को अनेक तरह से पता लगाया जा सकता है । क्योकी निराला का मतलब दुसरो से अलग होना होता है ।
इस तरह से आप निराला का पर्यायवाची शब्द के लोख को अच्छी तर हसे समझ गए होगे ।
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…