निर्मल के 31 पर्यायवाची शब्द , महत्वपूर्ण है आज ही याद कर ले
निर्मल का पर्यायवाची शब्द या निर्मल का समानार्थी शब्द (Nirmal ka paryayvachi shabd ya Nirmal ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।
निर्मल के 31 पर्यायवाची शब्द या निर्मल का समानार्थी शब्द (Nirmal ka paryayvachi shabd ya Nirmal ka samanarthi shabd)
1. पवित्र
2. साफ
3. निखराहुआ
4. शुद्ध
5. स्वच्छ
6. सफेद
7. निर्दोष
8. कल्याणकारी
9. स्वच्छ
10. अनमेल
11. अपंकिल
12. पवित्रता
13. शुद्धि
14. अबोध
15. अकुटिल
16. निखरा हुआ
17. माँगलिक
18. निर्मलता
19. उज्ज्वल
20. शुचि
21. स्वच्छ्ता
22. मंगल
23. श्वेत
24. शुक्ल-उजला
25. अनाविल
26. अमल
27. शुभकर
28. स्वाभाविक
29. सफेद
30. सफाई
31. अमनिया
निर्मल के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of Nirmal in Hindi)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
निर्मल | पवित्र, साफ, निखराहुआ, शुद्ध, स्वच्छ, सफेद, निर्दोष, कल्याणकारी, स्वच्छ, अनमेल, अपंकिल, पवित्रता, शुद्धि, अबोध, अकुटिल, निखरा हुआ, माँगलिक, निर्मलता, उज्ज्वल, शुचि, स्वच्छ्ता, मंगल, श्वेत, शुक्ल- उजला, अनाविल, अमल, शुभकर, स्वाभाविक, सफेद, सफाई, अमनिया । |
निर्मल in Hindi | pavitr, saaph, nikharaahua, shuddh, svachchh, saphed, nirdosh, kalyaanakaaree, svachchh, anamel, apankil, pavitrata, shuddhi, abodh, akutil, nikhara hua, maangalik, nirmalata, ujjval, shuchi, svachchhta, mangal, shvet, shukl- ujala, anaavil, amal, shubhakar, svaabhaavik, saphed, saphaee, amaniya . |
निर्मल in English | serene, clear, immaculate, unclouded, spotless, stainless |
महत्वपूर्ण | पवित्र, साफ, निखराहुआ, शुद्ध, स्वच्छ, सफेद, निर्दोष, कल्याणकारी आदी । |
निर्मल का अर्थ हिंदी में || meaning of Nirmal in hindi
दोस्ता निर्मल का अर्थ होता है साफ़, स्वच्छ, पवित्र ।
यानि यह शब्द जो होता है वह गंदगी से रहित और अशुद्धता से मुक्त को व्यक्त करता है। इसका मतलब है जो गंदगी से दूर है वह निर्मल है जैसे दुध जो होता है वह पूरा का पूरा सफेंद हाता है जिसके कारण से इसे निर्मल कहा जाता है वही पर दोस्तो जो कुछ सफेद होता है जिस पर किसी तरह का दाग न हो वह निर्मल होता है ।
उसी तरह से मानव अगर पूरी तरह से पवित्र है यानि मानव पर किसी तरह का दाग नही है तो वह भी निर्मल है । और इसी कारण से निर्मल का एक अर्थ पवित्रता से भी होता है।
हालाकी जब हम अर्थ की बात करते है तो इसे अर्थ अनेक होते है और इन्हे अलग अलग तरह से बताया जा सकता है जैसे की —
वह जो सफेद हो निर्मल है ।
वह जो पूरी तरह से साफ हो निर्मल है ।
वह जो पवित्र है निर्मल है ।
वह जो मन से और तन से पवित्रता रखता है निर्मल होता है ।
तो इस तरह से दोस्तो कुल मिलाकर बात यह है की निर्मल का अर्थ वही होता है जो की असल में इसके पर्यायवाची शब्द होते है ।
निर्मल शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word Nirmal in a sentence in Hindi
1. अरे राहुल तुम्हारे कपड़े तो पूरे के पूरे निर्मल है ।
2. अरे वहां आज दूध तो निर्मल है ।
3. मेरी पत्नी पूरी तरह से निर्मल है उस पर दाग लगाने की कोशिश न करे ।
4. हमे मन और तन से निर्मल रहना चाहिए ।
निर्मल क्या होता है बताइए || tell me what is Nirmal in Hindi
दोस्तो बहुत से लोगो को पता नही होता है की निर्मल क्या है और उन्हे अर्थ के बारे में समझाने पर भी नही समझ में आता है । मगर हमे पता है की आप समझ चुके है की निर्मल क्या है । मगर फिर भी आपको एक छोटे से उदहारण के रूप में समझा देते है की आखिर निर्मल क्या है ।
दोस्तो पहले के समय में कई तरह के एड चलते थे जिमें निर्मल शब्द का प्रयोग कर कर साफ और सफेदी के बारे में बताया जाता था । जैसे की एक एड हुआ करता था जो की Nirma Washing Powder Splash का था और इस एड में क्या होता है की एक महिला होती है जो की रास्ते से जा रही होती है ।
तभी एक कार आती है और किचड़ को उछाल देती है । मगर इतने में पता नही उस महिला में क्या जादू आ जाता है वह उस किचड़ को वही पर रोक देती है । और वहां से चली जाती है मगर फिर एक आदमी आकर यह सब देखता है और किचड़ के पास जाता है और इतने में महिला बोतली है Nirma और वह किचड़ उस आदमी पर गिर जाता है ।
तो इस तरह से एड किया गया था जिसमें निर्मल शब्द का उपयोग हुआ था हालाकी इसे Nirma कहा गया था मगर असली मतलब निर्मल से ही है । और यहां पर सफेदी और साफ सुथरे कपड़ो को दर्शाते हुए Washing Powder के एड को किया गया था और यह बताया गया था की निर्मल कपड़ो को साफ रखता है।
और इस एड से आप समझ सकते है की निर्मल का अर्थ साफ और स्वच्छता से होता है । और मनुष्य में निर्मल का अर्थ पवित्रता से होता है ।
तो इस तरह से निर्मल का अर्थ कई हो सकते है जो कीअसल में इसके पर्यायवाची शब्द ही है ।
हमने निर्मल के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे हमेशा के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।