उधार दिया पैसा वापस कैसे लाए इसके उपायों के बारे मे हम बात करने वाले हैं। दोस्तों आजकल इस तरह का माहौल चल चुका है , कि पैसा मांगने के लिए तो हर कोई आ जाता है , लेकिन जब बात पैसा वापस देने की आती है , तो फिर कोई उसको देना नहीं चाहता है। क्योंकि अक्सर बहुत से लोगों को परेशानी पैसा लेने मे नहीं देने मे होती है। और कुछ लोग तो इस तरह के होते हैं , कि पैसा लेने के लिए आपके पैर तक पकड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं। मगर जब देने की बारी आती है , तो आप से दूरी बना लेते हैं। और जब आप उनसे पैसा मांगते भी हैं , तो देने से मना कर देते हैं या फिर झगड़ा करने लग जाते हैं। यदि इसी तरह से आपका भी पैसा फंसा हुआ है , आपको पैसा वापस नहीं मिल रहा है , आप काफी कुछ प्रयास कर चुके हैं , तो फिर आपको हम यहां पर बताने वाले हैं कि आप अपने रूक हुए पैसा को किस तरह से निकाल सकते हैं। और इसके लिए आपको क्या क्या उपाय करने की जरूरत हो सकती है।
यदि आपका पैसा काफी समय से रूका हुआ है , और आ नहीं रहा है , तो आपको गोपीचंदन की नौ डालियां लेकर केले के पेड़ के उपर पीले धागे की मदद से बांध देना होगा । और ऐसा करने से आपका जो रूका हुआ है धन है , वह आपके पास आ जाएगा । और इस तरह से आप यह उपाय कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके धन के अंदर बढ़ोतरी जरूर ही होगी ।
यदि आपका धन रूका हुआ है , और वापस नहीं आ रहा है , तो आपको यह उपाय करना चाहिए। कपूर को जला कर काजल बना लेना चाहिए। इस काजल से भोजपत्र पर शुक्रवार को उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसको धन दिया है। तथा सात बार हाथ की थपकी देकर कहें कि मेरा पैसा शीघ्रवापस करदे । उस भोजपत्र को भारी पत्थर के नीचे दबा दें । ऐसा करने से आपका धन वापस आना शूरू हो जाएगा । यह एक बहुत ही छोटा सा उपाय है , और इसकी मदद से आपका धन वापस आना शूरू हो जाएगा ।
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर धन नहीं आ रहा है या फिर दुकान का धन नहीं आ रहा है , तो यह उपाय आप कर सकते हैं। इसके लिए कपूर को आपको जलाना होगा , और सुबह और शाम दोनों समय ही यह करें । ऐसा करने से आपका रूका हुआ धन आने के चांस काफी अधिक हो जाते हैं।
दोस्तों गुरूपुष्य नक्षत्र का टोटका आप कर सकते हैं। इस दिन चांदी की छोटी सी ढक्कन वाली डिबिया लें । इसमे उपर तक नागकेसर तथा शहद को भरकर बंद करदें । फिर इसे तिजोरी के अंदर आपको रख देना है। और हर दीवाली को इसको बदलते रहने देना है। इस तरह से आपके घर के अंदर या फिर दुकान मे धन की बढ़ोतरी होती रहेगी ।
दोस्तों यदि आपका कोई धन रूका हुआ है , तो आपको सूर्य देवता की पूजा करनी चाहिए । इसके लिए आपको करना यह है कि तांबे के बर्तन मे लाल मिर्च और सिंदूर को आपको डालना होगा । और उसके बाद रोजाना स्नान करने के बाद अर्घ देना होगा । ऐसा करने से आपका रूका हुआ धन वापस आ जाएगा ।
दोस्तों तीन टांगों वाले मेंढ़क को धन व सम्पन्नता का प्रतीक माना जाता है। इसे घर के मुख्य द्धार के निकट आपको इस तरह से रखना चाहिए । कि इसके उपर किसी की नजर नहीं पड़नी चाहिए । और इसका मुंह घर के अंदर की तरफ होना चाहिए । जब आप घर से बाहर जाएं , तो मेंढ़क के मुंह से सिक्के को डालकर ले जाएं । और उसका मुंह बाहर की ओर करदें । जब आप घर के अंदर प्रवेश करें , तो मेंढ़क के मुंह के अंदर फिर से सिक्के को डालें । और उसका मुंह अंदर की तरफ करदें । ऐसा करने से आपका रूका हुआ पैसा आपके यहां पर आ जाएगा । और आपकी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी ।
यदि आपका पैसा काफी समय से रूका हुआ है , और वापस आ नहीं रहा है , तो फिर आपको गायत्री मंत्र का स्नान करने के बाद रोजाना 108 बार जाप करना चाहिए । ऐसा करने से आपके रूके हुए पैसा के वापस आने के चांस काफी अधिक हो जाते हैं। तो इस उपाय को आप कर सकते हैं। मगर यदि आप गायत्री मंत्र का जाप कर रहे हैं , तो आपको सही तरह से जाप करना चाहिए । क्योंकि यदि आप इसका उच्चारण सही नहीं कर पाते हैं , तो कोई फायदा नहीं होने वाला है।
यदि आपका रूका हुआ धन वापस नहीं आ रहा है , तो हनुमान चालिसा का पाठ करें , तो ऐसा करने से आपका रूका हुआ धन वापस आ जाएगा ।आपको इसके लिए शाम के समय हनुमानजी की फोटो को रखना है , और उस फोटो के आगे एक घी का दीपक जलाना होगा । और 40 दिन तक जब आप यह प्रयोग करेंगे तो आपको फायदा देखने को मिलेगा ।
यदि आप अपना फंसा हुआ पैसा वापस निकलवाना चाहते हैं तो नकली हिरण के सर को आपको बाजार से लेकर आना होगा । और फिर इसको दीवार पर लटकाएं । इसको आपको ड्राइंगरूम के अंदर रख दें । जिससे कि आपको जरूर ही फायदा मिलेगा ।
फंसे हुए पैसा को निकालने के लिए हर शनिवार के दिन आपको गरीबों को भोजन देना चाहिए । जिससे कि शनिदेव की आपके उपर कृपा होगी । और आपका रूका हुआ पैसा फिर से वापस आ जाएगा । और आपके उपर यदि कोई शनिदोष है , तो उसका भी असर कम हो जाएगा । यह उपाय जरूर करके देखें । यह फायदा आपको देगा ।
दोस्तों यदि आपका रूका हुआ धन आने का नाम ही नहीं ले रहा है , तो रोजाना भगवान गणेश जी की पूजा करें , और उसके बाद भगवान से प्रार्थना करें कि आपका रूका हुआ धन वापस आ जाए । संभव है , कि आपके उपर भगवान की कृपा हो जाए , और आपका रूका हुआ धन वापस आ जाएगा ।
दोस्तों बिल्ली की जेर को बहुत ही शुभ माना जाता है। रविवार के दिन बिल्ली की जेर को प्राप्त करें , और उसके बाद उसको तिजोरी के अंदर रखदें । ऐसा करने से आपके घर मे धन आदि की कभी भी कमी महसूस नहीं होगी । यह उपाय आपके लिए काफी अधिक फायदा प्रदान करेगा । हालांकि बिल्ली की जेर का मिलना काफी अधिक कठिन होता है। और यदि मिलती है , तो असली बिल्ली की जेर को ही आपको प्रयोग मे लेना होगा । नकली बिल्ली की जेर का प्रयोग आपको नहीं करना चाहिए ।
यदि आपके घर के अंदर धन का संचय नहीं हो रहा है , तो काले कुत्ते को बिना फिल्टर किये गए सरसों के तेल से चुपड़कर रोटी खिलानी चाहिए । ऐसा करने से आपके घर के अंदर आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी । और रूका हुआ धन के वापस आने के चांस भी काफी अधिक हो जाएंगे।
दोस्तों सफेद वस्तुओं का दान करना भी काफी अधिक फायदेमंद होता है। ऐसा करने से आपके घर के अंदर धन की बढ़ोतरी होने के चांस अधिक हो जाते हैं। तो यह जरूर ही करना चाहिए ।
यदि आपका भाग्य काम नहीं कर रहा है , तो भगवान विष्णू का यह उपाय कर सकते हैं इसके लिए आपको करना यह है कि अमावस्या के दिन पीली त्रिकोण पताका किसी विष्णू मंदिर के उपर उंचाई पर इस तरह से लगा दें कि वह लहराती रहे । तो ऐसा करने से आपका भाग्य चमक उठेगा ।
यदि आपके दुकान या घर के अंदर धन नहीं आ रहा है , तो आप यह उपाय कर सकते हैं। अपने दुकान की और घर की घड़ियों को बंद नहीं करना चाहिए। इससे धन के आने मे रूकावट आती है। यदि कोई घड़ी बंद पड़ी है , तो उसको जल्दी से जल्दी चालू करना चाहिए ।
और यदि अक्स्ट्रा घड़ी बाहर पड़ी हुई है , जिसको आप चालू नहीं कर सकते हैं , तो उसको आपको बंद करके अलग रख देना चाहिए । दीवार पर नहीं लगाना चाहिए ।
यदि आप चाहते हैं कि आपके घर मे धन आता रहे , तो घर के मुखिया को कभी भी खाली हाथ बाहर से घर नहीं आना चाहिए । कुछ ना कुछ लेकर आना चाहिए । ऐसा करने से आपके घर के अंदर धन आने के चांस काफी अधिक होते हैं। और कुछ नहीं ला सकते हैं , तो आप एक कागज के टुकड़े को भी लेकर आ सकते हैं।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…