Uncategorized

पालक का पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द

पालक का पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (palak ka paryayvachi shabd ya palak ka samanarthi shabd, synonyms of spinach in hindi) क्या होते है ऐसा बार बार परिक्षाओ में पूछा जाता है । मगर यह मालूम बहुत ही कम लोगो को होता है की पालक को और किन नामो से जाना जाता है । मगर आपको भी इस बारे में पता नही है तो कोई बात नही क्योकी हम आपको बता देगे की पालक के पर्यायवाची शब्द या समानार्थी होते है

पालक का पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (palak ka paryayvachi shabd ya palak ka samanarthi shabd, synonyms of spinach in hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya shabdarth shabd)
पालकपालकी, ‌‌‌स्पिनेसिया ओलरेसिया, पालककयाः, स्पिनेच ,
पालक in Hindipaalakee, ‌‌‌spinesiya olaresiya, paalakakayaah, spinech ,
पालक in Englishspinach
पालक in sanskritपालककयाः , पालकी

‌‌‌पालक शब्द के अर्थ हिंदी में || Meaning of spinach in Hindi

दोस्तो पालक का अर्थ होता है एक तरह की सब्जी । इसके अलावा इसे एक तरह का पादप भी कहा जाता है जो की विज्ञान की भाषा में Spinacia oleracea के नाम से जाना जाता है । यह जो पालक का पादप होता है उसे विज्ञान में अमरन्थेसी कुल में रखा गया है ।

पालक की सब्जी बनाई जाती है और इसका उपयोग चटनी बनाने में भी होता है । साथ ही सब्जी को सजाने के रूप में भी पालक का उपयोग किया जाता है ।

  • अगर बात करे की पालक का अर्थ क्या होता है तो यह कुछ इस तरह से है –
  • एक तरह का पादप जिसका उपयोग सब्जी बनाने में किया जाता है ।
  • एक तरह की पत्तेदार सब्जी ।
  • वह ‌‌‌छोटा पत्तेदार पादप जिसका उपयोग सब्जी में होता है ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो पालक जो होता है वह एक तरह का पादप होता है । क्योकी इसका उपयोग सब्जी के रूप में किया जाता है तो इसे अधिकतर सब्जी के नाम से ही जाना जाता है । वैसे पालक आसानी से दुकान में मिल जाता है ।

‌‌‌पालक शब्द का वाक्य में प्रयोग || use spinach in a sentence in HIndi

  • किसन को पालक की सब्जी बहुत ही अच्छी लगती है ।
  • देखो साहब अगर पालक की सब्जी न हो तो मैं तो खाना तक नही खाता हूं ।
  • इस तेज सूर्य की रोशनी में भला पालक कैसे मिल सकता है ।
  • आज तो काफी तेज सूर्य की रोशनी पड़ रही है लगता है की जो पालक की फसल है वह नष्ट हो जाएगी ।

‌‌‌पालक के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग || use synonyms of spinach in sentences in Hindi

  • किसन जी आपके यहां तो अच्छी मात्रा में पालकी मिल जाती है ।
  • बेटा विज्ञान में अध्ययन क्या करने लगा है Spinacia oleracea की सब्जी चाहिए भला वह हमारे देश में कहा से मिलेगी ।
  • जब महेश दो वर्षों तक साइस में अध्ययन कर चुका था तो वह पालक को भी Spinacia oleracea ‌‌‌कहने लगा ।
  • अंग्रेजो को पालक का साग खिलाया था मगर वह कह रहे है की यह स्पिनेच तो अच्छा है ।

‌‌‌पालक तरह का पादप होता है समझाए || Spinach is a type of plant explain in Hindi

पालक जो होता है वह एक तरह की सब्जी वाला पादप होता है । जिसे बहुत से लोग घास भी कहते है । मगर आपको बात दे की यह एक तरह की सब्जी होती है । पालक देखने में हरा होता है और इसके बहुत सारे पत्ते होते है जिनका उपयोग कर कर सब्जी बनाई जाती है । इसके अलावा पालक जो होता है वह विभिन्न तरह की सब्जी में भी साथ में डाला जाता है । जिसके कारण से सब्जी की सजावट हो जाती है और एक अलग ही तरह का स्वाद आ जाता है ।

पालक जो होते है वे कई तरह के होते है और इसे बनाने के जो तरीके है वे भी कई तरह के होते है । यह एक तरह का पौधा होता है और इसका उपयोग अलग अलग तरह से होताा है । इसका उपयोग सब्जी में तो होता ही है मगर इसके साथ ही इसका जूस बना कर भी उपयोग में लाया जाता है ।

इसमें कैलोरी जो होती है उसकी मात्रा कम होती है और इसके साथ ही जो पौषक तत्व होते है वे भी अधिक मात्रा में होते है जिसके कारण से यह मानव को कई तरह के फायदे दे सकता है । आपको बात दे की इसमें खनिज और विटामिन भी बहुत ही अधिक मात्रा में पाए जाते है ​और यही कारण है की इसका उपयोग अधिक होता है ।

पालक जो होता है वह गर्मी और सर्दी के अंदर दोनो तरह के वातावरण में उगाया जा सकता है । क्योकी हमारे भारत में यह दोनो तरह की स्थिति होती है तो यह आपको जानकारी होनी जरूरी है । आपको बता दे की गर्मी मे पालक को उगाना जरा सा कठिन होता है मगर सर्दी के अदर इसे अच्छी तरह से उगाया जा सकता है ।

पालक कितने प्रकार के होते है || how many types of spinach are there in HIndi

अगर पालक की बात करे तो आपको बता दे की दुनिया में जो भी स्थान होता है वहां पर आपको एक अलग तरह का पालक मिल सकता है । इस तरह से कहा जा सकता है की पालक अनेक प्रकार के होते है जो कुछ इस तरह से है –

1. पंजाब ग्रीन पालक

पंजाब ग्रीन पालक के नाम से ही आप पता लगा सकते हो की यह एक तरह का पालक है और दूसरा की यह पंजाब में उगाया जाता है । जो की भारत में ही स्थिति है । दोस्तो यह जो पालक होता है उसका स्वाद जो होता है वह थोड़ा सा अलग होता है और यही इसे काफी अलग बनाता है और स्वादिष्ट भी बनाने का काम करता है ।

पांजाब ग्रीन पालक जो होते है वे अपने तिखे स्वाद के कारण से भी जाने जाते है । इसका उपयोग विभिन्न तरह से होता है जैसे की सब्जी में, जूस के रूप में, सब्जी को सजाने में, चटनी बनाने में आदी ।

मगर यह जो पालक होता है वह ज्यादातर गील भूमी में ही उगाया जाता है मगर इसका मतलब यह नही है की इसे सुखी भूमी मे नही उगाया जाता है बल्की वहां पर उगाने के लिए पानी की व्यवस्था करनी होती है और आपको पता होगा की पंजा में गीली भूमी मिल जाती है तो वहां पर यह आसानी से पैदा हो जाता है ।

इसका जो रंग होता है वह देखने में हल्का हरा होता है और इसका थोड़ा सा कड़वा स्वाद होता है । इसमें फाइबर और विटामिन सी पाया जाता है जो की मानव के लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है । इसे आप जैसे चाहे वैसे स्तेमाल कर सकते हो ।

2. पूसा ज्योति पालक

पूसा ज्योति पालक की एक महत्वपूर्ण किस्म के रूप में जानी जाती है । कहा जाता है की यह एक तो उच्च मात्रा मे वृद्धि करती है और दूसरा की यह लंबे समय तक टीक सकती है । दोस्तो आपको बात दे की पूसा ज्योति पालक जो होता है उसके बड़े पत्ते होते है जिसका मतलब है की इसका उत्पादन उच्च है और इसके बड़े पत्तो के कारण से यह काफी प्रसिद्ध भी है क्योकी थोड़ा सा पालक बहुत अधिक जो हो जाता है ।

आपको बात दे की यह एक अच्छा पालक माना जाता है । पूसा ज्योति पालक जो होता है वह बहुत ही नरम होता है जिसके कारण से इसके पकाने में भी समय नही लगता है । मगर आपको बता दे की इसे ताजा भी खाया जा सकता है इसका उपयोग सलाद के साथ भी किया जाता है तो जूस के रूप में भी होता है ।

3. अर्का अनुपमा पालक

अर्का अनुपमा पालक हाईब्रिड तरीके से तैयार की जाती है। दरसल यह जो सब्जी होती है उसे कुल दो तरह के अलग अलग तरीको से पकाया जा सकता है दो तकनीकों का मिश्रण- पानी के स्नान और माइक्रोवेव का उपयोग किया जाता है जिसके कारण से पालक जो होता है वह काफी अलग तरह का बन जाता है और आपको बात दे की इसका जो स्वाद होता है वह काफी अलग होता है । और यह आपको पता होना जरूरी है । अगर आपको बता दे की आप इस पालक का सेवन करते है तो इसके साथ जरा सा दही भी उपयोग में ले ताकी पालक की जो सब्जी होत है वह काफी अलग बन सके और खट्ठी मिट्ठी लगे ।

अर्का अनुपमा पालक जो होता है वह कई तरह से आपको फायदे दे सकता है क्योकी इसके अंदर जो विटामिन होते है वह हमारे शरीर के लिए जरूरी होते हैं। इसके पास जो विटामिन होते है वह मानव को कई तरह के फायदे देते है अलग अलग अंग पर कार्य करते है जिसके कारण से विकास, मांसपेशियों के कार्य, तंत्रिका कार्य और कई अन्य आवश्यक शारीरिक प्रक्रियाओं में बहुत ही अधिक फायदा देखने को मिलता है और यही कारण होता है की बहुत से लोग इस तरह के पालक को खाने की सलाह भी देते है ।

अगर आप किसी डॉक्टर के पास जाते है तो वह भी आपको पालक खाने की सलाह दे सकता है। इसके पास जो विटामिन होते है वे रोगो से लड़ने और रोगो को दूर करने वाले माने जाते है । यह आज के समय में स्वास्थ्य का एक तरह की दवा बनी हुई है । अगर इसके फायदो के बारे में बात की जाए तो आपको बात दे की कुछ जन्म दोष होते है जो की बहुत से लोगो में देखने को लिम जाते है । मगर आपको बात दे की यह जो जन्म दोष होते है उसे दूर करने के रूप में भी इस पालक को जाना जाता है ।

4. बनर्जी जायंट पालक

बनर्जी जायंट पालक के बारे में आपको पता नही है तो आपको बता दे की यह सबसे बड़े पालक में से एक होता है क्योकी इसके पास जो पत्ते होते है वे बड़े होते है और यही कारण है की यह बहुत से लोगो के दिलो मेंबसा हुआ है । अगर आपको पता नही है तो बता दे की यह जो बनर्जी जायंट पालक होता है वह हमारे भारत के अदर भी पाया जाता है ।

इसका जो स्वाद होता है वह आपको जरा सा कुछ भिन्न लग सकता है क्योकी इसके पास कड़वा सा स्वाद होता है हालाकी कुछ मिठा होता है जिसके कारण से आपको जरा सा अलग स्वाद देखने को मिल सकता है । आपको बात दे की इसका उपयोग आप दाल भाती के रूप में कर सकते हो ।

अगर आप बिरया​नी खाते है तो उसके अंदर भी इसका उपयोग किया जा सकता है वही पर भारत के बहुत से लोग जो की गाव में रहते है वे खिचड़ी खाते है तो आपको बात दे की यह जो खिचड़ी होती है उसके अंदर भी पालक का उपयोग किया जा सकता है। वैसे आपको बात दे की यह बनर्जी जायंट पालक आज से ही नही बल्की बहुत समय पहले से भारत में बना हुआ है और आज यह काफी अधिक प्रसिद्ध है बनर्जी जायंट पालक भी बंगाल का प्रतीक है।

5. पूसा ग्रीन पालक

पूसा ग्रीन पालक जो होता है वह सभी से अलग होता है । क्योकी इसका उपयोग अगर सब्जी में किया जाता है तो एक तो यह स्वाद बड़ा देता है दूसरा की यह भोजन का जो रंग होता है उसे भी कुछ हद तक बदलने की ताक्त रखता है । जिसके कारण से भी इसका उपयोग बहुत से लोगो के द्वारा किया जाता है ।

दोस्तो आपको बात दे की हय जो पालक होता है वह बड़े आकार का होने के कारण से काफी अलग रूप में जाना जाता है । इसे खाना भी आसान होता है तो इसे पकाना भी आसान होता है और यह सब आपको पता होना जरूरी है । दोस्तो पूसा ग्रीन पालक के पास बहुत से ऐसे गुण होते है जिसके कारण से यह भोजन को स्वाद और मनुष्य को स्वस्थ रखने में फायदेमंद होता है । इसके पास जो पत्ते होते है उसमें विटामिन काफी मात्रा में होते है जो की स्वाद को भी बढा देते है और मनुष्य को स्वस्थ भी रखते है ।

पूसा ग्रीन पालक खाने का स्वाद ऐसा ही बनाता है। बल्की यह जो स्वाद देता है वह काफी अगल होता है दरसल यह हल्का, थोड़ा मीठा स्वाद देने का काम करता है जिसके कारण से इसका उपयोग कई तरह से होता है और यह सब आपके लिए उपयोगी जानकारी है ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो पालक के पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द होते है । अगर लेख अच्छा लगा तो कमेंट में बता सकते है ।

Recent Posts

  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

4 hours ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

4 hours ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

4 hours ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

4 hours ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

4 hours ago
  • Uncategorized

Rogi ka vilom shabd रोगी का विलोम शब्द ?

रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…

4 hours ago