number

पप्पु यादव का मोबाइल नंबर और जीवन परिचय

‌‌‌‌‌‌पप्पु यादव का मोबाइल नंबर , पप्पू यादव सांसद का मोबाइल नंबर चाहिए , pappu yadav ka mobile number .इनका असली नाम राजेश रंजन है जिनको पप्पू यादव के नाम से जाना जाता है।इनका जन्म जन्म 24 दिसंबर 1967 को हुआ था। इन्होंने बिहार के कई चुनावों के अंदर जीत हाशिल की है। इस वजह से यह बिहार मे काफी फेमस हो चुके हैं।पप्पू यादव 2015 में ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले’ सांसदों में से एक बने। और यह वर्तमान मे जनअधिकारी पार्टी के नेता है।पप्पू यादव ने सन 2014 के चुनाव मे शरद पवार को हराया था।

उनकी पत्नी रंजीत रंजन सुपौल से सांसद थीं, लेकिन 2019 के आम चुनाव में जद (यू) से हार गईं, और कांग्रेस की नेता हैं।। इसके अलावा इनका बेटा सार्थक रंजन एक क्रिकेटर भी हैं।

पप्पू यादव को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी थी। सन 2015 मे इनकी पार्टी ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन जन आधार प्राप्त करने मे सफल नहीं हो पाई ।

पप्पू यादव का मोबाइल नंबर pappu yadav ka mobile number

‌‌‌दोस्तों पप्पू यादव का मोबाइल नंबर 7250912610। हालांकि यह काम करता है या नहीं करता है ? इसके बारे मे तो पता नहीं है। लेकिन इनकी एक पार्टी की वेब पर इसी नंबर को दिया हुआ । यदि यह काम करता है तो आप इसको ट्राई कर सकते हैं।

pappu yadav ka mobile number kya hai पप्पू यादव facebook पर संपर्क करें

दोस्तों यदि आप पप्पू यादव से जुड़ना चाहते हैं तो फेसबुक पर संपर्क कर सकते हैं। यह आपके लिए अच्छा आप्सन भी है। ‌‌‌यहां पर आप पप्पू यादव को फोलो कर सकते हैं।75,413 लोगों को यह पसंद है और कई सारे लोग इनको फोलो करते हैं।

https://www.facebook.com/pappuyadav4india/

‌‌‌pappu yadav ka phone number dijiye पप्पू यादव की वेब साइट

दोस्तों इनकी पाटी एक बेब साइट है।इस वेब पर जाकर आप इनकी पार्टी से जुड़ी गतिविधियों के बारे मे अच्छी तरह से जान सकते हैं। वेब पर कई तरह की जानकारी  आपको मिल सकती है। यदि आप पप्पू यादव से मिलना चाहते हैं तो दिये गए एड्रस पर संपर्क कर सकते हैं।

C Block ,006 ground floor Kasmanda Apartment Hazratganj Lucknow

0522-6060219,8090000936

janadhikarparty2016@gmail.com

पप्पू यादव twitter

‌‌‌यदि आप पप्पू यादव से जुड़ना चाहते हैं तो आप उनके टविटर उकाउंट पर भी जुड़ सकते हैं। और उनको फोलो कर सकते हैं। टविटर पर वे काफी एक्टीव रहते हैं। और हाल ही के अंदर वे जो करते हैं उसके बारे मे जानकारी देते रहते हैं। ‌‌‌यदि आप पप्पू यादव के फैन हैं तो यहां पर जुड़ना आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।

https://twitter.com/search?q=%23ReleasePappuYadav

‌‌‌पप्पू यादव का जीवन परिचय

पप्पू यादव का जन्म 24 दिसंबर 1967 को बिहार के कुमार खंड के खुर्दा करवेली गांव में एक जमींदार परिवार में हुआ था । उन्होंने आनंद मार्ग स्कूल, आनंद पल्ली, सुपौल में पढ़ाई की। और उसके बाद  बीएन मंडल विश्वविद्यालय , मधेपुरा से राजनीति विज्ञान में स्नातक किया था। उनके दादा ‌‌‌ने ही उनको पप्पू नाम दिया था। और उसके बाद अब वो पप्पू नाम से ही फेमस हो चुके हैं।उन्होंने रंजीत रंजन से शादी की है।

वह 1990 में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में सिंघेश्वरस्थान, मधेपुरा से बिहार विधान सभा के लिए चुने गए थे, और 1991 में उन्होंने पूर्णिया से 10वीं लोकसभा में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी। और उसके बाद सन 2015 मे उन्होंने जनआधार पार्टी की स्थापना की थी।

  • 2 अप्रैल 2009 को, पटना उच्च न्यायालय ने पप्पु यादव की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि पप्पू यादव चुनाव नहीं लड़ सकता है क्योंकि उसके उपर हत्या का दोष लगा है।11 अप्रैल को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पप्पू यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उसके बाद उनकी मां शांति प्रिया भी हार गई थी।
  • 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पप्पू यादव को अनिल यादव और रामप्रवेश को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
  • सितंबर 2020 में, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पप्पु यादव ने एक संगठन बनाया जिसके अंदर दलित नेता ,भारतीय मुस्लिम लीग भी शामिल थे ।

‌‌‌पप्पू यादव और विवाद

पप्पू यादव का विवादों से भी पुराना नाता है।ULY 20, 2021 को पप्पू यादव को पुलिस ने जेल मे डाल दिया था। बताया जा रहा था कि पप्पू यादव ने सरकार को घेरने के लिए आंदोलन छेड़ा था वे अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर पर्दशन कर रहे थे ।इससे सरकार डर गई और उनको पकड़ कर जेल मे ‌‌‌डाल दिया ।उन्हीं की पार्टी के अन्य नेताओं ने बताया कि सरकार महंगाई को रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठा रही है और इसका विरोध करने वालों को जेल मे डाल रही है।

32 साल पुराने एक अपहरण केस में पप्पू यादव की मंगलवार को पटना में गिरफ्तारी हुई. इसके बाद उन्हें मधेपुरा लाया गया, जहां कोर्ट ने पप्पू यादव को 14 की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।

पप्पू यादव पर 29 जनवरी 1989 को चार अन्य लोगों के साथ मिलकर दो लोगों का अपहरण कर लिया था। उसके बाद  मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना अंतर्गत मिडिल चौक से रामकुमार यादव और उमा यादव का अपहरण किया गया  था। फिर शैलेंद्र यादव ने इस मामले मे शिकायत दर्ज करवाई थी।

‌‌‌और इस मामले मे बाद मे अपहरण किये गए युवक वापस आ गए थे ।और इस मामले मे पप्पू यादव की 3 महिने बाद गिरफतारी हुई। और उसके बाद वे जमानत पर वे बाहर आ गए । और फिर  ‌‌‌सांसद बनते चले गए ।इस मामले की सुनवाई ।

 मेधपुर कोर्ट के अंदर चल रही है।कोर्ट ने 10 फरवरी 2020 को कोर्ट ने पप्पू यादव को गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था।लेकिन पुलिस पप्पू यादव को पकड़ नहीं पाई उसके बाद फिर कोर्ट ने उनकी संपति को कुर्क करने का आदेश दिया । अब पप्पू यादव के लिए यह 35 साल ‌‌‌ पुराना मामला मुश्बित का सबब बनता जा रहा है।

‌‌‌पप्पू यादव का परिचय

  • पूरा नाम राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव
  • जन्म तिथि 24 Dec 1967 (उम्र 53) जन्म स्थान पूर्णिया (बिहार) पार्टी का नाम Rashtriya Janata Dal
  • शिक्षा Graduate
  • व्यवसाय कृषक
  • पिता का नाम श्री चन्द्र नारायण प्रसाद यादव
  • माता का नाम श्रीमती शांति प्रिया
  • जीवनसाथी का नाम रीमती रंजीत रंजन
  • जीवनसाथी का व्यवसाय
  • राजनीतिज्ञ
  • संतान 1 पुत्र 1 पुत्री

‌‌‌फिल्मी है पप्पू यादव की लव स्टोरी

दोस्तों प्यार जब किसी को हो जाता है तो कहना ही क्या । यदि आप पप्पू यादव के प्यार की कहानी के बारे मे जानेंगे तो यह आपको पूरी तरह से फिल्मी ही लगेगी ।‌‌‌पप्पू यादव जब एक मामले मे जेल मे बंद थे और उसके बाद जब बाहर निकले तो एक लड़की को फोलो करने लगे । प्रपोज किया तो इंकार मिला लेकिन उसके बाद भी उनके पीछे लगे रहे । और अंत मे उनको सफलता मिल ही गई।

फरवरी 1994 मे रनजीत कौर हेल्किाप्टर से उनके यहां पर आई थी।जब 1991 मे पप्पू जब जेल मे बंद थे तब सामने ही लड़को को खेलते हुए देखा करते थे ।वहीं पर एक लड़का विक्की खेलता था। विक्की ने पप्पू को एलबम मे रनजीत कौर की टेनिस खेलती फोटो को दिखाया । तब से ही पप्पू को उससे प्यार हो गया ।उसके बाद ‌‌‌पप्पू ने रनजीत कौर को पहली बार पटना के एक कल्ब मे देखा था। उसके बाद पप्पू लड़की को इम्प्रेस करने के मौके तलासने लगे । लेकिन रंजीत को पप्पू यादव पसंद नहीं थे ।उधर पप्पू भी रंजीत को छोड़ने के लए तैयार नहीं था तो रंजीत भी अपनी बेरूखी कम करने को तैयार नहीं थी।

पटना के मगध महिला महाविद्यालय से पढ़ने के बाद रंजीत ने पंजाब विश्वविद्यालय में एडमिशन ले लिया और वहीं टेनिस की प्रैक्टिस करने लगीं। और उसके पिता सेना से रिटायर हुए थे ।उसके बाद पप्पू ने रंजीत को फोलो करने के लिए पटना से पंजाब तक चक्कर काटना शूरू कर दिया था।

‌‌‌और काफी समय तक तो रंजीत को इस बात का पता भी नहीं चला कि कोई उनको फोलो कर रहा है और बाद मे जब पता चला तो रंजीत ने कड़े शब्दों मे मना करते हुए कहा कि उनके धर्म अलग अलग हैं जिसकी वजह से शादी नहीं हो सकती है।

‌‌‌और उसके बाद रंजीत के माता पिता इस शादी के खिलाफ थे ।पप्पू के आनंदमार्गी पिता चंद्र नारायण प्रसाद और माता शांति प्रिया अपने बेटे की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार थे ।पप्पू ने रंजीत के घरवालों को मनाने की कई बार कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी । बाद मे कांग्रेस नेता एसएस अहलूवालिया ‌‌‌के पास बाद मे पप्पू गए और मदद की गुहार लगाई।और उसके बाद पप्पू को लगा कि उसकी शादी रंजीत से नहीं हो सकती है। तो उसने बहुत सारी नींद की गोलियां खाली । उसके बाद पप्पू को

‌‌‌पटना के मेडिकल कॉलेज मे भर्ती करवाया गया था।उसके बाद रंजीत का रूख थोड़ा नर्म हुआ ।और उसके बाद रंजीत के माता पिता भी मान गए ।लेकिन बाद मे रंजीत के माता पिता जिस विमान से आ रहे थे वह रस्ता भटक गया जिससे हंगाम मच गया । जब वे घर पहुंचे तब सबने राहत की सांस ली ।

‌‌‌और इस शादी मे सारे गेस्ट हाउस बुक कर दिये गए और लालू प्रसाद यादव, डीपी यादव और राज बब्बर जैसे लोग भी इस शादी मे शामिल हुए थे ।

पप्पू और रंजीत रंजन दोनों सांसद रह चुके हैं। रंजीत वर्तमान मे एक माता और एक अच्छी पत्नी भी है। पप्पू अपनी पत्नी की तारिफ करते हुए नहीं थकते हैं।

‌‌‌पप्पू यादव का विचार

——राजनीतिक सत्ता और सामाजिक सम्मान हासिल करने के लिए मुसलमान, दलित और अति पिछड़ा वर्ग को एक साथ आना होगा। दलित और मुसलमानों को एक-दूसरे के गले लगाना होगा। आज पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जन अधिकार पार्टी (लो) के स्थापना दिवस समारोह सह जनाधिकार दिवस के मौके पर आयोजित संकल्प सभा को संबोधित करते हुए हमने कहा कि डॉ बाबासाहेब अंबेदकर ने संवैधानिक व्यवस्था के तहत दलितों के आरक्षण की व्यवस्था की थी। उसी आरक्षण के कारण आज दलितों को आर्थिक सशक्तीकरण और सामाजिक सम्मान का अवसर मिल रहा है। हमने संकल्प और आजादी शब्द की व्याख्या करते हुए कहा कि गरीब, वंचितों और उपेक्षित वर्गों के मान-सम्मान और स्वाभिमान का संकल्प लेते हैं। पूंजीपतियों, उद्योगपतियों, रियल एस्टेट, दलालों, बेईमानों, आतंक की राजनीति से आजादी चाहते हैं। ‌‌‌धर्म ,जाति और धर्म की संकीर्णता की राजनीति समाप्त हो जाएगी ।और धर्म के नाम पर जो शोषण हो रहा है । उसे पूरी तरह सें समाप्त हो जाना चाहिए ।भारत के अंदर जो जाति है उसको समाप्त होना चाहिए । क्योंकि जाति समाप्त हुए बिना देश का विकास संभव नहीं है।

सलमान खान का मोबाइल नंबर और परिचय

अमित भड़ाना का मोबाइल नंबर और जीवन परिचय

अमीर खान मोबाइल नंबर और परिचय

मेहंद्र सिंह धोनी का मोबाइल नंबर और परिचय

कैटरीना कैफ का मोबाइल नंबर बताओ

श्रद्धा कपूर का मोबाइल नंबर और जीवन परिचय

Recent Posts

  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

5 hours ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

5 hours ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

5 hours ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

5 hours ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

5 hours ago
  • Uncategorized

Rogi ka vilom shabd रोगी का विलोम शब्द ?

रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…

5 hours ago