pjama ko
english me kya kehte hai – पजामा के बारे मे आप जानते ही होंगे । दोस्तों दरसअल बहुत से लोग आज भी पजामे के बारे मे सही से नहीं जानते हैं। कुछ लोग सफेद कपड़े का पेट के स्थान पर पहनते हैं। उसे ही पजामा कहा जाता था। पहले आज की तरह नहीं था।
अब तो पजामें का कोई भी रंग नहीं है। लेकिन आज से कुछ साल पहलें इसका रंग सफेद होता था।बढ़े बूढे और जवान सब इसको पहना करते थे । लेकिन
अब समय बदल चुका है। पजामा लोग पहनते तो हैं लेकिन सफेद नहीं पहनते हैं। नाइटी ने पजामें
की जगह लेली है। अब मार्केट के अंदर एक से बढ़कर ए पजामे उपलब्ध हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन
या ऑफलाइन दोंनो ही तरीकों से पजामे को खरीद सकते हैं।
pjama ko
english me kya kehte hai/ pajama ko english me kya bolte hain
पजामे को अंग्रेजी के अंदर LOWER कहा जाता है। दोस्तों अब मार्केट के अंदर कई
प्रकार के पजामे अब आ रहे हैं। और पजमों की डिमांड भी बहुत अधिक बढ़ चुकी है। अधिकतर
लोग अब सिलाई वाली पेंट को पहनना कम पसंद करते हैं और पजामे को पहनना अधिक पसंद करते
हैं। इसके पीछे का कारण है कि अब पहले वाले पजामे की तरह पजामे नहीं आते हैं। वरन
अब एक से बढ़कर एक पजामे मिल रहें हैं। और लड़कियों व लड़कों की पहली पसंद बन चुके
हैं।
pjama ko english me kya kehte hai गर्मियों के लिए पजामे
दोस्तों
अब पजामे मौसम के हिसाब से उपलब्ध होते हैं। जबकी पेंट मे यह सिस्टम नहीं था। जैसे यदि अब गर्मी का मौसम आ चुका है तो आप गर्मी के मौसम के लिए अलग लोवर खरीद सकते हैं। यह थोड़ा झीना होता है। जिसकी वजह से यह आपके शरीर को हवा आसानी से लगने देता है। इसको पहनने के बाद आपके पैरों पर
पसीना कम आता है और आपको राहत भी मिलती है।
सर्दियों के लिए पजामें
दोस्तो
सर्दियों के लिए अलग से लोवर आता है।यह एक आम लोवर से अलग होता है। यह काफी कठोर होता है और उनी कपड़े से बना होता है। यदि आप एक बार इसको पहन लेते हैं तो सर्दी कम से कम आपके पैरों को तो नहीं लगेगी । अधिकतर लोग जो रात मे काम करते हैं वे सर्दी वाले लोवर का यूज करते हैं। क्योंकि यह उनके पैरों का अच्छे से बचाव
करने मे सक्षम होता है। पहले जब मैं खुद कम्पनी के अंदर रात मे डयूटी जाता
था तो रात के अंदर सर्दी मे इसी प्रकार का लोवर पहन कर जाता था।
सदाबाहार लोवर
दोस्तों सदाबाहार लोवर का मतलब वे पजामें जिनकों आप सर्दी मे भी
पहन सकते हैं और गर्मी के अंदर भी पहन सकते हैं। यह ना तो अधिक गर्म रहते हैं और ना
ही ठंडे रहते हैं। आपके पास भी एक या दो पजामें ऐसे होंगे जिनको आप हर मौसम के अंदर
यूज करते हैं।
pjama
ko english me kya kehte hai पजामे पहनने के फायदे
दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि पजामें पहनने से आपको क्या फायदा
मिल सकता है? दोस्तों पजमें पहनने के अनेक फायदे होते हैं। यदि आप अब तक पजामें नहीं
पहनते आए हैं तो इस लेख को पढ़ने के बाद पहनना शूरू करदें ।
खुलापन
पजामे पनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको यह कभी भी फंसे होने का एहसास नहीं होता है। पजामा पहनने के बाद आप आसानी से कहीं पर भी बैठ सकते हैं। और आसानी से अपने शरीर को मोड सकते हैं। यह आपके शरीर पर चिपक सकता है लेकिन आपको इस बात का एहसास ही नहीं होने देता है कि आपने टाइट कपड़े पहन रखें हैं। यदि आप पजामे के
अलावा दूसरे कपड़े पहनते हैं तो आपको परेशानी हो सकती है।
स्पर्म काउंट मे कमी
दोस्तों
एक रिसर्च के अंदर यह बात सामने आई है कि जो लोग टाइट पेंट पहनते हैं उनके स्पर्म काउंट कम होते हैं । यदि आप पजमो पहनेगें तो स्पर्म काउंट बढ़ जाएगा । जो पजामे पहनने के का एक बड़ा फायदा है। जो लोग स्पर्म की कमी से सूझ रहे हैं। उनको पजमा पहनना अच्छा हो सकता है।
बहुत ही आरामदायक
दोस्तों
पजामे पहनना बहुत ही आरामदायक होता है। आरामदायक इसलिए क्योंकि इसको पहनने के बाद आपको ना तो बैठने और ना ही उठने मे किसी प्रकार की परेशानी होती है। मतलब आप इसको पहनने के बाद हर काम को कर सकते हैं। लेकिन यदि आप केवल पेंट पहनते हैं तो फिर आप कई काम करने मे समस्या महसूस करेंगे । जैसे आपने टाइट पैंट पहन रखी
है तो फिर आप ढंग से बैठ नहीं सकते हैं।
गर्मी मे आराम
दोस्तों
पैंट एक तरह से किसी प्रकार के विशेष मौसम के लिए नहीं होता है। लेकिन पजामे मौसम के अनुसार बनाए जाते हैं। यदि आप गर्मी के लिए पजामें खरीदते हैं तो यह आपके पैरों को गर्मी से राहत देने का काम करते हैं। क्योंकि यह झीने होते हैं। जिससे पैरों को हवा लगती रहती है।
सर्दी से बचाव
दोस्तों
यदि आप पजामे को सर्दी से बचाव के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता ही होगा कि यह कितना बेहतर तरीके से काम करता है। यह आपके शरीर के अच्छे से चिपक जाता है और शरीर के अंदर हंवा पास होने से रोकता है। यही वजह है कि इसको पहनने के बाद आपको सर्दी नहीं लगती है।
झंझट से मुक्ति
दोस्तों
यदि आपको पेंट पहनना पसंद है तो आपको पता होगा कि इसको बनाने मे आपको कितना समय जाया करना होता है। सबसे पहले आपको बाजार से पेंट के लिए कपड़ा खरीद कर लाना होता है। और उसके बाद उसको लेकर टेलर के पास जाना होता है। और फिर कुछ दिन इंतजार करना होता है। यदि वह सही से फिट नहीं होता है तो वापस उसके पास लेकर जाना होता
है।
pjama ko
english me kya kehte hai/ pajama ko english me kya bolte hain लेख आपको कैसा लगा कमेंट करके बताएं ।