Uncategorized

पूजा के नारियल में फूल निकलना शुभ या अशुभ

पूजा के नारियल में फूल निकलना शुभ या अशुभ कैसा होता है ? जानेंगे।जब हम भगवान की पूजा पाठ करते हैं , तो नारियल उनको भेंट करते हैं। और जो नारियल उनको भेंट करते हैं। उसके अंदर देखकर हम कई सारी चीजों का अनुमान लगा सकते हैं। जैसे कि यदि नारियल खराब निकलता है , तो इसको अशुभ माना जाता है। चहीं यदि नारियल के अंदर कोई फूल निकलता है , तो यह  काफी अधिक शुभ माना जाता है। यदि आपके यहां पर भी नारियल के अंदर फूल निकला है , तो इसके कई सारे मतलब हो सकते हैं। जिसके बारे मे हम आपको यहां पर बताने वाले हैं।

पूजा के नारियल मे फूल  निकलने का मतलब बरकत का संकेत ।

यदि आपके पास पूजा के नारियल के अंदर फूल निकलता है , तो यह एक तरह से बरकत का संकेत देता है। आपके यहां पर धन की बरकत होने वाली है। और यह आपके लिए एक अच्छा संकेत हो सकता है। यदि आप काफी धन कमा रहे हैं , और बरकत नहीं हो रही है , तो यह एक तरह से शुभ संकेत माना जाता है।

घर मे कलह हो जाएगी समाप्त ।

यदि आपके घर मे पहले से ही कलह हो रही है। या फिर कहें कि घर के सदस्यों के बीच अशांति है , तो एक तरह से यह संकेत देता है , कि अब घर के सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ने वाला है। उनके बीच समांजस्य काफी बेहतर होने वाला है।

घर मे आती है खुशहाली ।

पूजा के नारियल मे फूल निकलने का एक मतलब यह भी होता है , कि अब आपके यहां पर दुख दूर होने  वाले हैं। और घर के अंदर खुशी का  प्रवेश होने वाला है। संभव है , कि अब आपका जीवन काफी बेहतर हो सकता है। कुल मिलाकर यह एक शुभ संकेत है।

सौभाग्य आता है ।

यदि आप नवरात्री के दिन नारियल लेकर आते हैं। और उसके अंदर फूल निकलता है , तो उसको बहुत ही अच्छा माना जाता है। यह माना जाता है , कि अब आपके अच्छे दिन आने वाले हैं। और बुरे दिन समाप्त होने वाले हैं। यह सौभाग्य लेकर आता है।

माता लक्ष्मी के प्रसन्न होने का संकेत ।

दोस्तों माता लक्ष्मी के वास को नारियल के अंदर माना जाता है। यदि नारियल मे पौधा निकलता है , तो यह माता लक्ष्मी के प्रसन्न होने के बारे मे संकेत देता है। जब आपसे माता लक्ष्मी प्रसन्न है , तो फिर आपके यहां पर किसी भी तरह से धन की कमी नहीं होगी ।

घर मे संतान होने का संकेत हो सकता है ।

दोस्तों यदि आपके घर मे कोई संतान नहीं है। और नारियल के अंदर से पौधा या फिर फूल निकल आता है , तो फिर यह संकेत देता है , कि जल्दी ही आपके यहां पर संतान हो सकती है। और घर के अंदर खुशियों का माहौल हो सकता है।

व्यापार और नौकरी मे सफलता का संकेत।

यदि नारियल के अंदर फूल निकलता है , तो व्यापार के अंदर  आपको सफलता मिल सकती है। और यदि आपका धंधा सही से नहीं चल रहा है , तो यह हो सकता है , कि अब आपका धंधा काफी अच्छा चलने लग जाए । यह आपके लिए बेहतरीन संकेत हो सकता है।और यदि आप कोई नौकरी कर रहे हैं , तो उसके अंदर आपको तरक्की मिलने का संकेत भी हो सकता है। आपकी आमदनी बढ़ सकती है।

आपकी मनोकामना पूर्ण होने का संकेत ।

दोस्तों यदि नारियल के अंदर फूल निकला है , तो यह आपकी मनोकामना को पूर्ण होने के बारे मे संकेत देता है। आपकी यदि कोई मनोकामना है , और वह पूर्ण नहीं हो रही है , तो अब जल्दी ही आपके दिशा के अंदर सब कुछ होने वाला है। इसलिए आपको खुश हो जाना चाहिए ।

एक नई शूरूआत का संकेत ।

नारियल में फूल को नई शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है। यह आपके जीवन में आने वाले सकारात्मक बदलावों और नई संभावनाओं का संकेत हो सकता है।

पूजा के नारियल मे खराब फूल निकलना ।

दोस्तों यदि आप किसी नारियल को पधारते हैं। और उसके अंदर फूल तो निकलता है , मगर वह काफी खराब होता है। तो यह एक तरह से अशुभ संकेत होता है। इसका मतलब यह है , कि आपके जीवन के अंदर शुभ कार्य तों हो सकते हैं। लेकिन उतना बेहतर तरीके से काम नहीं कर पाएंगे । कहने का मतलब यही है , कि आपको चीजों का उतना फायदा नहीं मिल सकता है , जितना की मिलना चाहिए ।

पूजा के नारियल मे फूल निकलना कैसा होता है ? लेख के अंदर आपने जाना और उम्मीद करते हैं , कि आपको यह पसंद आएगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago