Uncategorized

प्रभु का पर्यायवाची शब्द, महत्वपूर्ण है आज ही याद कर ले

प्रभु का पर्यायवाची शब्द या प्रभु का समानार्थी शब्द (Prabhu ka paryayvachi shabd ya Prabhu ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।

प्रभु के 13  पर्यायवाची शब्द या प्रभु का समानार्थी शब्द (Prabhu  ka paryayvachi shabd ya Prabhu  ka samanarthi shabd)

1.            परमेश्वर

2.            विधाता

3.            भगवान

4.            परमात्मा

5.            परमपिता

6.            जगदीश

7.            ईश

8.            जगदीश्वर

9.            ईश्वर

10.          स्वामी

11.          अल्लाह

12.          मालिक

13.          खुदा

प्रभु के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of Prabhu in Hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
प्रभुपरमेश्वर, विधाता, भगवान, परमात्मा, परमपिता, जगदीश, ईश, जगदीश्वर, ईश्वर, स्वामी, अल्लाह, मालिक, खुदा ।
प्रभु in Hindiparameshvar, vidhaata, bhagavaan, paramaatma, paramapita, jagadeesh, eesh, jagadeeshvar, eeshvar, svaamee, allaah, maalik, khuda .
प्रभु in Englishthe Lord, sovereign, God, the Master, king, ruler
महत्वपूर्णभगवान, मालिक, स्वामी, खुदा और ईश्वर आदी ।

‌‌‌

प्रभु का अर्थ हिंदी में || meaning of  Prabhu in hindi

दोस्तो प्रभु का अर्थ होता है ईश्वर, परमात्मा या स्वामी, मालिक । यानि दोस्तो जो स्वामी और मालिक होते है उन्हे प्रभु कहा जाता है और आपको पता है की इस धरती पर रहने वाले हर किसी का एक स्वामी है जिसे हम भगवान या परमात्मा के नाम से जानते है। और इन्हे ही असल में प्रभु भी कहा जाता है । तो इस बात का मतलब हुआ की प्रभु का अर्थ परमात्मा या ईश्वर से होता है ।

तो दोस्तो जो हमारे स्वामी है या फिर कह सकते है की जो हमारे मालिक है जिन्हे हम परमात्मा कहते है वे हमारे ही प्रभु है । जैसे की कई बार कहा जाता है की प्रभु मैं तो आपका सेवक हूं आपको ही मेरा कष्ट हरना होगा । तो इस तरह से भगवान से कहा जाता हे और आप इससे समझ सकते है की असल में भगवान भी प्रभु का अर्थ होता है ।

तो इस तरह से दोस्तो प्रभु के अर्थ की बात करे तो वह कुछ इस तरह से होगे —

वह जिसे हम परमात्मा कहते है प्रभु होता है ।

वह जिसे हम ईश्वर कहते है प्रभु होता है ।

वह जिसे हम स्वामी कहते है ईश्वर होता है ।

वह जिसे हम मालिक कहते है प्रभु होते है ।

तो इस तरह से दोस्तो प्रभु के अनेक अर्थ होते है और यह अर्थ वही है जो की असल में प्रभु के पर्यायवाची शब्द है ।

‌‌‌प्रभु शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word Prabhu in a sentence in Hindi

1.            हे प्रभु मेरे जीवन के सारे दुखो और कष्टो को दूर कर दो ।

2.            हे प्रभु मेर जीवन में चल रही बीमारी को जड़ से खत्म कर दो ।

3.            हे प्रभु इस बार में 10 वी कक्षा में अच्छे अंक दिला देना ।

4.            हे प्रभु जीवन में मुझे और कुछ नही चाहिए बस एक सफलता चाहिए ।

‌‌‌प्रभु क्या होता है बताइए || tell me what is Prabhu in Hindi

दोस्तो बहुत से लोग होते है जिनको यह पता होता है की प्रभु कोन होते है जैसे की आपको अभी तक पता है । मगर आपको इसे कुछ सरल रूप में समझाते है की आखिर प्रभु कोन होते है ।

दोस्तो पहले के समय में क्या होता था की राजा महाराजा जो हुआ करते थे वे अपनी प्रजा के लिए भगवान थे और इसी कारण से जब भी प्रजा पर किसी तरह की समस्या होती थी तो वे सबसे पहले राजा को ही कहा करते थे ओर यह बात आपको पता होती है ।

मगर बहुत बार जब लोग गलत कर देते थे तो राजा ही उन्हे सजा देता था और दोनो ही तरह की स्थिति में लोग एक ही नाम लेते थे की प्रभु  । यानि जब गलती होती थी तो कहते थे की प्रभु मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई मुझे मांफ करे ।

वही पर जब समस्या होती थी तो कहा जाता था की प्रभु हम पर काफी बड़ी समस्या है उसे दूर करे । तो इस बात से मसझ में आता है की जो सभी का स्वामी या फिर मालिक होता है उसे प्रभु कहा जाता है ।

दोस्तो क्योकी इस धरती पर अनेक तरह के स्वामी या मालिक होते है मगर सभी का मालिक एक है जो की ईश्वर या परमात्मा है तो वे भी प्रभु हुए और असल जीवन में ईश्वर को ही प्रभु कहा जाता है ।

तो इस तरह से दोस्तो प्रभु का अर्थ ईश्वर या स्वामी से होता है । और यह बात आप समझ चुके है । 

हमने प्रभु के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे हमेशा के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।

Recent Posts

  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

5 hours ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

5 hours ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

5 hours ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

5 hours ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

5 hours ago
  • Uncategorized

Rogi ka vilom shabd रोगी का विलोम शब्द ?

रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…

5 hours ago