Uncategorized

प्रकाश का पर्यायवाची शब्द

प्रकाश का पर्यायवाची शब्द या प्रकाश का समानार्थी शब्द (prakash ka paryayvachi shabd ya prakash ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में जानने वाले है। तो अगर आप भी यह जानना चाहते है की प्रकाश क्या है और इसके पर्यायवाची क्या क्या होते है तो इस लेख को देखे ।

प्रकाश का पर्यायवाची शब्द या प्रकाश का समानार्थी शब्द (prakash ka paryayvachi shabd ya prakash ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd  ya samanarthi shabd)
प्रकाशउजाला, प्रभा, रोशनी, दीप्ती, चमक, ज्योति, पदीप्ती, द्युति, उजियाला, आलोक, प्रदीप, छवि, उज्ज्वलता, लाइट ।
प्रकाश in Hindiujaala, prabha, roshanee, deeptee, chamak, jyoti,  padeeptee, dyuti, ujiyaala, aalok, pradeep, chhavi, ujjvalata, lait .
प्रकाश in Englishlight, illumination, beacon, lightness, luminosity, radiance.

‌‌‌

प्रकाश का अर्थ हिंदी में , prakash ka arth hindi mein

दोस्तो प्रकार का अर्थ होता है रोशनी या ज्योति । यानि वह जो कुछ अंधेरे को दूर करता हुआ रोशनी फैलाने का काम करता है प्रकाश होता है । जैसे की सूर्य जो है वह अंधेरे को दूर करने का सबसे अच्छा स्रोत होता है और इस बारे में आपको पता होगा । क्योकी जब सूर्य निकलता है तो जो ‌‌‌अंधेरा होता है वह गायब हो जाता है । तो इस बात का मतलब यह होता है की अंधेरा के दूर करने वाला प्रकाश सूर्य का होता है । तो इस तरह से कहने का मतलब यह है की प्रकाश का मतलब रोशनी या उजाले से होता है ।

इसके अर्थ को आप इस तरह से समझ सकते है –

  • वह जो कुछ रोशनी फैलाने का काम करता है यानि रोशनी ।
  • वह जो ‌‌‌जिसके कारण से उजाला हो जाता है यानि उजाला ।
  • एक तरह की चमक ।
  • वह जिसे जलाने से ज्योति उत्पन्न होती है यानि ज्योति ।
  • एक तरह की छवि को भी प्रकाश कहा जाता है ।
  • एक तरह की प्रभा ।
  • वर्तमान में जीस लाइट का हम उपयोग करते है वह भी प्रकाश है ।

‌‌‌प्रकाश शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • महेश जी आपके यहां तो आज काफी प्रकाश नजर आ रहा है जरूर लाईट लगवा ली होगी ।
  • महेश ने अपनी बेटी के विवाह में इस तरह से प्रकाश लगाया की पूरे के पूरे गाव में रोशनी फैल गई  ।
  • प्रकाश के फैल जाने से रात से दिन हो जाता है ।
  • मैं जब सो कर उठा तो बाहर देखा की प्रकाश ही ‌‌‌नही है तभी मुझे समझ में आया की आज तो दिन ही नही उगा है ।

प्रकाश के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • बेटे के नोकरी लग जाने से घर के सभी सदस्यो के चेहरे पर चमक नजर आने लगी ।
  • महेश जब नोकरी लगा तो उसने पूरे गाव में सॉलर प्लांट लगा कर उजाला कर दिया ।
  • अगर इस महिने अच्छी पगार मिल जाएगी ‌‌‌तो हमारे घर भी रात को रोशनी होगी ।
  • दिपावली के समय सभी ने अपने घरो में दिपक जलाय जिसके कारण से पूरा का पूरा शहर ज्योति से जगमगाने लगा ।

प्रकाश क्या होता है समझाए

दोस्तो मेरे अनुसार आपको प्रकाश के बारे में मालूम होगा । क्योकी आप दिन और रात के समय में अंतर आसानी से कर लेते हो । और इसमें ‌‌‌अंतर केवल एक ही तरह से हो रहा है और वह प्रकाश ही होता है । आपको पता होना चाहिए की यह धरती पूरी की पूरी अंधेरे में रहती है । अगर सूर्य न हो तो ।

क्योकी जब सूर्य होता है तो पूरी पृथ्वी पर उजाला हो जाता है । और उजाला होने पर उसे दिन कहा जाता है । मगर जब सूर्य नही होता है तो दिन नही होता है और ‌‌‌दिन न होने का मतलब यह होता है की रात हो रही है । क्योकी आपको पता है की रात के समय में अंधेरा होता है तो जहां पर अंधेरा होता है या जिस समय अंधेरा होता है उस समय प्रकाश नही होता है । क्योकी आपको पता होना चाहिए की प्रकाश के आते ही अंधेरा गायब हो जाता है ।

इस धरती पर प्रकाश का सबसे बड़ा स्रोत ‌‌‌सूर्य ही होता है और इस बारे में आपको पता होना चाहिए । मित्र ऐसा नही है की सूर्य प्रकाश को हमेशा नही फैलाता है । मतलब रात होने पर सूर्य प्रकाश को फैलाना बंद कर देता है । बल्की जब रात होती है तो सूर्य का वही प्रकाश हमारे यहां नही होता है तो वह इस पृथ्वी के दूसरे भाग में होता है । ओर यह बात आपको ‌‌‌समझनी चाहिए ।

दोस्तो आज के समय में प्रकाश की क्या किमत है यह तो सभी को मालूम है । आज हम प्रकाश के नए स्रोत का उपयोग कर रहे है जिसे बिजली या लाईट कहा जाता है । ओर यह बात आपको पता होनी चाहिए । तो इस तरह से प्रकाश वह होता है जो की उजाला फैलाता है । चाहे फिर वह प्रकाश सूर्य का हो या मनुष्य के ‌‌‌द्वारा बनाया गया हो । सभी प्रकाश ही होता है । और यह बात आपको अच्छी तरह से मालूम हो गई होगी ।

प्रकाश का जीवन में उपयोग

वैसे दोस्ता आज के समय में प्रकाश का जीवन में उपयोग के बारे में बताया जाए तो यह बहुत ही आसान होता है । क्योकी आपको पता है की आप जो काम दिन में कर रहे हो उसमें प्रकाश की जरूरत ‌‌‌है । मनुष्य ने ऐसी धारणा बना ली है की उसे दिन में काम करना है और रात को सोना है। ओर इसके पीछे का कारण ही प्रकाश का होता है ।

क्योकी प्रकाश होने पर ही मानव देख सकता है । अगर प्रकाश नही है तो मानव देख नही सकता है । ओर यह बात आपको पता होनी चाहिए । दोस्तो प्रकाश का जीवन में किस तरह से उपयोग ‌‌‌किया जाता है आइए इस बारे में जरा बात कर लेते है –

1. प्रकाश का उपयोग अध्ययन करने में

एक बच्चे के जीवन में प्रकाश का सबसे बड़ा उपयोग अध्ययन करने में होगा । अगर बच्चा छात्र है यानि आप छात्र है तो आपके जीवन में प्रकाश का उपयोग अध्ययन करने में ही सबसे अधिक होगा । क्योकी आपको पता होगा की एक ‌‌‌विद्यार्थी का काम होता है की वह अध्ययन करे । ओर इसी अध्ययन को करते हुए वह अपने जीवन को आगे बढाता रहता है । तो अध्ययन रात को अंधेरे में नही किया जाता है ।

क्योकी आपको पता होना चाहिए की अध्ययन करने के लिए प्रकाश की जरूरत होती है । और प्रकाश केवल दिन में रहता है । हालाकी आज के समय में ‌‌‌प्रकाश रात को देखने को मिल सकता है । मगर इसका मतलब यह नही है की रात को अध्ययन किया जाए । मगर आप ऐसा कर सकते हो । लेकर जो भी हो यह जरूर होता है की आप बीना प्रकाश में अध्ययन नही कर सकते हो ।

प्राचीन समय में जब रात को अध्ययन किया जाता था तो केरोसिन तेल की लाईट बनाई जाति थी और उससे ‌‌‌अध्ययन किया जाता था । आप इस बारे में अपने माता पिता से पूछ सकते हो । अगर उन्होने ऐसा अध्ययन नही किया है तो अपने दादा दादी से पूछना यह बात पूरी तरह से सच होगी ।

क्योकी मैंने भी अपने जीवन में इस तरह से अध्ययन किया था । हालाकी आज के समय में प्रकाश के लिए बिजली का उपयोग होता है ओर इस तरह से ‌‌‌रात को प्रकाश आ जाता है और बच्चे अध्ययन कर लेते है । और यह बात आपको पता होनी चाहिए ।

‌‌‌2. रोजगार करने में प्रकाश का उपयोग

ऐसा नही है की रोजगार अंधरे में नही किया जा सकता है । मगर आपको पता होना चाहिए की किसी भी कार्य को करने के लिए यह जरूरी होता है की प्रकाश हो । क्योकी प्रकाश का जीवन में काफी महत्व होता है । इसे आप इस तरह से भी समझ सकते है की दुनिया में सभी लोग अपना रोजगार केवल ‌‌‌दिन में करते है । क्योकी दिन के समय में प्रकाश होता है ।

अगर वे रात को काम करने के लिए घर से बाहर जाते है तो उन्हे मनुष्य के द्वारा बनाया गया प्रकाश का उपयोग करना होता है । और प्रकाश नही है तो सही तरह से चला तक नही जाता है । क्योकी समाने क्या है यह किसी को नही दिखता है । तो आपको पता होना ‌‌‌चाहिए की मनुष्य प्रकाश का उपयोग किस तरह से करता है । वैसे दोस्तो आपको यह बता दे की प्रकाश का उपयोग आप जीस रोजगार में करते हो तो यह कह सकते है की प्रकाश का उपयोग रोजगार में हो रहा है ।

जैसे की हम सुबह सुबह उठते है और स्नान कर कर नास्ता कर कर काम पर चले जाते है । और वहां पर हमे एक ऐसे कमरे ‌‌‌में बंद कर दिया जाता है जहां पर प्रकाश का कोई नामू निशान नही है । तो आप स्वयं ही सोचिए की क्या आप ऐसे स्थान पर काम कर सकते हो ।

अंदर से उत्तर आएगा नही । तो आप यह समझ ले की आप प्रकाश में ही अपना रोजगार कर सकते हो । क्योकी अगर उसी कमरे में प्रकाश होता है तो आप काम ही नही करते हो बल्की उसी ‌‌‌काम को काफी जल्दी प्रकरा कर देते हो ।

तो इस तरह से रोजगार में प्रकाश का उपयोग हाता है ।

इतना ही नही आज के समय में तो प्रकाश इतना अधिक महत्वपूर्ण हो चुका है की अगर बिजली न हो तो मनुष्य सही तरह से भोजन तक नही कर सकता है । सही तरह से स्नान नही कर सकत है । यहां तक की जो काम मनुष्य बिना ‌‌‌प्रकाश के कर सकता है वह काम प्रकाश में कर रहा है ।

तो आप समझ सकते है की प्रकाश कितना अधिक उपयोग में लिया जा रहा है । तो प्रकाश की अहमियत को समझना चाहिए और उसे महत्व देते हुए उसका सदउपयोग करना चाहिए । कुछ लोग ऐसे होते है जो की प्रकाश को बेवजह नष्ट करते रहते है । तो ऐसा नही करना चाहिए । ‌‌‌वैसे आप इस बात को आसानी से समझ सकते हो ।

अत: मित्रो आपको प्रकाश का पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द कैसे लगे कमेंट में बताना ।

Recent Posts

  • Uncategorized

सिराहने पानी रखने से क्या होता है इसके लाभ जानें

sirhane pani rakhne se kya hota hai  जाने पूरा सच वास्तु शास्त्र के अंदर कई…

47 mins ago
  • Uncategorized

‌‌‌हँसना का विलोम शब्द क्या Hansana ka vilom shabd kya hai ?

‌‌‌हँसना का विलोम शब्द या ‌‌‌हँसना का विलोम , ‌‌‌हँसना का उल्टा क्या होता है…

2 days ago
  • Uncategorized

ईमान का विलोम शब्द क्या‌‌‌ है  iman  ka vilom shabd kya hai ?

ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…

2 days ago
  • Uncategorized

साक्षर का विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? Sakshar ka vilom shabd

साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…

2 days ago
  • Uncategorized

‌‌‌परिवार का विलोम शब्द क्या है parivar ka vilom shabd kya hai ?

‌‌‌परिवार का विलोम शब्द या ‌‌‌परिवार का विलोम , ‌‌‌परिवार का उल्टा क्या होता है…

2 days ago
  • Uncategorized

भूमि का विलोम शब्द क्या है bhoomi ka vilom shabd kya hai ?

भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…

2 days ago