17+ प्रातःकाल के पर्यायवाची शब्दो की लिस्ट

दोस्तो इस लेख में हम प्रातःकाल का पर्यायवाची शब्द pratahkal ka paryayvachi shabd या प्रातःकाल का समानार्थी pratahkal ka samanarthi shabd शब्द के बारे मे जानेगे इसके अलवा इस लेख में हम प्रातःकाल के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी का अध्ययन करेगे तो लेख को देखे ।

प्रातःकाल का पर्यायवाची शब्द या प्रातःकाल का समानार्थी शब्द { pratahkal ka paryayvachi shabd / pratahkal ka samanarthi shabd}

शब्द {shabd }{paryayvachi shabd / samanarthi shabd}
प्रातःकालसबेरा, भोर, प्रभात, प्रत्यूष, सवेरे काल, समय से पहले की, प्रातःकालीन, अहर्मुख, प्रत्युषसी, गोसर्ग, प्रात, मिनुसार, बिहान, अरूणोदय, कल, दिनमुख, तड़का, सकाल
प्रातःकाल in hindisabera, bhor, prabhaat, pratyoosh, savere kaal, samay se pahale kee, praatahkaaleen, aharmukh, pratyushasee, gosarg, praat, minusaar, bihaan, aroonoday, kal, dinamukh, tadaka, sakaal .
प्रातःकाल in Englishmorning, dawn, dawn, early morning, before time, early morning, Morning, Tomorrow, prabhat, daybreak, Aurora, dawn, dayspring, daylight, morn, morrow.

17+ प्रातःकाल के पर्यायवाची शब्दो की लिस्ट, List of 17+ synonyms for morning

1.            सबेरा – Sabera

2.            भोर – Bhor

3.            प्रभात – Prabhaat

4.            प्रत्यूष – Pratyush

5.            सवेरे काल – Savere Kaal

6.            समय से पहले की – Samay Se Pehle Ki

7.            प्रातःकालीन – Praatahkaalin

8.            अहर्मुख – Aharmukh

9.            प्रत्युषसी – Pratyushasi

10.          गोसर्ग – Gosarg

11.          प्रात – Praat

12.          मिनुसार – Minusar

13.          बिहान – Bihan

14.          अरूणोदय – Arunoday

15.          कल – Kal

16.          दिनमुख – Dinamukh

17.          तड़का – Tadaka

18.          सकाल – Sakaal

प्रातःकाल का अर्थ // meaning of morning  in hindi

‌‌‌प्रातःकाल शब्द को हिंदी भाषा में सुबह का समय कहा जाता है जिसे सवेरे के नाम से भी जानते है । अर्थात् सूर्य की प्रथम किरण के साथ होने वाली रोशनी के समय को प्रातःकाल के नाम से जाना जाता है और इसे प्रातःकाल कहा जाता है । इसके अलावा इस समय को सुबह भी कहा जाता है  ।

प्रातःकाल शब्द का वाक्य प्रयोग, sentence use of the word morning

  • चिडिया के बोलने की आवाज सुन कर समझ जाना चाहिए की प्रातःकाल हो गया है ।
  • जब रामू प्रातःकाल निंद से जागा तो उसे चिडियो के बोलने की आवाज बडी ही साफ सुनाई दे ही थी तो वह समझ गया की प्रातःकाल हो गया है ।
  • प्रातःकाल सभी को जल्दी उठना चाहिए ।
  • ‌‌‌जैसे ही महेश निंद से जागा तो उसने देखा की सूर्य की रोशनी तो बडी तेज हो रही है तो उसे समझ मे आ गया की आज उसे प्रातःकाल जल्दी उठने मे लेट हो गई ।

प्रातःकाल के पर्यायवाची शब्दो पर वाक्य प्रयोग, Sentence usage on synonyms of early morning

  • पार्वती रोजाना ही सवेरे जल्दी उठ जाती है ।
  • राधा रोज भोर जल्दी उठ कर स्नान कर कर सूर्य देव की पूजा करती है ।
  • दानवीर कर्ण हमेशा ही प्रातःकालीन को दान किया करते थे ।
  • तड़का के समय बडी ही आन्नद भरी खुशबू से मेरा रोम रोम महक उठता है ।

‌‌‌प्रातःकाल शब्द के बारे मे रोचक तथ्य // Interesting facts about the word morning in hindi

  • ‌‌‌क्या आपको पता है की प्रातःकाल का समय बडा ही अच्छा होता है क्योकी इससे मनुष्य को बहुत तरह के लाभ प्राप्त होते है और प्रातःकाल का समय अच्छे जीवन के लिए बहुत ही अहम माना जाता है ।
  • ‌‌‌क्या आपको पता है की प्रातःकाल के समय मे वायु बडी ही शुद्ध होती है और इतनी शुद्ध वायु पूरे दिन मे ‌‌‌कभी भी नही मिलती है ।
  • क्या आपको पता है की प्रातःकाल के समय मे हमारे आस पास के पेडो से बडी ही अच्छी सुखबू आती है जिसे सुघने वाला खिल उठता है ।
  • ‌‌‌क्या आज जानते है की प्रातःकाल के समय मे महाभारत के समय के सबसे बडे दानवीर कर्ण दान किया करते थे ।
  • ‌‌‌क्या आपको पता है की प्रातःकाल के समय में दान करना सबसे बडा दान माना जाता है ।
  • क्या आपको पता है की अगर आप हमेशा प्रातःकाल के समय मे भ्रमण करोगे तो आपके बिमार न होने की क्षमता बढने लग जाएगी यानि आप स्वस्थ बने रहोगे ।
  • ‌‌‌क्या आपको पता है की प्रातःकाल में किया हुआ योग न केवल मनुष्य को स्वस्थ बनाता है बल्की उसे पूरे दिन में सुकून भी प्रदान करता है ।
  • प्रातःकाल के समय में आप चिडियो की बोली को सुन कर बडा ही आनन्द महसुस कर सकते हो ।
  • क्या आपको पता है की प्रातःकाल का समय आपके आस पास का वातावरण ‌‌‌बडा ही आनन्द भरा होता है ।

‌‌‌प्रातःकाल से जीवन मे लाभ, benefits in life from early morning

‌‌‌‌‌‌प्रातःकाल के समय मे बहुत कुछ घटनाए ऐसी होती है जिसके कारण से मनुष्य न केवल कुछ समय के लिए बल्की उम्र भर के लिए अपने आप को स्वस्थ बना सकता है और इसके साथ ही अपने पूरे दिन में जो भी काम किया जाता है ‌‌‌उसे बडा ही आनन्द के साथ पूरा कर कसता है । ‌‌‌प्रातःकाल से जीवन मे लाभ ‌‌‌निम्न हो सकते है –

‌‌‌1.अपने जीवन को स्वस्थ बनाना

दोस्तो यह बात सत्य है की प्रातःकाल के समय मे अगर कोई व्यक्ति भ्रमण करता है तो उसका जीवन स्वस्थ बन जाता है । क्योकी प्राप्त काल के समय हमारा दिमाग पूरी तरह से शांत होता है और इस समय वायुमंडल की जो हवा होती है वह भी पूरी तरह से शांत और शुद्ध होती है ।

जिसका ‌‌‌शरीर में प्रवेश करने से शरीर को बडा फायदा होता है । जिसके कारण से श्वास के कारण से होने वाली बीमारियां दूर हो जाती है। इसके साथ ही अगर प्रातःकाल के समय में योग भी कर लिया जाए तो बडा फायदा हो जाता है । क्योकी योग मे जो शक्ति है वह किसी और मे नही होती ।

इस तरह से शुद्ध हवा के बिच मे योग करने ‌‌‌से हमारा शरीर का अंग अंग खिल उठता है । और जीवन मे बीमारियो से दूर होने मे मदद मिलती है । यहि कारण है की वर्तमान में लोग प्रातःकाल के समय में भ्रमण करने के साथ साथ योग भी करते है ताकी वे अपने जीवन मे स्वस्थ रह सके ।

2. प्रातःकाल से जीवन में शांति प्राप्त होना

दोस्तो प्रातःकाल के समय मे किसी प्रकार का शोर शराबा नही होता है जिसके कारण से चारो और की वायु भी शुद्ध रूप मे बनी रहती है । इस समय अनेक तरह के पेड पौधो की खुशबू को महसूस किया जा सकता है । और इस समय अगर कोई मनुष्य भ्रमण करता है तो उसे बडा ही शकुन ‌‌‌प्राप्त होता है और उसका मन आनन्दित हो उठता है। ‌‌‌जिसके कारण से उस मनुष्य के जीवन मे शांति प्राप्त होती रहती है ।

3. ‌‌‌प्रातःकाल के समय में भ्रमण करने से पूरा दिन अच्छा गुजरना

दोस्तो अगर आप कभी प्रातःकाल के समय मे भ्रमण कर कर आए हो तो आपको यह पता होगा की उस समय जो हमारे आस पास के पेड पोधो की खुशबू है और चिडियो की बोलचाल और‌‌‌ वातावरण की खूबसूरती को देख कर मन बडा ही आनन्दित हो उठता है । इस समय में कुछ समय गुजारने के बाद मे पूरा का पूरा दिन ही बडा अच्छा बितता है ।

‌‌‌4.प्रातःकाल के समय ताजा ऑक्सीजन का मिलना

दोस्तो जैसा की हमने बताया की सुबह के समय मे भ्रमण करने के कारण से ताजा ऑक्सीजन प्राप्त होती है । इसका कारण होता है की रात को किसी प्रकार के वाहन से गैस नही ‌‌‌निकलती है और लगभग अन्य कार्यो से भी वातावरण मे किसी प्रकार की गैस नही निकलती है । जिसके कारण ‌‌‌से वायु शुद्ध बनी रहती है और इसके साथ ही सूर्य की प्रथम किरण के साथ पेड पौधे ऑक्सीजन देने का काम शुरू कर देते है और वातवरण मे जो Co2 होती है उसे अपने भोजन बनाने में उपयोग मे लते है । जिसके कारण से प्रातःकाल शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होती है ।

5.योगासन के लिए सबसे अच्छा समय

‌‌‌जो लोग अपने जीवन को योगासन के साथ गुजारना चाहते है उसके लिए सबसे अच्छा समय प्रातःकाल का ही होता है । क्योकी इस समय योग करने पर पूरे के पूरे शरीर को फायदा पहुंचता है । और यही कारण है की लोग इसी समय सबसे अधिक योग करते है ।

‌‌‌6.ध्यान केंद्रीत करने मे सहयोग

दोस्तो जो लोग अपना ध्यान केंद्रीत करना चाहते है उनके लिए यह समय सबसे अच्छा रहता है क्योकी इस समय अगर कोई व्यक्ति ध्यान करने की कोशिश करता है तो उसका मन भी उसका साथ देता है क्योकी वह रात भर आराम करने के कारण से शांत रहता है और वातावरण का सहयोग भी बहुत मिलता ‌‌‌है ।

क्योकी चारो और ‌‌‌शोर शराबा नही रहती है । जिसके कारण से ध्यान करने में कठिनाई नही आती है । और यही कारण है की प्रातःकाल के समय ध्यान किया जाता है । ‌‌‌बहुत से साधू व संत ‌‌‌अपना ध्यान इसी समय करते है ।

7.अध्ययन मे साहयक होता है प्रातःकाल

दोस्तो प्रातःकाल का समय ऐसा होता है की मन पूरी तरह से शांत होता है जिसके कारण से अगर कोई विधार्थी इस समय अध्ययन करता है तो वह जो भी अध्ययन करता है वह याद होने के बहुत ही ज्यादा चांस होते है । क्योकी इस अध्ययन मे हमारा वातावरण भी सहयोग देता है क्योकी  किसी ‌‌‌प्रकार की आवाज न होने के कारण से अध्ययन बडा ही अच्छा होता है । यही कारण है की बहुत से बच्चे सुबह 4 बजे से अध्ययन करने मे लग जाते है ।

‌‌‌8.प्रातःकाल पर हिंदुओ की मान्यता

दोस्तो हिंदुओ का मानना है की जो व्यक्ति प्रातःकाल के समय में जल्दी उठता है उसके घर मे खुशी की छाया रहती है । और कहा जाता है की माता लक्ष्मी का वास उसी घर मे होता है जिसमे लोग प्रातःकाल के समय जल्दी उठते है । साथ ही सूर्य देव को भी प्रातःकाल के समय देखने ‌‌‌वाले लोगो को लाभ प्राप्त होता है । जिसके कारण से कह सकते है की जो व्यक्ति प्रातःकाल उठता है ‌‌‌उसे बडा लाभ प्राप्त होता है ।

प्रातःकाल का दृश्य कैसे होता है, how is the morning view

दोस्तो प्रातःकाल का समय बडा ही मन मोहक वाला होता है जिसे देखने के लिए अनेक लोग रोजाना सवेरे जल्दी उठते है । प्रातःकाल के समय मे चारो और किसी भी प्रकार का ‌‌‌शोर नही होता है । बल्की कुछ अंधेरा छाया रहता है । जब आसमान को देखे तो वह कुछ निला व कुछ राख के जैसा होता‌‌‌ है ।

इसके साथ ही कुछ समय के बाद मे ऐसा नजारा देखने को मिलता है की रोशनी से डर कर अंधेरा दूर भागने लग जाता है । यह नजारा बडा ही सुन्दर होता है और मन को शांति प्रदान करती है । इसके साथ ही चिडियो की मधुर आवाज मनमोह लेती है । ‌‌‌जिसके कारण से ऐसा लगता है की मानो मैं ‌‌‌उडने लगा हूं ।

 चिडियो की मधुर आवाज के साथ ही आस पास के पेड पौधो की खुशबू को सुघने से मन मे आन्नद भर जाता है और मन पूरी तरह से खिल उठता है । यह नजारा कुछ समय तक जारी रहता है । तभी आसमान की तरफ लाल लाल किरणे दिखाई देने लगती है जो की सूर्य के निकलने के ‌‌‌पहले का नजारा होता है। इस नजारे को देखना बडा ही अच्छा महसुस कराता है क्योकी यह एकमात्र ऐसा नजारा होता है जब सूर्य को देखा जा सकता है ।

कुछ समय मे सूर्य पूरी तरह से बाहर आ जाता है और इस समय सूर्य को आराम से देखा जा सकता है जिससे हमारी आंखो को नुकसान नही पहुंच पाता है । क्योकी इस समय सूर्य की ‌‌‌किरणो का तेज कम ही होता है । कुछ ही समय के बाद मे सूर्य पूरी तरह से निकल जाता है और सूर्य की रोशनी बढने लग जाती है यह प्रातःकाल के समय का अंत आने का संकेत होता है ।

क्योकी इसके बाद के समय को प्रातःकाल नही कहा जा सकता है । इसके अलावा प्रातःकाल के समय में पूरी तरह से शुद्ध ऑक्सीजन का होना शरीर ‌‌‌को बडा फायदा देता है । अंत मे कह सकते है की प्रातःकाल का समय बडा अच्छा होता है ।

प्रातःकाल की सैर, Morning walk

दोस्तो प्रातःकाल के समय किया जाने वाले भ्रमण को प्रातःकाल की सैर कहा जाता है । और इस समय सैर केवल मनुष्य ही नही बल्की पक्षिया अधिक करती है । क्योकी रात के ‌‌‌बित जाने पर और प्रात: काल होते ही विभिन्न तरह के पक्षी अपनी उडान भरने को तैयार हो जाती है और भोजन की तलाश में काफी अधिक दूरी तय कर लेती है ‌‌‌इसे पक्षियो के द्वारा कि जाने वाली प्रातःकाल की सैर कहा जाता है ।

इसी तरह से मनुष्य भी भ्रमण करता है मगर वह अपने उपयोग और शुद्ध हवा को लेने के लिए करता है । जिसके लिए मनुष्य सुबह जल्दी उठता है और जैसे ही सवेरा होने लगता है वह अपने घर से निकल जाता है और जैसे ही प्रातःकाल के समय की सुरूआत ‌‌‌होती है उसी के साथ मनुष्य अपने चारो और वातावरण में जो घटनाए घटित होती है उसका आनन्द लेती है। ‌‌‌इस तरह से भ्रमण की यह प्रक्रिया प्रातःकाल की सैर कही जाती है ।

‌‌‌प्रातःकाल का महत्व, importance of morning

‌‌‌दोस्तो उपर बताए गए निम्नि कारणो की वजह से हम कह सकते है की प्रातःकाल का हमारे जीवन मे बडा महत्व होता है क्योकी यह जीवन को इतना अधिक सरल बना देता है जिसके कारण से बहुत सी कठिनाईयो से आसानी से दूर हो जाते है । और प्रातःकाल का समय एक ऐसा समय होता है जो मनुष्य को तनाव मुक्त करने में बडा ‌‌‌सहयोग प्रदान करता है । अत: प्रातःकाल का समय हमारे लिए बडा महत्व रखता है ।

क्या प्रातकाल मानव के लिए उपयोगी है, Is morning useful for humans

दोस्तो सबसे पहले तो आपको पता होना चाहिए की प्रात काल क्या होता है वैसे इसे सवेरे के रूप में जाना जाता है । और इसके बारे में हमने आपको उपर बता दिया है ।

अब क्योकी प्रात काल होने के बाद ही मानव के जीवन का कार्य शुरू होते है तो आप कह सकते है की यह मानव के लिए उपयोगी है । क्योकी जब अंधेरा पृथ्वी से दूर होना शुरू होगा तभी तो प्रातकाल होगा और अंधेरा मानव के लिए जरूरी है तो सुबह भी जरूरी है । क्योकी सुबह होने पर ही दिन होगा ओर दिन मानव के लिए उपयोगी है । तो कहा जा सकता है की प्रातकाल मानव के लिए उपयोगी है ।

Recent Posts

  • Uncategorized

चारपाई का टूटना शुभ या अशुभ जाने खास बातें

दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…

2 days ago
  • Uncategorized

मरे हुए लोगों के कपड़ों का क्या करें जाने सच

मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , ​वह…

3 days ago
  • Uncategorized

motaka vilom shabd मोटा का विलोम क्या है?

Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…

3 days ago
  • Uncategorized

नफ़रत  का विलोम शब्द क्या है nafrat  ka vilom shabd kya hai ?

नफ़रत  का विलोम शब्द या नफ़रत  का विलोम , नफ़रत  का उल्टा क्या होता है…

3 days ago
  • Uncategorized

divas ka vilom shabd  दिवस का विलोम शब्द ?

दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…

3 days ago
  • Uncategorized

sadachari  ka vilom shabd  सदाचारी का विलोम शब्द ?

सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari  ka…

3 days ago