पूजा करते समय फूल का गिरना क्या संकेत देता है जानें
दोस्तों हिंदु धर्म के अंदर पूजा पाठ का बहुत अधिक महत्व होता है। जब आप पूजा पाठ कर रहे होते हैं , तो कई सारे संकेत आपको मिलते हैं। उन संकेतों को आप नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं। इसके अंदर कुछ संकेत पूजा सफल होने के होते हैं , तो कुछ संकेत पूजा के असफल होने के बारे मे होते हैं। यहां पर हम बात करने वाले हैं , कि यदि आप पूजा मे फूल को गिरते हुए देखते हैं , तो इसको क्या माना जाता है। हालांकि पूजा के अंदर फूल का गिरना कई सारे संकेतों को दे सकता है ।
पूजा के सफल होने का संकेत
यदि आप पूजा पाठ कर रहे हैं। और फूल गिरता है , तो इसको माना जाता है , कि आपकी पूजा सफल हो चुकी है। हालांकि हर बार ऐसा नहीं होता है। कभी कभी ऐसा हो जाता है। बस यदि आपको यह एक बार भी दिखाई देता है , तो आपको खुश हो जाना चाहिए ।
आपकी मनोकामना पूर्ण होने का संकेत
जैसे कि आप मंदिर के अंदर गए और वहां पर आपने पूजा पाठ की और उसके बाद भगवान से कुछ मांगा । यदि अचानक से आपको फूल गिरता हुआ दिखता है , तो समझ जाना चाहिए कि आपकी जो भी मनोकामना है , वह पूर्ण होने वाली है।
भगवान का आशीर्वाद
जैसे कि आप पूजा पाठ करते हैं , और भगवान के मंदिर मे जाते हैं। यदि वहां पर फूल अपने आप गिर जाता है , तो यह बहुत ही अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है , कि भगवान आपको आशीर्वाद दे रहे हैं। और इसकी वजह से आपके सारे मार्ग खुल जाएंगे ।
सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह
दोस्तों यदि आपके घर मे पूजा पाठ करते समय फूल गिरता है , तो यह इस बात का भी संकेत देता है , कि आपके यहां पर सकारात्मक उर्जा का प्रवाह है। मतलब यह है कि आपके यहां पर अच्छी उर्जा मौजूद है। यदि घर के अंदर अच्छी उर्जा होती है , तभी ही आपकी तरक्की होना संभव हो सकता है। और जंहा पर अच्छी उर्जा रहती है , वहां पर बुरी उर्जा नहीं रह सकती है।
पूजा के अंदर फूल का गिरना इस बात का भी संकेत देता है , कि आपके जीवन के अब सारे दुख और दर्द दूर होने वाले हैं। और जीवन के अंदर सुख शांति आने वाली है। अब तक आपके जीवन के अंदर यदि कई सारी बाधाएं आ रही थी , तो वे बाधाएं । अब दूर होने वाली हैं , और इसके स्थान पर खुशियां जीवन मे प्रवेश करने वाली हैं।
जीवन मे सफलता मिलने का संकेत
यदि फूल आपके शरीर के उपर गिरता है , तो यह इस बात का संकेत देता है , कि आपको जीवन के अंदर जल्दी ही सफलता मिलने वाली है। आप जिस काम को कर रहे हैं। और सफलता की उम्मीद कर रहे हैं , वह सफलता आपको मिल जाएगी । बस आपको मन से मेहनत करनी होगी । सब कुछ सही हो जाएगा ।
भगवान आपके साथ होने का संकेत
पूजा करते समय फूल का गिरना इस बात का संकेत भी देता है ,कि भगवान आपके साथ हैं। और आप अब जो काम भी करेंगे , उसके अंदर सफल होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाएंगे । आपको जीवन की समस्याओं से अब डरने की जरूरत नहीं है। भगवान आपकी नैया को जरूर ही पार लगा देंगे ।
लक्ष्मी पूजा मे फूल का गिरना
जैसे कि आप होली या दिवाली को पूजा कर रहे हैं। और लक्ष्मी पूजा मे फूल गिरता है , तो इसको भी बहुत अधिक शुभ माना जाता है , यह माना जाता है , कि आपके यहां पर जल्दी ही धन आने वाला है। धन की कोई कमी नहीं होगी ।आपकी गरीबी जल्दी ही दूर होने का संकेत है। क्योंकि धन की देवी लक्ष्मी आपके उपर प्रसन्न है। अब आपका कल्याण होना तय है।
हालांकि पूजा तो बहुत सारे लोग करते हैं , लेकिन सभी के साथ इस तरह की घटनाएं नहीं होती हैं। कुछ लोग होते हैं। जिनके उपर देवी देवता काफी अधिक प्रसन्न होते हैं। और उनके साथ इस तरह की घटनाएं काफी अधिक देखने को मिल जाती हैं ।खास कर यदि आप पूजा मन से करते हैं , तो कुछ ना कुछ होता है। बेमन से की गई पूजा भी सफल नहीं होती है।