purane kapde kis din dan dene chahie पुराने कपड़े किसी को देने से क्या होता है? इसके बारे मे हम आपको बताने वाले हैं।
दोस्तों यदि हम पुराने कपड़ों के बारे मे बात करें तो बहुत से लोगों का सवाल होता है , कि पुराने कपड़ों का दान कर सकते हैं ? या फिर नहीं कर सकते हैं ? ऐसे बहुत सारे सवाल होते हैं। और बहुत सारे लोग पुराने कपड़े दान करते भी हैं , तो इस लेख के अंदर हम आपको पुराने कपडों को यदि आप दान करते हैं , तो क्या होता है ? इसके बारे मे हम विस्तार से बताने वाले हैं।
अक्सर हम जब कपड़े पुराने हो जाते हैं , तो उनको यूं ही घर के अंदर रख देते हैं। और घर के अंदर रखे रहने की वजह से ये बहुत सारे हो जाते हैं। जिसकी वजह से समस्या होती है। और इनको इधर उधर फेंकने का विचार करने लग जाते हैं। तो आइए जानते हैं।
आप पुराने कपड़ों को शनिवार के दिन दान कर सकते हैं। माना जाता है , कि यदि आप पुराने कपड़े को दे रहे हैं , तो उसको किसी जरूरतमंद को दे सकते हैं। लेकिन आप उनको दान नहीं कर सकते हैं। पुराना कपड़ा किसी गरीब को यह कहकर दे सकते हैं कि यह पुराना कपड़ा है। लेकिन हम आपको यही कहना चाहेंगे कि आप जो भी पुराना कपड़ा किसी को दे रहे हैं , वह दान मे देना नहीं कहलाता है।
यदि आप किसी पंडित और ज्ञानी को पुराने कपड़े दान मे देते हैं , तो यह अशुभ होता है। यदि आपको दान देना ही है , तो आपको नए कपड़े दान मे देना चाहिए । यह आपके लिए शुभ संकेत होता है। यदि आप पुराने कपड़े दान मे देते हैं , तो इसका मतलब यह है कि आप उनका अपमान कर रहे हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप उनको पुराने कपड़े दान मे देने की बजाय अपने घर के अंदर उपयोग कर सकते हैं। तब कोई समस्या नहीं होगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।
नहीं पुराना कपड़ा दान करने से कोई लाभ नहीं होने वाला है। जैसे कि यदि कोई इंसान गरीब है , और रोड़ पर यूं ही पड़ा है , और आप उसे अपना पुराना कपड़ा दे रहे हैं , तो यह भी अच्छा नहीं कहा जा सकता है। यदि आपको देना ही है , तो आप उसको नए कपड़े दान करें । यही दान माना जाएगा । जिस चीज की आपको जरूरत नहीं है। या आपके लिए कोई उपयोगी नहीं है। उसका दान करना व्यर्थ होता है। जो चीज आपके लिए अभी भी उपयोगी है। आप उसका दान कर सकते हैं।
हां यूं तो आप किसी अनाथ आश्रम के अंदर अपने पुराने कपड़े दान कर सकते हैं। लेकिन यह सही नहीं है। अनाथ आश्रम मे भी इंसान रहते हैं। और यदि आप वहां पर अपनी अनुपयोगी चीजें दान करते हैं ,ताो यह सही नहीं होगा । हम तो आप से यही कहेंगे कि यदि आप आनथ आश्रम के अंदर कुछ दान करना चाहते हैं , तो आपको चाहिए कि आप कुछ उपयोगी चीजों का दान करें । जिसको असली दान माना जाएगा । यदि आपको दान करना ही है , तो बाजार से आप सस्ते कपड़े खरीद कर लेकर आ सकते हैं और उसके बाद उनको दान कर सकते हैं। आपको कोई समस्या नहीं होगी । और ऐसा करने से आपको दान का पुण्य भी प्राप्त हो जाएगा । तो यह आप कर सकते हैं।
दोस्तों यदि आप अपने पुराने कपड़े दान करते हैं , तो इससे उन पुराने कपड़ों को पहनने वाला समस्या के अंदर जा सकता है। तंत्र के अंदर कुछ लोगों के उपर तांत्रिक क्रियाएं होती हैं। ऐसी स्थिति के अंदर बुरी उर्जा उन कपड़ों से जुड़ जाती है। और यदि आप उन पुराने कपड़ों को दान करते हैं , तो उनको पहनने वाले को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आपको पुराने कपड़े का दान नहीं करना चाहिए ।
नहीं किसी मरे हुए इंसान के पुराने कपड़ों का दान नहीं किया जा सकता है। अन्य लेख के अंदर हमने आपको बताया है , कि मरे हुए इंसान के कपड़ों से उसकी उर्जा जुड़ी हुई होती है। और यही उर्जा यदि आप उन कपड़ों को देते हैं , तो उनको पहनने वाले को प्रभावित कर सकती है। इसलिए मरे हुए इंसान के पुराने कपड़ों को या तो श्मसान के अंदर फेंक देना चाहिए। या फिर उनको जला देना चाहिए। मरे हुए इंसान की चीजों के फिर से इस्तेमाल पर रोक होती है। इसलिए मरे हुए इंसान के कपड़े तो कम से कम किसी को नहीं देना चाहिए ।
हां आप किसी के पुराने कपड़े पहनते हैं , तो बीमार पड़ सकते हैं। हमारी जानकारी के अंदर एक ऐसी घटना आई थी । कोई बाजार से पुराना कपड़ा खरीद कर लाया था । वह कपड़ा जब उसने पहना तो वह बीमार रहने लगा । बाद मे किसी को दिखाया तो उसे कहा गया कि यह पुराना कपड़ा उसे नहीं पहनना चाहिए । इससे बुरी उर्जा जुड़ी है। तो इसलिए आपको किसी का पुराना कपड़ा नहीं पहनना चाहिए। आप अपने घर के सदस्यों का पुराना कपड़ा यूज कर सकते हैं।
हां आप अपने पुराने कपड़ों का घर पर प्रयोग कर सकते है। आप पुराने कपड़ों की मदद से तकिया का कवर टेबल कवर जैसी चीजों को बना सकते हैं। और इसके बनाने के तरीके आपको इंटरनेट पर ही मिल जाएंगे तो आप वहां से देख सकते हैं , कि इन चीजों को किस तरह से बनाना है ? उसके बाद इनको बना सकते हैं। कई लोग अपने पुराने कपड़ों का इसी तरह से यूज करते हैं।
तो आप भी यूज कर सकते हैं।
दोस्तों यदि हम पुराने कपड़ों के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि पुराने कपड़ों का आप अपने घर के अंदर कई तरह से उपयोग कर सकते हैं। और किसी को दान मे देने से अच्छा है , कि आप इनका घर के कामों के अंदर प्रयोग कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा ।
यदि आपके पास कोई पुरानी साड़ी पड़ी हुई है , तो आप उसकी मदद से गेट के पर्दे बना सकते हैं। आमतौर पर आपको गेट के लिए पर्दे बाजार से खरीदने पड़ते हैं। जिनका बहुत अधिक पैसा लगता है। लेकिन यदि आप अपनी घर की साड़ी से गेट के पर्दे बनाते हैं , तो आपका कमरा भी सुंदर लगेगा । और एक्सट्रा पैसा भी आपको खर्च नहीं करना पड़ेगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
हालांकि यदि आप गेट के पर्दे बना रहे हैं , तो सारे गेट के पर्दे एक ही रंग के होने चाहिए । यह सबसे अधिक जरूरी होता है। यदि आप अलग अलग रंग के गेट के पर्दे लगा रहे हैं , तो यह सही नहीं होगा ।और यह काफी खराब भी दिख सकता है।
दोस्तों आपके घर के अंदर तकिये हो होंगे ही आपको पुरानी साड़ी से तकिये का कवर बनाना चाहिए । तकिये का कवर बनाने के लिए सबसे पहले आपको करना यह है , तकिये के बराबर साड़ी का टुकड़ा काट लेना होगा । और उसके बाद सिलाई मशीन से उसको सील लेना होगा । इस तरह से आप पुरानी साड़ी से तकिये का कवर बना सकते हैं। वरना मार्केट के अंदर तकिये के कवर भी काफी महंगे मिलते हैं।
अलग अलग रंग की पुरानी साड़ी का प्रयोग आप अलग अलग रंग के तकियों को बनाने के लिए प्रयोग मे ले सकते हैं। इससे कोई समस्या नहीं होगी ।
दोस्तों यदि हम पोल्क ड्रेस की बात करें तो यदि आपके पास पुरानी पोल्क ड्रेस रखी हुई हैं ,तो उसकी मदद से आप कुर्सी कवर बना सकती हैं। पोल्क ड्रेस से कुर्सी कवर को बनाने के लिए सबसे पहले आपको कुर्सी का माप लेना होगा । उसके बाद उस कुर्सी के माप के हिसाब से ड्रेस को काट लेना होेगा । इस तरह से आप कुर्सी कवर को मशीन की मदद से सिलाई करके बना सकते हैं।हालांकि गांव के अंदर पोल्ड ड्रेस नहीं पहना जाता है ।
दोस्तों यदि आपके पास पुराना दुप्प्टा रखा हुआ है ,तो आप इसकी मदद से एक डौरमैट को बना सकती हैं। दुप्प्टे की मदद से आप अलग अलग तरह की डिजाइन के डौरमेट तैयार कर सकती हैं। हालांकि डौरमेट को बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसके डिजाइन को चुनना होगा । और उसके बाद आपको इसको बनाना होगा । डौरमेट के अलग अलग डिजाइन को आप यूटुब पर देख सकते हैं। और अपनी पसंद का डौरमेट चुन सकते हैं। और फिर बनाना शूरू कर सकते हैं।
दोस्तों यदि आपके पास कोई पुराना सूट पड़ा हुआ है ,तो उसकी मदद से भी आप कुश कवर बना सकती है। इसके लिए आपको करना यह है कि सबसे पहले सूट के दोनों बाजू को काट कर अलग कर देना है। फिर उसको कुश के साइज की हिसाब से काट लेना होगा । फिर मशीन की मदद से सिलाई कर देना है। आगे का हिस्स आप खुला छोड़ सकते हैं। जिसके अंदर तकिया डाल सकें । इसको किस तरह से बनाना है। इसके बारे मे यदि आप अधिक जानकारी चाहते हैं ,तो फिर आपको
कुश कवर को आपको इस तरह से बनाना चाहिए , कि यह हर किसी को सुंदर लगे । इसके लिए आप सूट की कढ़ाई वैगरह का सही तरह से उपयोग कर सकते हैं। जिससे कि कुश कवर आपको काफी अधिक सुंदर दिखाई देगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
दोस्तों यदि हम पुरानी और सुंदर साड़ी यदि आपके पास पड़ी है ,तो उसकी मदद से आप मेज पोस बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको पुरानी साड़ी का माप लेना होगा । उसके बाद जब आप एक बार माप लेलेते हैं। तो फिर आपको साड़ी को सही आकार के अंदर काट लेना होगा । फिर उसकी सिलाई करनी होगी । यदि आप अच्छी डिजाइन लगाकर मेज पोस बनाते हैं, तो यह आपको काफी अधिक सुंदर दिखेगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
वैसे तो आप मेज पोस को मार्केट से खरीद सकते हैं। यह आपको काफी आसानी से मिल जाएगा । लेकिन यदि आप खुद बनाना चाहते हैं , तो यह और भी अच्छा हो सकता है। एक तो पैसा आपका बचेगा । और दूसरा आपको इससे कुछ सीखने को भी मिलेगा ।
दोस्तों यदि आपकी कोई पुरानी जींस पड़ी हुई है , तो आप उस पुरानी जींस का प्रयोग कर सकते हैं। और उसकी मदद से शॉर्ट्स को बना सकते हैं। शॉर्ट्स को बनाने का तरीका भी कोई कठिन नहीं है। इसके लिए आपको जींस के नीचले हिस्से को काट देना है। और उसके बाद आप शॉर्ट्स को बनाकर पहन सकती हैं। यदि आप घर मे भी इसको पहनते हैं , तो पुराने कपड़ों का अच्छा उपयोग हो जाएगा । इस तरह से आप पुराने कपड़ों का बेहतर उपयोग कर सकते हैं।
दोस्तों घर के अंदर साफ सफाई करने के लिए पौंछा का प्रयोग किया जाता है। यदि आप अपने घर मे साफ सफाई करती हैं , तो इसके बारे मे आपको पता होगा । पुराने कपड़ों के अंदर जो सूती कपड़ा होता है। उसका प्रयोग रसोई के अंदर साफ सफाई करने के लिए भी किया जाता है। हालांकि मार्केट के अंदर रेडिमेंट पौछें आ चुके हैं। लेकिन अभी भी पुराने कपड़ों का महत्व कम नहीं हुआ है , तो आप अपने पुराने कपड़ों का प्रयोग पौंछा के रूप मे भी कर सकते हैं।
purane kapde kis din dan dene chahie पुराने कपड़े किसी को देने से क्या होता है ? लेख के अंदर हमने पुराने कपड़ों के फायदे के बारे मे जाना और उम्मीद करते हैं , कि आपको यह लेख पसंद आएगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके हर सवाल का जवाब देंगे ।
सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …