पुत्र का पर्यायवाची शब्द क्या होते है बताए
पुत्र का पर्यायवाची शब्द या पुत्र का समानार्थी शब्द (putra ka paryayvachi shabd / putra ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में काफी विस्तार से जानने वाले है । तो साथियो पुत्र के बारे में अगर आपको जानना है तो लेख देखे ।
पुत्र का पर्यायवाची शब्द या पुत्र का समानार्थी शब्द (putra ka paryayvachi shabd / putra ka samanarthi shabd)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
पुत्र | पूत, बेटा, आत्मज, तनय, लड़का, कुमार, औलाद, सुत, छोकड़ा, सन्तान, लाल, वत्स, तनुज, पिसर, अंगज, बालक, नंदन, औरस, छोरा, तनया । |
पुत्र in Hindi | poot, beta, aatmaj, tanay, ladaka, kumaar, aulaad, sut, chhokada, santaan, laal, vats, tanuj, pisar, angaj, baalak, nandan, auras, chhora, tanaya . |
पुत्र in English | Son. |
पुत्र का अर्थ हिंदी में || putra ka arth hindi mein
दोस्तो पुत्र का अर्थ होता है संतान या बेटा । जैसे की एक माता की जो नर संतान होती है जिसे बेटा कहा जाता है उसे ही पुत्र के नाम से जाना जाता है । दोस्तो एक पुत्र माता और पिता के लिए होता है । इसके अलावा किसी के लिए वह संतान पुत्र नही होती है । बल्की दुसरो के लिए इस समाज में एक अलग रिश्ता बन जाता है । वैसे आपकी माता का जो बेटा होता है वह माता और पिता दोनो का पुत्र है । जैसे आप अपने माता पिता के बेटे हो तो आप माता पिता के पुत्र होते है । इस तरह से पुत्र का मतलब बेटा होता है ।
वैसे दोस्तो जब बात पुत्र के अर्थ की होती है तो इसके अर्थ को कुछ इस तरह से समझा या जा सकता है । जैसे –
- स्त्री से उत्पन्न होने वाली नर संतान ।
- मादा के गर्भ से जन्म लने वाली वह संतान जो नर होती है यानि बेटा ।
- महिला के द्वारा जन्म दिया जाने वाली वह संतान जिसे बेटा कहा जाता है ।
- महिला के गर्भ से जन्म लेने वाली वह औलाद जो नर औलाद होती है ।
- माता पिता की वह संतान जिसे पुत कहा जाता है ।
- दो शरीर से उत्पन्न होने वाली नर संतान यानि आत्मज ।
- वह नर संतान जिसे समाज में लड़का कहा जाता है ।
- वह लड़का जिसे छोटी उम्र में लाल कहा जाता है यानि लाल ।
- वह जिसे सुत कहा जाता है ।
- इस तरह से दोस्तो पुत्र का अर्थ बेटे से होता है ओर जो बेटे होते है उन्हे ही पुत्र के नाम से जाना जाता है ।
पुत्र शब्द का वाक्य में प्रयोग || putra shabd ka vakya mein prayog
- राजीव जी आपके पुत्र ने तो मेरी काफी मदद कर दी है ।
- महेश बाबू का जो बड़ा पुत्र है वह काफी नेक दिल है सभी की मदद करता रहता है ।
- कंचन जी आपका पुत्र तो काफी समझदार है ।
- मेने तो आपके पुत्र को ऐसा वैसा समझा था मगर यह तो काफी काम का निकला ।
पुत्र के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग
- भारत का बेटे अपने देश की रक्षा करने के लिए मैदान में उतर गए है ।
- भारत के पूत जब किसी की रक्षा करते है तो उसे अपनी जान पर खेल कर बचा लेते है ।
- किशोरी के लला ने तो आज डाकूओ से पूरे गाव को बचा लिया ।
- महेश जी का पिसर अब फैजी बन कर देश की रक्षा करने लगा है ।
पुत्र कौन होते है समझाए
आज इस धरती पर मानव की जो प्रजाति होती है उनमे से एक को मादा कहा जाता है तो एक को नर कहा जाता है । जो नर प्रजाति होती है उन्हे पुरुष कहते है । और उसी तरह से जो मादा प्रजाति होती है उसे महिला या औरत कहा जाता है । अब इन महिला और पुरुष के सहयोग से जो संतान जन्म लेती है वह भी नर और मादा होती है।
अगर संतान मादा होती है तो उसे पुत्री कहा जाता है । और अगर संतान मादा नही होती है बल्की नर होती है तो उसे पुत्र कहा जाता है ।
और इस तरह से पुत्र माता और पिता की नर संतान होती है । यानि स्त्री और पुरुष के सहयोग से जीस नर संतान का जन्म होता है वह उन स्त्री और पुरुष का पुत्र होता है ।
जैसे की आपके माता पिता है और इनसे जो संतान का जन्म होता है वह आप हो और आप एक नर संतान हो यानि आप एक लड़का हो तो आप अपने माता पिता के लिए पुत्र होगे ।
मगर जब आप एक नर संतान नही होते हो यानि आप मादा संतान यानि लड़की होती हो तो आपका जो सगा भाई होता है वह आपके माता पिता का पुत्र होता है ।
इस तरह से पुत्र केवल नर संतान को ही कहा जाता है । अगर मादा संतान होती है तो वह पुत्र नही होती है बल्की वह पुत्री होती है ।
आइए जानते है की महान लोगो के पुत्र कोन थे
भीम का पुत्र कौन था?
दोस्तो आज भीम को कोन नही जानता है । भीम वही है जीनका महाभारत में जिक्र होता है । यानि जो पांच पाण्डव होते है युधिष्ठिर, भीमसेन, अर्जुन, नकुल तथा सहदेव । उनमे से जो भीमसेन है वे ही भीम होते है ।
यह पांडवो में दूसरे स्थान पर आने वाले इंसान है । जीनकी माता का नाम कुंती है । भीमसेन को बल के कारण से जाना जाता है । क्योकी भीम के जीतना बलशाली पाण्डवो में और कोई नही था । बताया जाता है की भीम में इतना बल था की उनक बल की तुलना 10 हाथियो के साथ की जा सकती थी ।
तो दोस्तो इस तरह के बलशाली व्यक्ति का बेटा भी तो कोई बलशाली ही होने वाला है । क्योकी जो बलवान होता है उनका बेटा भी बलवान होता है । और महाभारत में यह देखने को मिलता है की घटोत्कच एक ऐसे व्यक्ति थे जो की भीम के समान बल रखते थे ।
और दोस्तो असल में घटोत्कच ही भीम के पुत्र थे । इसके अलावा भीम की दो संतान और थी जिनका नाम सुतसोम और सवर्ग था । दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की घटोत्कच इतना बलशाली हुआ करता था की वह अपने बल के कारण से पुरी की पुरी सेना को खत्म कर सकता था । और ऐसा हो रहा था जिसे रोकने के लिए कर्ण ने अपने ब्रह्मास्त्र का उपयोग किया था । अगर कर्ण ब्रह्मास्त्र का उपयोग नही करता तो घटोत्कच नही रूकता और अकेले ही कोरवो को मार देता और युद्ध खत्म हो जाता था ।
इस तरह से दोस्ते भीम का पुत्र घटोत्कच था ।
अर्जुन का पुत्र कौन था ?
दोस्तो अगर आपको नही मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की अर्जुन वे थे जो की महाभारत में महत्वपुर्ण पात्र थे । जीन पाण्डवो की बात होती है उनमें अर्जुन भी एक थे । बतया जाता है की अर्जुन एक अच्छा धनुर्धर था । जिसके कारण से अर्जुन का सामना केवल कर्ण ही कर सकता था । मगर कर्ण का अंत हो गया था ।
हालाकी दोस्तो अगर अर्जुन के पुत्र की बात की जाए तो अर्जुन के पुत्र के रूप में सबसे अधिक अभिमन्यु को जाना जाता है । मगर इसके अलावा अर्जुन की संतान का नाम ईरावान वभ्रुवाहन और श्रुतकीर्ति था ।
मगर आज भी अर्जुन के पुत्र की बात होती है तो अभिमन्यु की बात होती है । क्योकी इसका कारण है की अभिमन्यु असल में अर्जुन का हीपुत्र था ।
अभिमन्यु का जन्म भगवान श्री कृष्ण की बहन सुभद्रा से हुआ था । और उनके पिता का नाम तो आपको पता ही है । अभिमन्यु का विवाह उतरा से हुआ था । अभिमन्यु महाभारत में इतने बड़े योद्धा नही थे मगर फिर भी उन्होने कई कोरवो का अंत किया था । मगर अंत में चक्रव्यूह में छल के द्वारा उन्हे मार दिया गया था ।
महाभारत में सूर्य का पुत्र कौन है?
अगर आपको नही मालूम है तो आपको यह बता देते है की महाभारत में एक ऐसे व्यक्ति थे जो की सूर्य पुत्र के रूप में जाने जाते है । मेरे अनुसार आपको सुर्यपुत्र के नाम से ही समझ में आ गया होगा की भगवान सूर्य कापुत्र कोन था ।
महाभारत में जीसे सूत पुत्र कहा गया है महाभारत में जीसे दानवीर कहा गया है । वह एक ही है जो की सूर्यपुत्र के रूप में जाने जाते है । वे स्वयं अर्जुन और पूरी महाभारत के युद्ध को खत्म करने की ताक्त रखते थे । जी हां हम बात कर रहे है सूर्यपुत्र कर्ण की ।
क्योकी भगवान सूर्य देव का पुत्र और कोई नही बल्की कर्ण ही था । जिसे सूर्यपुत्र के नाम से जाना जाता है । ये दानवीर के रूप में भी जाने जाते है । यह तक कहा जाता है की अगर दानवीर कर्ण या सूर्यपुत्र कर्ण के पास उसका कवच होता तो महाभारत में अर्जुन युद्ध को कभी जीत ही नही पाता था ।
क्योकी अर्जुन का अंत करने वाला एक ही था जो की कर्ण था । और कर्ण के बारे में श्री वासुदेव को भी मालूम था ।
इस तरह से दोस्तो एक बार फिर से बता देते है की भगवान सूर्य का पुत्र महाभारत में दानवीर कर्ण था ।
इस तरह से दोस्तो पूत्र वह होता जो की बेटा होता है । जैसे की भमी का बेटा घटोत्कच है , अर्जुन का बेटा अभिमन्यु था, सूर्य का बेटा कर्ण था तो इन सभी को पुत्र कहा जाता है । जैसे सूर्यपुत्र कर्ण ।
तो इस बात से आप समझ सकते है की पुत्र कोन होता है और किस को पुत्र कहा जाता है ।
इस तरह से दोस्तो हमने इस लेख में पुत्र के पर्यायवाची शब्द या पुत्र के समानार्थी शब्दो के बारे में जान लिया है । आप यह बताना न भूले की आपको लेख कैसा लगा ।