पुत्री का पर्यायवाची शब्द या पुत्री का समानार्थी शब्द (putri ka paryayvachi shabd / putri ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में काफी विस्तार से जानेगे । इसके साथ ही पुत्री के बारे में बात करेगे । तो लेख देखे –
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
पुत्री | बेटी, नंदना, छोरी, कुमारी, धिया, छोकरी, सुता, लड़की, कन्या, अंगजा, साहबजादी, तनया, दुहिता, नंदिनी, आत्मजा, तनुजा । |
पुत्री in Hindi | betee, nandana, chhoree, kumaaree, dhiya, chhokaree, suta, ladakee, kanya, angaja, saahabajaadee, tanaya, duhita, nandinee, aatmaja, tanuja . |
पुत्री in English, | daughter, girl, gal, lass, wench, damsel. |
दोस्तो बहुत से लोग जानना चाहते है की आखिर पुत्री का अर्थ क्या होता है । ता आपके लिए बता देते है की पुत्री का अर्थ कन्या से होता है । यानि जिसे हम बेटी कहते है असल में वही पुत्री होती है ।
अगर कोई मादा संतान है तो वह अपने माता पिता की पुत्री कही जाती है । पुत्री को कन्या, छोरी, कुमारी, लड़की आदी के नाम से जाना जाता है जो की असल में पुत्र के अर्थ को समझाने के काम में लिए जा सकते है । जैसे की पुत्री के अर्थ की बात करे तो है –
अगर बात हम पुत्री की करे की आखिर कोन होती है पुत्री तो आपको बता दे की जीसे हम कन्या, लड़की, बेटी कहते है वही पुत्री होती है । हालाकी इस समाज में इसे अलग अलग नामो से जाना जाता है ।
पुत्री एक मादा संतान होती है जो की माता पिता के सहयोग से इस धरती पर जन्म लेती है । अगर आज के समय में किसी के घर में एक बेटी का जन्म होता है तो उसे काफी अच्छा माना जाता है । और हिंदू धर्म में कहा जाता है की बेटी के जन्म होना यानि माता लक्ष्मी का घर में प्रवेश होना । कहने का मतलब है की पुत्री को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है ।
अगर हम धार्मिक महत्व के रूप में पुत्री की बात करे तो पुत्री को अनेक देवी के समान माना गया है । कहा जाता है की एक पुत्र का जन्म मतलब देवी का जन्म हुआ है । इस कारण से हिंदू धर्म में पुत्री का जन्म होना अच्छा माना जाता है ।
इस तरह से अगर एक महिला है जिसके गर्भ से एक कन्या का जन्म होता है तो इसे देवी का रूप तो मानेगे हीमगर इसे पुत्री कह कर बुलाया जाता है । मगर जिस महिला ने इस कन्या को जन्म दिया है वही इसको पुत्री कह सकती है । इसकेअलावा पुत्री का पिता या महिला का पति अपनी कन्या को पुत्री कहता है ।
अगर पुत्री से पहले किसी और का जन्म हो जाता है तो वह पुत्री का भाई या बहन होता है ।
दोस्तो अगर आपको नही मालूम है तो आपको बता दे की हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी को काफी महत्व दिया जाता है । अभी कुछ ही दिनो में दिपावली का त्यौहार आने वाला है तो सभी माता लक्ष्मी की पूजा करने वाले है। क्योकी जैसा की आपको पता है की माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है । तो इसी धन की देवी की दिपावली के समय पूजा होती है । और जब किसी के घर में किसी पुत्री का जन्म होता है तो इसे देवी लक्ष्मी का घर में प्रवेश होना कहा जाता है ।
इसके पिछे का कारण यह है की अनेक बार ऐसा हुआ है की पुत्र के जन्म लेने के बाद ही माता लक्ष्मी यानि धन का घर में प्रवेश हो जाता है । अटका हुआ धन मिल जाता है। या फिर जो धन कई दिनो से मिलने वाला है वह पुत्री के जन्म होते ही मिल जाता है । इसके साथ ही किसी तरह का रोजगार मिल जाता है तो इन सभी कारणो से कहा जाता है की माता लक्ष्मी घर में प्रवेश कर गई है ।
ऐसा नही है की यह केवल कहने तक ही सिमिती है । बल्की पुत्री को सच मे माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है । हिंदू धर्म में हमेशा ही पुत्री को आदर देने के लिए कहा जाता है । अगर पुत्री पर किसी तरह का संकट होता है तो माता क्रोधित हो सकती है ।
हमारे धर्म में अनेक देवी है और वे भी तो पुत्री है । अगर पुत्री नही होती है तो इस संसार से मनुष्यो का अंत हो जाता है । इस बारे में शायद आपको मालूम नही है मगर जब धरती पर मनुष्यो का जन्म हो रहा था तब ऐसा कुछ हुआ था ।
दोस्तो आपको शायद मालूम नही हो सकता है की पुत्री को जननी कहा जाता है । इसके पिछे का कोई वैज्ञानिक कारण नही होता है । बल्की इसके पिछे के कारण को आप स्वयं समझ सकते है जैसे –
जननी का अर्थ होता है जन्म देने वाली । और इस पृथ्वी पर अगर मानव जीवन की बात करे तो पुत्री ही है जो की जन्म देने की क्षमता रखती है । क्योकी पुत्र या पुरुष किसी संतान को जन्म नही दे सकते है । बल्की केवल पुत्री या महिला ही जन्म देती है । क्योकी आपको पता है की महिला ही नए मानव यानि पुत्र या पुत्री को जन्म देती है । क्योकी एक महिला असल में पुत्री ही तो होती है ।
और यही कारण होता है की पुत्री को जननी कहा जाता है ।
क्योकी एक बार आप स्वयं ही सोचिए की जननी का अर्थ क्या होता है । दरसल जननी का अर्थ जन्म देनेवाली स्त्री, माँ, माता से होता है । और जन्म जो देती है वह असल में एक पुत्री ही तो होती है । क्योकी जब पुत्री बड़ी हो जाती है तो उसे स्त्री या महिला कहने लग जाते है । मगर इसका मतलब यह तो नही की हव पुत्री नही है । क्योकी वह अभी भी पुत्री होती है। और इस तरह से जब वह किसी संतान को जन्म देती है तो इस तरह से कहा जाता है की पुत्री ने जन्म दिया है ।
और पुत्री के जन्म देने के कारण से ही पुत्री को जननी कहा जाता है ।
असल में पुत्री कोन होती है एक मां से जन्म लेने वाली स्त्री ही तो होती है और जो स्त्री है वही तो जन्म देती है । क्योकी मानव में आदमी तो जन्म नही देता है और इसी कारण से पुत्री को जननी कहा जाता है ।
एक पुत्री को जो जन्म देती है वह पुत्री की मां होती है । मगर पुत्री उसे अनेक नामो से जानती है जैसे की माता, माते मैया ।
इस संसार में जो भी पुत्री को जन्म देती है वह मां होती है। और मां के लिए ही वह पुत्र होती है । कहने का अर्थ है की पुत्री और जन्म देने वाली स्त्री के बिच में मां और बेटी का रिश्ता होता है ।
जैसे की आप एक पुत्री हो या फिर आपकी बहन एक पुत्री है । तो आपका या आपकी बहन का जीस महिला से जन्म होता है वह महिला आपकी मां ही तो होती है। और आपकी बहन की भी तो वह मा होती है ।
इस कारण जो पुत्री को जन्म देती है वह पुत्री की मां होती है और जिसका जन्म होता है वह उसकी मां होती है ।
इस तरह से दोस्तो आपको यह समझ में आया होगा की पुत्री कोन होती है । मगर हमने विशेष रूप से यहां पर बताने की कोशिश की है की पुत्री का पर्यायवाची शब्द या पुत्रीका समानार्थी शब्द क्या क्या होते है ।
अगर आपको पुत्री का पर्यायवाची शब्द याद नही हुए है तो आप एक बार फिर से पर्यायवाची शब्दो को देखे । क्योकी एक बार आपको यह याद हो जाएगे तो आपको फिर से याद करने की जरूरत नही होगी । तो इन्हे फिर से रिपिट कर ले ।
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…