Uncategorized

प्यार के इन सभी पर्यायवाची शब्दो को आज ही याद कर ले

प्यार का पर्यायवाची शब्द या प्यार का समानार्थी शब्द (Pyar  ka paryayvachi shabd ya Pyar  ka samanarthi shabd) के लिए यह लेख आपके लिए पूरी तरह से उपयोगी होगा । क्योकी यहां पर प्यार के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इतनी सरल रूप में समझाया गया है की आपको तुरन्त याद हो जाएगे ।

प्यार का पर्यायवाची शब्द या प्यार का समानार्थी शब्द (Pyar   ka paryayvachi shabd ya Pyar   ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
प्यारमुहब्बत, चाह, नेह, राग, प्रेम, प्रीति, अनुराग, स्नेह, रति, उलफ़त, इश्क, दुलार, मोह, प्रणय, लाड़ ।
प्यार in Hindimuhabbat, chah, ne, raag, prem, preeti, anurag, sneh, rathi, ulfat, ishq, dulaar, moh, pranay, laad .
प्यार in Englishlove, affection, dearness, devotion, mash
महत्वपूर्णप्रेम, मुहब्बत, इश्क, चाह, स्नेह, दुलार, प्रणय आदी सभी ।

‌‌‌प्यार का अर्थ हिंदी में || meaning of Pyar   in hindi

दोस्तो प्यार का मतलब हाता है प्रीति, मुहब्बत। यानि प्यार जो होता है वह एक तरह का भाव होता है जो की दो मनो का मिलाव होता है जिसमें क्या होता है की जिस किसी से प्यार होता है

वह अच्छा लगने लग जाता है और उसकी खुबिया ही खुबिया नजर आती है वह दिल को भाने लग जाता है और उसकी खुश में खुश होया जाता है । हमेशा उससे बाते करना और उसके साथ रहना पसंद हो जाता है ।

इसी प्यार को अंग्रेजी भाषा में love कहते है और यह जो love होता है उसका अर्थ अलग अलग स्थानो पर बदल जाता है । क्योकी प्यार एक पति पत्नी के बिच में होता है वही पर मां और बेटे के बिच में भी प्यार होता है इसके अलावा बहन भाई के अंदर भी प्यार होता है मगर इन सभी के लिए प्यार शब्द का अर्थ अलग होता है ।

अगर हम सामन्य रूप से प्यार के अर्थ की बात करे तो वह कुछ इस तरह से हो सकता है —

प्रेम पूर्वक किया जानेवाला आलिंगन, चुंबन आदि, प्रेम सूचक स्पर्श।

जिसे हम स्नेह कहते है वह भी एक तरह का प्यार होता है ।

जिसे हम नेह कहते है वह भी एक तरह का प्यार होता है ।

जिसे हम मुहब्बत कहते हे वह भी एक तरह का प्यार होता है ।

जिसे हमा इश्क कहते है वह भी एक तरह का प्यार होता है।

तो कुल मिलाकर बात यह है की प्यार शब्द के जो प्रर्यायवाची शब्द है वे ही असल में इसके अर्थ भी है ।

‌‌‌प्यार शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word Pyar   in a sentence in Hindi

1.            कंचन न जाने किस लड़के से प्यार कर बैठी है।

2.            आज कल के छोटे छोटे बच्चे भी प्यार करते है ।

3.            सुनिता अभी 10 वी कक्षा में है और पता नही किस लड़के से प्यार करती है।

4.            आज कल के लड़के और लड़किया प्यार कर कर घर से भाग जाते है और एक दूसरे से विवाह कर लेते है ।

‌‌‌प्यार क्या होता है बताइए || tell me what is Pyar   in Hindi

प्यार जो होता है वह एक तरह का शब्द ही नही बल्की इसके अंदर अर्थ छिपा होता है यह इश्क को दर्शाने का काम करता है । मतलब जो महिला या पुरुष होता है जिनके बिच में एक अलग ही रिश्ता होता है जो की आलिंगन, चुंबन आदि, प्रेम सूचक स्पर्श आदी सभी एक दूसरे के साथ करते है तो इसे प्यार का नाम दिया जाता हैं

वही पर दूसरे शब्दो में प्यार एक तरह का मन का भाव होता है जो की आज के युवा लोगो के प्रति होता है यह लड़के और लड़की के बिच का एक तरह का आकर्षण होता है ।

इसके अलावा प्यार जो होता है वह एक अच्छे रिश्ते को दर्शाने का काम करता है । मतलब परिवार के जो सदस्य होते है उनके बिच में प्रेम होता है और यह जो प्रेम होता है वही प्यार है ।

और यह एक कारण नही है बल्की बहुत सारे कारण है जिसके कारण से कहते है की प्यार का अर्थ अलग अलग स्थान पर अलग अलग होता है । क्योकी मां बेटे के बिच में प्यार का मतलब अलग होता है वही पर पति पत्नी के बिच में प्यार का मतलब अलग अलग होता है।

मगर बहुत से लोग है जो की प्यार का केवल एक ही मतलब समझते है और वह महिला और पुरुष के बिच के रिश्ते को दर्शाता है । अगर कोई कहता है की मैं किसी लड़की से प्यार करता हूं तो इसका मतलब है की वह उसे चाहता है और उससे विवाह करना चाहता है ।

मगर दूसरे रूप में प्यार का मतलब अलग भी हो सकता है और प्यार केवल चाहना ही नही होता है बल्की यह एक अच्छे रिश्ते को दर्शाता है ।जैसे की दोस्ती में एक दूसरे से प्यार होता है तो लड़का और लड़की के बिच में अगर दोस्ती है तो जाहिर है की दोनो में प्यार है मगर यहां पर अर्थ है।

आप तो यह समझे की प्यार का अर्थ वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है ।

इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने प्यार के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की कोशिश की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।

Recent Posts

  • Uncategorized

‌‌‌हँसना का विलोम शब्द क्या Hansana ka vilom shabd kya hai ?

‌‌‌हँसना का विलोम शब्द या ‌‌‌हँसना का विलोम , ‌‌‌हँसना का उल्टा क्या होता है…

1 day ago
  • Uncategorized

ईमान का विलोम शब्द क्या‌‌‌ है  iman  ka vilom shabd kya hai ?

ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…

1 day ago
  • Uncategorized

साक्षर का विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? Sakshar ka vilom shabd

साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…

1 day ago
  • Uncategorized

‌‌‌परिवार का विलोम शब्द क्या है parivar ka vilom shabd kya hai ?

‌‌‌परिवार का विलोम शब्द या ‌‌‌परिवार का विलोम , ‌‌‌परिवार का उल्टा क्या होता है…

1 day ago
  • Uncategorized

भूमि का विलोम शब्द क्या है bhoomi ka vilom shabd kya hai ?

भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…

1 day ago
  • Uncategorized

बुद्धि का विलोम शब्द क्या है buddhi ka vilom shabd kya hai ?

बुद्धि का विलोम शब्द या बुद्धि का विलोम , बुद्धि का उल्टा क्या होता है…

1 day ago