Uncategorized

प्यारा का पर्यायवाची शब्द या प्यारा का समानार्थी शब्द

प्यारा का पर्यायवाची शब्द या प्यारा का समानार्थी शब्द (pyara ka paryayvachi shabd / pyara ka samanarthi shabd) के बारे मे आपको इस लेख में पूरी तरह से समझाया जाएगा । तो आप इसे देख सकते है

प्यारा का पर्यायवाची शब्द या प्यारा का समानार्थी शब्द (pyara ka paryayvachi shabd / pyara ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd) पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
प्याराप्रिय, दुलारा, प्रेमी, मनोरम, सुभग, लाडला, स्नेहभाजन, मनोज्ञ, सुंदर, खूबसूरत, स्नेही, मनोरमता, प्रियतम, प्रेम योग्य, प्रणय योग्य, अति आकर्षक, बहुमूल्य, मूल्यवान
प्यारा in Hindipriy, dulaara, premee, manoram, subhag, laadala, snehabhaajan, manogy, sundar, khoobasoorat, snehee, manoramata, priyatam, prem yogy, pranay yogy, ati aakarshak, bahumooly, moolyavaan.
प्यारा in Englishlovely, sweet, loving, nice, dear, darling.

‌‌‌प्यारा का अर्थ हिंदी में || Meaning of lovely in Hindi

‌‌‌प्यारा का मतलब होता है प्रेम करने वाला । दोस्तो आज मानव अपने जीवन में बहुत से लोगो को प्रेम करता है । जैसे की एक मां अपने बच्चे को प्रेम करती है तो यह बच्चा प्यारा होता है । उसी तरह से एक बेटा अपने माता पिता को प्रेम करता है तो माता पिता प्यारे होते है । उसी तरह से पति पत्नी एक दूसरे को ‌‌‌प्रेम करते है तो वे एक दूसरे के लिए प्यारा होता है । कहने का अर्थ है की जीस किसी से भी प्रेम किया जा सके वह प्यारा है । इसे अनेक अर्थों के रूप में समझा जा सकता है जो है –

  • ‌‌‌जिसे प्यार किया जा सके ।
  • मिसे प्रेम किया जा सकता है यानि प्रेम ।
  • जो सबसे अधिक प्यारा होता है यानि प्रिय ।
  • जो किसी का लाड़ला होता है यानि दुलारा ।
  • प्रेम करने वाला यानि प्रेमी ।
  • मन को हरने वाला यानि मनोरम ।
  • जो किसी का दुलारा होता है यानि लाडला ।
  • जो स्नेह का पात्र होता है यानि स्नेहभाजन ‌‌‌।
  • जिसे स्नेह किया जा सकता है यानि स्नेही ।
  • इस तरह से दुलारा, लाड़ला, प्रेमी, प्रेम आदी सभी प्यरा के अर्थ होते है ।

प्यारा शब्द का वाक्य में प्रयोग || use of lovely word in a sentence in Hindi

  • राम अपनी मां का सबसे प्यारा बेटा है ।
  • श्याम गोकुल में हर किसी का प्यारा बना हुआ था ।
  • कंचन अपने पिताजी की इकलोती प्यारी लड़की है ।
  • ‌‌‌भाई साहब यह रामलाल का सबसे प्यारा बेटा है  ।
  • प्यारा के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग
  • आज महेश्वरी को लड़के वाले देखने के लिए आ रहे है इसे अच्छे से खूबसूरत की तरह सजा दो ।
  • पार्वती अपनी मां की सबसे प्रिय पुत्री है ।
  • कृष्ण यशोदा मैया का दुलारा बेटा है।
  • सरोज का जरूर तो कोई प्रेमी है ‌‌‌तभी घंटो घंटो मुबाईल में बाते करती है ।

प्यारा का मतलब क्या होता है विस्तार से समझाए

दोस्तो प्यारा का मतलब होता है जीसे प्यार किया जा सके । जैसे की आप अपने माता पिता को प्यार करते है तो वे आपके लिए प्यारा है । वही पर अगर आपके माता पिता आपसे प्यार करते है तो आप उनके लिए प्यारा हो ‌‌‌। प्यारा का मतलब एक तरह का प्रेम होना होता है ।

जो की किसी भी तरह के रिस्ते के अंदर हो सकता है । मगर आज कल के लोग प्यारा या प्रेम को कुछ अलग ही रूप में देखते है । हालाकी ऐसा नही होना चाहिए । क्योकी प्रेम एक मां बेटे के अंदर हो सकता है भाई बहन में हो सकता है । आस पड़ोस के लोगो के साथ हो सकता ‌‌‌है । क्योकी जो मन का स्नेह होता है वही प्रेम है । जो आपको अच्छा लगता है । जो आपका अपना है वह प्रेम है । और यही प्यारा है ।

असल में प्यरा को अनेक रूपो में माना जा सकता है । और यह अलग अलग हो सकता है जैसे –

1. एक मां के लिए बेटा प्यारा

दोस्तो हर मा का बेटा उसके लिए प्यारा होता है । जब ‌‌‌प्यारा के अर्थ की बात होती है तो इसका उदहारण मां और बेटे के रूप में ही देना चाहिए । क्योकी यह इसका एक उचित उदहारण होता है । मां अपने बेटे से इतना प्यार या प्रेम करती है की उसके लिए कुछ भी करने को तैयार है ।

बैटे का पेट भरने के लिए मां अपने पेट को भी खाली रख सकती है । और बेटे को पालने के ‌‌‌लिए अनेक कष्टो का सामना करती है । और इस बारे में आपको अधिक बताने की जरूरत भी नही है । क्योकी आप इस बारे में अधिक से अधिक जानते है । क्योकी आपकी मां भी आपसे काफी अधिक प्रेम करती है ।

आपको काफी अधिक कठिनाईयो के साथ पालती होगी । और ऐसा भी बहुत बार हुआ होगा की वह आपका पेट भरने के लिए अपना ‌‌‌पेट खाली रख लेती है तो यह सब मां का बेटे की और प्रेम होना होता है । और हर मां को उसका बेटा प्यारा होता है । क्योकी मां अपने बेटे से प्रेम करती है ।

2. पिता के लिए प्यारा

दोस्तो प्यारा को समझने के लिए हम पिताजी का उदहारण भी ले सकते है । क्योकी एक पिता भी अपनी संतान से प्यार करता है । और ‌‌‌जो कुछ पिता करता है वह केवल बेटे या बेटी के भले के लिए ही करता है । उनके लिए अच्छा हो यह सोच कर ही करता है और यह प्रेम होता है । और जीससे प्रेम होता है वह प्यारा होता है ।

आपने अपने पिता को देखा होगा की जब आप उठते है पिताजी आपसे पहले उठते है । और काम करने के लिए जाते है तो इसका कारण केवल ‌‌‌यही होता है की वे आपको पाल सके । आपका अच्छी तरह से पालन कर सके । आपकी सभी जरूरतो को पूरा किया जा सके । तो यह प्यारा ही होता है ।

‌‌‌3. भाई बहन का प्यारा होना

दोस्तो एक भाई को अपनी बहन प्यारी लग सकती है । इसका मतलब कोई गलत नही है । बल्की भाई भी अपनी बहन को अच्छा मानता है और उसका भला चाहता है । भाई चाहता है की उसकी बहन अपने जीवन में खुश रहे तो यह सब प्यारा होता है ।

और उसी तरह से बहन के लिए उसका भाई भी प्यारा होता है । ‌‌‌बहन भी अपने भाई से प्रेम करती है और वह चाहती है की उसका भाई इस दुनिया का सबसे अच्छा व्यक्ति हो और उसकी जीवन में रक्षा करे । इसके साथ ही वह अपने जीवन में अपने लक्ष्यो को हासिल करे । तो यह सब प्यारा होता है ।

‌‌‌4. छोटे बच्चे होते है प्यारा

दोस्तो हर किसी को बच्चे काफी अधिक प्यारे लगते है । और बच्चे को देख कर वृद्ध भी उनके साथ खलने लग जाते है । बच्चो की नादानी को देख कर हर किसी के चेहरे पर खुशी आ जाती है । तो यह सब प्यारा होना होता है ।

बच्चे को सभी प्रेम करते है । और बच्चे के लिए सभी अपने आप ‌‌‌की खुशियो को भी छोड़ सकते है ।

आपने देखा होगा की जब आपके रिस्तेदार आपके पास आते है तो वे आपके लिए कुछ न कुछ जरूर लाते है । यह असल में आपके लिए होता है । क्योकी बड़ो के लिए चिजो का अधिक महत्व नही रहता है । जब आपके लिए कोई कुछ लाता है तो आप खुश हो जाते है । आपने ऐसा अपने बच्पन में ‌‌‌देखा होगा ।

हमारे यहां तो ऐसा होता है । क्योकी जब बचपन में थे तो जब भी हमारा कोई रिस्तेदार आता है तो वह हमारे लिए कुछ न कुछ जरूर लाता है । और वह सब लेकर हम काफी खुश हो जाते थे । और ऐसा आज भी होता है । हमारे फुफा जी जब भी हमारे पास बचपने में आते थे हजमारे लिए टॉफी लाते थे । जिन्हे खा कर हम ‌‌‌खुश हो जाते थे । तो इससे पता चलता है की हम उनके लिए प्यारा है ।

‌‌‌5. परिवार के लिए सभी प्यारा होना

दोस्तो परिवार में जो लोग रहते है उन सभी के लिए एक दुसरे प्यारे होते है । और वे अपने परिवार की खुशी के लिए कुछ अच्छा कर सकते है । तो यह एक तरह का प्यारा ही है ।

परिवार के लोगो का पेट भरने के लिए अपना पेट खाली रखना । किसी एक के बीमार होने पर सभी दुखी होना ‌‌‌आदी सब कुछ दर्शाता है की आप सभी के लिए प्यारा हो ।

‌‌‌6. पति के लिए प्यारा होना

दोस्तो एक पति के लिए उसकी पत्नी प्यारी होती है । और वह अपनी पत्नी को खुश करने के लिए सब कुछ करता है । जब भी सुबह होती है तो उठ कर काम करने के लिए जाता है । और छोटे बड़े त्योहार पर उसके लिए कुछ उपहार लेकर आना । हर छोटी बड़ी खुशी पर पत्नी को खुश करना आदी सभी ‌‌‌दर्शाता है की पति के लिए पत्नी प्यारा होती है ।

‌‌‌7. पत्नी के लिए प्यारा

जब किसी महिला का विवाह हो जाता है और जिस पुरूष के साथ विवाह होता है उसकी महिला पत्नी होती है । और एक पत्नी भी अपने पति से प्यार करती है । और अपने पति को कभी दुखी नही देखना चाहती है । इसके साथ ही जब पति काम कर कर घर आता है तो पति की सेवा करना और उसकी हर ख्वाईस ‌‌‌को पूरा करना आदी दर्शाता है की पत्नी के लिए पति प्यारा होता है ।

दोस्तो इस तरह से इस संसार में हर कोई किसी न किसी के लिए प्यारा जरूर होता है ।

प्यारा का मतलब होता है जिससे प्यार किया जा सके । क्योकी मां अपने बेटे से प्यार करती है । अपनी बेटी से करती है । एक पत्नी अपने पति से ‌‌‌करती है । तो यह सब प्यारा होता है ।

इस तरह से प्यारा शब्द का मतबल प्यारा करने योग्य होता है । अक्सर लोग धन दोलत को अपने पास रखते है । उन्हे खोना नही चाते है । अधिक से अधिक धन कमाना चाहते है तो यह भी प्यार होता है । और इसे धन प्यारा होना कहा जाता है  ।

ऐसा होना कोई गलत नही है । क्योकी ‌‌‌आज सभी को धन प्यारा होता है और इसके पिछे का कारण इस संसार में चल रही प्रक्रिया है । क्योकी आज आप धन के बिना कुछ नही कर सकते हो इस कारण से सभी को धन प्यारा होगा ही ।

इस तरह से हम कह सकते है की आप प्यारा का मतलब समझ गए होगे । मगर हम यहां पर आपको प्यारा के पर्यायवाची शब्द या समानार्थी ‌‌‌शब्दो के बारे में बताने के लिए आए थे । जो की आप जान गए होगे ।

बतान न भूले की लेख कैसा लगा ।

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago