raat me perfume lagana chahiye दोस्तों इत्र के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। इत्र एक ऐसी चीज है , जिसका यूज हम अक्सर करते रहते हैं। शादी विवाह आदि के अंदर जाने से पहले इत्र का प्रयोग करते हैं। इसके अलावा कुछ लोग तो इत्र के इतने अधिक शौकिन होते हैं , कि वे हर समय इत्र को लगाये ही रहते हैं। हालांकि यदि आप भी इत्र का यूज करते हैं , तो आपको इत्र लगाने के नियमों के बारे मे पता होना चाहिए । यदि आपको इत्र लगाने के नियमों के बारे मे नहीं पता है , तो आप बड़ी मुश्बित के अंदर फंस सकते हैं। अक्सर आपने देखा होगा , कि आपको अक्सर रात मे इत्र लगाने के लिए मना किया जाता है , तो यह सब क्यों होता है ? इसके बारे मे हम बात करेंगे ।
वैसे तो कई प्रकार की पूजा के अंदर इत्र का इस्तेमाल किया जाता है , और देवताओं को आकर्षित करने के लिए इत्र का प्रयोग होता है। मगर आपको बतादें कि सिर्फ देवताओं को ही इत्र पसंद नहीं होता है। वरन भूत प्रेत को भी इत्र पसंद होता है। इसलिए यदि आप देवताओं को आकर्षित करने के लिए इत्र का प्रयोग कर रहे हैं , तो ठीक है। मगर देवता का तो पता नहीं मगर भूत प्रेत इन चीजों से जल्दी ही आकर्षित हो जाते हैं।
दोस्तों ज्योतिष के अंदर यह माना जाता है , कि रात के अंदर भूलकर भी इत्र को नहीं लगाना चाहिए । ऐसा माना जाता है कि यदि कोई रात के अंदर इत्र को लगाता है , तो उसके घर के अंदर धन की कमी होने लग जाती है। और उसको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए रात मे इत्र लगाने की बजाय आप दिन मे इत्र लगा सकते हैं। और यदि आपके यहां पर पहले से ही आर्थिक नुकसान हो रहा है , तो इत्र कम से कम रात मे तो भूल कर भी नहीं लगाना चाहिए ।
दोस्तों यदि आप रात के अंदर इत्र लगाकर बैठे हैं। ठीक है , आप घर मे इत्र लगा रहे हैं , तब तक हो सकता है , कि सब ठीक रहे । मगर अचानक से कोई काम आपके पास आ गया । और उसके बाद आपको घर से बाहर जाना पड़ा , तो ऐसी स्थिति के अंदर आपके पीछे कोई बुरी उर्जा लग जाएगी और आपको पता नहीं चलेगा । इस संबंध मे आपको एक रियल घटना बताते हैं। एक महिला थी , जिसका नाम चूनी देवी था , वह महिला शादी के अंदर दिन मे ही इत्र लगाकर गई थी। और वहां पर एक झाड़ी के नीचे पेशाब करने गई , तो एक प्रेतनी उसके पीछे लग गई और बाद मे किसी बाबा ने उस प्रेतनी से पूछा कि वह उस महिला के साथ कैसे आई ? तो उसने बताया कि उसका इत्र उसे पसंद आ गया था । इस तरह से आपको सावधानी बरतनी होगी , वरना बड़ा नुकसान हो सकता है।
आप जब रात मे इत्र लगाकर कहीं पर जाते हैं , तो आपको बुखार हो सकता है। असल मे यह किसी बुरी उर्जा का असर होता है। उसके असर की वजह से आपको बार बार अंडाई आना शूरू हो जाएगी । और उसके बाद बुखार होने लग जाएगा । आपकी पूरी हिम्मत टूट जाएगी । तो यह सब रात मे इत्र लगाने से बहुत अधिक होता है। कई लोगों के साथ होता रहता है।
रात मे इत्र लगाना आपके दिमाग पर चढ़ सकता है। और इसकी वजह से यह भी देखा गया है , कि इंसान सही तरह से सो नहीं पाता है। इसलिए यदि आपको भी इत्र लगाने के बाद अच्छी नींद लेने मे परेशानी हो रही है , तो भूलकर भी रात मे इत्र ना लगाएं ।
दोस्तों रात मे इत्र लगाने के बारे मे यह कहा जाता है , कि इसकी वजह से आपके घर मे कलह हो सकती है। क्योंकि एक बुरी उर्जा जोकि आपके पीछे होती है। वह कुछ भी आपके साथ सही सही नहीं होने देती है। आप उस उर्जा को अपनी आंखों से नहीं देख सकते हैं। मगर वह आपसे बुरा से बुरा काम करवाती रहती है। और आपको इसके बारे मे पता भी नहीं चलता है।
दोस्तों रात मे इत्र लगाने से यह भी हो सकता है , कि आपको रात के अंदर डर महसूस हो । आपके साथ ऐसा हो सकता है। कि आपको कुछ दिखाई दे । जैसे कि आप सो रहे हैं , तो आपको ऐसा लग सकता है , कि कोई है , जोकि आपको मारने का प्रयास कर रहा है या फिर आपके साथ सोया हुआ है। तो इस तरह की अजीब हरकते आपके साथ हो सकती हैं।
रात के अंदर इत्र लगाने से सिरदर्द होने का खतरा भी काफी अधिक होता है। क्योंकि इसकी गंध काफी तेज होती है। और रात को आपको बस एक कमरे के अंदर सोना होता है , जोकि आपके सिर को प्रभावित करती है। जिससे कि आपका सिरदर्द हो सकता है। जबकि दिन मे आप घूमते रहते हैं , तो वह गंध इधर उधर बिखर जाती है , और आपको अधिक परेशान नहीं करती है।
रात मे इत्र लगाने से आंखों मे जलन होने का खतरा हो सकता है। जैसे कि आप उपर कंबल वैगरह लेकर सोते हैं , तो इत्र की गंध आपको काफी परेशान करेगी । इससे आपके आंखों मे और गले मे जलन पैदा कर सकती है। इसलिए भी रात मे इत्र को लगाने से आपको बचना चाहिए।
दोस्तों रात के अंदर इत्र लगाने से क्या होता है , कि यह कीड़ों को आकर्षित करने का काम करता है। जिससे कि कीड़े आपकी तरफ आकर्षित होंगे । खास कर गर्मियों के मौसम के अंदर तो वे आपको काट सकते हैं। मच्छर वैगरह के काटने की वजह से आप काफी अधिक परेशान हो सकते हैं।
इस तरह से दोस्तों रात के अंदर इत्र लगाना काफी डेंजर होता है। यदि आप भी रात के अंदर इत्र लगाते हैं , तो आपको सावधान रहना चाहिए । अधिक नुकसान तो नहीं हैं। मगर बुरी उर्जा यदि एक बार आपके साथ चिपक गई , तो उसके बाद आपको लेने के देने पड़ सकते हैं।
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…