राजकुमार, rajkumar ka paryayvachi shabd
राजकुमार का पर्यायवाची शब्द या राजकुमार का समानार्थी शब्द (rajkumar ka paryayvachi shabd ya rajkumar ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में जानने वाले है । तो अगर आप भी यह जानना चाहते है की राजकुमार के पर्यायवाची शब्द क्या होते है या समानार्थी शब्द क्या होते है तो आपके लिए लेख काफी उपयोगी होने वाला है ।
राजकुमार का पर्यायवाची शब्द या राजकुमार का समानार्थी शब्द (rajkumar ka paryayvachi shabd ya rajkumar ka samanarthi shabd)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
राजकुमार | राजपुत्र, कुँवर, प्रिंस, युवराज, राजपूत, नवाबजादा, कुँअर, नृपात्मज, शाहज़ादा, राजकुँवर । |
राजकुमार in Hindi | raajaputr, kunvar, prins, yuvaraaj, raajapoot, navaabajaada, kunar, nrpaatmaj, shaahazaada, raajakunvar . |
राजकुमार in english | Prince. |
राजकुमार का अर्थ हिंदी में
दोस्तो राजकुमार का अर्थ होता है राजा का पुत्र । यानि जो राजा महाराजा होते है उनकी जो संतान होती है और संतान में जो पुत्र होता है वह आगे जाकर राजा बनता है । और जब तक पुत्र राजा नही बन जाता है तब तक उसे राजकुमार कहा जाता है । यानि राजा का पुत्र । वही पर जो संतान राजा की बेटी होती है उसे राजकुमारी कहा जाता है ।
अगर बात की जाए की राजकुमार शब्द के अर्थ क्या होगे तो कुछ इस तरह से समझाया जा सकता है –
- राजा का पुत्र ।
- वह पुत्र जो की राजा का होता है ।
- राजा की पत्नी से जन्म लेने वाला बेटा यानि राजपूत।
- वह जो राजा के बाद राज्य का उत्तराधिकारी होता है यानि युवराज ।
- राजघराने का लड़का यानि शहजादा या शाहजादा ।
- राजा के बाद वह जो राजा की गद्दी पर अधिकार करने वाला है यानि राजकुँवर ।
तो इस तरह से दोस्तो राजपुत्र, राजपुत, राजकुंवर, शहजादा आदी जो शब्द प्रयोग में लिए जा रहे है वह राजा शब्द के अर्थ को बताने का प्रयास करते है ।
राजकुमार का वाक्य में प्रयोग
- कल राजकुमार ने पुरी प्रजा को धन दान दिया ।
- राजा साहब के यहां राजकुमार का जन्म हुआ है जिसके कारण से पुरी प्रजा को मिठाईयां बाटी जा रही है ।
- मेरे पिता के पास तो इतना धन है की मैं तो एक राजकुमार का जीवन गुजार रहा हूं ।
- जब से समलाल गुगल कंपनी में नोकरी करने लगा है । तब से राजकुमार का जीवन गुजार रहा है ।
- अगर जीवन में सफलता मिल जाए तो मेरे बेटे राजकुमार की तरह रहेगे ।
राजकुमार के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग
- राजा साहब ने अपने बड़े राजपुत्र को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है ।
- जब लोगो में आतंक बढने लगा तो युवराज ने ही सभी को सांत किया ।
- दुश्मन सेना हमारे राज्य के सभी सेनिको को मारने ही वाले थे की अचानक राजकुंवर के दिमाग में एक योजना आई और उन्होने उसी के अनुसार दुश्मनो को हरा दिया ।
- महेश तुम अभी तीस वर्ष के हो गए हो और घर में शाहजादा की तरह पड़े रहते हो कुछ काम कर लिया करो ।
राजकुमार कौन होता है
दोस्तो राजकुमार के बारे में शायद आपको पता होगा । क्योकी पहले क्या होता था की राजाओ का शासन होता था । जिसके कारण से राज्य में जैसा राजा चाहता था वैसा ही होता था । अगर राजा अच्छा होता था तो प्रजा को दुखो को देखना तक नही पड़ता था । मगर वही पर राजा अच्छा नही होता था तो प्रजा को सुख देखने को नही मिलते थे ।
और एक राजा के जाने के बाद में दूसरा राजा बन जाता था । और इसी तरह से यह चलता रहता था । हालाकी वह जो दूसरा राजा बनता था वह राजा का बेटा होता था और जो राजा का बेटा होता है उसे ही राजकुमार कहा जाता है ।
यानि जो राजा का बेटा है या जो राजघराने से ताल्लुक रखता है वह राजकुमार होता है । राजा के बाद में शासन करने का अधिकार उसी के पास होता था । मगर समस्या तब आ जाती थी जब राजा के एक से अधिक बेटे होते थे । क्योकी उस समय दोनो को राजा नही बनाया जाता था । किसी एक को बनाना होता था । मगर अब एक कौन राजा बने इसका निर्णय करना भी आसान नही होता था ।
अगर दोनो में से किसी ऐसे राजकुमार को राजा बना दिया जाता जो की युद्ध कला में कम ताक्तवर हो और उसे निर्णय करने के बारे में नही पता हो तो राज्यस का नास हो सकता था । जिसके कारण से राजा लोग अपने बेटो की परिक्षा लेते थे और जो राजकुमार पास होता था । उसी को राजा बना दिया जाता था । इस तरह से चलता रहता था ।
तो इस तरह से जो राजा के बेटे है वह राजकुमार होते है । जैसे की आपको पता होगा की पहले राजा की एक पत्नी नही होती थी बल्की एक से अधिक पत्नी होती थी । तो राजा की सभी पत्नियो में से जो पत्नी बेटे को जन्म देती थी वह बेटा राजकुमार के नाम से जाना जाता है ।
मगर अब यहा पर भी बात कुछ अलग बन सकती है । क्योकी आपको पता होगा की सभी पत्नी में से एक पत्नी ऐसी होती है जो की राजा के पास बेठने का अधिकार रखती है । और बाकी की नही बेठ सकती है । तो अगर बेटे का जन्म उस पत्नी से होता है तो वह सभी में से ज्यादा महत्व रखता है । मगर होता वह भी राजकुमार है ।
इस तरह से दोस्तो चाहे जैसे भी जन्मा हो । मगर जब राजा का बेटा होता है तो उसे राजकुमार ही कहा जाता है।
राजकुमार भविष्य का राजा होता है
दोस्तो आपको पता होना चाहिए की राजकुमार जो भी होता है वह आने वाले समय में राजा बन जाता है । जैसे की कोई राजा है और वह अभी सांसन कर रहा है । मगर जैसे ही उसका सांसन खत्म होता है । मतलब राजा की मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद में राजा के पद को संभालने के लिए उसका बेटा यानि राजकुमार आता है । और यह बात आपको पता होनी जरूरी होती है ।
और यही कारण है की राजा चाहता है की उसके घर में राजकुमार का जन्म हो । क्योकी राजकुमार न केवल राजा का बेटा होता है बल्की वह एक राजकुमार होता है जो की आने वाले समय में राजा बन कर प्रजा की सेवा करता है । और अपने राज्य की हिफाजत करने में अपनी भुमिका निभाता है । क्योकी पुरुषो में जैसा बल होता है वह महिलाओ में नही होता है और पुरुष महिलाओ की तुलना मे निर्णय भी सही लेते है । और यही कारण होता था की राजा एक राजकुमार के जन्म की आश हमेशा रखता था ।
अगर आप प्राचीन इतिहास उठा कर देखते हो तो आपको पता चल जाएगा की राजकुमार ही वह होता है जो की राजा के बाद में राज्य पर शासन करता है । हालाकी अगर राजा के शासन में ही किसी दुसरे राजा ने राज्य को हासिल कर लिया होता है तो पहले वाले राजा का राजकुमार राजा बनने का पद खो देता है । क्योकी अब उसे राजा बनने के लिए अपने राजय को वापस जीतना होता है । हालाकी यह तभी संभव है जब राजकुमार के पास एक अच्छी ताक्त हो । और एक अच्छी सेना हो ।
मगर वही पर किसी बीमारी के कारण से राजा की मोत हो जाती है तो फिर राजकुमार अगले राजा होते है । और न चाहते हुए ही राजा के बीमार होने पर राज्य को राजकुमार को ही संभालना होता है । और यह पता होना जरूरी है ।
राजकुमार के पास शिक्षा होनी जरुरी है
दोस्तो आपने देखा होगा की पहले जो राजा होते थे वे शिक्षित होते थे । और आपने महाभारत में भी ऐसा देखा होगा की राजा के बेटे शिक्षा लेने के लिए गुरुकुल में जाया करते थे । और उसी तरह से राजा अपने राजकुमार को भी शिक्षा देने के लिए भेज देता था । और यह बात आपको पता होगी ।
पहले क्या होता था की शिक्षा का मतलब केवल अध्ययन नही होता था । बल्की शिक्षा में वह सब कुछ सिखाया जाता था जो की एक राजा बनने के योग्य होती है । आपको पता होगा की राजा के बादे में राज्य पर शासन करने वाला राजकुमार ही होता है । तो राजकुमार के पास ज्ञान का होना जीतना जरूरी होता है उतना ही जरूरी यह होता है की उसे अन्य तरह की जानकारी हो जो की एक राजा के लिए जरूरी होती है।
सबसे पहले आती है युद्ध की बात क्योकी राजकुमार को अपने भविष्य में युद्ध करना पड़ता है । और जब राजकुमार शिक्षा लेने के लिए गुरुओ के पास ए होते है तो राजकुमार को युद्ध कला भी शिखाई जाती है । और यह आप महाभारत में अच्छी तरह से देखर चुके है ।
तो इन सभी के द्वारा यह एक बात समझ में आती है की राजकुमार को शिक्षा दी जाती थी । और शिक्षा भी कोई आज की तरह की शिक्षा नही थी बल्की उस शिक्षा में आज की शिक्षा की तुलना में काफी फर्क था । वहां पर युद्ध के लिए तैयार किया जाता था तो दूसरी तरफ धर्म के बारे में बताया जाता था ।
और प्रजा की किस तरह सेवा करनी चाहिए । किस तरह से रहना चाहिए । किस तरह से दुश्मन की पहचान करनी चाहिए । अगर किसी तरह की समस्या हो तो उससे कैसे निकला जाए आदी सभी तरह की जानकारी दी जाती थी ।
जो की राजा के पुत्र राजकुमार के लिए जरुरी होती है । तो कहा जा सकता है की राजकुमार को शिक्षा दी जाती थी ।
इस तरह से दोस्तो हमने इस लेख में राजकुमार का पर्यायवाची शब्द या राजकुमार का समानार्थी शब्द के बारे में जान लिया है । अगर लेख अच्छा लगा तो कमेंट में बताना ।