रोज का पर्यायवाची शब्द या रोज का समानार्थी शब्द (Roj ka paryayvachi shabd ya ROJ ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही रोज को पूरी तरह से समझाएगे
1. डेली (daily)
2. रोजाना (rozaana)
3. प्रतिदिन (pratidin)
4. हररोज (harroz)
5. हरदिन (hardin)
6. सर्वदा (sarvada)
7. सदा (sada)
8. अक्सर (aksar)
9. सदैव (sadaiv)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
रोज | डेली, रोजाना, प्रतिदिन, हररोज, हरदिन, सर्वदा, सदा, अक्सर, सदैव । |
रोज in Hindi | delee, rojaana, pratidin, hararoj, haradin, sarvada, sada, aksar, sadaiv . |
रोज in English | Daily, day to day |
महत्वपूर्ण | रोजाना, प्रतिदिन, डेली, सदैव आदी। |
दोस्तो रोज का अर्थ होता है प्रतिदिन ।
यानि दोस्तो जो कुछ हमेशा के लिए होता है मतलब आज भी हुआ है और कल भी होगा और आने वाले दिनो में भी होता रहेगा तो वह रोज है । जैसे की पृथ्वी जो होती है वह रोज घुमती है। मतलब वह प्रतिदिन घुमती रहती है । तो इसी तरह से इसका प्रयोग किया जाता है ।
अब आप यह समझे की रोज शब्द का प्रयोग उस स्थान पर होता है जहां पर प्रतिदिन की बाती है । और इसके अर्थ की बात करे तो वह कुछ इस तरह से हो सकता है —
वह जिसे हम प्रतिदिन कहते है रोज होता है ।
वह जो रोजाना के रूप में जाना जाता है रोज होता है ।
वह जो डेली के नाम से जाना जाता है मतलब डेली रोज होता है।
तो इस तरह से दोस्तो रोज के पर्यायवाची शब्द ही असल में अर्थ हो सकते है ।
वह तो रोज स्नान करता है ।
महेश तो रोज स्कूल जाता है ।
राहुल गरीब घर से है तभी इतना छोटा होने पर भी रोज काम करने के लिए जाता रहता है ।
अगर इसी तरह से रोज मेहनत करेगे तभी जीवन में सफल हो सकते है।
दोस्तो आज मानव जो होता है वह अपने जीवन को चलाने के लिए धन हासिल करता रहता है। ओर आपको भी पता है की जब धन होगा तभी अन्न होगा और अन्न होगा तभी पेट भर सकता है। साथ हीइस जीवन में बहुत कुछ ऐसा होता है जो की बिना धन के पूरा हो ही नही सकता हैं । मतलब साफ है की उसे पूरा करने के लिए धन की जरूरत है और यह जो धन होता है उसे प्राप्त करने के लिए मानव को डेली काम पर जाना पड़ता है।
अगर कोई मजदुर है तो उसे प्रतिदिन मजदुरी करने के लिए जाना पड़ता है तब जाकर वह धन हासिल कर सकता है । अगर कोई किसी कंपनी में काम करता है तो उसे वहां पर प्रतिदिन काम करने के लिए जाना होता है।
तो इस तरह से मानव जो काम प्रतिदिन कर रहा है उसे रोज करना कहा जाता है ।
मतलब हुआ की प्रतिदन के स्थान पर रोज का प्रयोग हो सकता है और फिर इस तरह से कहा जाएगा की मानव रोज काम करने के लिए जाता है। वैसे जीवन में कार्य ही ऐसा नही है जो की रोज होता हैं बल्की हम सुबह के समय में तो जागते है और रात को सोते है तो यह भी रोज होता है और इसी तरह से हम रोज भोजन करते है । इसके अलावा अगर आप स्कूल में पढने वाले छात्र है तो आप हमेशा ही स्कूल में जाते होगे ।मतलब प्रतिदिन स्कूल में जाते है तो आपके लिए यह कहा जा सकता है की आप रोज स्कूल में जाते है ।
तो कहने का मतलब है की मानव के जीवन में बहुत कुछ है जो की रोज होता है । और आप इस बात से यह समझ सकते है की रोज का अर्थ प्रतिदिन से होता है और जो प्रतिदिन होता है वह रोज होता है।
रोज क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…