Uncategorized

साही का पर्यायवाची शब्द क्या होते है लिखिए, porcupine synonyms in hindi

साही का पर्यायवाची शब्द या साही का समानार्थी शब्द (saahee ka paryayvachi shabd ya saahee ka samanarthi shabd, porcupine synonyms in hindi) के बारे में आज हम इस लेख में जानने वाले है । हम जानेगे की साही का पर्यायवाची क्या है और आखिर साही कितने प्रकार के है । तो लेख आपके लिए उपयोगी होगा ।

साही का पर्यायवाची शब्द या साही का समानार्थी शब्द(saahee ka paryayvachi shabd ya saahee ka samanarthi shabd, porcupine synonyms in hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya  samanarthi shabd)
साहीसाही, शल्यक, खारपुश्त, ‌‌‌प्रोकोपीन
साही in Hindisaahee, shalyak, khaarapusht, ‌‌‌prokopeen .
साही in Englishsaahee

साही का अर्थ हिंदी में || meaning of porcupine in hindi

दोस्तो साही का अर्थ होता है तेज़, लंबे कांटोंवाला एक पशु। यानि साही एक तरह का जंतु होता है जिसके शरीर पर लंबे और तेज नुकिले कांटे पाए जाते है । इसे अंग्रेजी भाषा में porcupine कहा जाता है । साही जंतु के शरीर की लंबाई 63-91 सेमी होती है । इसके शरीर पर जो बाल पाए जाते है वह ‌‌‌भी मजबुत होते है ।

अगर बात करे की साही शब्द का अर्थ क्या होता है तो इसे कुछ इस तरह से समझाया जा सकता है –

  • एक ऐसा जंतु जिसके शरीर पर कांटे होते है ।
  • तेज़, लंबे कांटों वाला एक पशु।
  • 60-90 सेमी तक का लंबा जंतु जिसके शरीर पर काटे लंगे होते है जो की उसकी रक्षा करने का काम करते है साही होता है ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो साही शब्द का अर्थ या मतलब किसी जंतु से होता है । जो की अपने शरीर पर कांटे लिए हुए होता है । वैसे जो आपको चित्र में दिखाई दे रहा है साही बिल्कुल ऐसा ही होता है ।

‌‌‌साही शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word porcupine in a sentence in Hindi

  • आपके घर में कितना प्यारा साही है ।
  • किसन साही को पालने का काम करता है ।
  • दुनिया में आपके जैसा साही कही नही देखने को मिलने वाला है ।
  • भाई मुझे तो साही के शरीर पर जो काटें होते है वह सबसे प्यारे लगते है ।

‌‌‌साही के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग || Use of synonyms of porcupine in sentence in Hindi

  • कल में दिल्ली जा रहा था तो रास्ते में साही जंतु को देखने का मोका मिला ।
  • किसन अक्षर सर्कस में साही का खेल देखने के लिए जाता है  ।
  • महेश ने एक साही को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी और वह स्वयं ही घायल हो गया ।
  • हमारे घर में साही आ गया जिसे ‌‌‌कुत्ते ने बहुत काटने की कोशिश की मगर कुत्ता स्वयं ही घायल हो गया ।

‌‌‌साही किस तरह का पशु होता है बताइए || what kind of animal is porcupine in Hindi

दोस्तो साही जो होता है वह एक तरह का छोटा जानवर होता है जो की आकार में लगभग 20-25 सेमी (8-10 इंच) लंबे होते हैं । आपको बाता दे की यह जो सही होता है वह देखने में आपकेा एक छोटा ही जानवर लगता है क्योकी आकार जो होता है वह छोटा होता है । मगर जब इसके कान की बात करे तो वह इसके शरीर से बड़े दिखाई देते है ।

यह एक ऐसा जानवर होता है जिसके शरीर पर पूंछ होती है जो की कांटो की बनी होती हैऔर इस पूछ को झाड़ीदार पूछ कहा जाता है । इनके पास तेज दांत होते है जो की उन्हे भोजन करने में उपयोगी होते है । दोस्तो आपको बातदे की साही का उपरी शरीर जो होता है उस पर कांटे होते है जो की काफी अधिक नुकीले होते है और यह त्वचा से जुड़े होते है ।

दोस्तो आपको बता दे की यह जो कांटे होते है यह इनकी सुरक्षा करने का काम करते है और यह शाही को कभी नुकसान नही पहुंचाते है मगर जैसे ही दूसरा जानवर जैसे की शेर इस पर हमला करता है तो कांटे उसे चुभ जाते है और वह इसे निकालने में असफल रहता है और इसी के चलते मृत्यु का सामना भी करना पड़ता है ।

शाही को अगर ​किसी जानवर का शिकार करना होता है तो वह उसे अपने दांतो से पकड़ लेता है जो की काफी अधिक तेज होते हे और शिकार को पल भर में मार देते है । जिसके कारण से शाही जैसे जानवरो को आसानी से भोजन मिल जाता है ।

अगर इसके नुकीले कांटो बारे मे बात करे तो सच में यह इनके बचाव के रूप में काम में आता है क्योकी जैसा की हमने आपको बातया की शेर भी इन कांटो के कारण से मर सकता है तो यहसच भी होता है क्योकी इसके कांटे इतने नुकीले होते है की यह उसे मार देते है ।

दरसल यह ​शेर की त्वचा के अंदर जाते रहते है और इस कारण से ही उसकी मृत्यु हो जाती है । और यह आपको पता होना जरूरी है । अगर शाही के पास कांटे नही होते तो उनका जीवन इस धरती पर मुश्किल हो जाता था क्योकी यह आप अपने कांटो के कारण से ही जाने जाते है जो की नुकीले होते है और यही कारण है की अन्य जानवर इसका शिकार नही करते है और इनकी जान बची रहती है ।

‌‌‌साही कितने प्रकार के होते है || how many types of porcupines are there in Hindi

दुनिया में अलग अलग तरह के साही पाए जाते है । जो की एक दूसरे से रंग रूप और आकार व आवास के आधार पर भिन्न होते है । तो इस तरह से साही के प्रकार बनते है जो कुछ इस तरह से है –

1. क्रेस्टेड पोरपाइन , crested porcupine

क्रेस्टेड पोरपाइन एक तरह का सही होता है जो की आकार में छोटा हेाता ळै और वजन में भी कम होता है । इसका सिर जो होता है वह कुछ अलग होता है क्योकी यह एक तरह से शिखा की तरह होता है और आपकेा बात दे की इसका उपयोग कर कर यह शिकारियों को मार देता है ।

क्रेस्टेड पोरपाइन केवल दूसरे जानवरो को ही नही खाता है बल्की यह असल में पत्तियों और फलों को खाता हुआ देखा जाता है ओर यह जमीन से जुड़कर रहते है । वैसे आज के समय में क्रेस्टेड पोरपाइन को एक लुप्त साही के रूप में जाना जाता है क्योकी आज इसकी सख्या कम ही देखने को मिलती है । यह अधिकांश अफ्रिका के अदंर देखे जाते है ।

2.  ब्राजीलियाई साही , Brazilian porcupine

ब्राजीलियाई साही के बारे में आपको नाम से ही पता हो जाना चाहिए की यह ब्राजील के अंदर रहने वाला एक तरह का सही होता है । मगर आपको बता दे की आज के समय में इसे दुर्लभ माना जाता है ।

आपको बात दे की इसका जो शरीर होता है वह भी बड़ा गजब होता है क्योकी शरीर के पीछे की और कुछ ऐसा होता है जो की देखने में लगता है की एंटीना निकला हुआ है जो की तीखे तीखे कांटो की तरह होता है । दोस्तो आपको बता दे की इन्हे क्विल्स भी कहा जाता है जो की लंबे और तीन इंच तक हो सकते है यह इतने नुकीले होते है की शेर को भी मार सकते है ।

ब्राज़ीलियाई साही जो होता है वह काफी अधिक समझदार होता है यह अपने कांटो का उपयोग किसी भी जानवर को मारने के लिए नही कर कर अपनी सुरक्षा के लिए करते है और यही बात सच में काफी अधिक अच्छी लगती है । अगर ब्राज़ीलियाई साही के बारे में ही बात की जाए तो इसका जो शरीर होता है वह छोटा मगर मोटा होता है जो की देखने में एक हट्ठा कट्ठा शाही लगता है ।

3. भारतीय कलगीदार साही, Indian crested porcupine

Indian crested porcupine के बारे में आपको यह पता होना चाहिए की यह सही परिवार का ही एक साही होता है जो की भारत में ही देखा जाता है । यह साही वनो मे पाया जाता है और इसके पूछ की और लंबे और नुकीले कांटे से होते है ।

अगर Indian crested porcupine के सिर के बारे में बात करे तो यह गोल सा होता है वही पर इसका पूरा जो आकार होता है वह छोटा होता है जो देखने में काफी अधिक प्यारा लगता है । मगर हम इसे छु नही सकते है और इसका कारण यह है की इसके पास जो कांटे होते है वे इसकी सुरक्षा करने का काम करते है ।

Indian crested porcupine एक तरह का अनूठी विशेषता रखने वाला जानवर होता है यह अपने पास एक लंबी पूछ सकता है जिस पर पूरे के पूरे कांट होते है और यही इसे अलग जानवर बना देती है। हालाकी पूछ पर कांटे तो बाकी सही पर भी पाए जाते है मगर Indian crested porcupine एक ऐसा सही होता हे जो की अन्यो से अलग होता है । और इसकी पूछ पर जो कांटे होते है वे सच में वे इसे अलग बना देते है ।

4. सुंडा साही , Sunda porcupine

Sunda porcupine एक तरह का सही होता है जो की इंडोनेशिया के जंगलों में आपको असानी से देखने को मिल जाएगा । दोस्तो आपकेा बता दे की IUCN द्वारा एक कमजोर प्रजाति के रूप में Sunda porcupine को दर्शाया जाता है । जिसका मतलब होता है की यह जो Sunda porcupine होता है वह असल में एक तरह का कमजोर साही होता है ।

Sunda porcupine एक ऐसा सही है जो की जंगलो में रहता है और जंगल में अगर किसीत हर का नुकसान होता है जैसे की पेड़ो की कटाई होती है तो इससे क्या होता है की Sunda porcupine को भी नुकसान होता है इनकी आबादी कम हो सकती है । इस कारण से इं​डो​नेशियां में वनो की कटाई पर प्रतिबंध भी लगाया गया है ।

5. मैक्सिकन बालों वाला बौना साही , Mexican hairy dwarf porcupine

Mexican hairy dwarf porcupine एक तरह का सही होता है जो की आकार में बौना हेाता है । दोस्तो यह जो सही होता है वह कांटेदार कृंतक है और यह मेक्सिको के जंगलों में पाया जाता है । अगर इसे देखना पंसद करते है तो आपको मेक्सिको के जंगलों में ही जाना होाग ।

Mexican hairy dwarf porcupine जो होता है वह आकार में भी अन्य साही से छोटा हेाता है और इसके पास अनोखे तरह के बाल भी पाए जाते है । अगर इसके निवास स्थानो को नुकसान पहुंचाया जाता है तो इससे क्या होता है की इनकी जो आबादी होती है उनमे भी कमी आ सकती है ।

6. केप साही, Cape porcupine

Cape porcupine एक तरह का सही होता है जो की देखने में छोटे आकार का हेाता है । इसका जो पूरा का पूरा शरीर होता है वह कांटो का बना होता है । मतलब यह है की इसके शरीर पर कांटे पाए जाते है जो की सिर को छोड़ कर पूरे शरीर पर होते है । यह देखने में काफी अधिक नुकिले होते है और जानवरो से सुरक्षा करने का काम करते है ।

Cape porcupine जो होता है वह पेड़ो पर भी आसानी से चढ जाता है और आपको बता दे की यह अपना जीवन पेड़ो पर बिताता है । यह फलो और कीड़ो को दोनो को अपने भोजन के रूप में काम में लेता है अत इसे मांसाहारी भी कहा सकता है ।

Cape porcupine में एक अलग ही तरह की विशेषता होती है यह तीव्र गध को सुघता है और यह पता लगा लेता है की इस पर खतरा आने वाला है और तभी यह तैयार हो जाता है और कांटो के कारण से शेर और चीते जैसे जानवरो से भी बच जाता है । यह जो सही होता है वह अफ्रीका के क्षेत्रो में भी देखा जाता है जहां पर यसह जंगलो और घास के मैंदानो में तो आसानी से रह ही सकते है मगर पहाड़ो पर भी देखे जाते है जो की इसे काफी अलग बना देते है ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो साही के पर्यायवाची शब्द या साही के समानार्थी शब्द होते है ।

Recent Posts

  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

1 hour ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

1 hour ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

1 hour ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

1 hour ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

1 hour ago
  • Uncategorized

Rogi ka vilom shabd रोगी का विलोम शब्द ?

रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…

1 hour ago