सर्प / साँप का पर्यायवाची शब्द या साँप का समानार्थी शब्द
सर्प / साँप का पर्यायवाची शब्द या सर्प का समानार्थी शब्द (sarp / saanp ka paryayvachi shabd saanp ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में विस्तार से जानेगे । ताकी सर्प से जुड़ी विभिन्न तरह की जानकारी हम आसानी से हासिल कर सके ।
सर्प / साँप का पर्यायवाची शब्द या सर्प का समानार्थी शब्द (sarp / saanp ka paryayvachi shabd saanp ka samanarthi shabd)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
सर्प / साँप | भुजग, भुजंग, नाग, फणी, विषधर, दि्वरसन, अहि, उरग, सांप, दर्पी, चक्षुआ, भोगी, पवनाशन, हरि, पत्रग, सारंग, आशीविष, गूढपद, करदर्प, लेलिहान, जिह्मण, मणिघर, फणघर, चक्री, काल, विलेशय, कुण्डली, दीर्घपृष्ठ, काकोदर, दन्तशूक, दर्वीकर, तक्षक, गोकर्ण, कुम्मीनस, पृथाकु । |
सर्प / साँप in Hindi | bhujag, naag, phanee, vishadhar, divvarasan, ahi, urag, snaap darp, chuva, bhogee, pavanaasan, hari, chitta, saarang, aasheesh, gudhapad, gharadarap, laalihan, jihman, manighar, phan, chakree, kaal, shaay, kundalee, deergh prshth, kaakodar, dantashook, darveekar, takshak, gokarn, kummeenas, prthaaku . |
सर्प / साँप संस्कृत | भुजग:, भुजड़्ग:, विषधर:, उरग:, अहि:, चक्री, सरीसृप:, पृदाकु:, फणी, जिह्मग:, पन्नग:, बिलेशय:, व्याल: । |
सर्प / साँप in English | snake, reptile, serpent, reptilian, rattlesnake, ophidian. |
सर्प / साँप का अर्थ हिंदी में || Meaning of Sarp / Snake in Hindi
सर्प का अर्थ होता है साँप । यह प्राणी सरीसृप वर्ग में रखा गया है । जो की जल और थल दोनो तरह के स्थानो में आसानी से रह सकता है । मगर मुख्यत: यह प्राणी बिल्ल में रहता है जो की देखने में लंबा होता है और विषदंत पाए जाते है । शरीर पर स्केल्स पाए जाते है । इन प्राणी के कान नही होते है। जैसे आपने हिंदू धर्म के भगवान शिव को देखा होगा । उनके गले में जो सांप होता है वैसे ही सर्प होते है ।
इसे अनेक तरह से समझा जा सकता है जो है –
- पृष्ठवंशी सरीसृप वर्ग का ही एक प्राणी यानि सांप ।
- जिसका शरीर लंबा रस्सी के समान होता है यानि उरग ।
- वह जीव जीसके मुंह में विष दांत पाय जाते है यानि विषधर ।
- शिव के गले में विराजमान प्राणी यानि सर्प ।
- भगवान विष्णु का वाहन यानि शेषनाग ।
- वह प्राणी जो फण धारण कर कर बैठता है यानि फणी ।
- वह प्राणी जिसकी शिवरात्री के समय पूजा होती है और सांपो को दूध पिलाया जाता है ।
- वह प्राणी जो वर्ष में एक या दो बार ही खाना खाता है यानि सांप ।
- इसके अलवा सांप का मतलब सर्प, भुजंग, व्याल, विषधल, नाग, फणी, हरि, भौगी आदी होते है । जो की सर्प या सांप के पर्यायवाची शब्द भी होते है।
सर्प / साँप शब्द का वाक्य में प्रयोग || use of the word snake in a sentence in Hindi
- कल रात को अंधेरे में महेश को सर्प ने काट दिया ।
- कल हमारे घर में एक सापेरा आया था जिसके पास काफी अधिक बड़ा सर्प था ।
- आज के दिन सांप के दर्शन होना बड़ा अच्छा है ।
- किशोर सर्प को अपने वश में करना जानता है।
सर्प / साँप के पर्यायवाची शब्दो के वाक्य में प्रयोग
- पार्वती हमेशा ही नागदेव की पूजा करती है ।
- आज तो सुबह सुबह ही व्याल के दर्शन हो गए और आज ही शिवरात्री है लगता है की आज का दिन शुभ होगा ।
- आज शिवरात्री के दिन नाग ने मेरा बनाया गया भौजन ग्रहण किया ।
- कंचन के पिता सांपो को अपने साथ रखते है।
सर्प या सांप से जुड़े रोचक तथ्य || Interesting facts related to snake in Hindi
- क्या आपको पता है की सर्प को सरीसृप वर्ग में रखा गया है ।
- आपको शायद पता नही होगा की जीस समय डायनासौर हुआ करते थे उस समय धरती पर सांप थे और आज भी इस धरती पर सांप है इस तरह से सांप को धरती पर रहते हुए कुल 130 मिलियन वर्ष हो गए है ।
- आइसलैंड तथा अंटार्टिका दो ऐसे देश है जहां पर ठंड अधिक मात्रा में होती है । और आपको पता है की ठंड वाले स्थानो पर सांप नही रह सकते है और यही कारण है दुनिया के इन दो स्थानो पर कभी भी सर्प नही पाए जाते है।
- क्या आपको पता है की सांप कभी भी अपनी पलके नही झपका सकते है क्योकी इनके पलके पाई नही जाती है ।
- शायद आपको मालूम होगा की सांप एक ऐसा प्राणी है जो की अपने भोजन को निगलता है और ऐसा आपने देखा होगा । जब सांप चूहो को खाता है तो वह केवल निगलता है ।
- अक्सर लोगो के मन में यह सवाल रहता है की सांप के कान पाए जाते है की नही तो दोस्तो आपको बता दे की सांप के वैसे तो कोई कान नही पाए जाते है क्योकी ऐसा दिखाई नही देता है । मगर बताया जाता है की सांप के यह कान उसके शरीर के अंदर बने होते है ।
- Saw-Scaled Viper के बारे में आपने सुना होगा यह वही सांप है जो की अधिक से अधिक खतरनाक सांप के नाम से जाना जाता है।
- वैज्ञानिको ने अपने ज्ञान के आधार पर पता लगाया है की प्राचीन समय में जो सांप होते थे उनके पैर पाए जाते थे और उन सांपो के चार पैर होते थे ।
- क्या आपको पता है की ब्लैक माम्बा नामक सांप जब किसी व्यक्ति को काटता है तो उसके बचने के केवल एक प्रतिशत आसा होती है । क्योकी इस सांप के द्वार काट जाने पर 99 प्रतिशत लोग मर जाते है।
- क्या आपको पता है की ब्लैक माम्बा नामक सांप अफ्रिका में पाया जाता है ।
- सांप से बचने का केवल एक ही तरीका है और वह सांप की तरह चलना होता है । क्योकी सांप की तरह टेडी मेडी दिशा में चलते रहने से सांप आसानी से पकड नही पाता है ।
- एक रिसर्च के द्वारा यह पता लगा की दुनिया में जीतने भी सांप पाए जाते है और उनके द्वारा काटे गए लोग प्रतिवर्ष एक लाख से भी अधिक मर जाते है ।
- दुनिया का सबसे लंबा सांप 30 फिट का है और इस सांप को पाइथन रेटिकुलटेस के नाम से जाना जाता है।
- क्या आपको पता है की अजगर इतना अधिक भोजन कर सकता है की वह एक साथ छोटी गाय को खा सकता है ।
- आपको जान कर हैरानी होगी मगर सत्य है की सांप कभी भी अपने नाक से सुघता नही है । बल्की सांप सुघने के लिए अपनी जीभ का उपयोग करता है ।
- आपको जान कर हैरानी होगी की सांप का शरीर भी घटता बढता रहता है । और यह केवल ताप पर निर्भर करता है ।
- क्या आपने देखा है की सांप सोते समय भी अपनी आंखो को खुला रखते है । इसका कारण यह है की सांप आंख बद करने में सक्षम नही होता है जिसके कारण से जागते हुए और सोते हुए सांप हमेशा ही अपनी आंखो को खुला रखता है।
- बताया जाता है की दुनिया में पाए जाने वाले अनेक तरह के सांपो में सबसे छोटा सांप 4 या 5 इंच का है।
सर्प कितने प्रकार के होते है || sarp kitane prakaar ke hote hai
हमारी इस दुनिया में कुछ भी एक नही है । जिस तरह से पेड़ पौधो से लेकर मनुष्य तक सब कुछ विभिन्न तरह के होते है । जो एक दुसरे से काफी भिन्नता रखते है। इसी तरह से प्राणी भी अनेक तरह के होते है । और ठिक उसी तरह से सर्प की बात की जाए तो इस धरती पर आज इतनी अधिक मात्रा में सांप पाए जाते है की उन्हे एक नही कहा जा सकता है ।
क्योकी वे सभी सांप एक दूसरे से किसी न किसी तरह से अलग जरूर होते है । जैसे कुछ सांप ऐसे होते है जो रंग रूप के आधार पर अलग हो जाते है तो कुछ ऐसे सांप होते है जो की शरीर के आधार पर अलग अलग होते है । और उसी तरह से कुछ सांप ऐसे होते है जो की अपने जहर के आधार पर अलग हो जाते है । तो इस तरह से कहा जा सकता है की सांप अनेक तरह के होते है । तो मित्रो आज हम इन ही सांप के प्रकार के बारे में जानेगे । जो है –
1. वाइपरिडे ( वाइपर )
यह एक विषेले सांपो का प्रकार होता है । जिसमें अनेक सांपो को सामिल किया गया है । दोस्तो यह अधिकतर हवाई , ऑस्ट्रेलिया, अंटार्कटिका , मेडागास्कर जैसे स्थानो पर पाए जाते है । शायद आपको मालूम होगा की सांप के दांतो में जहर होता है और यह दांत नुकिले होते है । यह दांत उपरे वाले जबड़े पर लगे होते है ।
इन सर्प की एक खासियत होती है की यह सांप सभी को काटने पर एक सामान जहर नही देते है । बल्की यह अपनी परिस्थिती के आधार पर जहर को निकाल सकते है । जैसे कुछ लोगो को काटने पर यह सांप कम मात्रा में जहर छोडते है तो कुछ सांप ऐसे होते है जो की अधिक मात्रा में सांप को छोडते है ।
2. पूर्वी कॉपरहेड (एगकिस्ट्रोडन कॉन्टोरट्रिक्स )
पूर्वी उत्तरी अमेरिका में पाया जाने वाला यह एक जहरिला सांप होता है । अक्सर इस सांप को कॉपरहेड ही कहा जाता है । इसका पूरा नाम नही लिया जाता है । यह सांप 20-37 इंच लंबा होता है । जो की गर्दन चोडी, और शरीर मोटा साथ लिए हुए होता है । सांप का पेट जो होता वह सफेद रंग के साथ साथ जमीन के रंग के सामन दिखाई देता है । मगर पूछ जो होती है वह इस तरह की नही होती है । बल्की यह कुछ भूरे रंग की होती है । काले रंग के धब्बे भी देखे जा सकते है । इस प्रजाति के जो नर सांप होते है उनका वजन 101.5 से 343 ग्राम तक ही होता है ।
3. कोलुब्रिडे
बताया जाता है की यह सांप अन्य सांपो में सबसे बड़ा परिवार होता है । क्योकी इस प्रजाति में कुल 249 प्रजातिया पाई जाती है । इस प्रजाति के बारे में हम यह नही कह सकते है की सांप जहरिले होते है । क्योकी इस प्रजाति में दोनो तरह के सांप पाए जाते है । जो की जहरिले भी होते है और नही भी होते है । इस प्रजाति के सांपो में दांत भी कुछ विशेषता लिए हुए होते है । क्योकी इस प्रजाति के सांपो के दांत अंडाकार होते है ।
4. एलापिडे
इस प्रजाति में जीतने भी सांप पाए जाते है वे सभी विषेले होते है । दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बाते दे की इन सांपो के दंत जो होते है वे नुकिले होते है और इनके बिच में एक छेद होता है जिसमें विष होता है । यह सांप पानी में भी तैरने में सक्षम होते है । जिसके लिए शरीर के अंतिम हिस्से पर विशेष तरह की पूंछ पाई जाती है । जो की सांप को तैरने में सहायता प्रादान करती है ।
5. गार्टर सांप
अमेरिका में पाए जाने वाले यह सांप मध्य आकार के होत है । जो न तो ज्यादा बड़े और न ही ज्यादा छोटे होते है । इन सांप के मुंह पर पाई जाने वाली आंखो का आकार गोल होता है । सांप को पहचानने के लिए उनकी त्वचा पर कुछ फेरोमोन पाए जाते है और यह नर और मादा में अलग अलग तरह के होते है । आपको बता दे की यह सांप कोई शाकाहारी सांप नही होता है बल्की यह सांप मांसाहारी होता है जो की मांसाहारी भोजन ग्रहण करना ही पसंद करता है ।
यह सांप भोजन को पूरी तरह से निगलने में सक्षम होता है । 1999 तक सभी के द्वारा यह कहा जाता था की गार्टर सांप जो होते है उनमे विष नही होता है । क्योकी यह विषेले होते ही नही है। मगर अगले ही वर्ष यह पता लगा की यह साप विषेले होते है । और विष दांत में विष रहता है । मगर इन सांपो में अधिक मात्रा में विष नही होते है । और विष इतना अधिक खतरनाक भी नही होता है की मनुष्य को मार दे ।
6. एग्किस्ट्रोडोन सांप
North America में पाए जाने वाले सांपो में से यह एक होता है । जो की आठ तरह की प्रजाति में बटा हुआ है । एग्किस्ट्रोडोन सांप का सिर छोटा होता है और वह भी चिपका हुआ सा लगता है । रिसर्च के दोरान यह पता लगाया गया की एग्किस्ट्रोडोन अक्सर पानी के आसा पास ही पाए जाते है । क्योकी यह पूरी तरह से पानी में नही रह सकते है । बल्की कुछ पानी में रहते है तो कुछ स्थल पर रहते है । यानि यह अर्ध जलीय सर्प होते है । बताया जाता है की यह साप जहरिला होता है । अगर यह सांप काटता है तो सूजन के साथ उल्टी होना और अंत में मृत्यु होना जैसे अनेक तरह के लक्षण देखने को मिल सकते है ।
7. नागराज सांप
आज भला पृथ्वी पर रहने वाला मानव इस नाम से कैसे अनजान हो सकता है । क्योकी इसके बारे में सभी को मालूम है । क्योकी यह वही सांप होतो है जिसे अंग्रेमी में किंग कोबरा के नाम से जाना जाता है । दरसल यह साप दक्षिणी और दक्षिण पूर्व एशिया के जंगलो में पाए जाते है । आपको यह ध्यान में रखना चाहिए की यह सांप कोबरा नही होता है । बल्की कोबरा अलग होता है और किंग कोबरा अलग होता है । नागराज एक विषेला सांप होता है । जिसके काटने पर व्यक्ति की मृत्यु होना तय होता है ।
अगर आप अध्ययन करते है तो आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए की भारत के राष्ट्रीय सरीसृप के रूप में किंग कोबरा को ही जाना जाता है । असल में नागराज ही होता है । इसके अलावा इसे एक नाम और से जाना जाता है जो है हमाद्रीद । नागराज के शरीर का रंग जैतून के हरा होता है। इसके अलावा नागराज के सूंड पर सफेद और काले रंग की कुछ धारिया भी देखने को मिलती है ।
साथियो इस तरह से हमने सर्प के बारे में बहुत कुछ ज्ञान हासिल कर लिया है । मगर यहां पर विशेष सांप के पर्यायवाची शब्द या सर्प के सामानार्थी शब्द ही है ।
आपका पसंदिदा सर्प कोनसा है बताना न भूले ।