सर्प / साँप का पर्यायवाची शब्द या सर्प का समानार्थी शब्द (sarp / saanp ka paryayvachi shabd saanp ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में विस्तार से जानेगे । ताकी सर्प से जुड़ी विभिन्न तरह की जानकारी हम आसानी से हासिल कर सके ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
सर्प / साँप | भुजग, भुजंग, नाग, फणी, विषधर, दि्वरसन, अहि, उरग, सांप, दर्पी, चक्षुआ, भोगी, पवनाशन, हरि, पत्रग, सारंग, आशीविष, गूढपद, करदर्प, लेलिहान, जिह्मण, मणिघर, फणघर, चक्री, काल, विलेशय, कुण्डली, दीर्घपृष्ठ, काकोदर, दन्तशूक, दर्वीकर, तक्षक, गोकर्ण, कुम्मीनस, पृथाकु । |
सर्प / साँप in Hindi | bhujag, naag, phanee, vishadhar, divvarasan, ahi, urag, snaap darp, chuva, bhogee, pavanaasan, hari, chitta, saarang, aasheesh, gudhapad, gharadarap, laalihan, jihman, manighar, phan, chakree, kaal, shaay, kundalee, deergh prshth, kaakodar, dantashook, darveekar, takshak, gokarn, kummeenas, prthaaku . |
सर्प / साँप संस्कृत | भुजग:, भुजड़्ग:, विषधर:, उरग:, अहि:, चक्री, सरीसृप:, पृदाकु:, फणी, जिह्मग:, पन्नग:, बिलेशय:, व्याल: । |
सर्प / साँप in English | snake, reptile, serpent, reptilian, rattlesnake, ophidian. |
सर्प का अर्थ होता है साँप । यह प्राणी सरीसृप वर्ग में रखा गया है । जो की जल और थल दोनो तरह के स्थानो में आसानी से रह सकता है । मगर मुख्यत: यह प्राणी बिल्ल में रहता है जो की देखने में लंबा होता है और विषदंत पाए जाते है । शरीर पर स्केल्स पाए जाते है । इन प्राणी के कान नही होते है। जैसे आपने हिंदू धर्म के भगवान शिव को देखा होगा । उनके गले में जो सांप होता है वैसे ही सर्प होते है ।
इसे अनेक तरह से समझा जा सकता है जो है –
हमारी इस दुनिया में कुछ भी एक नही है । जिस तरह से पेड़ पौधो से लेकर मनुष्य तक सब कुछ विभिन्न तरह के होते है । जो एक दुसरे से काफी भिन्नता रखते है। इसी तरह से प्राणी भी अनेक तरह के होते है । और ठिक उसी तरह से सर्प की बात की जाए तो इस धरती पर आज इतनी अधिक मात्रा में सांप पाए जाते है की उन्हे एक नही कहा जा सकता है ।
क्योकी वे सभी सांप एक दूसरे से किसी न किसी तरह से अलग जरूर होते है । जैसे कुछ सांप ऐसे होते है जो रंग रूप के आधार पर अलग हो जाते है तो कुछ ऐसे सांप होते है जो की शरीर के आधार पर अलग अलग होते है । और उसी तरह से कुछ सांप ऐसे होते है जो की अपने जहर के आधार पर अलग हो जाते है । तो इस तरह से कहा जा सकता है की सांप अनेक तरह के होते है । तो मित्रो आज हम इन ही सांप के प्रकार के बारे में जानेगे । जो है –
यह एक विषेले सांपो का प्रकार होता है । जिसमें अनेक सांपो को सामिल किया गया है । दोस्तो यह अधिकतर हवाई , ऑस्ट्रेलिया, अंटार्कटिका , मेडागास्कर जैसे स्थानो पर पाए जाते है । शायद आपको मालूम होगा की सांप के दांतो में जहर होता है और यह दांत नुकिले होते है । यह दांत उपरे वाले जबड़े पर लगे होते है ।
इन सर्प की एक खासियत होती है की यह सांप सभी को काटने पर एक सामान जहर नही देते है । बल्की यह अपनी परिस्थिती के आधार पर जहर को निकाल सकते है । जैसे कुछ लोगो को काटने पर यह सांप कम मात्रा में जहर छोडते है तो कुछ सांप ऐसे होते है जो की अधिक मात्रा में सांप को छोडते है ।
पूर्वी उत्तरी अमेरिका में पाया जाने वाला यह एक जहरिला सांप होता है । अक्सर इस सांप को कॉपरहेड ही कहा जाता है । इसका पूरा नाम नही लिया जाता है । यह सांप 20-37 इंच लंबा होता है । जो की गर्दन चोडी, और शरीर मोटा साथ लिए हुए होता है । सांप का पेट जो होता वह सफेद रंग के साथ साथ जमीन के रंग के सामन दिखाई देता है । मगर पूछ जो होती है वह इस तरह की नही होती है । बल्की यह कुछ भूरे रंग की होती है । काले रंग के धब्बे भी देखे जा सकते है । इस प्रजाति के जो नर सांप होते है उनका वजन 101.5 से 343 ग्राम तक ही होता है ।
बताया जाता है की यह सांप अन्य सांपो में सबसे बड़ा परिवार होता है । क्योकी इस प्रजाति में कुल 249 प्रजातिया पाई जाती है । इस प्रजाति के बारे में हम यह नही कह सकते है की सांप जहरिले होते है । क्योकी इस प्रजाति में दोनो तरह के सांप पाए जाते है । जो की जहरिले भी होते है और नही भी होते है । इस प्रजाति के सांपो में दांत भी कुछ विशेषता लिए हुए होते है । क्योकी इस प्रजाति के सांपो के दांत अंडाकार होते है ।
इस प्रजाति में जीतने भी सांप पाए जाते है वे सभी विषेले होते है । दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बाते दे की इन सांपो के दंत जो होते है वे नुकिले होते है और इनके बिच में एक छेद होता है जिसमें विष होता है । यह सांप पानी में भी तैरने में सक्षम होते है । जिसके लिए शरीर के अंतिम हिस्से पर विशेष तरह की पूंछ पाई जाती है । जो की सांप को तैरने में सहायता प्रादान करती है ।
अमेरिका में पाए जाने वाले यह सांप मध्य आकार के होत है । जो न तो ज्यादा बड़े और न ही ज्यादा छोटे होते है । इन सांप के मुंह पर पाई जाने वाली आंखो का आकार गोल होता है । सांप को पहचानने के लिए उनकी त्वचा पर कुछ फेरोमोन पाए जाते है और यह नर और मादा में अलग अलग तरह के होते है । आपको बता दे की यह सांप कोई शाकाहारी सांप नही होता है बल्की यह सांप मांसाहारी होता है जो की मांसाहारी भोजन ग्रहण करना ही पसंद करता है ।
यह सांप भोजन को पूरी तरह से निगलने में सक्षम होता है । 1999 तक सभी के द्वारा यह कहा जाता था की गार्टर सांप जो होते है उनमे विष नही होता है । क्योकी यह विषेले होते ही नही है। मगर अगले ही वर्ष यह पता लगा की यह साप विषेले होते है । और विष दांत में विष रहता है । मगर इन सांपो में अधिक मात्रा में विष नही होते है । और विष इतना अधिक खतरनाक भी नही होता है की मनुष्य को मार दे ।
North America में पाए जाने वाले सांपो में से यह एक होता है । जो की आठ तरह की प्रजाति में बटा हुआ है । एग्किस्ट्रोडोन सांप का सिर छोटा होता है और वह भी चिपका हुआ सा लगता है । रिसर्च के दोरान यह पता लगाया गया की एग्किस्ट्रोडोन अक्सर पानी के आसा पास ही पाए जाते है । क्योकी यह पूरी तरह से पानी में नही रह सकते है । बल्की कुछ पानी में रहते है तो कुछ स्थल पर रहते है । यानि यह अर्ध जलीय सर्प होते है । बताया जाता है की यह साप जहरिला होता है । अगर यह सांप काटता है तो सूजन के साथ उल्टी होना और अंत में मृत्यु होना जैसे अनेक तरह के लक्षण देखने को मिल सकते है ।
आज भला पृथ्वी पर रहने वाला मानव इस नाम से कैसे अनजान हो सकता है । क्योकी इसके बारे में सभी को मालूम है । क्योकी यह वही सांप होतो है जिसे अंग्रेमी में किंग कोबरा के नाम से जाना जाता है । दरसल यह साप दक्षिणी और दक्षिण पूर्व एशिया के जंगलो में पाए जाते है । आपको यह ध्यान में रखना चाहिए की यह सांप कोबरा नही होता है । बल्की कोबरा अलग होता है और किंग कोबरा अलग होता है । नागराज एक विषेला सांप होता है । जिसके काटने पर व्यक्ति की मृत्यु होना तय होता है ।
अगर आप अध्ययन करते है तो आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए की भारत के राष्ट्रीय सरीसृप के रूप में किंग कोबरा को ही जाना जाता है । असल में नागराज ही होता है । इसके अलावा इसे एक नाम और से जाना जाता है जो है हमाद्रीद । नागराज के शरीर का रंग जैतून के हरा होता है। इसके अलावा नागराज के सूंड पर सफेद और काले रंग की कुछ धारिया भी देखने को मिलती है ।
साथियो इस तरह से हमने सर्प के बारे में बहुत कुछ ज्ञान हासिल कर लिया है । मगर यहां पर विशेष सांप के पर्यायवाची शब्द या सर्प के सामानार्थी शब्द ही है ।
आपका पसंदिदा सर्प कोनसा है बताना न भूले ।
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…
तलवार का विलोम शब्द या तलवार का विलोम, तलवार का उल्टा क्या होता है ?…
आगामी का विलोम शब्द या आगामी का विलोम , आगामी का क्या होता है ? aagami ka…