सड़क का पर्यायवाची शब्द या सड़क का समानार्थी शब्द (Sadak ka paryayvachi shabd ya Sadak ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।
1. मार्ग (maarg)
2. रास्ता (raasta)
3. गलियारा (galiyaara)
4. राह (raah)
5. रोड (rod)
6. रूट (root)
7. गली (galee)
8. व्रज (vraj)
9. खुल्लम (khullam)
10. स्ट्रीट (street)
11. सबील (sabeel)
12. गुज़रगाह (guzaragaah)
13. पारण (paaran)
14. पगडंडी (pagadandee)
15. पथ (path)
16. डगर (dagar)
17. गमन (gaman)
18. कूचा (koocha)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
सड़क | मार्ग, रास्ता, गलियारा, राह, रोड, रूट, गली, व्रज, खुल्लम, स्ट्रीट, सबील, गुज़रगाह, पारण, पगडंडी, पथ, डगर, गमन और कूचा । |
सड़क in Hindi | maarg, raasta, galiyaara, raah, rod, root, galee, vraj, khullam, street, sabeel, guzaragaah, paaran, pagadandee, path, dagar, gaman aur koocha . |
सड़क in English | street, road, roadway, driveway, pad |
महत्वपूर्ण | मार्ग, रास्ता, गलियारा, राह, रोड, रूट और गली आदी । |
दोस्तो सड़क का अर्थ होता है मार्ग, रूट । यानि दोस्तो आज के समय में सभी के पास वाहन है जो की मोटर, गाड़ी, टाँगा आदि है और इन सभी को चलाने के लिए एक ऐसे स्थान की जरूरत है जिस पर सभी तरह के वानह चलते हुए आगे की और बढ सके और कोई मना तक न करे । यानि इस तरह के वाहनो को सभी उस रास्ते
पर चला सके तो इसत रह का जो रास्ता होता है जिसे पक्का बना दिया जाता है या फिर जो पक्का मार्ग होता है वही असल में सड़क है ।
अब क्योकी सड़क को अनेक नामो से जाना जाता है जो की असल में उसके अर्थ भी होते है जो यह कुछ इस तरह से है —
वह जिसे हम मार्ग कहते है सड़क होती है ।
वह जिसे हम रास्ता कहते है सड़क होता है ।
वह जिसे हम रूट कहते है सड़क होता है ।
वह जिसे हम गली कहते है सड़क होता है ।
तो कुल मिलाकर बात यह है की सड़क का अर्थ वही है जो की असल में इसके पर्यायवाची शब्द है ।
1. कल रात को सड़क पर एक व्यक्ति ने रामू पर बाइक गैर दी ।
2. अक्षर सड़क पर चलने वाले कुत्तो की मोत हो जाती है ।
3. अगर तुम सही सड़क पर चलते तो जल्दी घर पहुंच जाते ।
4. शहर जाने के लिए केवल यही एक कच्ची सड़क है ।
दोस्तो आप सभी को पता है की सड़क क्या है क्योकी आप सभी इस सड़क पर चलते है । मगर हम आपको इसे सरल रूप में समझाने की कोशिश कर देते है ।
दरसल दोस्तो आप एक शहर मे रह सकते है और एक गाव में रह सकते है मतलब आप कही पर भी रहो मग आपको जब दूसरे स्थान पर जाना होता है तो इसके लिए आप किसी न किसी तरह के रास्ते का उपयोग जरूर करते है ।
अगर आपके पास किसी तरह का वाहन है तो आप उसका उपयोग कर कर उस स्थान पर जाते होगे अगर आपके पास वाहन नही है तो आप दूसरे के वाहन में बैठ कर उस स्थान पर जाते है । मगर दोनो ही रूप में जो वाहन हेाता है वह एक ऐसे स्थान पर चलता रहता है जो की पक्का बनाया जाता है और इस तरह का जो स्थान होता है
वह काफी लंबी दूरी तक होता है और इसके केवल वाहन चलाने के लिए ही बनाया गया होता है । जैसे की आपके घर से लेकर बाजार तक जो रास्ता है वह पक्का बना होता है और इस पर केवल वाहन और मानव ही चल पाते है तो इस तरह का जो रास्ता है उसे ही सकड़ कहा जाता है ।
मगर बहुत से रास्ते तो कच्चे भी होते है तो हम उन्हे सड़क कह भी सकते है और नही भी कह सकते है । क्योकी असल में वह सड़क नही होती है बल्की वे तो मार्ग या फिर कच्चा रास्ता होता है । क्योकी सड़क एक तरह के पक्के रास्ते को कहा जाता है तो आप इस बात से समझ ले की गाव में पाई जाने वाली गली सड़क नही है हालाकी अगर वहां पर पक्का बना हुआ है तो उसे सड़क कह सकते है ।
तो इस तरह से दोस्तो सड़क एक तरह का पक्का रास्ता होता है ।
हमने सड़क के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे हमेशा के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…
तलवार का विलोम शब्द या तलवार का विलोम, तलवार का उल्टा क्या होता है ?…