सदुपयोग का विलोम शब्द या सदुपयोग का विलोम , सदुपयोग का क्या होता है ? Sadupayog ka vilom shabd , Sadupayog ka vilom shabd kya hai
शब्द | विलोम शब्द |
सदुपयोग | दुरुपयोग |
Sadupayog | Durupayog |
दोस्तों सदुपयोग का नाम तो आपने सुना ही होगा ।सदुपयोग का विलोम शब्द होता है दुरपयोग करना । खैर सदुपयोग हमको करने के लिए हमेशा ही कहा जाता है। यदि आपके पास कोई भी चीज है तो उसका सदुपयोग करने के लिए हमारे माता पिता हमको कहते हैं। हालांकि हम कितना उसका सदुपयोग करते हैं यह तो हम ही जानते हैं।यदि आप चीजों का सदुपयोग करना सीख लेते हैं या करने लग जाते हैं तो आप एक अच्छे इंसान बन जाते हैं और दुरपयोग करना सीख लेते हैं तो आप एक बेकार के इंसान बनकर रह जाते हैं। हम सभी के पास आज के समय मे मोबाइल तो कम से कम है ही और मोबाइल का हम कई तरीके से सदुपयोग कर सकते हैं जैसे कि मोबाइल के अंदर लाखों अनेक तरह की जानकारी देने वाली वेब होती हैं और उन वेब पर उपयोगी जानकारी होती है। हम उन जानकारी को पढ़ सकते हैं और उसके बाद कुछ सीख सकते हैं।
इसी तरीके से कुछ न्यूज वेब होती हैं जोकि हमें कई तरह की उपयोगी न्यूज की जानकारी देती रहती हैं तो उन न्यूज को हम पढ़ सकते हैं और उसके बाद जानकारी हाशिल कर सकते हैं जोकि एक अच्छी बात होगी ।
इसके अलावा समय के बारे मे भी यह कहा जाता है कि एक बार जो समय चला जाता है वह लौटकर कभी भी वापस नहीं आता है। इसलिए जो समय का सदुपयोग नहीं करता है एक दिन वह पछताता है। समय का सदुपयोग भी आप कर सकते हैं। यदि आप एक स्टूडेंट हैं तो अधिक से अधिक समय पढ़ाई करने मे बिताएं ताकि आप परीक्षा के अंदर अच्छे अंकों से पास हो सकें। इसके अलावा यदि आप एक बिजनेस करने वाले हैं तो आपको चाहिए कि आप अपना अधिकतर समय बिजनेस करनें मे सही से बिताएं ताकि आपका बिजनेस आगे बढ़ सके। इसके अलावा यदि आप पुलिस मे हैं तो आपको अपने समय को सही से पुलिस मे लगाना चाहिए ताकि आपकी तरक्की हो सके ।
दोस्तों इसका मतलब यह है कि आप अपने समय को सही से उपयोग करना जान चुके हैं तो फिर आपकी सफलता को कोई भी नहीं रोक सकता है। लेकिन समय का सदुपयोग किस तरह से करना होता है। यह हर किसी के बस की बात नहीं होती है।
कुछ ऐसे लोग होते हैं जोकि समय का काफी बेहतर उपयोग करना जानते हैं।वे यह जानते हैं कि किस तरह से समय का बेहतर उपयोग किया जा सकता है। आप जिन शिखर पर पहुंचे लोगों को आज देख रहे हैं वे एक पल मे ही शिखर पर नहीं पहुंच गए थे । वरन उनको शिखर तक जाने मे काफी समय लगा था।
लेकिन लोग यह नहीं देखते हैं कि उनको शिखर पर जाने मे कितना समय लगा । हम सिर्फ यह देखते हैं कि यह आदमी देखो कितना सक्सेस है ? लेकिन यह नहीं देखते हैं कि इसने सक्सेस होने के लिए कितना मेहनत किया होगा ? तब जाकर आज यह एक सक्सेस इंसान बन पाया है।
दोस्तों दुरपयोग का मतलब होता है किसी चीज का गलत उपयोग करना यदि आप किसी चीज का गलत उपयोग करते हैं तो उसके लिए दुरपयोग शब्द का प्रयोग किया जाता है। अब आप गलत किसी भी चीज का प्रयोग कर सकते हैं। हजारों ऐसे काम हैं जोकि गलत होते हैं।जैसे कि गन को बनाया गया है। गन को इसलिए नहीं बनाया गया है कि आप गन लें और उसके बाद उसकी मदद से लुटपाट करने लग जाएं ।
गन को इसलिए बनाया गया है कि आप उस गन की मदद से अपनी सुरक्षा कर सकें। लेकिन यदि कोई इंसान गन लेता है और उसके बाद उस गन से लुटपाट करने लग जाता है तो उसके लिए यही कहा जाएगा कि वह गन का दुरपयोग कर रहा है।अपराधियों के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। अपराधी गन अपने पास रखते हैं और उसके बाद बैंक के अंदर चोरी करने चले जाते हैं या फिर किसी को गोली मार देते हैं तो यह गन का दुरपयोग के अंदर आता है।
इसके अलावा जिसके पास गन है।यदि वह अपनी गन का बिना किसी कारण के डराने के लिए करता है तो यह भी उस गन के दुरपयोग के अंदर ही तो आता है।
इसी प्रकार से आप सभी के पास एक मोबाइल है।और यदि आप उस मोबाइल का दुरपयोग करते हैं। मतलब आप उसके अंदर कुछ ऐसी चीजें देखते हैं जो कि देखना नहीं चाहिए । या फिर आप उसकी मदद से जुआ वैगरह खेलते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप मोबाइल का दुरपयोग कर रहे हैं।
लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि अधिकतरलोग मोबाइल का दुरपयोग करते हैं। मोबाइल की मदद से या तो वे किसी दूसरे इंसान को परेशान करने लग जाते हैं । और जो लोग विदेश मे रहते हैं वे यही सारे काम करते हैं। वे विदेशी नंबर से किसी को परेशान करने लग जाते हैं और आपको तो पता ही है कि विदेशी नंबर होने की वजह से किसी तरह की कोई कार्यवाही भी नहीं होती है।इसी प्रकार से कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जोकि इंटरनेट पर गलत चीजों को पोस्ट करते हैं। और उसके बाद किसी को बदनाम करते हैं। वैसे देखा जाए तो फोन का जितना दुरपयोग आज के समय हो रहा है उतना कहीं पर भी नहीं हो रहा है।
और यदि बात करें चोरों की तो चोरों के लिए तो मोबाइल फोन एक बहुत ही अच्छा माध्यम बन चुका है। वे मोबाइल फोन की मदद से चोरी करते हैं। मेरा एक दोस्त है जिसके पास किसी फ्राड ने उसका दोस्त बनकर कॉल किया और उससे कुछ पैसे ऐंठ लिया बाद मे पता चला कि वह कॉलर कोई असली कॉलर नहीं था। वरन वह एक फ्राड था। और इस प्रकार के फ्राड लोगों के कॉल मेरे पास भी कई आ चुके हैं। लेकिन इनका होता कुछ नहीं है। भारत का कानून ही कुछ इसी प्रकार का होता है।
जिसके अंदर किसी का कुछ भी नहीं हो सकता है।यह दो दिन जेल जाते हैं और उसके बाद अपने आप ही छूट जाते हैं।
हँसना का विलोम शब्द या हँसना का विलोम , हँसना का उल्टा क्या होता है…
ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…
साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…
परिवार का विलोम शब्द या परिवार का विलोम , परिवार का उल्टा क्या होता है…
भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…
बुद्धि का विलोम शब्द या बुद्धि का विलोम , बुद्धि का उल्टा क्या होता है…