साकार का विलोम शब्द या साकार का विलोम , साकार का क्या होता है ? sakar ka vilom shabd ,sakar ka vilom shabd kya hai
शब्द | विलोम शब्द |
साकार | निराकार |
sakar | niakar |
दोस्तों हम साकार के विलोम शब्द की बात करें तो साकार का विलोम शब्द होता है निराकार । और यदि हम बात करते हैं कि साकार का मतलब क्या होता है तो इसका मतलब होता है कि जिसका आकार हो वह साकार होता है। और जिसका कोई आकार नहीं होता है वह निराकार होता है। वैसे आपको बतादें कि साकार के तो अनेक उदाहरण हो सकते हैं लेकिन आपको बतादें कि निराकार का कोई उदाहरण नहीं होता है। आप निराकार को समझा नहीं सकते हैं। क्योंकि इसका उदाहरण मौजूद नहीं है। और वैसे आत्मा को ही निराकार माना जाता है और कोई भी चीज निराकार नहीं है।
दोस्तों आज कल कुछ गुरू घंटला काफी तेजी से पैदा होते जा रहे हैं वे अपने सामने मोटी मोटी किताबें रखेंगे और उसके बाद कुर्तक देकर समझाएंगे कि देखो कैसे अमुक देवता निराकार हो गया । और उनसे भी गये गुजरे उनके चेले चपाटे होते हैं तो फिर यह लोग भी यही करते हैं।
यह भी बाबा जैसे कुतर्की होते हैं। यदि आप एक तर्क की समझ रखने वाले इंसान को पास लेकर आओगे तो वो काफी कम संख्या के अंदर हैं लेकिन यदि आप कुतर्क के बारे मे पता करने जाओगे तो बहुत ही पढ़े लिखे लोग कुर्तक करते हुए घूम रहे हैं। एक बार एक मास्टर साब कह रहे थे कि भूत प्रेत कुछ नहीं होता है यह मन का वहम है और उन मास्टर साब ने ऐसा लगता है कि तंत्र मंत्र के अंदर बहुत बड़ी डिग्री कर रखी है। तो यही पतन का सबसे बड़ा कारण है। आप दूसरे विषय को अपने विषय के हिसाब से समझने की कोशिश करते हो । यदि आप समाजिक विज्ञान को गणित के हिसाब से समझोंगे तो आप कभी नहीं समझ सकते हैं। ज्योतिष एक अलग विषय है और गणित एक अलग विषय है। इसका मतलब यह हो गया कि आप एक विषय का ज्ञान प्राप्त करलो दूसरे का ज्ञान आपको अपने आप ही हो जाएगा । आप क्लाश मे सारी किताबों से क्यों झक मारते हो । आपको एक विषय पढ़ना चाहिए और बाकि तो आपको आ ही जाएंगे ।
लेकिन रियल लाइफ मे ऐसा नहीं होता है। दोस्तों ज्योतिष का अपना अलग क्षेत्र होता है। और दूसरे विषयों का अलग क्षेत्र होता है । और कुछ लोगों के लिए यह होता है कि जो बात उनके गले नहीं उतरती है वह उनके लिए अंधविश्वास बन जाती है। दोस्तों भारत की हालत के बारे मे तो क्या ही कहना । इस्लाम के अंदर यदि आप देखेंगे तो आपको एक अलग ही तरह का नजररिया मिलेगा । वहां पर यदि किसी तरह की प्रथा और पम्परा के उपर रोक लगानी है तो इसके लिए इस्लाम के जानकार को बुलाया जाता है और भारत के हिंदु धर्म के अंदर यदि ऐसा होता है तो उसके लिए सरकार हो या काले कोट वाले महाज्ञानी होने मे उनको देर नहीं लगती है।
खैर जो भी हो आपके कहने या ना कहने से सच नहीं बदल जाता है। आप कहेंगे कि भूत प्रेत नहीं होते तो इसके कहने से यह सच नहीं हो जाता है। और एक दिन जो सच होता है वह आपके सामने भी आकर रहता ही है आप इस बात को समझ सकते हैं।
हो सकता है कि आपको पूरी उम्र भूत प्रेत ना दिखें लेकिन जिस समय आपकी मौत होने वाली होगी उस समय आपको भूत प्रेत नजर आ ही जाएंगे । और सच का सामना आप से होकर रहेगा आप इसको चाहकर नहीं रोक सकते हैं। आपको अपने कर्मों की सजा भी भुगतनी होगी वहां पर आप महंगे वकील को खरीद कर बच नहीं सकते हैं।
आप यह ना समझें कि आप किसी को दुख देकर बहुत अच्छा कर रहे हैं। आप दूसरों को दुख देकर अपने फायदे के लिए जो जो कर रहे हैं वह सब आपको भुगतना ही होगा । और वहां पर आपकी सुनने वाला कोई नहीं होगा आपको अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने के लिए भटकना ही होगा आप इस बात को समझ सकते हैं।
इस तरह से दोस्तों साकार वह है जो आकार मे है। इस दुनिया के अंदर भले ही आप बहुत सारी चीजों को अपने आंखों से नहीं देख सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उसका कोई आकार नहीं होता है। उसका भी कोई आकार होता है।
इसलिए अपने आंखों पर भी उतना यकीन ना करें कि आपकी आंखें आपको सब कुछ दिखाती हैं। असल मे आपकी आंखें आपको वही कुछ दिखा सकती हैं जोकि उनकी सीमाएं हैं आपकी आंखें आपको वह नहीं दिखा सकती हैं जोकि उनकी सीमाओं से बाहर की बात है।
इस तरह से दोस्तों यदि आप सच जानना चाहते हैं कि साकार क्या है और निराकार क्या है ? तो आपको चीजों को इसके बारे मे सही तरह से पता होना चाहिए ।
दोस्तों इस दुनिया के अंदर आप किसी पर यकीन करें या ना करें लेकिन आपको सच पर यकीन करना चाहिए । यदि आप सच पर यकीन नहीं करते हैं तो फिर आपको एक ना एक दिन पछताने के अलावा कुछ भी हाशिल ना होगा । इस जीवन से दिल्लगी इतनी भी ना करें कि आपकी मौत नासूर बन जाएं ।
अगर दिल्लगी करनी है तो फिर आपको मौत से करनी चाहिए । ताकि आपको जीवन भी दर्द देना बंद कर दे । तो इस तरह से दोस्तों मौत से दिल्लगी करें । और अच्छे कर्म करते जाएं । एक बार एक व्यक्ति ने करोड़ों का फ्राड किया और अफ्रिका के लोगों को उसे बांट दिया । उसको फांसी पर चढ़ाया जा रहा था लेकिन वह हंस रहा था क्योंकि उसे पता था कि उसने कोई गलत काम नहीं किया है मानवता के लिए जो कुछ भी किया जाता है वह सही होता है। गलत तो वह है जो अपने फायदे के लिए किया जाता है।
साकार का विलोम शब्द या साकार का विलोम , साकार का क्या होता है ? sakar ka vilom shabd ,sakar ka vilom shabd kya hai
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…
तलवार का विलोम शब्द या तलवार का विलोम, तलवार का उल्टा क्या होता है ?…