शनिवार के व्रत में नमक खाएं या नहीं saniwar ke vart me namk khaye ya nahi इसके बारे मे हम आपको इस लेख मे बताएंगे। शनिवार का व्रत हम सभी लोग करते हैं। दोस्तों शनि दोष को सबसे भयंकर दोष माना जाता है। और शनिदोष साढ़े सात साल तक चलता है। और इतने लंबे समय तक यदि शनि की महादशा चलती है , तो उसके बाद परेशान होना तय होता है। शनि की महादशा होने की वजह से इंसान के जीवन के अंदर पूरी तरह से उथल पुथल मच जाती है। यदि आपको भी शनिदोष से बचे रहना है , तो शनिवार का व्रत करना चाहिए । जिससे कि आप शनिदोष से तो बच ही सकते हैं। और आपके जीवन के उपर शनिदेव की कृपा होगा । इसके अलावा भी शनि देव के व्रत करने के अनेक फायदे होते हैं। इन फायदो के बारे मे हम किसी और लेख के अंदर बताएंगे।
दोस्तों यह बहुत से लोगों का सवाल होता है कि क्या शनिवार के दिन व्रत करके नमक खा सकते हैं ? तो आपको बतादें कि शनिवार के दिन आपको सेंधा नमक खाना चाहिए । इसके अंदर मिलावट नहीं होती है। हालांकि नमक यदि आप किसी फल या फ्रूट पर लगाकर खा रहे हैं , तो खा सकते हैं। इसके अंदर किसी तरह की कोई पाबंधी नहीं है।हालांकि शनिवार के दिन क्या आपको खाना चाहिए ? और क्या आपको नहीं खाना चाहिए ।
दोस्तों यदि आप शनिवार का व्रत कर कर रहे है। तो आपको खाने पीने की चीजों के बारे मे विशेष तौर पर ध्यान रखना जरूरी होता है। यदि आप सही से चीजों का ध्यान नहीं रखते हैं , तो उसकी वजह से आपका व्रत भंग हो सकता है। तो आइए जाते हैं। इसके बारे मे।
यदि आप शनिवार का व्रत करते हैं , तो आपको शराब का सेवन नहीं करना चाहिए । यह अच्छा नहीं माना जाता है। और यदि आप शराब का सेवन करते हैं , तो आपका व्रत भंग हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । तो सबसे पहला काम आपको यह करना होगा , कि आपको शराब का सेवन नहीं करना चाहिए ।
दूसरा आपको यह करना है , कि शनिवार के दिन यदि आप व्रत करते हैं , तो आपको मीट का सेवन नहीं करना चाहिए । मीट का सेवन करना अशुभ माना जाता है। और इसकी वजह से आपका व्रत भंग हो सकता है। इसलिए किसी भी तरह का मीट क्योंना हो आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए ।
आपको बतादें कि दूध सफेद होता है , जोकि शुक्र ग्रह से संबंधित होता है। इसलिए इस व्रत के दिन आपको सफेद दूध का सेवन नहीं करना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं। आप दूध के अंदर आप गुड़ डालकर सेवन कर सकते हैं। आपको किसी तरह की अशुभता नहीं होगी ।
दोस्तों शनिवार के दिन आपको सफेद दही का सेवन करना भी वर्जित माना जाता है। सफेद चीजें चाहे कोई भी हो उनका सेवन नहीं करना चाहिए ।आप यदि दही का सेवन ही करना चाहते हैं , तो जीरा धनिया आदि को मिलाकर दही का सेवन कर सकते हैं।
दोस्तों यदि आप मसूर की दाल का सेवन करते हैं , तो यह भी अच्छा नहीं माना जाता है। इसलिए आपको शनिवार के दिन मसूर की दाल का सेवन नहीं करना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
जैसा कि आपको पता ही होगा कि व्रत चाहे किसी भी प्रकार का क्योंना हो उसके अंदर अनाज का सेवन करना वर्जित होता है। शनिवार के व्रत के अंदर भी आप अनाज नहीं खा सकते हैं। इसके अंदर गेहूं बाजरा ,मक्का आदि आप सेवन नहीं कर सकते हैं। हालांकि यदि आप व्रत करते हैं , तो आप जब व्रत खोलते हैं , तो फिर आप अनाज का सेवन कर सकते हैं।
यदि आप शनिदेव की पूजा करते हैं , तो आपको भोग भी सही तरह से लगाना होता है। तभी शनिदेव आपके व्रत से प्रसन्न होते हैं।आपको बतादें कि शनिदेव को काली चीजों का भोग लगाया जाता है। इसके अंदर आप काले तिल को ले सकते हैं। या फिर पूड़ी को चुन सकते हैं।और उड़द की दाल का भोग भी आप शनिदेव को लगा सकते हैं। इस तरह से आप शनिदेव को भोग लगा सकते हैं।
देखिए शनि का रंग काला है। मतलब वे काले रंग के प्रतीक के रूप मे हैं। और नमक का रंग सफेद होता है। यदि आप काली चीजों का सेवन करते हैं , तो आपका व्रत काफी अधिक प्रभावशाली होता है। इसकी वजह से आपको सेंधा नमक शनिवार के दिन व्रत करने पर खाना चाहिए ।
यदि हम शनिवार के दिन फलों के सेवन की बात करें , तो हम आपको सुझाव देंगे कि आपको केले वैगरह को नहीं खाना चाहिए ।इस दिल आप काले फलों का सेवन करेंगे तो ही काफी अधिक अच्छा होगा । इसके अंदर काला अंगूर काले जामुन आदि का सेवन आप कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । हालांकि आप गाजर वैगरह भी खा सकते हैं। क्योंकि कुछ गाजर भी काले रंग के अंदर आ जाती हैं।
हां आप शनिवार के दिन आलू खा सकते हैं। इसके अंदर कोई समस्या नहीं है। और वैसे भी आलू किसी भी अनाज के अंदर नहीं आता है ,तो आप आसानी से आलू का सेवन कर सकते हैं। जैसे कि आप फलाहार ले रहे हैं , तो आपको बस एक बार ही फलाहार लेना चाहिए ।
यदि हम सब्जी के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि आप इस दिन सिर्फ काली सब्जी का सेवन करें । यदि आप काली सब्जी का सेवन करते हैं ,तो ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
दोस्तों यदि आप शनि देव का व्रत करते हैं , तो आपको सही तरह से उनकी पूजा करनी चाहिए । यदि आपको शनिदेव की पूजा करने के बारे मे कोई जानकारी नहीं है , तो इस लेख के अंदर हम आपको इसके बारे मे भी बता देते हैं
,कि किस तरह से आपको शनिदेव की पूजा करनी है। तो आइए जानते हैं , इसके बारे मे ।सबसे पहले आपको शनिवार के दिन सुबह जल्दी स्नान कर लेना होगा । उसके बाद शनिदेव के सामने व्रत का संकल्प लें । फिर एक लौटा जल भरे और पीपल के पेड़ के अंदर चढ़ाएं फिर 7 परिक्रमा आपको करनी हैं। फिर पीपल के चारों तरफ कच्चा सूत को लपेटना होगा ।और इस दिन आपको मन कर्म और वचन से पूरी तरह से पवित्र होना होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। और सात्विक कर्म भी करना होगा । हो सके जंहा तक आपको झूंठ नहीं बोलना है।
इस दिन आपको शनिदेव के मंत्र का जाप करना चाहिए । और यदि आप स्नान कर रहे हैं , तो आपको पानी के अंदर लाल चंदन एक चुटकी को डाल लेना होेगा । और उसके बाद स्नान करना होगा । ऐसा करने से आपको कष्टों से मुक्ति मिलती है।आपको बतादें कि शनिदेव के व्रत के दौरान आप फलों का सेवन कर सकते हैं। जैसा कि हमने आपको उपर बताया है।
यदि आप शनिवार का व्रत करते हैं , तो आपको इसके फायदों के बारे मे भी पता होना चाहिए । यहां पर हम आपको यह बताने का प्रयास करते हैं , कि शनिवार का व्रत करने से आपको क्या क्या फायदा मिल सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे मे ।
दोस्तों यदि आप शनिवार का व्रत करते हैं , तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है , कि आपको इसकी मदद से शनिदोष से मुक्ति मिलती है। यदि आपके उपर किसी भी तरह का शनिदोष चल रहा है , तो फिर आपको शनिदेव का व्रत करना चाहिए । यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । शनिदोष काफी भयंकर होता है। आपके उपर शनिदोष चल रहा है या फिर नहीं चल रहा है ? इसके बारे मे आपको पता करने के लिए किसी जानकार को कुंडली दिखानी चाहिए । इससे पता चल जाएगा कि आपके उपर कोई दोष है या नहीं ।
दूसरा फायदा की यदि हम बात करें , तो शनिदेव का व्रत करने से आपके घर के अंदर सुख शांति आती है। यदि आपके घर मे सुख शांति नहीं है , तो फिर आपको शनिदेव का व्रत नहीं करना चाहिए । यह आपके लिए सबसे अधिक जरूरी होता है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप शनिदेव का व्रत करें । आपको काफी अधिक फायदा मिलेगा । वैसे भी हम अपने जीवन से यही चाहते हैं , कि हमें जीवन के अंदर अधिक से अधिक सुख और शांति मिले । इसके लिए हम प्रयास करते रहते हैं।
दोस्तों यदि अक्सर आपका मन अशांत रहता है , तोभी आपके लिए शनिदेव का व्रत करना काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आप शनिदेव का व्रत करते हैं ,तो आपके मन के अंदर जो उथल पुथल मची हुई है , वह अपने आप ही ठीक हो जाती है। और मन को शांति प्राप्त होती है। यदि आपको यकीन नहीं आता है , तो आप एक बार व्रत करके ट्राई कर सकते हैं।
आजकल समाज के अंदर बुराई कितनी अधिक फैली हुई है ? इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता ही होगा । तो यदि आप शनिवार का व्रत करते हैं , तो इसकी वजह से आपकी बुराई भी दूर होती है। हमारे मन के अंदर जो बुरी बुरी चीजें भरी हुई हैं वे शनिवार के व्रत करने से काफी हद तक दूर हो जाती हैं। क्योंकि शनिवार के व्रत के अंदर हमको पूरी तरह से अच्छाइयों को अपनाना होता है। तो यदि आप लगातार इस व्रत को करते हैं , तो धीरे धीरे आपके मन के अंदर जो बुरी चीजें होती हैं , वे समाप्त हो जाती हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं।
दोस्तों यदि आपके घर मे बीमारी पीछा नहीं छोड़ रही है , तो फिर आपको सांई का व्रत करना चाहिए । व्रत करने से आपके घर की बीमारियां दूर होती हैं। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए । यदि आपके घर मे बीमारी घर कर चुकी है , तो कुछ समय तक शनिवार का व्रत रखें । ऐसा करने से बीमार अपने आप ही कटने लग जाएगी । और आपका घर छोड़कर चली जाएगी ।
आपको बतादें कि जो लोग शनिदेव के भक्त होते हैं , वे शनिदेव की ही भक्ति करने का काम करते हैं। यदि आप भी शनिदेव की भक्ति करते हैं , तो ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होती है। यदि आपकी कोई कामना है , और वह काफी समय से पूर्ण नहीं हो रही है , तो आपको शनिदेव का व्रत करना चाहिए । ऐसा करने से आपकी सभी इच्छाएं बाबा की कृपा से पूरी हो जाएगी ।
इस तरह से इस लेख के अंदर हमने शनिदेव के बारे मे विस्तार से जाना और उम्मीद करते हैं , कि आपको यह पसंद आएगा यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं।
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…