Uncategorized

संकट का पर्यायवाची शब्द

संकट का पर्यायवाची शब्द या संकट का समानार्थी शब्द (sankat ka paryayvachi shabd / sankat ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में काफी अधिक वस्तार से जानने वाले है । इसके साथ ही संकट क्या होता है इस बारे में भी काफी अधिक जापनकारी हासिल करेगे तो लेख को देखे ।

संकट का पर्यायवाची शब्द या संकट का समानार्थी शब्द (sankat ka paryayvachi shabd / sankat ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
संकटमुसीबत, विपत्ति, आपदा, आफत, अफ़सोस, मातम, आपत्ति, वेदना, समस्या, विपदा, शोक, शूल, खेद, रंज, कष्ट, खिन्नता, पीड़ा, दुःख, रंजोगम, अवसाद, व्यथा, दर्द, बियाधि, दुखड़ा, ग्लानि, दुख, बला, गम, दुर्भाग्य
संकट in hindimuseebat, vipatti, aapada, aaphat, afasos, maatam, aapatti, vedana, samasya, vipada, shok, shool, khed, ranj,  kasht, khinnata, peeda, duhkh, ranjogam, avasaad, vyatha, dard, biyaadhi, dukhada, glaani, dukh, bala, gam, durbhaagy .
संकट in Englishcrisis, trouble, Danger, Deadlock, menace, scrape.

‌‌‌संकट का अर्थ हिंदी में || Meaning of crisis in hindi

दोस्तो संकट का अर्थ होता है आफत या विपत्ति । जब आपके जीवन में किसी तरह की विपत्ति होती है तो इसे संकट कहा जाता है । हालाकी दोस्तो संकट को अनेक तरह के नामो से जाना जाता है । जैसे की आपके जीवन में जब किसी तरह की परेशानी आती है तो इसे भी संकट कहा जाता है । जब आपके ‌‌‌जीवन में किसी तरह की आफत आती है तो इसे भी संकट कहा जाता है । इसके पिछे का कारण यह है की संकट शब्द के अनेक तरह के अर्थ है जो है –

  • ‌‌‌जीवन में किसी तरह की आफत या विपत्ति होना ।
  • एक तरह की परेशानी का होना ।
  • ‌‌‌एक तरह की मुसीबत का होना ।
  • किसी तरह की आपदा का होना ।
  • एक तरह का मातम यानि मातम ।
  • एक तरह की समस्या का होना यानि समस्या ।
  • एक ऐसी स्थिति जो की शोक प्रकट करती है यानि शोक ।
  • एक ऐसी स्थिति जीसमें बहुत खेद होता है यानि खेद ।
  • एक तरह की बला । ‌‌‌ना जाने कोनसी बला गले पड़ी है ।
  • ‌‌‌किसी तरह की पीड़ा का होना यानि पीड़ा ।
  • कुछ ऐसा होना जिसमें दुख होता है यानि दुख ।
  • इस तरह से दोस्तो आफत, समस्या, परेशानी, पीड़ा, बला, दुख, खतरा, आपदा, विपत्ति आदी सभी संकट के अर्थ होते है ।

‌‌‌संकट के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग || Use of synonyms of crisis in sentences in Hindi

  • आज तो बड़ी मुश्किल से जान पच पाई है बहुत बड़े संकट में फस गया था ।
  • जब जब मैं तुम्हारा साथ देता हूं किसी न किसी संकट में फस ही जाता हूं ।
  • एक चोर का साथ दोगे तो संकट में तो फसना ही पड़ेगा ।
  • इस गलत काम में मैने राहुल का साथ दिया जिसके कारण से ‌‌‌ही पुलिस ने मुझे पकड लिया और में संकट में फस गया ।
  • कोरोना के कारण से बहुत से लोगो का जीवन पर संकट आ गया ।

संकट के पर्यायचाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • ‌‌‌अगर मित्र किसी परेशानी में होत उसकी सहायता करनी चाहिए ।
  • सच्चा मित्र वही है जो की अपने मित्र को समस्या में देख कर उसकी मदद करता है ।
  • जब रावण ने माता सिता का हरण किया तो रावण के जीवन पर विपत्ति आ गई ।
  • कोरोना के समय में सावधानिया नही रखने के कारण से कई लोगो पर आफत आ गई थी ।

संकट का ‌‌‌मतलब क्या होता है विस्तार से समझाए

दोस्तो संकट का मतलब होता है एक तरह की विपत्ति या आफत का होना । जैसे की आप किसी तरह का काम करते है और आपको उस काम में किसी तरह की विपत्ति का सामना करना पड़ जाता है तो यह संकट होता है ।

इसे इस तरह से भी समझा जा सकता है की जब आप कही पर जाते हो और ‌‌‌आप एक ऐसिडेंट से बाल बाल बचते है तो यह कहा जा सकता है की आपके जीवन में संकट आया था । संकट का बससे अच्छा उदहारण कोविड 19 का होगा । क्योकी कोविड 19 के आने के कारण से हमारे पूरे देश के लोगो के जीवन में एक ऐसा संकट आ चुका था जिसे जल्द ही जीता नही जा सकता था ।

और यह एक तरह की परेशानी या समस्या ‌‌‌थी । और इसके चलते हमारे देश के कई लोगो को अपनी जान देनी पड़ गई थी । तो यह कहा जा सकता है की कोविड 19 के कारण से लोगो के जीवन में संकट आया था ।

इस तरह से संकट एक तरह की परेशानी होती है जो की हमारे जीवन में आती है ‌‌‌।

अब यह कहे कीमानव के जीवन में संकट किस तरह से आते है तो जीस तरह से मानव के जीवन में सुख आता है उसी तरह से दुख आते है । और दुखो के आने के कारण से हम सुख का महत्व समझ पाते है । हालाकी यह सब प्रकृति का नियम है की मानव के जीवन में सुख और दुख आते है इन्हे रोका नही जा सकता है । और जो दुख होते है ‌‌‌वे एक तरह के संकट ही होते है ।

‌‌‌इस तरह से कहा जा सकता है की मानव के जीवन में संकट अनेक तरह से आ सकते है । और उनके बारे में विस्तार से बताया नही जा सकता है । मगर फिर भी आपको हम कुछ ऐसे कारणो के बारे में बताएगे जो की मानव के जीवन में एक तरह के संकट के रूप में जाने जाते है जो है –

1. किसी दुर्घटना का होना है संकट

दोस्तो जब ‌‌‌आपके साथ किसी तरह की दुर्घटना होती है जैसे की आप किसी रास्ते से जाते है और आपको रास्ते में किसी तरह की दुर्घटना देखने को मिल जाती है । या फिर किसी अन्य व्यक्ति के साथ ऐसा होता है तो यह एक तरह का संकट होता है ।

क्योकी दुर्घटना एक तरह की विपत्ति होती है और जो मानव के जीवन में विपत्ति ‌‌‌होती है उसे संकट कहा जाता है । अब रही बात दुर्घटना किस कारण से होती है तो दोस्तो दुर्घटना किसी भी कारण से हो सकती है । अधिकतर दुर्घटना लोगो की लापरवाही के कारण से होती है । आपने देखा होगा की जब लोग वाहन चालते है तो वे फोन पर बात करते रहते है । तो ऐसे में दुर्घटना कैसे नही होगा । अगर इस तरह से ‌‌‌दुर्घटना होती है तो यह भी संकट है कहने का अर्थ है की किसी भी तरह से दुर्घटना होती है तो वह सकंट होता है ।

2. आपदा होना भी है संकट

दोस्तो आने देखा होगा की बहुत से ऐसे स्थान है जहां पर समय समय पर बाढ़ और भूकंप आते रहते है । जिसके कारण से लोगो के घर तबाह हो जाते है । और जो लोगो के पास अन्न होता ‌‌‌है वह भी नष्ट हो जाता है । तो इसतरह से लोगो के जीवन में एक तरह का संकट आ जाता है । जो की लोगो के जीवन को पूरी तरह से तबाह कर देता है । दोस्तो बाढ और भूकंप के आने को आपदा कहा जाता है । और इस तरह की आपदाओ को संकट कहा जाता है ।

आपदा एक तरह की नही होती है यह अनेक तरह की होती है । और जब मानव के जीवन ‌‌‌में किसी भी तरह की आपदा आती है तो इसे मानव के जीवन में आने वाला संकट कहा जाता है ।

3. मातम को भी संकट कहते है

दोस्तो मातम का मतलब है की किसी की मृत्यु का शोक होना । और इस तरह से जीस भी व्यक्ति के घर में किसी की मोत हो जाती है तो उसके घर में मातम छा जाता है ।

अगर किसी व्यक्ति की मोत ‌‌‌होती है तो उसके परिवार के सभी लोग दुखी हो जाते है । और यह एक तरह का मातम होता है । जिसे संकट कहा जाता है । आपने सुना होगा की जब लोगो के साथ ऐसा बार बार होता है तो कहा जाता है की हमारे जीवन में भारी संकट है ।

‌‌‌4. 2019 – 2020 का सबसे बड़ा संकट

अगर आप बिते 2019 – 20 के संकट की बात करगे तो इस बारे में एक बच्चे बच्चे को भी मालूम होगा । क्योकी यह एक ऐसा संकट था जिसमें बच्चो को भी काफी कष्ट सहना पड़ा था ।

चीन से आया एक कोराना का वायरस पूरी दुनिया को एक बड़े संकट में डाल दिया था । ‌‌‌अगर हमारे देश की बात करे तो आपको कुछ बताने की जरूरत भी है । क्योकी आकपे छोटे बड़े भाई बहन और माता पिता दादा दादी और आस पास के पडोसी सभी इस संकट से गुजर चुके है । इसे कोविड 19 ‌‌‌के नाम से जाना जाता है । यह एक तरह का वायरस था और इसके आने के कारण से एक छोटे से बच्चे को भी काफी सावधानी रखनी पड़ी थी । यह मानव के जीवन का सबसे बड़ा सकंट रहा था ।

‌‌‌हालाकी दोस्तो आधूनिक दुनिया में हमे इस तरह के संकट ही देखने को मिलते वाले है । जो की किसी तरह के वायरस के रूप में होते है । क्योकी यह वायरस पूरी की पूरी दुनिया को खत्म करने की ताक्त रखते है ।

कुछ लोगो का कहना है की यह वायरस पैसो के लिए बनाए जाते है और फिर लोगो के जीवन में उतार दिए जाते ‌‌‌है । जिसके कारण से लोग संकट में फस जाते है । और उसे दूर करने के लिए फिर इसकी दवा बनाई जाती है जिसके काफी अच्छी किमतो पर बेचा जाता है  । मगर यह कितना सत्य है यह आपको पता होगा ।

दोस्तो इस तरह से कह कह रहे है की एक वायरस भी मानव के जीवन का संकट बन सकता है । ‌‌‌यह बिते वर्षों का सबसे बड़ा सकंट था जिसने एक साथ विश्व को संकट में डाल दिया था ।

इस तरह से दोस्तो संकट अनेक तरह के हो सकते है और अनेक तरह से मानव के जीवन में आ सकते है । जीनके बारे में पूरी तरह से बताया तक नही जा सकता है । ‌‌‌अत आपको विशेष रूप से यह जान लेना चाहिए की संकट एक तरह की विपत्ति होती है जो की हमारे जीवन में आती है ।

इस तरह से हमने इस लेख में संकट का पर्यायवाची शब्द या संकट का समानार्थी शब्द (sankat ka paryayvachi shabd / sankat ka samanarthi shabd) के बारे में जान लिया है । अगर कुछ पूछना है तो कमेंट करे ।

Recent Posts

  • Uncategorized

सांड को रोटी खिलाने से मिलते हैं यह फायदे

सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…

3 hours ago
  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

22 hours ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

22 hours ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

22 hours ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

22 hours ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

22 hours ago