सपने में छिपकली को मारना के अर्थ और मतलब के बारे मे जाने विस्तार से

sapne mein chipkali ko marna , सपने में छिपकली को मारना  ,दोस्तो छिपकली आज हमारे देश में देखा जाने वाला एक आम प्राणी होता है । जो की हमारे घरो में आसानी से नजर आ जाते है । पहले के समय में जो छिपकली हुआ करती थी वह आकार में काफी बड़ी होती थी । मगर आज ऐसा नही है आज छिपकली का आकार काफी ज्यादा‌‌‌छोटा होता है । दोस्तो छिपकली जो होती है उनकी आज 6 हजार जातियां पाई जाती है । दोस्तो आपने सांप को देखा होगा । आपको बता दे की सांप और छिपकली के पूर्वज एक ही होते है । मगर समय के साथ स्थितियां बदलती गई और आज इन्हे अलग अलग रूप में जाना जाने लगा है ।

छिपकली वैसे आज जब भी हमे घर में नजर आती है‌‌‌हम उसे मारने के लिए उसके पास चले जाते है । यानि हम छिपकली को मारने लग जाते है । क्योकी हमे छिपकली से डर लगता है और यह भी संका रहती है की छिपकली कही हमे काट न दे । मगर छिपकली को भी मानव से डर लगता है जिसके कारण से वह जैसे ही देखती है की मानव उसे माने के लिए आ रहा है छिपकली उसी समय भाग‌‌‌जाती है । मगर दोस्तो आपको बता दे की इस धरती पर छिपकली को फिर भी मार दिया जाता है ।

मगर यह तो असल जीवन की बात रही । जब आप ख्वाब में किसी छिपकली को मारते हुए देखते हो तो इसका इस्लामिक मतलब क्या होता है इस लेख में हम पूरे विस्तार से बात करने वाले है ।

>>>ख्वाब में छिपकली को मारना अच्छा‌‌‌या बुरा

वैसे दोस्तो जब भी मानव यह देखता है की वह ख्वाब में किसी छिपकली को मार रहा है तो वह व्यक्ति इसका अर्थ जानने की कोशिश जरूर करता है । वह सोचता है की छिपकली को मारने का ख्वाब के बारे में इस्लाम धर्म क्या कहता है।

वैसे दोस्तो आपको बता देते है की ख्वाब में अंदर छिपकली कमजोर‌‌‌दुश्मन, लालच, बुरा व्यक्ति, अज्ञात समूदाय में नुकसान, बीमारी आदी तरह के सकेंत देता है । तो इस तरह की छिपकली को मारने का मलब यह होगा की दुश्मन पर विजय, लालच का अंत, बुरे व्यक्ति का अंत, नुकसान से दूर होना, बीमारी का अंत आदी सकेंत मिलने वाले है ।

तो इसका मतलब यह हुआ की ख्वाब कें अंदर‌‌‌छिपकली को मारते हुए देखना कोई बुरा अर्थ नही देता है । बल्की ख्वाब में छिपकली को मारना अच्छा माना जाता है । इस कारण से आपको दुखी नही होना चाहिए । क्योकी यह ख्वाब अच्छा है ।

ख्वाब में छिपकली को मारने के अलग अलग मतलब

1. कमजोर दुश्मन sapne mein chipkali ko marna

sapne mein chipkali ko marna

अगर आप अपने ख्वाब में किसी ऐसी छिपकली को देखते हो‌‌‌जिसे आप मार रहे होते हो तो इस्लाम धर्म में इस तरह का ख्वाब अच्छा माना जाता है । इस तरह के ख्वाब के बारे में कहा जाता है की आप अपने जीवन के दुश्मन का अंत करने वाले हो । मगर यह जो दुश्मन होता है वह कमजोर दुश्मन होता है। जिसके कारण से मित्रो आपको डरने की जरूरत नही है । मगर अल्लाह के अनुसार‌‌‌अपने जीवन में सावधानी रख कर दुश्मनो को दूर करने का यह एक अच्छा सकेंत होता है ।

क्योकी जीस तरह से आप छिपकली को मार रहे हो ठिक वैसे ही असल जीवन में आप अपने दुश्मनो को मार रहे हो । तो मित्रो यह एक अच्छा ख्वाब होता है । तो आपको खुश होना चाहिए ।

‌‌‌2. दुश्मनो से सुरक्षा

जब ख्वाब के अंदर किसी तरह की छिपकली को मारा जाता है तो इसका एक मतलब यह भी होता है की दुश्मनो से सुरक्षा होगी । क्योकी छिपकली को इस्लाम धर्म में दुश्मन का प्रतिक माना जाता है । और उसे मारने का मतलब है की दुश्मनो से सुरक्षा है । तो मित्रो इस तरह से यह सपना आपके लिए‌‌‌अच्छा हो सकता है ।

3. बीमारी का अंत

जब आप ख्वाब में किसी छिपकली को मारते हो तो इसका एक मतलब यह भी होता है की बीमारी का अंत होने वाला है । क्योकी छीपकली बीमारी का भी प्रतिक माना जाता है और उसे मारने का मतलब है की आपके जीवन से बीमारी दूर चली गई है ।

‌‌‌4. बुरा व्यक्ति

ख्वाब में किसी छिपलकी को मारने का एक मतलब यह भी होता है की एक तरह का बुरा व्यक्ति है जो की जीवन में किसी तरह की परेशानी का कारण बन सकता है । मगर आपने जीस तरह से छिपकली को मारा है ठिक वैसे असल जीवन में वह बुरा व्यक्ति आपके जीवन से दूर हो जाएगा ।

‌‌‌5. नुकसान से बचना

दोस्तो इस्लाम धर्म में छिपकली को एक बुरा प्राणी माना जाता है । जिसके कारण से इसे मारना कोई गलत काम नही बताया जाता है । अगर आप अपने ख्वाब में किसी तरह की छिपकली को मारते हुए देखते हो तो यह कोई बुरा नही है । बल्की इसका एक अच्छा मतलब होता है ।

आपको बता दे की छिपलकी को मारने‌‌‌का मतलब यह है की आपके जीवन में जो नुकसान आने वाला है आप उस नुकसान से बच जाओगे । हालाकी आपको बता दे की यह नुकसान किसी भीतरह से हो सकता था । मगर अब नही होगा अत: यह ख्वाब अच्छा है ।

‌‌‌6. , सपने में छिपकली को मारना  खोया हुआ धन या प्रतिष्ठा प्राप्त होना

दोस्तो आज जीवन में बहुत से ऐसे पल आते है जब हम कुछ समझ नही पाते है और जीवन में ऐसे ऐसे निर्णय ले लेते है जो की सही नही होते है । जिसके कारण से हमारी काफी समय से बनी हुई प्रतिष्ठा नष्ट हो जाती है  ।और खोया हुआ धन भी नष्ट हो जाता है । ऐसे में जब हम एक‌‌‌ख्वाब देखते है ।

जिसमें नजर आता है की हम किसी छिपकली को मार देते है तो इसका मतलब यह होता है की हमने जो कुछ खोया है । हमने जो प्रतिष्ठा खोई है वह हमे वापस मिलने  वाली है । इसका एक मतलब यह भी होता है की हमारा खोया हुआ धन हमे मिल सकता है ।

तो जो व्यक्ति इस ख्वाब को देखता है उसे उसका‌‌‌खोया धन या प्रतिष्ठा प्राप्त होगी ।

‌‌‌अलग अलग ख्वाब में अलग अलग तरह से छिपकली को मारने का अलग मतलब

‌‌‌1. ख्वाब में घर कें अंदर छिपकली को मारना

सपने में छिपकली को मारना

अगर आप ऐसा देखते हो की आपका घर है जिसमें एक छिपकली है और आप उस छिपकली को मार देते हो तो इस तरह के ख्वाब के बारे में इस्लाम धर्म कहता है की यह एक अच्छा सकेंत है ।

असल में छिपकली दुश्मनो की और सकेंत करता है । और यहां पर यह सपना कुछ ऐसे लोगो की और‌‌‌सकेंत कर रहा है जो की आपके घर में रहकर आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे है । या फिर आपके घर में रह कर आपका बुरा चाहते है । मगर आपने जीस तरह से छिपकली को ख्वाब में मारा है तो असल जीवन में ये दुश्मन या आपके घर में रहने वाले लोग भी कुछ नही कर सकते है । क्योकी आपने इन पर विजय प्राप्त कर ली‌‌‌है । यह हो सकता है की घर के ऐसे दुश्मन या आपके प्रति गलत भावना रखने वाले आपसे दूर हो जाए । तो इस तरह का ख्वाब अच्छा माना जाता है ।

मित्र यहां पर एक बात बता देते है की घर में रहने वाले लोगो का मतलब केवल आपके परिवार के सदस्यो से नही होता है । क्योकी कभी कभार यह भी देखने को मिलता है की‌‌‌परिवार के अलावा भी कोई व्यक्ति घर में रहता है । तो सपना जिस व्यक्ति की और सकेंत कर रहा है वह आपके परिवार से अलग भी हो सकता है । जो की फिलहाल आपके घर में रह रहा है ।

‌‌‌2. , सपने में छिपकली को मारना  ख्वाब में एक छिपकली को मारना

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें केवल एक छिपकली होती है और आप उसे मार देते हो तो इस तरह का ख्वाब भी अच्छा माना जाता है । क्योकी यह ख्वाब किसी दुश्मन की और सकेंत करता है । हालाकी दुश्मन जो है वह कमजोर दुश्मन होता है । जिसके कारण से आपको डरने की जरूरत‌‌‌नही है ।

वही पर आपको बता देते है की आपने जीस तरह से ख्वबा में छिपकली को मारा है वैसे ही इस कमजोर दुश्मन के नाकाम इरादो को आपने विफल कर दिया है  ।आपने कमजोर दुश्मन पर विजय प्राप्त कर ली है । तो इस तरह का ख्वाब अच्छा होगा ।

‌‌‌3. ख्वाब में छिपकली को मारना मगर वह भाग जाती है

अगर आप एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आप तो छिपकली को मार रहे हो मगर जो छिपकली होती है वह मर नही पाती है बल्की वह आपके घर से भाग जाती है । तो इस तरह का ख्वाब भी अच्छा होगा ।

क्योकी इसतरह के ख्वाब के बारे में भी इस्लाम धर्म कहता है की‌‌‌आपने दुश्मन को हार का समाना करवाया है । आपका दुश्मन आपसे हार कर भाग जाता है । और ऐसा होना अच्छा होता है ।

हालाकी यह बात ध्यान दे की ख्वाब में वह छिपकली वापस आती है की नही । क्योकी अगर वापस आती है तो दुश्मन आपके जीवन में वापस आ सकता है । अगर नही आती है तो दुश्मन से आपको किसी तरह का नुकसान‌‌‌नही है ।

4. बीमार व्यक्ति ख्वाब में छिपकली को मारता है

अगर आप जीवन में बीमार रहने वाले व्यक्ति हो या फिर अभी कुछ समय से आप जीवन में बीमार हो और आप इसी अवस्था में एक ऐसा ख्वाब देखते हो जिसमें आप किसी छिपकली को मार देते हो तो इसे अच्छा माना जाता है ।

इस तरह का ख्वाब सकेंत करता है की‌‌‌आप जीवन में जल्द ही बीमारी मुक्त होने वाले हो । यानि आप जीस बीमारी का सामना अभी जीवन में कर रहे हो जल्द ही यह बीमारी आपसे दूर हो जाएगी और आप पुरी तरह से स्वस्थ हो जाओगे । ‌‌‌तोयह एक खुशी की बात है और सपना अच्छा होगा ।

5. परेशानी या समस्याएं का अंत

वैसे आज हर किसी के जीवन में परेशानिया और समस्याएं होती है और आपके जीवन में भी अगर परेशानियां और समस्या है तो आपको बता देते है की यह जल्छ ही दूर हो जाएगी अगर आपने ख्वाब में किसी छपकली को मारा है । कहने का अर्थ है की अगर आपने एक ऐसा ख्वाब देखा है जिसमें किसी‌‌‌छिपकली को मार देते हो तो इसका मतलब है की आपकी परेशानिया और समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी ।

6. किसी व्यापारी का ख्वाब में छिपकली को मारना

अगर आप एक व्यापारी हो और आप ख्वाब में देखते हो की आप किसी छिपकली को मार देते हो तो यह भी अच्छा होता है  । क्योकी आपको पता होना चाहिए की एक व्यापारी‌‌‌के जीवन की बात होती है तो उसके व्यापार से जुड़ी ही बात होगी । इस कारण से इस्लाम धर्म में इस ख्वाब के बारे में कहा जाता है की आपके व्यापार में अभी जिस तरह की परेशानी या समस्या चल रही है वह जल्द ही आपके जीवन से दूर होने वाली है ।

‌‌‌अक्सर क्या होता है की हम जिस तरह का व्यापार करते है उसमें कई तरह की परेशानी चलती रहती है । मगर छिपकली को मारने का ख्वाब इस परेशानी का अंत की और सकेंत करता है ।

तो भाई लोगो आपको खुश होना चाहिए क्योकी ऐसा सपना आपको बार बार देखने को नही मिलने वाला है ।

‌‌‌7. महिला का ख्वाब में छिपकली मारना

सपने में छिपकली को मारना

अगर आप एक महिला हो और आप एक ख्वाब देखती हो जिसमें आपको नजर आता है की आप किसी छिपकली को मार देते हो तो इस तरह का ख्वाब आपके लिए भी अच्छा होता है ।

दरसल इस तरह का ख्वाब सकेंत करता है की आपके जीवन में जीस भी तरह की परेशानी या समस्या चल रही है उसका जल्द‌‌‌ही अंत होने वाला है । और आपको पता होना चाहिए की जीवन से जब समस्या चली जाती है तो खुशिया आती है और खुशिया आने का मतलब है की आपके जीवन में कुछ अच्छा होगा । तो सबसे पहले आपको पता होना चाहिए की आपकी सारी परेशानियों का अंत होने का यह सपना सकेंत दे रहा है ।

‌‌‌8. छिपकली को मार कर उसका मास काटना

दोस्तो असल जीवन की बात की जाए तो मानव छिपकली को समय समय पर मारता रहता है । दुसरो की बात नही कर रहा हूं । मैं अपने बारे में ही बता देता हूं जब भी मुझे अपने कमरे में छिपकली नजर आती है तो मैं उसे मार देता हूं । और फिर उसे बाहर फैंक आता हूं ।

तो ऐसे ही जब आप‌‌‌ख्वाब में किसी छिपकली को मारते हो और उस छिपकली को मारते हो । मगर इसके साथ ही जब आप यह भी देखते हो की आप छिपकली को मारने के बाद में उकसा मास काटने लग जाते हो तो यह ख्वाब एक अच्छा सकेंत नही देखा ।

क्योकी आपको पता होना चाहिए की छिपकली को मारना अच्छा है मगर उसका मास काटना बुरा बन जाता है‌‌‌। दरसल यह सपना सकेंत देता है की कोई व्यक्ति सार्वजनिक रूप से आपके बारे में बुरा बोलने वाला है । इसका मतलब यह है की आप असल में सही हो तो भी कोई व्यक्ति आपके बारे में झुठा बुरा बोल सकता है । जिसके कारण से आपके जीवन में किसी तरह की परेशानी भी आ सकती है ।

‌‌‌मगर आप जब छिपकली को मारते हुए भी देखते हो तो ऐसा नही होगा । क्योकी छिपकली को मारना परेशानी का अंत होना होता है । तो हो सकता है की इस तरह से बुरा बोलने से आपके जीवन में किसी तरह का प्रभाव न देखने को मिले ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो ख्वाब में किसी छिपकली को मारने का एक अच्छा सपना माना जाता है । अगर आपने एक ऐसा सपना देखा है तो आपको खुश होना चाहिए । क्योकी यह ख्वाब एक अच्छा सकेंत देता है ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस्लाम धर्म में आपको कही पर भी ऐसा कुछ देखने को नहीमिलेगा जो कहता है की ख्वाब‌‌‌छिपकली मारना बुरा होता है और छिपकली को नही मारना चाहिए । हां असल जीवन की बात करे तो ऐसा हो सकता है । मगर ख्वाब में ऐसा कुछ देखना अच्छा ही होता है ।

मित्रो आशा है की आपको अपने ख्वाब का उत्तर मिल गया होगा ।

सपने में छोटे सांप को देखना  सपने में बेबी सांप देखना इस्लामिक व्याख्या

सपने में सांप को आपका पीछा करते हुए देखना sapne me saap picha kare to kya hota hai

सपने मे दोस्त की मौत को देखना ‌‌‌का अर्थ sapne mein dost ki mot dekhna

‌‌‌सपने मे पिता की लाश देखना और दादी की मौत देखना    family death in dream  in hindi

सपने मे दोस्त की मौत को देखना ‌‌‌का अर्थ और मतलब के बारे मे जाने

सपने में ‌‌‌शेरनी देखने के 23 मतलब ‌‌‌के बारे मे जाने विस्तार से

One thought on “सपने में छिपकली को मारना के अर्थ और मतलब के बारे मे जाने विस्तार से

  • May 14, 2023 at 6:06 am
    Permalink

    सपने में दिखा कि पड़ोस की महिला साथ बात करते समय अचानक मैने छिपकली को मार दिया और वह छिपकली उस महिला के उपर गिर गई। इसका क्या मतलब होता है।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *