सरिता का पर्यायवाची शब्द या सरिता का समानार्थी शब्द (Sarita ka paryayvachi shabd ya Sarita ka samanarthi shabd) के बारे में पता नही है, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा, क्योकी इस बारे में यहां पर अच्छी जानकारी दी गई है ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
सरिता | स्रोतस्विनी, नदी, तनूजा, निम्रगा, शैलजा, कूलंकषा, सारंग, जयमाला, सलिला, शौवालिनी, आपगा, तरंगिणी, दरिया, तटिनी, सरि, निर्झरिणी। |
सरिता in Hindi | sroataswini, nadi, tanuja, namrata, shailaja, koolankasha, saarang, jayamala, salila, shaivalini, aapaga, taranginee, dariya, tatinee, sari, nirjharini. |
सरिता in English | Sarita, bourn |
दोस्तो आज के समय में अगर हम सरिता नाम के बारे में बात करे तो यह बहुत सारी लड़कियो का नाम होता है । और अगर इस नाम के अर्थ की बात करे तो इस नाम का अर्थ नदी से होता है । मतलब जितनी भी तरह की नदी होती है उन्हे सरीता कहा जाता है । जैसे की हिन्दू संस्कृति में व्यापक रूप से इस नाम का प्रयोग किया जाता है और इसका उपयोग जैसे कि गंगा, यमुना, नर्मदा, कावेरी, ब्रह्मपुत्र, आदि नदियों के नामों में के रूप में होता है।
इसका मतलब हुआ की हिंदू धर्म की पवित्र नदी जो होती है उसे ही सरीता कहा जाता है। मगर एक कन्या का नाम होने के करण से इसका अर्थ कुछ बदल भी सकता है । मतलब यह नदी की तरह पवित्रता को दर्शाने का काम करती है।
वैसे आपको बात दे की इसके अर्थ की बात करे तो इसका अर्थ वही होगे जो की पर्यायवाची शब्द होते है जैसे की —
वह जिसे हम नदी के नाम से जानते है एक तरह की सरीता होती है ।
जल के प्रवाह की जो माला होती है जिसे हम जयमाला कहते है वह भी सरीता होती है ।
शौवालिनी नाम का मतलब होता है जहां पर शैवाल पाए जाते है और यह जल के अंदर ही होते है तो इसका मतलब यह हे की सरिता का एक अर्थ शौवालिनी से भी होता है ।
इसके अलावा सरीता का अर्थ स्रोतस्विनी, नदी, तनूजा, निम्रगा, शैलजा, कूलंकषा, सारंग, जयमाला, सलिला, शौवालिनी, आपगा, तरंगिणी, दरिया, तटिनी, सरि, निर्झरिणी होता है जो की इस सरिता नाम के पर्यायवाची शब्द भी होते है ।
वह लड़की कितनी सुंदर है जरूर उसका नाम सरिता होगा ।
पूरे स्कूल में सरिता ही पढने में होशियार है बाकी तो बेकार में ही स्कूल आते है।
इस बार सरिता ने दसवी कक्षा में 90 प्रतिशत अंको से अधिक अंक बनाए है ।
वह तो सरिता की तरह पवित्र है ।
अगर कभी हम गंगा नदी की बात करते है या फिर किसी तरह के जल के प्रवाह वाले धारा की बात करते है तो वह और कुछ नही होता है बल्की वह सरिता ही होता है ।
वैसे हमेशा से सरिता नाम को नदी से जोड़ा जाता है ओर इस बात का मतलब यह होता है की जो यह नदी होती है जैसे की गंगा, यमुना, नर्मदा, कावेरी, ब्रह्मपुत्र, आदि तो इन सभी को सरिता के नाम से जाना जाता है । और कहा जाता है की यह नदी सरिता होती है।
इसके अलावा आज के समय में सरिता जो नाम होता है वह अनेक तरह की लड़कियो का नाम भी होता हे जैसे की आप एक कन्या है तो हो सकता है की आपका नाम भी सरिता है । तो अगर ऐसा है तो यह जो नाम है वह नदी से जुड़ा होता है ।
और इसका मतलब हुआ की सरिता पवित्र नदी के बारे में बता रहा हे और जिस किसी का नाम सिरता होता है वह नदी की तरह पवित्र और महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली होती है । ओर इस बारे में आपको पता होना चाहिए ।
सरिता के नाम के बारे में बात करे तो आज के समय में इस नाम को काफी अधिक उपयोग में लिया जाता है क्योकी सभी अपनी लड़कियो नाम सरिता रखना चाहते है क्योकी यह पवित्र गंगा जैसी नदी से जुड़ा अर्थ देता है ।
तो इस बात का मतलब हुआ की नदी जो होती है जसे की जलप्रवाह, जयमाला, शैवालनी तो यह सभी सरिता के अर्थ ही होते है । और आप इसे इस तरह से समझ सकते है की सरिता वह है जो की असल में सरिता नाम के पर्यायवाची शब्द है ।
इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने सरिता के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की कोशिश की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …