सरोवर का पर्यायवाची शब्द या सरोवर का समानार्थी शब्द (Sarovar ka paryayvachi shabd ya Sarovar ka samanarthi shabd) के लिए यह लेख आपके लिए पूरी तरह से उपयोगी होगा । क्योकी यहां पर सरोवर के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इतनी सरल रूप में समझाया गया है की आपको तुरन्त याद हो जाएगे ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
सरोवर | ताल, तलैया, जलवान, तालाब, जलाशय, पुष्कर, गड़ही, ह्रद, वापिका, तड़ाग, पद्माकर, पद्याकर, मानसरोवर, बावड़ी, मानस, पोखर, पोखरा, सरसी, बावली, झील, हृद, पोरी, जोहड़, वापी, दह, पोरा, सर, सरसी आदी । |
सरोवर in Hindi | taal, talaiya, jalavaan, taalaab, jalaashay, pushkar, gadahee, hrad, vaapika, tadaag, padmakar, padmakar, maanasarovar, bawadi, maanas, pokhar, pokhara, sarasee, baavalee, jheel, hrd, poree, johad, vaapee, dah, pora, sar, sarasee aadee . |
सरोवर in English | lake, loch, mere |
महत्वपूर्ण | तड़ाग, तालाब, जलाशय,पद्याकर, जलवान, सर, पोखरा, सरसी आदी सभी । |
दोस्तो आपको बात दे की सरोवर के जितने भी पर्यायवाची शब्द होते है उनकी कुल संख्या 28 होती है और यह कुछ इस तरह से है —
1. ताल,
2. तलैया,
3. जलवान,
4. तालाब,
5. जलाशय,
6. पुष्कर,
7. गड़ही,
8. ह्रद,
9. वापिका,
10. तड़ाग,
11. पद्माकर,
12. पद्याकर,
13. मानसरोवर,
14. बावड़ी,
15. मानस,
16. पोखर,
17. पोखरा,
18. सरसी,
19. बावली,
20. झील,
21. हृद,
22. पोरी,
23. जोहड़,
24. वापी,
25. दह,
26. पोरा,
27. सर,
28. सरसी आदी ।
दोस्तो सरोवर का मतलब होता है तालाब । यानि जिस स्थान पर नदी या वर्षा के कारण से तालाब बना हुआ है तो उसे हम सरोवर के रूप में जानते है । अब आपको भी पता होगा की तालाब जो होता है उसे एक नाम से नही जाना जाता है बल्की उसे अनेक नामो से जाना जाता है । जैसे की ताल, तलैया, जलवान आदी । तो यह जो भी नाम है उन्हे भी हम सरोवर कहेगे ।
इसका मतलब है की सरोवर का अर्थ ताल, तलैया, जलवान, भी होता है और इतना ही नही बल्की इसके पर्यायवाची शब्द जो होते है वे असल में सरोवर के अर्थ के रूप में भी माने जा सकते है ।
वही पर अगर अर्थ को संक्षिप्त में समझाने की बात की जाए तो वह कुछ इस तरह से है —
वह जिसे हम ताल कहते है वह सरोवर होता है ।
जिसे आप लोग तलाब कहते है वह सरोवर होता है।
तलैया जिसका नाम होता है वह सरोवर होता है ।
वह जहां पर जल रहता है और जलवान कहा जाता है तो वह भी सरोवर होता है।
तो इसी तरह से बाकी के पर्यायवाची शब्द भी इसके अर्थ हो सकते है ।
1. कल मैंने सरोवर में स्नान किया ।
2. कल तेज वर्षा होने के कारण से पूरा का पूरा स्कूल पानी से भर गया देखने में ऐसा लग रहा है जैसे मानो स्कूल कोई सरोवर हो ।
3. वर्षा के कारण से अक्षर हमारा गाव सरोवर बन जाता है ।
4. हमारे भारत में बहुत सारे सरोवर है ।
दोस्तो सरोवर जो होता है वह एक तरह का तलाब होता है या फिर यह भी कह सकते है की तलाब को ही सरोवर कहा जाता है । क्योकी इसका मतलब तालाब से होता है।
अब आपको यह तो पता होगा की तालाब उसे कहा जाता है जहां पर पानी इकट्ठा रहता हे यह नदी नही होता है और यह आपको पता होना चाहिए ।
बल्की सरोवर वह होता है जो की नदी से निकला हुआ पानी किसी स्थान पर जाकर इकट्ठा होता रहता है और उस पानी की मात्रा ज्यादा अधिक नही होती है या फिर वर्षा के कारण से अधिक पानी का इकट्ठा होना भी सरोवर बनाने का कारण बन जाता है।
और यही तो वह कारण होता है जिससे कहा जाता है की सरोवर ताल है और आपको बता दे की इस ताल शब्द का प्रयोग ज्यादातर गावो में किया जाता । दोस्तो जहां पर सरोवर होता है वहां पर बहुत से लोग क्या करते है की स्नान करने के लिएजाते है और पहले क्या होता था की कुवे तो कम थे और इसी तरह के सरोवर ज्यादा हुआ करते थे और उनका उपयोग कर कर ही लोग पानी पीते थे और अपने पशुओ को भी इसी तरह से पानी पिलाया जाता था।
पहले हमारे यहां पर भी सरोवर था जिसका उपयोग लोग और पशु सभी करते थे । सरोवर की बात करे तो इसे समझना काफी आसान है क्योकी सरोवर के पर्यायवाची शब्द इसके अर्थ को समझाने का काम करते है ।
इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने सरोवर के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की सरोवर की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
sirhane pani rakhne se kya hota hai जाने पूरा सच वास्तु शास्त्र के अंदर कई…
हँसना का विलोम शब्द या हँसना का विलोम , हँसना का उल्टा क्या होता है…
ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…
साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…
परिवार का विलोम शब्द या परिवार का विलोम , परिवार का उल्टा क्या होता है…
भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…