Uncategorized

सावधान का विलोम शब्द Savdhan ka vilom shabd kya hai ?

सावधान का विलोम शब्द या सावधान का विलोम , सावधान का उल्टा क्या होता है ? Savdhan ka vilom shabd

शब्दविलोम शब्द
सावधानलापरवाह
SavdhanLaparvah

‌‌‌सावधान का विलोम शब्द और अर्थ

सावधान का विलोम शब्द लापरवाह होता है।और यदि बात करें सावधान के मतलब की तो सावधान का अर्थ सतर्कता होती है। जब आप किसी कार्य को लेकर काफी सर्तक होते हैं तो फिर हम कहते हैं कि आप सावधानी बरत रहे थे । लेकिन असल मे आजकल सावधानी कोई भी नहीं बरतता है । सब लोग बस ‌‌‌लापरवाही ही बरतते हैं। जीवन के अंदर हर चीज मे सावधानी जरूरी होती है। आप किसी भी कार्य को कर लें ।यदि आप उसे बिना सावधानी के करते हैं तो फिर समस्याएं होगी ही । आप ऐसी स्थिति के अंदर या तो उस कार्य को गलत कर देते हैं या फिर आप उस कार्य को समय पर पूरा नहीं कर पायेंगे यही तो उस असावधानी का ‌‌‌परिणाम होता है।

यदि बात करें सावधानी की तो हर कार्य के अंदर अलग अलग तरीके से सावधानी को रखा जाता है। मान लिजिए कि आप कार या कोई गाड़ी चला रहे हैं तो आपको कई तरह की सावधानी बरतनी पड़ती है। जैसे कि कार या गाड़ी को अधिक स्पीड मे नहीं चलाएं । और शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं ।

‌‌‌इसके अलावा ब्रेकर पर गाड़ी को स्लो करें ।इन सभी सावधानियों की वजह से ही आप सही से गाड़ी चला पाएंगे वरना नुकसान हो जाएगा । लेकिन सही मायने मे सावधानी कम लोग बरतते हैं। एक शराबी तो यह जानता ही है कि यदि वह शराब पीकर गाड़ी चलाएगा तो एक्सीडेंट होगा लेकिन उसके बाद भी वह शराब नहीं छोड़ता है।

‌‌‌इसीप्रकार से एक स्टूडेंट के लिए अलग तरह की सावधानी होती है।उसे सही से पढ़ाई करनी होती है। क्योंकि यदि वह सही से पढ़ाई नहीं करेगा तो फिर उसका भविष्य खतरे के अंदर आ सकता है और उसकी साल बरबाद हो सकती है। इसके अलावा एक पुलिस वाले की अलग तरह की सावधानी होती है कि वह गरीबों की मदद करें और ‌‌‌यह कोशिश करे कि किसी के उपर कोई अत्याचार ना हो जाए।

लेकिन असल मे सावधानी सिर्फ सावधानी ही होती है। कारण यह है कि अधिकतर लोग इसकी चिंता नहीं करते हैं। और कुछ लोग तो ऐसे होते हैं कि बार बार गिरने के बाद भी चिंता नहीं करते हैं। मैं एक ऐसे इंसान को जानता हूं जिसका कई बार एक्सीडेंट हो ‌‌‌चुका है लेकिन उसके बाद भी वह मान नहीं रहा है। उसके पास जब तक यह जीवन है तब तक ही वह ऐसे ही गलतियां करता रहेगा । लेकिन जैसे ही यह जीवन समाप्त हो जाएगा । उसकी सारी गलतियां भी समाप्त हो जाएगी । 

‌‌‌एक शराबी को डॉक्टर यह बोल देता है कि यदि अब वह शराब पीता है तो उसका जीवन खतरे मे आ सकता है लेकिन उसके बाद भी वह नहीं मानता है क्योंकि उसे अपने जीवन से खास मतलब नहीं होता है। उसकी लत इतनी अधिक डेंजर होती है कि वह उससे दूर हो ही नहीं पाता है। ‌‌‌इस प्रकार की कहानी बहुत से लोगों की है।क्योंकि लोग चीजों के इतने आदी हो चुके हैं कि भले ही यह जीवन नष्ट हो जाए लेनिक वे चीजें नहीं छूट सकती हैं।

लापरवाह का अर्थ और मतलब

लापरवाह के बारे मे हम बहुत ही अच्छी तरह से जानते ही हैं।लापरवाही का मतलब होता है आप किसी कार्य को बेकार ढंग से करते हैं तो यह लापरवाही के अंदर आता है। और लापरवाही भी कई प्रकार की होती है।और यदि बात करें लापरवाही के परिणाम की तो इसके परिणाम भी काफी भयंकर होते हैं। ‌‌‌यदि आप गाड़ी चलाते वक्त लापरवाही करते हैं तो फिर आपका एक्सीडेंट हो सकता है या फिर आप किसी गाड़ी से टक्करा सकते हैं। जिससे कि आपकी मौत हो सकती है।

यदि आप मशीनों के उपर काम कर रहे हैं और उसके बाद यदि आप लापरवाही करते हैं तो भी आपको परेशानी हो सकती है। क्योंकि यह देखा गया है कि  ‌‌‌मशीनों पर लापरवाही करने की वजह से लोगों के हाथ तक कट जाते हैं। इसके अलावा लापरवाही तो वैसे भी सबसे बेकार चीज होती है। कारण यही है कि आप किसी भी काम मे लापरवाही करते हैं तो उसका परिणाम अच्छा नहीं होता है। भले आप काम खुद के लिए कर रहे हैं या फिर काम को आप दूसरों के लिए कर रहे हैं। लापरवाही ‌‌‌किसी भी हाल के अंदर अच्छी नहीं होती है।कारण यही है कि यदि आप किसी भी कार्य के अंदर लापरवाही बरतते हैं तो फिर आपको उसका हर्जाना भी उठाना पड़ता है।कुछ लोग जो मशीनों पर काम करते हैं वे अपने काम के अंदर बहुत अधिक लापरवाही बरतते हैं। जिसकी वजह से ‌‌‌उनको यह लगता है कि वे अलग का नुकसान कर रहे हैं लेकिन इस चक्कर के अंदर उनके हाथ कट जाते हैं या कहीं पर चोट लग जाती है तो उल्टा खुद का ही नुकसान हो जाता है।

‌‌‌इसलिए जो भी काम आप करें आपको कभी भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह आपके लिए भी घातक साबित होती है। यदि आप लापरवाही करते हैं तो फिर समस्याएं और अधिक बढ़ जाती हैं। अब यदि हम बात करें कि लापरवाही क्यों होती है तो इसकी वजह होती है कि हम उस काम को मन से नहीं करते हैं। हम उस काम को ‌‌‌ तो करना चाहते हैं लेकिन उस काम को मन से नहीं करते हैं। जिसका परिणाम लापरवाही होता है।यदि आप किसी काम को अपने मन से कर रहे हैं तो यह संभव ही नहीं हो सकता है कि लापरवाही हो जाए ।

‌‌‌क्योंकि आप कोई भी अपने पसंद का एक काम को उठाकर देखिए और उस काम को करके देखिए आप पाएंगे कि उस काम को बहुत ही बेहतर ढंग से करेंगे और उसके अंदर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतेंगे । कारण यही है कि आपको उस काम को करने मे काफी मजा आएगा । जिसकी वजह से आप उस काम को बहुत ही सुंदर ढंग से पूरा ‌‌‌ करेंगे और किसी किस्म की लापरवाही नहीं होगी । लेकिन आजकल क्या हो गया है कि देखा देखी चल पड़ी है जिसकी वजह से लापरवाही तो होना ही है। क्योंकि व्यक्ति उस काम को करने लग जाता है जिसको करने का उसका मन भी नहीं है। ‌‌‌जैसे किसी इंसान को नौकरी लगना है।लेकिन उसकी रूचि उसमे नहीं है तो वह कभी भी ठीक ढंग से पढ़ाई नहीं कर पाएगा । और इससे अधिक कुछ होगा भी नहीं ।

वीर का विलोम शब्द या वीर का विलोम , वीर का उल्टा क्या होता है ? Savdhan ka vilom shabd

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago